Connect with us

Film Studio

पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा, गोल्ड चैन और काला चश्मा पहनाकर दी गई अंतिम विदाई

Published

on

मुंबई:(Bappi Lahiri cremated) बॉलिवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) को आज पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। बेटे बप्पा लहिरी ने उन्हें मुखाग्नि दी। बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार (Bappi Lahiri funeral) जुहू स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। इससे पहले बप्पी दा की फूलों से सजे ट्रक में अंतिम यात्रा निकाली गई। ट्रक पर बप्पी दा की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई और उसी में उनके पार्थिव शरीर को रखकर अंतिम यात्रा निकाली गई। बप्पी दा का बुधवार 16 जनवरी को सुबह निधन हो गया था।

बप्पी लहरी की अंतिम यात्रा में सितारों की भीड़ उमड़ी दिखाई पड़ी। कई सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। बप्पी दा की अंतिम यात्रा उनके जुहू स्थित घर से करीब 10 बजे शुरू हुई और धीरे-धीरे पवन हंस श्मशान भूमि की ओर बढ़ी। परिवार के लोगों के अलावा अलका याग्निक, विद्या बालन, रुपाली गांगुली और सुनील पाल समेत कुछ और हस्तियां बप्पी दा की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। बप्पी लहरी को उनके परिवार और चाहने वालों ने उसी अंदाज में विदाई दी है जैसे वो रहना पसंद करते थे। बप्पी दा के शव को सोने की मोटी चेन और काला चश्मा पहनाया गया है।

ये भी पढें:

Film Studio

Asrani Death: दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन, परिवार ने गुपचुप तरीके से पूरी की अंतिम इच्छा

Published

on

Asrani Death: Veteran actor and comedian Govardhan Asrani passes away, family secretly fulfills last wish

Asrani Death: वेटरन एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का सोमवार 20 अक्टूबर की शाम को मुंबई के एक निजी अस्पताल में  निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंग्स में पानी भरने से असरानी की हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। असरानी का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक बेहद की करीबी लोगों की मौजूदगी में 20 अक्टूबर की शाम सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया।  ये एक शांत समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग मौजूद थे।

परिवार ने पूरी की अंतिम इच्छा

दिग्गज एक्टर असरानी के परिवार के अनुसार, उन्होंने हमेशा चाहा कि उनकी अंतिम विदाई सादगी और शांति से हो। उसमें किसी भी तरह की भीड़भाड़ और मीडिया का मेला न हो। इसी वजह से असरानी का अंतिम संस्कार बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ। अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी होने के बाद ही उनके निधन की खबर सार्वजनिक की गई। असरानी की अंतिम इच्छा के मुताबिक ही उनकी परिवार ने ऐसा किया।

शोले में जेलर के किरदार में मिली पहचान

दिवंगत एक्टर गोवर्धन असरानी ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया। इनमें शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया शामिल हैं। लेकिन फिल्म शोले में असरानी के जेलर के किरदार का बोला गया डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ काफी हिट रहा और इससे उन्हें एक अलग पहचान मिली। वे जब भी किसी पब्लिक इवेंट या कार्यक्रम में शामिल होते थे, उनके फैन्स बार इसी डायलॉग को बोलने की मांग करते थे।

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Parineeti Chopra: राघव चड्ढा- परिणीति के घर बेटे ने लिया जन्म, राघव ने लिखा- अब हम पूरे हैं

Published

on

Parineeti Chopra: Raghav Chadha and Parineeti welcomed a son, with Raghav writing, "We are complete now."

Parineeti Chopra:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर नए सदस्य की एंट्री हो गई है। राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि परिणीति मां बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने लिखा है ‘मेरा बेटा अब मेरे पास है। बाहें और हमारे दिल भरे हुए हैं। पहले हम दोनों थे, अब हम पूरे हैं।’

राघव चड्ढा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में एक नजर का निशान बनाया है। कई यूजर्स इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में परिणीति चोपड़ा को प्रेग्नेंसी की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके पति राघव चड्ढा ने खुशख़बरी देकर परिणीति के फैन्स को सरप्राइज दिया है।

राघव चड्ढा की इस पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है और कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं। कृति सेनन ने शुभकामनाएं दी हैं। हुमा कुरैशी ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं।

Continue Reading

Film Studio

Pankaj Dheer Passed Away: अभिनेता पंकज धीर का निधन, बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में बने थे ‘कर्ण’

Published

on

Pankaj Dheer Passed Away: Actor Pankaj Dheer passed away, played 'Karna' in BR Chopra's serial Mahabharata

