ख़बर देश
कोरोना वॉरियर्स को तीनों सेनाओं ने दी सलामी, कोविड अस्पतालों पर की गई पुष्प वर्षा
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हमारे फ्रंट लाइन वॉरियर्स डॉक्टर्स, नर्सेस, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं को आज हमारे सरहद के शूरवीरों ने सलामी दी। सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स का आभार जताने के लिए आज देश की तीनों सेनाएं अपने-अपने तरीके से कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया।
भारतीय वायुसेना कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में श्रीनगर से त्रिवेंद्रम तक अपना पहला फ्लाई पास्ट शुरू किया। जबकि दूसरा फ्लाई पास्ट डिब्रुगढ़ से कच्छ तक किया गया। भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट विमान और फाइटर जेट इस फ्लाई पास्ट में शामिल रहे।
#WATCH Indian Air Force's flypast over Srinagar's Dal Lake to pay tribute to medical professionals and all other frontline workers. #COVID19 pic.twitter.com/enk7mwznJc
— ANI (@ANI) May 3, 2020
#WATCH Two IAF C-130J Super Hercules special operations transport aircraft fly over Sukhna Lake in Chandigarh. The aircraft took off from Srinagar,J&K and will fly all the way to Trivandrum in Kerala to show gratitude towards COVID-19 warriors. pic.twitter.com/iFGSrbFGq0
— ANI (@ANI) May 3, 2020
इंडियन आर्मी देशभर के करीब करीब सभी कोविड अस्पतालों में माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस दी। नौसेना के जंगी जहाज दोपहर 3 बजे के बाद रोशन नजर आएंगे। पुलिस बलों के सम्मान में सशस्त्र बलों ने पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण किया।
इन शहरों में दिखा वायुसेना का फ्लाई पास्ट
दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ. जिन शहरों में ट्रासपोर्ट एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेंगे वे शहर हैं श्रीनगर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयम्बटूर और तिरुवनंतपुरम।
आर्मी बैंड भी करेगा परफॉर्म
आर्मी बैंड ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के सम्मान में एम्स, कैंट बोर्ड हॉस्पिटल और नरेला हॉस्पिटल के बाहर परफॉम किया। गंगाराम हॉस्पिटल और आरएंडआर हॉस्पिटल के बाहर भी माउंटेन बैंड ने परफॉर्म किया। हरियाणा के पंचकुला के सरकारी हॉस्पिटल के बाहर भी आर्मी बैंड ने परफॉर्म किया।
Haryana: Indian Army band performs outside Government Hospital, Panchkula to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. pic.twitter.com/BbLw8S3hsh
— ANI (@ANI) May 3, 2020
अस्पतालों पर आसमान से बरसाए फूल
चेन्नई में अन्ना सलई हॉस्पिटल और राजीव गांधी जनरल हॉस्पिटल, मुंबई में केईएम हॉस्पिटल, कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल और जेजे हॉस्पिटल, जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल पर फूल बरसाए गए। लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, पीजीआई में भी पुष्प वर्षा की गई। राजधानी रायपुर और भोपाल एम्स अस्पताल के ऊपर वायु सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश कर कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया गया।
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 3, 2020
Armed forces say 'thank you' to COVID warriors today.
Video #AIIMS #Bhopal
#IndiaFightsCorona #CoronaWarriors#IndiaSalutesRashtriyaHeroes pic.twitter.com/CihzuTGPNR— Paras Rai (@raiparas) May 3, 2020
नौसेना ने जंगी जहाजों पर की रोशनी
नौसेना ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से सटे समुद्र में 5 जंगी जहाजों पर रोशनी की। जबकि पूर्वी कमांड विशाखापत्तनम पोर्ट पर भी दो जहाजों में रोशनी कर कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी। कोच्चि में भी साउदर्न नेवल कमांड ने जंगी जहाज पर रोशनी कर अपना सम्मान जाहिर किया।
#WATCH Indian Navy Ship deployed at The Anchorage in Mumbai, express gratitude and appreciation for all frontline workers for their contribution in fight against #COVID19. pic.twitter.com/5VEqp9gXV9
— ANI (@ANI) May 3, 2020
#WATCH Kerala: Indian Navy Ships of Southern Naval Command illuminated in Kochi as part of "India Salutes Corona Warriors" campaign to express appreciation for efforts of frontline workers in the fight against #COVID19. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/RBNuuhAMQ2
— ANI (@ANI) May 3, 2020
ये भी पढ़ें:
बंधकों को छुड़ाने के ऑपरेशन में सेना के कर्नल समेत 5 शहीद, 1 लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी भी ढेर


ख़बर देश
Amritpal Singh: खालिस्तानी अमृतपाल अब भी फरार, कुछ इलाकों को छोड़कर बहाल हुई इंटरनेट सेवा

Punjab News:पंजाब पुलिस की कई टीमें खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। पंजाब पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अमृतपाल अब भी उसकी पकड़ से बाहर है। इस बीच अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और उसके ड्राइवर ने जालंधर देहात के महितपुर इलाके में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। हरजीत सिंह को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है। इससे पहले अमृतपाल के चार समर्थकों को भी डिब्रूगढ़ शिफ्ट किया गया था। सभी पांच पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।
कुछ जिलों को छोड़कर पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल
पंजाब में बंद इंटरनेट सेवा को आज बहाल कर दिया गया। हालांकि तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, मोहाली और सब डिवीजन अजनाला में 23 मार्च तक इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रहेगी। पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश में इन इलाकों में सभी इंटरनेट सेवाएं (वॉयस कॉल को छोड़कर) निलंबित रहेंगी। इसके साथ ही अमृतसर में भी वाईपीएस चौक और एयरपोर्ट रोड दोनों से सटे एसएएस नगर में भी 23 मार्च (12:00 बजे) तक सार्वजनिक सुरक्षा के हित में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है।

ख़बर देश
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के निवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, कांग्रेस ने कहा गैरकानूनी कार्रवाई

Rahul Gandhi: दिल्ली पुलिस आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सरकारी आवास पर पहुंची। टीम को लीड कर रहे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (एल एंड ओ) एसपी हुड्डा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 30 जनवरी को श्रीनगर में बयान दिया था कि उनसे यात्रा के दौरान कई महिलाएं मिलीं, जिन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है। हम उनसे इसको लेकर ब्यौरा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद आज दिल्ली पुलिस उनके सरकारी आवास पर पहुंची।
#WATCH | We've come here to talk to him. Rahul Gandhi gave a statement in Srinagar on Jan 30 that during Yatra he met several women & they told him that they had been raped…We're trying to get details from him so that justice can be given to victims: Special CP (L&O) SP Hooda pic.twitter.com/XDHru2VUMJ
— ANI (@ANI) March 19, 2023
दिल्ली पुलिस के एक्शन पर सियासत तेज
कांग्रेस ने राहुल गांधी के निवास पर दिल्ली पुलिस के जाने को गैरकानूनी कार्रवाई बताते हुए इसे एक माहौल बनाने का प्रयास करार दिया। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुलिस की इस कार्रवाई को अडाणी मामले से ध्यान हटाने की कोशिश करार दिया। उन्होंने कहा कि हम इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। हम लगातार सवाल उठाते रहेंगे। वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे पर कहा, कि कांग्रेस खुद को कानून से ऊपर समझती है।
To divert from the Adani issue, they (BJP) are asking all these questions by sending the police. Rahul Gandhi & Congress will not get scared. No matter how much they try to save Adani, we will continue to question them: Congress President Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/wc63DDsz9G
— ANI (@ANI) March 19, 2023
#WATCH | A woman is raped &if Rahul Gandhi said this in front of the nation as an MP, then police have right to know this info. Today,police went to his home to deliver a notice&requested him to tell about those women. Now, Cong says democracy is in danger: Sambit Patra, BJP pic.twitter.com/NagaAEU7sH
— ANI (@ANI) March 19, 2023

ख़बर देश
Punjab News: अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर तलाश जारी, इंटरनेट पर बढ़ाई गई पाबंदी

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में तलाशी अभियान छेड़ रखा है। पुलिस भगोड़ा घोषित किए गए अमृतपाल के 78 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें से 4 को कुछ देर पहले एयरफोर्स के प्लेन से असम के डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। पंजाब में इंटरनेट सेवाओं को 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सभी एसएमएस सेवाओं(बैकिंग और रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी।
पंजाब में स्थिति तनाव पूर्ण, लेकिन नियंत्रण में
कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पंजाब में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए अमृतसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू करने के साथ-साथ भारी पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से लगती पंजाब राज्य की सीमा को सील कर दिया गया है। पुलिस ने अमृतपाल के गांव की भी घेराबंदी कर रखी है।

ख़बर देश
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर सस्पेंस, पुलिस ने बताया भगोड़ा, 78 अरेस्ट

Amritpal Singh Arrest: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का कथित प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा बताया है। पहले अमृतपाल के गिरफ्तारी की ख़बरें थीं। पुलिस ने जानकारी दी है, कि अमृतपाल भगोड़ा है। पुलिस की कई टीमें उसको तलाश रही हैं। पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में अमृतपाल समर्थक 78 लोगों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान 8 राइफल, एक रिवाल्वर समेत नौ हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है। पंजाब पुलिस ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है, कि अफवाहों पर भरोसा न करें।
78 arrested after mega crackdown against Waris Punjab de#AmritpalSingh fugitive, Police teams are on manhunt
Nine weapons including 8 rifles, one revolver recovered during operation
Situation is under control, citizens requested to not to believe in rumours
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) March 18, 2023

ख़बर देश
Vaishno Devi: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशख़बरी, ठहरने के लिए हुई शानदार फ्री व्यवस्था

Durga Bhawan Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु आते हैं। इनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दुर्गा भवन का उद्घाटन किया। इस भवन में 25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है। 19 महीने में 27 करोड़ की लागत से 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में तैयार हुए दुर्गा भवन में 5 मंजिल हैं। इसके साथ ही 4 लिफ्ट, लॉकर, वॉशरूम, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ ही शयन गृह और कमरों की भी व्यवस्था है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि अब वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रुकने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। भवन के हर फ्लोर पर विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल वाशरूम का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों यानी विशेष रूप से नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा। बता दें कि चैत्र नवरात्र पर वैष्णो देवी में भक्तों को निःशुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी। उपराज्यपाल सिन्हा 22 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि के लिए तीर्थयात्रियों के सुचारू दर्शन और सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करेंगे।

-
ख़बर देश4 hours ago
Amritpal Singh: खालिस्तानी अमृतपाल अब भी फरार, कुछ इलाकों को छोड़कर बहाल हुई इंटरनेट सेवा
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को इन विषयों में दिए जाएंगे बोनस अंक, जानें पूरी डिटेल
-
ख़बर दुनिया2 hours ago
Pakistan: पाकिस्तान ने फिर बदला पजामा, रूस नहीं अब पश्चिमी देशों की खुशामद शुरू