ख़बर बिहार
Bihar Election 2025: कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 ऑब्जर्वर, छत्तीसगढ़ के 4 नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में सभी पार्टियां कमर कस कर जुट गई हैं। इस क्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने राज्य के लिए 58 ऑब्जर्वर (निरीक्षक) नियुक्त किए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े नेता दीपक मिश्रा और वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बघेल का नाम भी शामिल है।
पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ से जिन नेताओं को बिहार चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है, उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े नेता दीपक मिश्रा और वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बघेल का नाम शामिल है।
कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने सौंपी जिम्मेदारी
कांग्रेस ने नव नियुक्त ऑब्जर्वरों को बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी संगठन को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर बूथ मैनेजमेंट सुनिश्चित करने और स्थानीय कार्यकर्ताओं को एकजुट कर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है। पार्टी आलाकमान ने पिछले चुनावी अनुभव, सांगठनिक पकड़ और जमीनी सक्रियता को देखते हुए बिहार में नेताओं को जिम्मेदारी दी है।
पूरी लिस्ट यह रही
ख़बर बिहार
Bihar News: सीतामढ़ी जिले में बनने जा रहा है मां जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश शेयर किया डिजाइन

Sitamarhi:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में प्रस्तावित मां जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन को X पर शेयर किया है। बिहार के इस स्थान को देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। बिहार सरकार ने पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए एक न्यास (ट्रस्ट) का भी गठन किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर मंदिर की कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित करने के लिये भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है।
सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया है और राज्य सरकार पुनौरा धाम में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। नीतीश कुमार ने इसे सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात बताया।
अयोध्या राम मंदिर के डिजाइन सलाहकार को मिली थी जिम्मेदारी
बिहार कैबिनेट ने हाल ही में “पुनौरा धाम जानकी मंदिर” के विकास के लिए डिजाइन सलाहकार के तौर पर नोएडा की एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी देने की मंजूरी दी थी। यही कंपनी अयोध्या में राम मंदिर की मास्टर प्लानिंग और वास्तुकला सेवाओं के लिए सलाहकार थी। नीतीश कैबिनेट ने मंदिर के समग्र विकास के लिए पहले ही 120 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 दिसंबर 2023 को पुनौरा धाम जानकी मंदिर के समग्र विकास की आधारशिला रखी थी।
नए डेवलपमेंट प्लान में क्या-क्या है?
“पुनौरा धाम जानकी मंदिर” के नए डेवलपमेंट प्लान के तहत, राज्य सरकार ‘सीता-वाटिका’, ‘लव-कुश वाटिका’ विकसित करेगी। साथ ही परिक्रमा पथ, डिस्प्ले कियोस्क, कैफेटेरिया और बच्चों के लिए प्ले एरिया का भी निर्माण कराएगी। राज्य सरकार के अनुसार, पुनौरा धाम को जोड़ने वाली सभी सड़कों का भी विकास किया जा रहा है। इसके अलावा, तीर्थ स्थल के चारों ओर थीम आधारित द्वार और पार्किंग क्षेत्र का निर्माण भी किया जा रहा है।
ख़बर बिहार
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, इनकी पेंशन में किया डबल से ज्यादा इजाफा

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी।
एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगी मदद
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे एक करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।
तेजस्वी को दिया जवाब
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घोषणा कर चुके हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में अगर राजद की सरकार बनती है, तो बुजुर्गों को 1,500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। यह योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लागू की जाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांगों के लिए पेंशन में डबल से भी ज्यादा वृद्धि कर तेजस्वी के हाथ से यह मुद्दा छीन लिया है।
ख़बर बिहार
Bihar News: पीएम मोदी ने सिवान से पटना-गोरखपुर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, उत्तर बिहार से पूर्वांचल का सफर होगा आसान

Siwan: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सिवान जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और कप्तानगंज होते हुए सीधे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुभारंभ से उत्तर बिहार से पूर्वांचल (यूपी) जाने वाले यात्रियों का सफर कम समय में और सुविधाजनक तरीके से पूरा होगा। बता दें कि इस वंदे भारत ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे अब प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा कर दिया है।
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत में फूलों की वर्षा
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समारोह आयोजित हुआ। दोपहर ढाई बजे जब वंदे भारत ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो लोगों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने ट्रेन का फूल-मालाओं से स्वागत किया। ट्रेन को देखने और उसमें सवार होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों ने प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की और आभार जताया।
हाजीपुर से महानगरों तक वंदे भारत की मांग
हाजीपुर के स्थानीय लोगों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन हाजीपुर से गुजर रही है, यह अच्छा है, लेकिन यहां से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई जैसी महानगरों के लिए भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि अब उत्तर बिहार से यूपी जाना आसान और तेज़ हो गया है। वंदे भारत ट्रेन से लोगों का कीमती समय बचेगा और यात्रा सुविधाजनक होगी। वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ से उत्तर बिहार के प्रमुख जिलों को गोरखपुर और उससे आगे के इलाकों से तेज़ और सीधा रेल संपर्क मिल गया है।
- ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: मुख्य सचिव अमिताभ को मिला सेवा विस्तार, राज्य के प्रस्ताव को मिली केंद्र की मंजूरी
- ख़बर देश10 hours ago
Telangana Factory Blast: तेलंगाना की कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत, 15-20 घायल
- ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago
CG Cabinet: छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा, पेंशन फंड के गठन को मंजूरी, दलहन, तिलहन और मक्का के किसानों को भी मिलेगा बोनस
- ख़बर यूपी / बिहार40 minutes ago
UP News: प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे, 15 जुलाई तक चलेगा स्कूल चलो अभियान