Connect with us

खेल खिलाड़ी

Asian Games: भारत के खाते में अब तक 8 गोल्ड समेत 30 मेडल, शूटर्स लगा रहे सोने पर निशाना

Published

on

Asian Games: 27 medals including 7 gold in India's account so far, shooters are aiming for gold

Asian Games: एशियन गेम्स में आज छठवां दिन है। गेम्स में आज से एथलेटिक्स के मुकाबले शुरू होंगे। टूर्नामेंट में भारत के अभी 8 गोल्ड समेत कुल 30 मेडल हैं। एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। शूटर्स ने अभी तक 5 गोल्ड जीत लिए हैं। इसके अलावा भारत को शूटिंग में 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। अभी मेडल की संख्या और भी बढ़ सकती है। टीम इवेंट में गोल्ड जीतने के साथ ही स्वप्निल और ऐश्वर्य ने व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। 591 पॉइंट के साथ दोनों भारतीय शूटर्स ज्वॉइंट रूप से पहले नंबर पर रहे। अखिल 5वें नंबर पर रहे लेकिन एक देश के दो ही शूटर को फाइनल में जगह मिलती है, ऐसे में उन्हें बाहर होना पड़ा।

शूटिंग में छठवें दिन अब तक 2 गोल्ड, 2 सिल्वर

शूटिंग में भारत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण ने भारत को यह मेडल दिलाया। इसके अलावा महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने एक और स्वर्ण पदक देश की झोली में डाल दिया। वहीं, ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया। साथ ही शूटिंग में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ईशा सिंह, पलक और दिव्या की तिकड़ी ने भारत को एक और सिल्वर दिलाया।

टेनिस पुरुष युगल में जीता सिल्वर

टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक सिल्वर मेडल मिला है। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में हार गई। दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Advertisement

सिंधु पहला मैच हारीं

बैडमिंटन टीम इवेंट में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने पी वी सिंधु को 14-21, 21-15, 21-14 से हराकर थाईलैंड के लिए पहला एकल जीता। वहीं ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद युगल मैच में जोंगकोलफान किट्टीथाराकुल और राविंडा प्राजोंगजई से 19-21, 5-21 से हार गईं। इस जीत के साथ ही महिला बैडमिंटन टीम इवेंट में थाईलैंड 2-0 से आगे हो गया है।

खेल खिलाड़ी

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर जीता खिताब

Published

on

World Cup 2023: Australia became champion for the sixth time, won the title by defeating India by 6 wickets in the final

World Cup 2023(Ahmedabad): अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट वर्ल्ड कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, जबकि मोहम्मद शमी शुरुआती चार मैचों में बाहर रहने के बावजूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में  तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। कंगारू टीम के ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Virat Kohli: वनडे में शतकों के मामले में दुनिया के किंग बने कोहली, सचिन को भी छोड़ा पीछे

Published

on

Virat Kohli became the king of the world in terms of centuries in ODI, leaving even Sachin behind

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट ने 106 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। विराट में 113 बॉल पर 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का 50वां अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली वनडे मैचों में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट ने सचिन से 172 मैच कम खेल तोड़ा रिकॉर्ड

दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए और इसके लिए उन्होंने 463 मुकाबले खेले। लेकिन विराट ने सिर्फ 291 मैचों में ही 50 शतक लगाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने 172 मैच कम खेलकर ही सचिन को पीछे छोड़ दिया। वहीं विराट ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

ICC Ranking: वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बने शुभमन गिल, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज अव्वल

Published

on

ICC Ranking: Shubman Gill becomes number one batsman in ODI, Mohammad Siraj tops in bowling

ICC Ranking: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए 830 अंकों के साथ नंबर वन की पोजिशन हासिल की है। आईसीसी ने बुधवार को ताजा वनडे रैकिंग जारी की है। बाबर आजम 824 अंकों के साथ दूसरे, क्विंटन डी कॉक 771 अंकों के साथ तीसरे, 770 अंकों के साथ विराट कोहली चौथे और 743 अंकों के साथ डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं।

आईसीसी की गेंदबाजी की रैकिंग में 709 अंकों के साथ मोहम्मद सिराज टॉप पर हैं। वहीं टॉप-5 में कुलदीप यादव 661 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें, तो उसमें आठवें स्थान पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी 10वें स्थान पर हैं। वहीं टॉप-20  में रविंद्र जडेजा 19वें स्थान पर हैं।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

World Cup 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराया, कोहली और जडेजा रहे मैच के हीरो

Published

on

World Cup 2023: India defeated South Africa by 243 runs, Kohli and Jadeja were the heroes of the match

World Cup 2023(Kolkata): विश्व कप में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए लीग मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें विराट कोहली के सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन, श्रेयस अय्यर के 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा के 40 रन शामिल हैं।

जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी ने बनाई जीत की राह

भारतीय टीम के 327 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेदम साबित हुई। रविद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच बल्लेबाजों का पवेलियन भेजा। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। भारत अब अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगा।

विराट ने की सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

भारत की जीत में विराट कोहली के शतक का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में विकेट को संभाले रखा और अपने करियर का 49वां शतक लगाया। कोहली ने इसी के साथ सचिन के रिकॉर्ड की भी कर ली है। विराट आज जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया का स्कोर 5.5 ओवर में एक विकेट पर 62 रन था। 11वें ओवर में शुभमन गिल भी आउट हो गए। इसके बाद विराट को श्रेयस अय्यर का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन बनाए। वहीं अय्यर 77 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

पॉइंट्स टैली में शीर्ष पर भारत

भारत ने इस मैच को जीतकर दो अंक हासिल किए। उसके पास अब आठ मैचों में 16 अंक हो गए। वह अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जाएगा। दक्षिण अफ्रीका को एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। अगर वह जीत भी हासिल करता है तो 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs SL: वर्ल्डकप में श्रीलंका पर भारत की 302 रन से धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Published

on

IND vs SL: India's resounding victory over Sri Lanka by 302 runs in World Cup, India reaches semi-finals

IND vs SL: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इस बार टूर्नामेंट में लगातार 7वां मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली है। श्रीलंका पर जीत के बाद भारत के 7 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।

वर्ल्ड कप में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 357 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन, विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन का योगदान दिया।

भारत के दिए 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजी बुरी तरह पस्त नजर आए। टीम इंडिया से मोहम्मद शमी ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3 और जसमीत बुमराह ने 1 विकेट लिया। एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Kashi illuminated with 22 lakh lamps on Dev Diwali, ambassadors of more than 70 countries were present UP News: Kashi illuminated with 22 lakh lamps on Dev Diwali, ambassadors of more than 70 countries were present
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: देव दीपावली पर 22 लाख दीपों से जगमगाई काशी, 70 से ज्यादा देशों के राजदूत रहे मौजूद

Varanasi: भगवान शिव की नगरी काशी हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक देव दीपावली की साक्षी बनी। शाम होते...

UP News: Deadly attack on bus conductor in the name of insulting Islam, police encountered the accused UP News: Deadly attack on bus conductor in the name of insulting Islam, police encountered the accused
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: इस्लाम के अपमान के नाम पर बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर

UP News(Prayagraj): उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस में कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले इंजीनियरिंग के...

UP News: High Court's decision regarding Banke Bihari Temple Corridor, government's plan approved UP News: High Court's decision regarding Banke Bihari Temple Corridor, government's plan approved
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, सरकार की योजना को मिली मंजूरी

UP News(Allahabad High Court): उत्तरप्रदेश सरकार की मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर बनाने की...

UP News: Police Inspector's brother-in-law turns out to be his murderer, wife turns out to be the mastermind of the conspiracy UP News: Police Inspector's brother-in-law turns out to be his murderer, wife turns out to be the mastermind of the conspiracy
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: पुलिस इंस्पेक्टर का साला ही निकला उसका हत्यारा, पत्नी निकली साजिश की मास्टर माइंड

UP News(Lucknow): लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानस नगर इलाके में दिवाली की रात PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह...

UP News: Big action by Yogi government, ban on food products with Halal certification in UP UP News: Big action by Yogi government, ban on food products with Halal certification in UP
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन वाले फूड प्रोडक्ट पर लगा बैन

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के एक फैसले से हलाल सर्टिफिकेशन का धंधा चला रही कई कंपनियों और संस्थाओं...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending