Uncategorized
Agra Encounter: राज चौहान हत्याकांड का मुख्य आरोपी मारा गया, दो गिरफ्तार

आगरा: यूपी के आगरा में राज चौहान हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों को देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में घेर लिया। इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी अरबाज खान उर्फ मंसूरी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी आशु और मोहित घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान आशु और मोहित के पैरों में गोली लगी। वहीं कार्रवाई के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के निर्देश पर डीसीपी सिटी अली अब्बास ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए नौ विशेष टीमें गठित की थीं। लगातार दबिश और पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
तीनों आरोपियों पर पहले ही 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, यही आरोपी 23 जनवरी को राज चौहान की गोली मारकर हत्या करने में शामिल थे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ था, जिसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में थी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और एनकाउंटर से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। आगरा पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ख़बर देश23 hours agoAjit Pawar Death: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन: बारामती में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 5 की मौत
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours agoRaipur: छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत: राशन कार्ड eKYC अब चेहरे से, घर बैठे पूरा होगा प्रोसेस
ख़बर मध्यप्रदेश10 hours agoMP Weather: प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, 30+ जिलों में बारिश-ओले, ग्वालियर में ढाई इंच पानी, फसलों को नुकसान

















