Film Studio
अनन्या पांडे से दूसरे दिन 4 घंटे हुई पूछताछ, सोमवार को NCB ने फिर बुलाया

मुंबई:(NCB questioned Ananya Pandey for 4 hours)क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से आज दूसरे दिन भी एनसीबी ने पूछताछ की। शुक्रवार को अनन्या से करीब 4 घंटे सवाल-जवाब का सिलसिला चला। बताया जा रहा है कि अनन्या से आर्यन खान के साथ उनके व्हाट्सएप चैट्स को लेकर पूछताछ हुई। उन्हें सोमवार को फिर एनसीबी दफ्तर में आना होगा। इससे पहले गुरुवार को भी अनन्या से 2 घंटे से ज्यादा समय तक एनसीबी अधिकारियों ने पूछताछ की थी। गुरुवार को सवा दो घंटे और शुक्रवार को चार घंटे की पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उससे यही लग रहा है कि अनन्या पांडे भी मुश्किलों में फंस सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन और अनन्या के बीच तीन बार न सिर्फ ड्रग्स को लेकर बातचीत (Drugs Chats) हुई है, बल्कि ड्रग पेडलर का नंबर भी शेयर किया गया है।
Film Studio
Dharmendra: एक्टर धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, परिवार ने की निजता का सम्मान करने की अपील

Dharmendra Health Update: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके परिवार ने फैसला किया है कि अब उनका इलाज और रिकवरी घर पर ही जारी रहेगी। यह जानकारी साझा करते हुए उनके डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र पिछले कई हफ्तों से कभी अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, तो कभी घर लौट रहे थे। उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
परिवार ने प्राइवेसी की अपील की
एक्टर धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने प्राइवेसी की अपील करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पर आराम करेंगे। हम मीडिया और लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और इस समय उनकी तथा परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। हम सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने धर्मेंद्र जी की अच्छी हेल्थ और लंबी उम्र के लिए दुआ की। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।
सांस लेने की तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में हुए थे भर्ती
लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके बेटे सनी देओल की टीम ने मंगलवार को बताया था कि धर्मेंद्र की सेहत में सुधार आ रहा है। उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करिए। इससे पहले 11 नवंबर की मीडिया में धर्मेंद्र के निधन की फर्जी खबर आई थी, जिसके बाद उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई थी।
Film Studio
Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ मां बनीं, पति विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया। विक्की कौशल और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। घर पर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। घर पर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। ओम्।
शादी के करीब चार साल बाद कटरीना और विक्की माता-पिता बने हैं। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है. हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।

कटरीना ने सितंबर महीने में मां बनने की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कटरीना ने पोस्ट में लिखा था- “हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।” कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।
Film Studio
Satish Shah Death: फिल्म-टीवी एक्टर सतीश शाह का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। एक्टर सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई और जाने भी दो यारो से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था। साल 2008 में वे अर्चना पूरन सिंह के साथ शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी नजर आए थे।
किडनी की बीमारी से पीड़ित थे सतीश शाह
एक्टर सतीश लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हो चुका था। डेढ़ महीने वहां रहकर वे पूरी तरह ठीक होकर वापस आए थे। अचानक आज खाना खाने के बाद वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके मैनेजर ने बताया कि शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
Film Studio
Asrani Death: दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन, परिवार ने गुपचुप तरीके से पूरी की अंतिम इच्छा

Asrani Death: वेटरन एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का सोमवार 20 अक्टूबर की शाम को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंग्स में पानी भरने से असरानी की हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। असरानी का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक बेहद की करीबी लोगों की मौजूदगी में 20 अक्टूबर की शाम सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया। ये एक शांत समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग मौजूद थे।
परिवार ने पूरी की अंतिम इच्छा
दिग्गज एक्टर असरानी के परिवार के अनुसार, उन्होंने हमेशा चाहा कि उनकी अंतिम विदाई सादगी और शांति से हो। उसमें किसी भी तरह की भीड़भाड़ और मीडिया का मेला न हो। इसी वजह से असरानी का अंतिम संस्कार बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ। अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी होने के बाद ही उनके निधन की खबर सार्वजनिक की गई। असरानी की अंतिम इच्छा के मुताबिक ही उनकी परिवार ने ऐसा किया।
शोले में जेलर के किरदार में मिली पहचान
दिवंगत एक्टर गोवर्धन असरानी ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया। इनमें शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया शामिल हैं। लेकिन फिल्म शोले में असरानी के जेलर के किरदार का बोला गया डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ काफी हिट रहा और इससे उन्हें एक अलग पहचान मिली। वे जब भी किसी पब्लिक इवेंट या कार्यक्रम में शामिल होते थे, उनके फैन्स बार इसी डायलॉग को बोलने की मांग करते थे।
Film Studio
Parineeti Chopra: राघव चड्ढा- परिणीति के घर बेटे ने लिया जन्म, राघव ने लिखा- अब हम पूरे हैं

Parineeti Chopra:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर नए सदस्य की एंट्री हो गई है। राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि परिणीति मां बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने लिखा है ‘मेरा बेटा अब मेरे पास है। बाहें और हमारे दिल भरे हुए हैं। पहले हम दोनों थे, अब हम पूरे हैं।’
राघव चड्ढा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में एक नजर का निशान बनाया है। कई यूजर्स इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में परिणीति चोपड़ा को प्रेग्नेंसी की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके पति राघव चड्ढा ने खुशख़बरी देकर परिणीति के फैन्स को सरप्राइज दिया है।
राघव चड्ढा की इस पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है और कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं। कृति सेनन ने शुभकामनाएं दी हैं। हुमा कुरैशी ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं।
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours agoMP News: विदिशा में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्या, चाकुओं से गोदकर ली जान
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours agoChhattisgarh: मुख्यमंत्री निवास में 8 जनवरी गुरुवार को होगा जनदर्शन, समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours agoChhattisgarh: परीक्षा पे चर्चा 2026 में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि, पालक सहभागिता में देश में प्रथम
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours agoMP Weather: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, शीतलहर ने बढ़ाई गलन, कई जिलों में स्कूलों के टाइम बदले






















