Connect with us

ख़बर उत्तर प्रदेश

Ayodhya: खालीस्तानी आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- 16-17 नवंबर को होगी हिंसा

Published

on

Ayodhya: Khalistani terrorist Pannu threatened to blow up Ram temple with a bomb, said- there will be violence on 16-17 November

Ayodhya: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उसने यह धमकी अपना वीडियो जारी करते हुए दी है। आतंकी पन्नू ने कहा है कि 16-17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी। वीडियो में पन्नू ने कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। इस धमकी भरे वीडियो की जानकारी मिलने के बाद यहां राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी खुद भी मौके पर मौजूद हैं और परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। राम मंदिर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है।

अभेद्य सुरक्षा घेरे में है राम मंदिर परिसर

अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा पहले से ही अभेद्य है। पूरा राम मंदिर परिसर की 24 घंटे निगरानी की जाती है। फिर भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पूरी निगरानी की जा रही है। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि आतंकी पन्नू की ओर से वीडियो बयान के माध्यम से धमकी की जानकारी मिली है। राम मंदिर और समूचे अयोध्या धाम में पहले से विशेष सुरक्षा और सतर्कता बरती जा रही है। इस तरह के वीडियो बयान पहले भी जारी किए गए हैं, फिर भी ताजा वीडियो बयान जारी होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर से समीक्षा की जा रही है।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

Published

on

UP News: UP Board's high school and intermediate examination schedule released, examinations will run from February 24 to March 12

Prayagraj: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। उसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो पाली में होगी।पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी 12 दिन में परीक्षाएं पूरी कर ली जाएंगी।

24 फरवरी- पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी।

28 फरवरी- हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

1 मार्च- हाईस्कूल गणित, ऑटोमोबाइल और वाणिज्य की परीक्षा होगी। जबकि इंटरमीडिएट में फल एवं खाद्य संरक्षण समेत कई व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं होंगी।

3 मार्च से 8 मार्च- इस दौरान हाईस्कूल के संस्कृत, विज्ञान व कृषि, मानव विज्ञान व एनसीसी, खुदरा व्यापार व मोबाइल रिपेयरिंग, अंग्रेजी व सुरक्षा और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। वहीं, इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान, गणित व चित्रकला, पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र व अर्थशास्त्र, उर्दू, गुजराती, पंजाबी व इतिहास, संगीत गायन, वादन, नृत्य कला व भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर व मानव विज्ञान और रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी।

Advertisement

10, 11 और 12 मार्च– हाईस्कूल के क्रमशः चित्रकला, सामाजिक विज्ञान और क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा होगी। इस दौरान इंटरमीडिएट के भूगोल, संस्कृत और आखिरी दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Jhansi: मेडिकल कॉलेज के SNCU में शुक्रवार रात लगी भीषण आग, 10 नवजातों की मौत, 45 को बचाया गया

Published

on

Jhansi: A massive fire broke out in SNCU of Medical College on Friday night, 10 newborns died, 39 were rescued

Jhansi: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात लगी भीषण आग में 10 नवजातों की मौत हो गई। एसएनसीयू वॉर्ड में 55 नवजात भर्ती थे, जिसमें से 45 को वॉर्ड की खिड़की तोड़कर सुरक्षित बचा लिया गया। हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते पहले आग लगी, फिर धमाका हो गया। इसके बाद कुछ ही देर में आग ने पूरे वॉर्ड को अपनी चपेट में ले लिया।

एक्सपायर हो चुके थे अग्निशमन यंत्र

आग का पता चलते ही मौके पर मौजूद वार्ड ब्वॉय ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) चलाया। मगर वह पहले ही एक्सपायर हो चुके थे, इसलिए उन्होंने काम नहीं किया। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। सेना को भी बुला लिया। वॉर्ड की खिड़की तोड़कर सेना एवं दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने में मदद की। रात करीब 11.20 बजे तक राहत कार्य पूरे हो गए। सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मुख्यमंत्री योगी ने की हाईलेवल मीटिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाईलेवल मीटिंग कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा। सीएम योगी ने कमिश्नर और डीआईजी को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि- हादसे की तीन अलग-अलग जांच होगी। इसमें पहली- स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी- पुलिस करेगी। तीसरी- मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

हादसे में मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में शिकार नवजातों के परिजनों को शासन द्वारा पांच-पांच लाख रुपयों की सहायता की घोषणा की गई है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायता मिलेगी। सीएम ने कहा कि यह सहायता राशि जल्द से जल्द मिलनी चाहिए।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: देव दीपावली में दीपों से जगमग हुई काशी, 84 घाटों पर जले 25 लाख दीये

Published

on

UP News: Kashi lit up with lamps during Dev Deepawali, 25 lakh lamps lit at 84 ghats

Varanasi: वाराणसी में आज देव दिवाली मनाई जा रही है। काशी के 84 गंगा घाटों और 700 मंदिरों को आज 25 लाख दीयों से जगमग किया गया। इसके अलावा ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी और लेजर शो ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। इससे पहले 21 अर्चकों और 42 रिद्धि-सिद्धि ने मां गंगा की महाआरती की। काशी की देव दिवाली का हिस्सा बनने दुनियाभर से करीब 15 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। इसमें फ्रांस, इंडोनेशिया और वियतनाम समेत 40 देशों के मेहमान आए। घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दीप जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की। उनके दीप जलाने के साथ ही भव्य आतिशबाजी शुरू हुई। 8 घाटों पर करीब 60 मिनट तक ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी हुई। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने देव दीपावली के अवसर पर नमो घाट का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी अपनी लगन और निष्ठा से उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाकर इसे सर्वोच्च प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि संरक्षण, सृजन, दूरदर्शी और सराहनीय विकास के लिए जिस प्रकार पीएम मोदी समर्पित हैं, उत्तर प्रदेश में यही काम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: यूपी में महिलाओं के कपड़ों की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम में महिला ट्रेनर जरूरी, महिला आयोग ने दिए प्रस्ताव

Published

on

UP News: Male tailors will not be able to take measurements of women's clothes in UP, female trainers are necessary in gyms, Women's Commission gave proposals

Lucknow: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम प्रस्ताव दिए हैं। इसमें महिलाओं को बैड टच से बचाने के लिए प्रदेश में अब महिला ड्रेस तैयार करने वाली टेलर शॉप या बुटीक पर पुरुष टेलर महिलाओं की नाप नहीं ले सकेंगे। इसके लिए महिला टेलर रखना होगा। वहीं, हाल में ही कानपुर में एकता हत्याकांड को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग ने जिम में भी महिलाओं के लिए अलग से महिला ट्रेनर रखने का प्रस्ताव दिया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि यह प्रस्ताव महिलाओं की सुरक्षा और उनके रोजगार के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

बता दें कि 28 अक्तूबर को हुई आयोग की एक बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए  सभी जिलों के डीएम और एसपी को प्रदेश के जिम, योगा सेंटर, स्कूलों, नाट्य कला केंद्रों, बुटीक सेंटर और कोचिंग सेंटर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोग के निर्देश के अहम पॉइंट

1.पार्लर, जिम और टेलर के यहां पुरुष कर्मचारी होने पर इसका सत्यापन पुलिस द्वारा किया जाए।

2.महिला जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर का होना अनिवार्य है।

Advertisement

3.ऐसे सेंटर में सीसीटीवी सक्रिय होना चाहिए और अभ्यर्थियों को पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाए।

4.स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मी या महिला शिक्षिका का होना अनिवार्य है।

5.कोचिंग सेंटर पर सीसीटीवी और वाशरूम की सुविधा होना अनिवार्य है।

6.नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस ट्रेनर और सीसीटीवी की व्यवस्था होनी चाहिए।

7.बुटीक सेंटर पर महिला परिधानों की नाप लेने के लिए महिला टेलर ही होना चाहिए।

Advertisement

8.महिला परिधानों के बिक्री केंद्रों पर महिला कर्मचारियों का होना आवश्यक है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या, कातिल पति ने भी की खुदकुशी, तांत्रिक के आदेश पर वारदात

Published

on

UP News: Murder of wife and three children, murderer husband also committed suicide, the incident took place on the orders of a Tantrik

Varanasi:वाराणसी में एक शराब कारोबारी के अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या के मामले में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। वहीं, राजेंद्र घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया। वारदात के कुछ घंटों बाद राजेंद्र का शव मीरापुर लठिया स्थित अर्धनिर्मित एक मकान में मिला है।

प्रारंभिक जांच में  यह बात सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। वह देसी शराब ठेका का संचालन करता था। बताया जा रहा है कि कारोबार में फायदे के लिए उसने किसी तांत्रिक से संपर्क किया। जिसने राजेंद्र से कहा कि उसकी पत्नी और बच्चे उसकी प्रगति की राह में बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस ने तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।

राजेंद्र गुप्ता अपराधी किस्म का व्यक्ति था और हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है। उसके घर के आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है। मृतका नीतू उसकी दूसरी पत्नी थी। भेलूपुर पुलिस आरोपी राजेंद्र गुप्ता का और इतिहास खंगाल रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि वह तांत्रिक कौन था जिससे राजेंद्र मिलता-जुलता था।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: UP Board's high school and intermediate examination schedule released, examinations will run from February 24 to March 12 UP News: UP Board's high school and intermediate examination schedule released, examinations will run from February 24 to March 12
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

UP News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

Prayagraj: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं...

Jhansi: A massive fire broke out in SNCU of Medical College on Friday night, 10 newborns died, 39 were rescued Jhansi: A massive fire broke out in SNCU of Medical College on Friday night, 10 newborns died, 39 were rescued
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

Jhansi: मेडिकल कॉलेज के SNCU में शुक्रवार रात लगी भीषण आग, 10 नवजातों की मौत, 45 को बचाया गया

Jhansi: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात लगी भीषण आग...

UP News: Kashi lit up with lamps during Dev Deepawali, 25 lakh lamps lit at 84 ghats UP News: Kashi lit up with lamps during Dev Deepawali, 25 lakh lamps lit at 84 ghats
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

UP News: देव दीपावली में दीपों से जगमग हुई काशी, 84 घाटों पर जले 25 लाख दीये

Varanasi: वाराणसी में आज देव दिवाली मनाई जा रही है। काशी के 84 गंगा घाटों और 700 मंदिरों को आज 25...

Ayodhya: Khalistani terrorist Pannu threatened to blow up Ram temple with a bomb, said- there will be violence on 16-17 November Ayodhya: Khalistani terrorist Pannu threatened to blow up Ram temple with a bomb, said- there will be violence on 16-17 November
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Ayodhya: खालीस्तानी आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- 16-17 नवंबर को होगी हिंसा

Ayodhya: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या के राम मंदिर को बम से...

UP News: Male tailors will not be able to take measurements of women's clothes in UP, female trainers are necessary in gyms, Women's Commission gave proposals UP News: Male tailors will not be able to take measurements of women's clothes in UP, female trainers are necessary in gyms, Women's Commission gave proposals
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: यूपी में महिलाओं के कपड़ों की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम में महिला ट्रेनर जरूरी, महिला आयोग ने दिए प्रस्ताव

Lucknow: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम प्रस्ताव दिए हैं।...

CBSE released date sheet of 10th-12th exam, exam will start from 15th February
ख़बर देश13 hours ago

CBSE: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

MP Cabinet: Approval of formation of Shri Krishna Patheya Trust, places associated with Lord Shri Krishna will be developed and preserved
ख़बर मध्यप्रदेश16 hours ago

MP Cabinet: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन की स्वीकृति, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को विकसित तथा संरक्षित किया जाएगा

Delhi: Chief Minister Sai met Union Home Minister Shah in Delhi, many issues including Naxal eradication were discussed
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago

Delhi: मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, नक्सल उन्मूलन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Pakistan: 17 Pakistani soldiers killed in TTP suicide attack, attackers beheaded the soldiers and took them away
ख़बर दुनिया19 hours ago

Pakistan: टीटीपी के आत्मघाती हमले में पाक के 17 फौजियों की मौत, सैनिकों के सिर काटकर ले गए हमलावर

Delhi-NCR Pollution: Due to pollution, half lockdown situation in Delhi-NCR, 50 percent government employees will work from home
ख़बर देश19 hours ago

Delhi-NCR Pollution: प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में हॉफ लॉकडाउन के हालात, 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending