ख़बर देश
BJP: संगठन में बड़े पैमाने पर हो सकता है बदलाव, इन राज्यों के बदल सकते हैं अध्यक्ष

BJP: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 और इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने संगठन को कसने के लिए हाल में ही पंजाब, झारखंड, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है। अब ख़बर है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। बताया जा रहा कि पार्टी कुछ और केंद्रीय मंत्रियों को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने के मूड में है। अभी हाल में ही केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भावी बदलाव पर बुधवार को संघ के सह कार्यवाह और पार्टी-संघ के समन्वयक की जिम्मेदारी निभा रहे अरुण कुमार से विस्तार से चर्चा की है।
मध्यप्रदेश में इनको मिल सकती है जिम्मेदारी
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मध्यप्रदेश में पार्टी की कमान संभाल रहे वीडी शर्मा को हटाया जा सकता है। उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है। संभावनाएं इसकी भी हैं, कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को वीडी शर्मा की जगह प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए।
छत्तीसगढ़ में मिल सकता है आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दोनों ओबीसी वर्ग से आते हैं। ऐसे में इस बात की संभावना अधिक है कि पार्टी चुनावों में आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष के साथ जाना चाहेगी। इसमें सबसे आगे आदिवासी नेता रामविचार नेताम का नाम चल रहा है। इसके अलावा ओबीसी वर्ग से आने वाले दुर्ग सांसद विजय बघेल और सामान्य वर्ग से आने वाले राजनांदगांव सांसद का नाम भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में है।
संगठन में भेजे जा सकते हैं ये केंद्रीय मंत्री
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से आधा दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों ने मुलाकात की है। इसमें मनसुख मांडविया, निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरेन रिजिजू, अर्जुन मेघवाल, एसपी सिंह बघेल, प्रहलाद सिंह पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं। इसमें से मनसुख मांडविया या पुरुषोत्तम रुपाला को गुजरात का बीजेपी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। कुछ केंद्रीय मंत्रियों को पार्टी के केंद्रीय संगठन में भी भेजा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के केंद्रीय संगठन में व्यापक बदलाव के बाद मानसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
https://khabritaau.com/mp-news-cm-apologized-after-washing-the-feet-of-the-victim-of-sidhis-shameful-incident/
ख़बर देश
Delhi Blast: सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, प्रधानमंत्री मोदी ने ली CCS की बैठक

Delhi Blast: केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए आतंकी हमले पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा- मंत्रिमंडल ने इस आतंकी घटना को ‘राष्ट्र-विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया गया जघन्य कृत्य’ बताया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैबिनेट ने 2 मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कैबिनेट ने तेज जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ था। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इधर पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक और कार थी। लाल रंग की इस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का नंबर DL10-CK-0458 है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद बुधवार शाम को ही कार को हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद किया गया। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। FSL और NSG की टीम ने कार की जांच की है।
ख़बर देश
Delhi Blast: गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी दिल्ली ब्लास्ट की जांच, 12 हुई मृतकों की संख्या

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए विस्फोट के बाद अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दो शवों की पहचान हो गई है। जबकि बाकी की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। इस धमाके में 25 लोग घायल हैं। विस्फोट के बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पुलिस की जगह-जगह छापेमारी चल रही है। एजेंसियां संदिग्धों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं। इस मामले में मंगलवार को यूएपीए के तहत एक FIR दर्ज की गई है और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं।
न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया। वहीं जिस कार में सोमवार शाम को ब्लास्ट हुआ, उसके चालक डॉ. मोहम्मद उमर का कथित तौर पर फरीदाबाद आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है। डॉ. सज्जाद को, उमर का दोस्त बताया जा रहा है।
इधर, ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका एक CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। उसका नाम डॉ. मो. उमर नबी बताया जा रहा है। ये पुलवामा का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर ने विस्फोटक लदी कार के साथ खुद को भी उड़ा लिया। उसके DNA टेस्ट के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी मां और दो भाई को हिरासत में लिया है।
ख़बर देश
Delhi Car Blast: लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट, 8 की मौत, 20 घायल, देशभर में हाई अलर्ट

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 घायल हुए हैं। इस घटना के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास शाम 6.52 बजे हुआ। बताया जाता है कि ब्लास्ट की वजह वहां खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। एसएफएल की टीम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाम LNJP अस्पताल पहुंचे।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि “शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक धमाका हुआ।” आयुक्त गोलचा ने कहा, “धमाके की वजह से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सभी एजेंसियां – फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है।”
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके। NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करके पूरी घटना की जानकारी ली है। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ख़बर देश
Terrorist Doctor: फरीदाबाद में कश्मीरी डॉक्टर के ठिकानों से 2900kg विस्फोटक, असॉल्ट राइफल, पिस्टल जब्त, बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा

Faridabad Terrorist Doctor: हरियाणा के फरीदाबाद के एक गांव में किराए का मकान लेकर रह रहे एक कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने किसी बड़े संभावित आतंकी हमले को टाल दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह पूरा मामला एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है, जिसके तार सीमा पार से भी जुड़े हो सकते हैं।
फरीदाबाद से अरेस्ट किए गए डॉक्टर का नाम मुजम्मिल शकील है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कोइल का रहने वाला मुजम्मिल शकील 3 साल से फरीदाबाद में रहकर अलफलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रैक्टिस कर रहा था। जानकारी के मुताबिक डॉ. मुजम्मिल शकील ने फरीदाबाद के धौज गांव में 3 महीने पहले किराए पर मकान लिया था। वह यहां रहता नहीं था, केवल सामान रखने के लिए उसने कमरा लिया था। रविवार (9 नवंबर) को डॉ शकील के कमरे में छापेमारी की गई, जिसमें करीब 360 किलो विस्फोटक बरामद किया गया।
छापेमारी के दौरान बरामद 360 किलो विस्फोटक को लेकर पुलिस का कहना है कि यह सामग्री RDX नहीं है, लेकिन बहुत खतरनाक है और बड़े पैमाने पर विस्फोट करने में सक्षम हो सकती है। जांच के दौरान लगभग 5 किलो भारी धातु भी मिली, जिसका इस्तेमाल IED की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही 20 टाइमर, बैटरियां, 24 रिमोट, इलेक्ट्रिक वायरिंग और कई इलेक्ट्रॉनिक सर्किट भी बरामद हुए हैं। इस सामग्री का उपयोग बड़ी मात्रा में आईई़डी बनाने में किया जा सकता था।
सुबह से चल रही छापेमारी में फतेहपुर तगा गांव में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली। यहां एक घर से 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। यह घर मुजम्मिल ने एक मौलाना से किराए पर लिया था। पुलिस ने मौलाना को भी गिरफ्तार किया है। फतेहपुर तगा गांव धौज से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पुलिस को मुजम्मिल की निशानदेही पर एक कार से क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 राउंड बरामद हुए। इसके अलावा एक पिस्टल, 8 राउंड, दो मैग्जीन और दो खाली खोखे भी मिले। कार यूनिवर्सिटी में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहीद की बताई जा रही है। जिसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। शाहीन पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े होने के आरोप हैं।
इससे पहले 6 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर (यूपी) से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था और उसके लॉकर से एके-47 गन मिली। डॉ. आदिल अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में प्रैक्टिस करता था। 2024 में इसने वहां से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा। डॉ. आदिल ने डॉ. मुजम्मिल शकील का नाम लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। यह संख्या 8 से आगे जा सकती है, क्योंकि पूछताछ के दौरान कई नए नाम सामने आ रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।
ख़बर देश
Supreme Court: ‘सड़कों-हाइवे से आवारा पशुओं, स्कूलों, अस्पताल, बस स्टैंड से आवारा कुत्तों को हटाएं’

Stray Dogs Case: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अहम निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा है कि सभी आवारा पशुओं को सड़कों, राज्य के हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाया जाए। सर्वोच्च न्यायालय ने इसे लेकर राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नगरपालिकाओं को भी निर्देश जारी किेए हैं। इतना ही नहीं कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि आवारा पशुओं को हटाने के लिए हाईवे निगरानी टीमें बनाई जाएं , जो उन्हें पकड़ कर सड़कों से हटाएंगी और शेल्टर होम्स में शिफ्ट करेंगी।
देश की सर्वोच्च अदालत ने अपने आदेश में आगे आवारा कुत्तों के मुद्दे पर भी आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाया जाए और उन्हें शेल्टर होम में जगह दी जाए। साथ ही उन्हें नसबंदी-टीकाकरण के बाद भी उसी इलाके में न छोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी राज्यों के मुख्य सचिव निर्देशों का सख्ती से पालन कराएंगे। स्टेटस रिपोर्ट और हलफनामा 3 हफ्ते में दायर किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों- जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान कुत्तों के काटने के मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी की बात कही और आदेश दिया कि अधिकारी आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद उन्हें शेल्टर में टीके दिए जाएं। इसके बाद उन्हें पुरानी जगहों पर न छोड़ा जाए। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों के दोबारा न घुसने देने के इंतजाम भी तय हों। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को करेगी।
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours agoRaipur: मुख्यमंत्री निवास में 13 नवंबर गुरुवार को होगा जनदर्शन, समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण
ख़बर मध्यप्रदेश11 hours agoDharmendra: एक्टर धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, परिवार ने की निजता का सम्मान करने की अपील
ख़बर देश4 hours agoDelhi Blast: सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, प्रधानमंत्री मोदी ने ली CCS की बैठक
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours agoChhattisgarh: धान खरीदी में सुगमता हेतु ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ प्रारंभ, किसानों को लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति













