ख़बर यूपी / बिहार
Ayodhya: थल, नभ और जल से अभेद्य सुरक्षा घेरे में राम की नगरी, AI तकनीकी और एंट्री ड्रोन सिस्टम का भी हो रहा इस्तेमाल

Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या धाम की सुरक्षा को थल, नभ और जल से अभेद्य बनाने के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के साथ टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। धाम में एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, यूपीएसएसएफ समेत यूपी पुलिस के जवानों की भारी भरकम तैनाती की गई है। वहीं एआई, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया गया है। इसके साथ ही सरयू नदी और घाटों पर एनडीआरएफ की टुकड़ी भी तैनात है। मेहमानों की सुरक्षा को अचूक बनाने के लिए बार कोडिंग का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
अयोध्या धाम को दो जोनों में बांटा गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अब तक की सबसे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।धाम की सुरक्षा को लेकर अयोध्या धाम को दो जोन रेड और येलो में बांटा गया है। केंद्रीय एजेंसियों में CRPF, NDRF, IB और R &AW का भी सहयोग लिया जा रहा है। धाम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 100 से अधिक डीएसपी, लगभग 325 इंस्पेक्टर और 80 सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। VIP सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1,000 से ज्यादा कॉन्सटेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है।
11 हजार जवान किए गए तैनात
अयोध्या धाम को कई लेयर के सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इसमें पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11000 जवान शामिल हैं। जरूरत के मुताबिक इस संख्या को और भी बढ़ाया जा सकता है। किसी भी स्थिति में चूक की कोई गुंजाइश न रहे, इसके लिए सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो, इस पर भी फोकस किया जा रहा है। चाक-चौबंद रेल सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती की गई है। आज 14 जनवरी को डिजिटल टूरिस्ट ऐप को लॉन्च किया जाएगा।
AI से लैस उपकरणों और एंट्री ड्रोन सिस्टम की भी तैनाती
धाम की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हो रहा है। नगर निगम के आईटीएमएस, पुलिस के सीसीटीवी, कंट्रोल रूम एवं पब्लिक सीसीटीवी के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है। इसके लिए पब्लिक सीसीटीवी के 1,500 कैमरों को आईटीएमएस से इन्टीग्रेट किया गया है। वहीं, येलो जोन में 10,715 स्थानों पर चेहरा पहचान की क्षमता से लैस एआई आधारित बड़ी स्क्रीनें भी आईटीएसमएस से इन्टीग्रेट की गई हैं। इजराइल की कंपनी द्वारा निर्मित विश्व की आधुनिकतम तकनीक वाले 12 एंटी ड्रोन सिस्टम भी सक्रिय है। इसके जरिए अति संवेदनशील रेड और येलो जोन को सुरक्षित किया गया है। इस सिस्टम के माध्यम से 5 किलोमीटर की परिधि में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को लोकेट कर उसे निष्क्रिय किया जा सकता है।
ख़बर उत्तरप्रदेश
Agra Encounter: राज चौहान हत्याकांड का मुख्य आरोपी मारा गया, दो गिरफ्तार

आगरा: यूपी के आगरा में राज चौहान हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों को देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में घेर लिया। इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी अरबाज खान उर्फ मंसूरी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी आशु और मोहित घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान आशु और मोहित के पैरों में गोली लगी। वहीं कार्रवाई के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के निर्देश पर डीसीपी सिटी अली अब्बास ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए नौ विशेष टीमें गठित की थीं। लगातार दबिश और पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
तीनों आरोपियों पर पहले ही 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, यही आरोपी 23 जनवरी को राज चौहान की गोली मारकर हत्या करने में शामिल थे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ था, जिसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में थी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और एनकाउंटर से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। आगरा पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ख़बर उत्तरप्रदेश
Mathura: वृंदावन से चुनावी शंखनाद, नितिन नवीन बोले- देश को बांटने वाली ताकतों को जनता नकार रही