Pankaj Dheer Passed Away: बी आर चोपड़ा के पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। ‘महाभारत’ में ही अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने इस ख़बर की पुष्टि की है। पंकज धीर का निधन बुधवार (15 अक्तूबर) सुबह 11:30 बजे हुआ। उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले में किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले उन्होंने कैंसर को हराया था लेकिन कुछ समय के बाद उनका कैंसर फिर से लौट आया। वो पिछले काफी समय से इसी के चलते बीमार चल रहे थे।  

एक्टर पंकज धीर (68) ने हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें महाभारत के अलावा चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शोज में देखा गया। वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आए। पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी एक्टर हैं।

Continue Reading

Film Studio

71st National Film Awards: मोहनलाल को दादा साहब फाल्के सम्मान, शाहरुख-विक्रांत बेस्ट एक्टर, रानी को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

Published

on

71st National Film Awards: Mohanlal receives Dadasaheb Phalke Award, Shah Rukh Khan and Vikrant Singh Best Actor, Rani Best Actress

New Delhi: विज्ञान भवन में आज 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शाहरुख खान, विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित हुईं। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म उद्योग में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।

शाहरुख खान को अपने 30 साल के फिल्मी करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्हें फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। उन्होंने यह पुरस्कार विक्रांत मैसी के साथ साझा किया, जिन्हें उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 

बेस्ट हिंदी फिल्म- फिल्म ‘कटहल’, निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा

बेस्ट फीचर फिल्म-12वीं फेल, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा

Advertisement

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- फ्लॉवरिंग मैन

बेस्ट शॉर्ट फिल्म- संजय मिश्रा स्टारर ‘गिद्ध द स्कैवेंजर’ को मिला अवॉर्ड

बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- विजय राघवन, फिल्म-पूकाला(मलयाली), एम.एस.भास्कर, फिल्म-पार्किंग (तमिल)

बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- उर्वशी, फिल्म- ओलूझुक्कू (मलयाली), जानकी बोड़ीवाला, फिल्म- वश (गुजराती)

बेस्ट डायरेक्टर- ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सुदिप्तो सेन को मिला

Advertisement

बेस्ट कोरियोग्राफर- वैभवी मर्चेंट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ‘ढिंढोरा बाजा रे’ के लिए मिला

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- हर्षवर्धन रामेश्वर को फिल्म एनिमल के लिए

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव को फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया..’ के लिए मिला

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- फिल्म केरला स्टोरी के लिए प्रशांत मोहापत्रा को मिला

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Shefali Jariwala: मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, ‘कांटा लगा’ गाने से हुईं थीं फेमस

Published

on

Shefali Jariwala: Model and actress Shefali Jariwala passed away, she became famous with the song 'Kaanta Laga'

Mumbai:रीमेक सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुईं मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार रात अचानक रात 11 बजे के आस-पास उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के एक मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 27 जून की रात 11 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई।

शेफाली जरीवाला मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहती थीं। फिलहाल मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। शेफाली जरीवाला के घर पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, अंबोली पुलिस स्टेशन में घर की मेड और कुक से पूछताछ की गई है। परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, शेफाली को उनके पति पराग त्यागी, के साथ तीन अन्य लोग बेहोशी की हालत में शुक्रवार रात अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें, शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इस गाने में उनके बोल्ड अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा था। शेफाली ने कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया। उन्होंने चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा शेफाली ने नच बलिए समेत कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। वे अपने डांस को लेकर भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहीं।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Chhattisgarh: The way is clear for the recruitment of 5,000 teachers in the state, with the Finance Department giving its consent for the recruitment
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago

Chhattisgarh: प्रदेश में 5000 शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, वित्त विभाग ने दी भर्ती की सहमति

Chhattisgarh: Another announcement by Chief Minister Sai gets approval, administrative approval granted for construction of nine new nursing colleges
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय की एक और घोषणा पर लगी मुहर, 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

Raipur: 7 IPS officers, including SPs of 4 districts, have been transferred in the state
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago

Raipur: प्रदेश में 4 जिलों के एसपी समेत 7 आईपीएस के ट्रांसफर, अंकिता शर्मा को राजनांदगांव, प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ती जिले की कमान

Chhattisgarh: CM Sai reviews preparations for PM Modi's visit, gives instructions to officials
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago

Chhattisgarh: सीएम साय ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

MP News: An ISIS module terrorist arrested from Bhopal, was preparing to blast in Delhi
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago

MP News: भोपाल से ISIS मॉड्यूल का एक आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली में कर रहा था धमाके की तैयारी

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending