ख़बर दुनिया
Beijing: चीन में कर्मचारियों की बुरी हालत, आईफोन फैक्ट्री में पुलिस ने दौड़ाकर पीटा, देखें Video

Beijing: दुनिया में चीन की पहचान एक ऐसे देश के तौर पर है, जो अपने अंदर की ख़बरों को किसी भी कीमत पर बाहर आने नहीं देना चाहता। लेकिन सोशल मीडिया के युग में समय-समय पर कई ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो उसके अंदर के हालातों की पोल खोलती हैं। अब एक बार फिर जीरो कोविड पॉलिसी के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री में चीन की पुलिस ने बर्बरता की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। मध्य चीन के झेंगझाऊ शहर में पुलिस और फैक्ट्री के हजारों की तादाद में कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई है।
厂区网友投稿的最后一条消息
截止目前,从洛阳调过来的武警来了20辆大巴车,正在对K区进行反攻
更多消息有待进一步跟进 pic.twitter.com/vpCn1o3kQG— 李老师不是你老师 (@whyyoutouzhele) November 23, 2022
फॉक्सकॉन की आईफोन फैक्ट्री में कर्मचारियों को जबरन कैद करके रखा जा रहा है। यही नहीं उन्हें पर्याप्त सैलरी भी नहीं मिल रही है। इन सबको लेकर कर्मचारी भड़क गए हैं और उन्होंने सरकार के आदेशों को मानने से इंकार कर दिया। इस विद्रोह को कुचलने के लिए चीन ने बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को भेजा है। फैक्ट्री के वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि ये हजामत सूट पहने पुलिसकर्मी डंडे लेकर कर्मचारियों को दौड़ा रहे हैं और उन्हें पीट रहे हैं।


ख़बर दुनिया
IMRAN KHAN: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, कोर्ट रूम से रेंजर्स ने उठाया, वकील को पीटा

IMRAN KHAN: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया। इमरान खान की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वे हाईकोर्ट में अपने बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पाक रेंजर्स ने इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट मामले में हुई है।
This is how they’re treating Pakistan’s national leader inside the court premises. Unbelievable and disgusting! #نکلو_خان_کی_زندگی_بچاؤ pic.twitter.com/ZQTDYqonaU
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
इमरान की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा तनाव
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के कोर्ट रूम के शीशे तोड़कर जिस तरह इमरान खान की गिरफ्तारी की गई है, उससे तनाव बढ़ गया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को तलब किया है। चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो हम प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि यहां आकर बताएं कि इमरान खान की गिरफ्तारी किस मामले में हुई है। बताया जा रहा है कि अगर इमरान खान के समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे, तो पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगाया जा सकता है।

ख़बर दुनिया
Punjab: खालिस्तानी आतंकी परमजीत पंजवड़ की लाहौर में हत्या, दो हमलावरों ने गोलियों से भूना

Punjab:आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) का चीफ परमजीत सिंह पंजवड़(Paramjit Singh Panjwad) लाहौर में मारा गया। पंजवड़ को शनिवार सुबह दो हमलावरों ने गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पाकिस्तान के लाहौर के जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसायटी में पंजवड़ को उस वक्त निशाना बनाया गया, जब वह घूम रहा था। परमजीत पंजवड़ 1990 से ही पाकिस्तान में छुपकर बैठा हुआ था और पाकिस्तान खूफिया एजेंसी की मदद से भारत में खालिस्तानी आंदोलन को हवा देने में लगा हुआ था।
खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ के ऊपर देशद्रोह, हत्या, साजिश, हथियारों की तस्करी व आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के मामले दर्ज हैं। पंजवड़ पूर्व आर्मी चीफ जनरल एएस वैद्य की हत्या और लुधियाना में देश की सबसे बड़ी बैंक डकैती के मामले में भी वांछित था। केसीएफ को जिंदा रखने के लिए पंजवड़ सीमा पार से पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए फंड जुटाता था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2020 में नौ आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, इसमें परमजीत सिंह पंजवड़ आठवें स्थान पर था।

ख़बर दुनिया
Russia-Ukraine War: पुतिन पर ड्रोन हमले की कोशिश, यूक्रेन पर लगा आरोप

Russia-Ukraine War: रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने क्रेमलिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश की है। रूस का कहना है कि दो ड्रोन को रूस की तरफ भेजा गया, जिनका निशाना राष्ट्रपति पुतिन का आवास था। हालांकि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। रूस ने इस हमले को आतंकी घटना मानते हुए जवाब देने के उसके अधिकार के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। रूस ने यह भी कहा कि जवाबी कार्रवाई के लिए जगह और वक्त का चुनाव भी वो खुद करेगा।
BREAKING: The Kremlin has reportedly been attacked by at least 2 drones.
Russia now claims that the attacks were an assassination attempt on President Vladimir Putin.
The Two drones (One which can be seen in the video below) exploded behind the Kremlin walls.
Putin's Office… pic.twitter.com/snC4KP05Bj
— Brian Krassenstein (@krassenstein) May 3, 2023
हमले के वक्त क्रेमलिन में नहीं थे पुतिन
प्रेसिडेंट प्रेस सर्विस के बयान के मुताबिक क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात किया गया। इस हमले में प्रेसिडेंट पुतिन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा प्रेसिडेंट पुतिन को सारे कार्यक्रम शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे। पुतिन के स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि इस तरह के हमलों से हम डरने वाले नहीं है और 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड अपने समय पर होगी।
यूक्रेन ने किया हमले से इंकार
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रवक्ता ने क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक के बारे में कहा कि- हमें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है, कि क्रेमलिन पर कोई ड्रोन अटैक हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ खुद की हिफाजत कर रहे हैं, दूसरों पर हमले का हमारा कोई इरादा नहीं है। हमारा इस हमले से कोई भी लेना देना नहीं है। जेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने कहा कि रूस सिर्फ यूक्रेन पर हमले के बहाने तलाश रहा है।

ख़बर दुनिया
Ukraine: मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर पर यूक्रेन ने मांगी माफी, कहा- भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं

Ukraine: यूक्रेन ने भारतीयों को नीचा दिखाने वाली अपनी ओछी हरकत पर आखिरकार मांफी मांग ली है। यूक्रेन की विदेश उप मंत्री एमीन झापरोवा ने अपने ही रक्षा मंत्रालय के द्वारा मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट करने के बाद शुरू हुए विवाद के बाद माफी मांगी है। हालांकि विवादित ट्वीट को पहले ही हटा दिया गया था।
यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमें अफसोस है कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी काली को विकृत रूप से चित्रित किया। उन्होंने आगे लिखा कि यूक्रेन और उसके लोग भारत की अद्वितीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और उसके समर्थन की सराहना करते हैं। झापरोवा ने लिखा काली माता की तस्वीर को पहले ही हटा लिया गया है, आपसी सम्मान और मित्रता की भावना से सहयोग को बढ़ाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है।
https://twitter.com/EmineDzheppar/status/1653109804393455632?s=20

ख़बर दुनिया
Hospital Fire: हॉस्पिटल में लगी आग से 21 की मौत, कई घायल, देखें Video

Hospital Fire: चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) के एक हॉस्पिटल (China Hospital Fire) में लगी आग से 21 लोगों की जान चली गई। इस घटना में कई लोग घायल हैं। बीएनओ न्यूज़ द्वारा ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग जान बचाने के लिए एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट पर खड़े और बैठे हुए हैं। वहीं कुछ लोगों को बैडशीट के सहारे भी कूदते हुए देखा जा सकता है। हालांकि पुलिस की जानकारी के मुताबिक कूदने से किसी की भी जान नहीं गई है, सभी लोग सुरक्षित हैं।
WATCH: Patients use bed sheets to escape Beijing hospital fire. At least 21 dead pic.twitter.com/mpSkr6rG0T
— BNO News Live (@BNODesk) April 18, 2023
फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं
हॉस्पिटल में आग कैसे लगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि शॉर्ट सर्किट भी आग लगने की एक वजह हो सकती है। हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कह पाना संभव होगा। आग पर आधे घंटे में ही काबू पा लिया गया था। अब तक राहत एवं बचाव कर्मी दो राउंड सर्च ऑपरेशन चला चुके हैं। घटना में हताहत सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

-
ख़बर मध्यप्रदेश16 hours ago
MP News: मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर छतरपुर को नगर निगम बनाने का किया ऐलान, मेडिकल कॉलेज के लिए भी बड़ी घोषणा
-
ख़बर देश9 hours ago
Odisha: बड़ा ट्रेन हादसा, तीन ट्रेनें टकराईं, 50 यात्रियों की मौत
-
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
CG News: रामायण महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम शुरू, भजन संध्या में बाबा हंसराज और लखबीर सिंह लक्खा देंगे प्रस्तुति
-
ख़बर देश14 hours ago
Manipur: गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर लोगों ने सरेंडर किए हथियार, हालत हो रहे सामान्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
CG News: इंडोनेशिया में भी आराध्य हैं प्रभु श्री राम, श्रीयानी और पद्मा ने खोले कई राज
-
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
MP News: हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का मामला, स्कूल की मान्यता निरस्त, बाल आयोग पहुंचा स्कूल