Mathura: वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव के समय कुछ ऐसी ताकतें सक्रिय हो जाती हैं, जो समाज को बांटने और काटने का काम करती हैं, लेकिन देश की जनता अब इन्हें नकार रही है।
ब्रजभूमि की धरती से नितिन नवीन ने आगामी चुनावों का शंखनाद करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ मजबूत करें और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाएं।
गांव-गांव जनसंपर्क का आह्वान
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव-गांव और गली-गली जनसंपर्क अभियान चलाया जाए, ताकि आम जनता तक डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके और उनके हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जा सके। मथुरा पहुंचने पर बाजना कट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नितिन नवीन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, भाजपा एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटी है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से फिर ऐसी सरकार बनेगी, जिसमें विकास के साथ-साथ लोगों का विश्वास भी मजबूत होगा।
योगी बोले- योगेश्वर की नगरी से शुरू होगा नया युग
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अब योगेश्वर श्रीकृष्ण की नगरी से नवीन युग की शुरुआत होगी। उन्होंने डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भाजपा की कमान भी युवा नेतृत्व के हाथों में है, जो देश को नई दिशा देगा।
कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक सभी ने मन की बात कार्यक्रम सुना। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने संबोधन दिया और फिर बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गए।
ख़बर बिहार
Patna: पटना में RJD की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव बने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Patna: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक पटना के मौर्या होटल में चल रही है। इस बैठक में बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक की अध्यक्षता खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं। इस मौके पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और संजय यादव भी मौजूद रहे। देशभर से आए करीब 200 डेलिगेट्स और कार्यकारिणी सदस्य इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
लालू यादव ने सौंपा जिम्मेदारी का संकेत
स्वास्थ्य कारणों और आने वाले राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए लालू प्रसाद यादव संगठन की जिम्मेदारी धीरे-धीरे अगली पीढ़ी को सौंपने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
क्यों अहम है यह फैसला?
तेजस्वी यादव पहले ही बिहार में विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर स्थापित हो चुके हैं। अब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर फैसले लेने की औपचारिक शक्ति मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, आगामी चुनावों और संगठन को मजबूती देने के लिए पार्टी को एक ऊर्जावान और युवा नेतृत्व की जरूरत महसूस की जा रही थी। तेजस्वी को यह जिम्मेदारी देकर राजद ने युवाओं को सीधा संदेश देने की कोशिश की है।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, 46 लाख मृत लोगों के नाम समेत 2.89 करोड़ नाम कटे

Lucknow: उत्तरप्रदेश में मंगलवार को SIR की पहली रफ सूची जारी हो गई है। अब लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 12.55 करोड़ मतदाता है। पहले चरण के बाद 2.89 करोड़ यानी 18 फीसदी नाम कट गए है। सूची को लेकर 6 जनवरी से दावे-आपत्तियां की जा सकती हैं। जिनके भी नाम पहली ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं, वे 6 फरवरी तक फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। ताकि उनका नाम जोड़ा जा सके। 6 मार्च 2026 को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी।
आयोग ने हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया
दावे और आपत्तियां मुफ्त हैं। आयोग ने हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया है, जहां सहायता ली जा सकती है। शहरी क्षेत्रों में कम सहयोग को देखते हुए आयोग ने विशेष कैंप लगाने की योजना बनाई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया- एक जनवरी 2008 से पहले जन्मे लोग फार्म भर सकते हैं। एक अक्टूबर से जो एलिजेबल हो रहे हैं, वे फार्म भर सकते हैं। जिनका फॉर्म मिला है, उनकी मैपिंग नहीं है। उन्हीं को नोटिस दिया जाएगा। छह मार्च 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
वेबसाइट पर जरूरी विवरण भरकर चेक करें नाम
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य के निवासी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर सीधे अपना नाम देख सकते हैं। एसआईआर के लिए गणना प्रपत्र 27 अक्टूबर 2025 से घर-घर जाकर दिए गए। पहले एक सप्ताह के लिए समय बढ़ाया गया। फिर 11 दिसंबर को गणना चरण समाप्त होना था। 2.97 लाख नाम हट रहे थे, इसके लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया।
3 स्टेप में ऐसे देखें अपना नाम
1.चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in/download-eroll) पर जाएं।
2.राज्य और जिला चुनें। इसके बाद अपना विधानसभा क्षेत्र सेलेक्ट करें।
3.अपना बूथ सेलेक्ट करें और ड्राफ्ट सूची डाउनलोड कर लें।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: भीषण ठंड को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का समय बदला, कुछ जिलों में अवकाश घोषित

Lucknow: उत्तरप्रदेश में भीषण ठंड को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। स्कूल 29 दिसंबर से सुबह दस बजे से लेकर शाम तीन बजे तक संचालित होंगे। पहले यह समय साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक था। यह आदेश प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूलों पर लागू होगा। जारी आदेश में अगले आदेश तक यही समय बनाए रखने की बात कही गई है। भीषण ठंड को देखते हुए रायबरेली, गोंडा, अयोध्या और वाराणासी के कक्षा आठ तक के स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर को बंद कर दिया गया है। हालांकि अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूल आते रहना होगा।
सोमवार को 37 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
प्रदेश में सोमवार के लिए 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 12 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट यानी कोल़्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को घने कोहरे की वजह से आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में विजिबिलटी शून्य रही। वहीं फतेहपुर में 10 मी., मेरठ में 15 मी. और हमीरपुर में 20 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। 6.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ मेरठ और इटावा में सबसे ठंडी रात रही। अगले तीन दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का प्रकोप रहेगा।
माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 10 बजे से होगी पढ़ाई
तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में बढ़ती ठंड को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अगले आदेश तक सभी बोर्ड की 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours agoChhattisgarh: CM साय ने नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, 10 हजार से ज्यादा धावकों ने लिया हिस्सा
ख़बर देश6 hours agoMaharashtra: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे शरद पवार
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours agoRaipur: शिवराज सिंह बोले- रोजगार और स्वावलंबी पंचायत बनाना लक्ष्य, छत्तीसगढ़ में आवास निर्माण देश के लिए मॉडल
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours agoChhattisgarh: CM साय का अफसरों को सख्त संदेश- सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं, तय समय में पूरा हो काम


















