Film Studio
एक्टर आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी हुए अलग, साझा बयान जारी कर दी जानकारी
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव शादी के 15 साल बाद अलग हो गए हैं। उन्होंने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि उनका 15 सालों का सफर बहुत खूबसूरत रहा, लेकिन अब उनकी राहें अलग हो गई हैं। हालांकि, दोनों अपने बेटे आजाद की परवरिश मिलकर करेंगे। साथ ही इसका असर उनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी नहीं पड़ेगा।
आमिर खान और किरण राव ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा- “इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे – अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे।
साझा बयान में दोनों ने आगे कहा-” हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं। हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतने सुरक्षित नहीं करते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि – हमारी तरह – आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफ़र की शुरुआत के रूप में देखेंगे।
Film Studio
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, 6 जगह जख्म, हालत खतरे से बाहर
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। हमले में सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू के जख्म हैं। सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि सैफ पर हमलावर ने चाकू से कुल छह वार किए। जिसमें से दो घाव गहरे हैं। सैफ की करीब ढाई घंटे तक सर्जरी चली। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चोरी की नियत से घुसा था हमलावर
सैफ अली खान की टीम ने उनपर हमले को लेकर बयान जारी करके बताया है कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। फिलहाल वो अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की गई है। मामले की जांच चल रही है। वहीं करीना कपूर ने सैफ पर हुए हमले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा- ‘घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई। सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।’
अस्पताल ने दी जानकारी
सैफ अली खान पर हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने भी बयान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया है और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया है।
पुलिस ने जारी किया बयान
मुंबई पुलिस ने सैफ पर हुए हमले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में घर के स्टाफ से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। CCTV से हमलावर की तस्वीर सामने आ गई थी। सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस का कहना है कि एक्टर पर हुए हमले की जांच चल रही है। अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा था। एक्टर के साथ हाथापाई हुई। वहीं हमले को लेकर अभी तक सामने आई जानकारी के आधार पर सवाल उठ रहे हैं कि हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा? हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कैसे कामयाब हुआ? क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी?
Film Studio
Tiku Talsania: दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, ऐसी है हालत
Tiku Talsania: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार 10 जनवरी की रात 8 बजे वे रश्मि देसाई की गुजराती फिल्म Mom Tane Nai Samjay की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बैचेनी की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें शनिवार सुबह हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है।
एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एक एनडीटीवी के साथ बातचीत में जानकारी दी कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।. शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अटेंड करने पहुंचे थे. करीब रात 8 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी महसूस हुई थी। 70 वर्षीय अभिनेता ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है।
Film Studio
Kangana Ranaut: ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर की रिलीज के बाद ट्रेंड कर रही कंगना, इंदिरा के रोल में लगीं दमदार
Kangana Ranaut: फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर के रिलीज के बाद कंगना रनौत के फैंस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना का लुक, डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशंस तक, सब जबरदस्त लग रहा हैं। कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म शुरुआत से विवादों में घिरी रही है। इसके सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर काफी बवाल हुआ था। पहले मूवी 14 जून 2024 को रिलीज होनी थी। फिर इसकी रिलीज 6 सितंबर के लिए टल गई। विवादों के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया। CBFC ने रिवाइजिंग कमेटी बनाई और मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव बताए। इसके बाद कई सीन्स हटाने को कहा गया। कुछ सीन्स पर डिस्क्लेमर लगाने के भी आदेश दिए गए। सभी बदलाव सुनिश्चित करने के बाद फिल्म को 17 जनवरी की रिलीज डेट मिली।
Film Studio
Sky Force Trailer: स्काई फोर्स के साथ फिर देशभक्ति का जोश भरेंगे अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर छाया ट्रेलर
Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर सामने आ गया है, जो 24 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है। स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ‘स्काई फोर्स’ से वीर पहाड़िया अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों की भूमिका निभाएंगे। स्काई फोर्स का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगता है कि ये फिल्म पाकिस्तान से बदला लेने, एक होनहार अफसर के खो जाने और उसके बाद उस दर्द से जूझ रहे उसके परिवार की कहानी है।
फिल्म में सारा अली खान वीर की प्रेमिका के रूप में दिखाई देती हैं। जबकि निमृत कौर अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाती दिख रही हैं। ‘स्काई फोर्स’ संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म है। स्काई फोर्स’ के 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं और एयर वॉर सीन्स भी कमाल के लग रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
Film Studio
Abhishek-Aishwarya: बेटे-बहू के बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों पर बिग बी का जवाब, लिखा- ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’
Abhishek-Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। दावे तो यहां तक किए जा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, ये ख़बरें फिलहाल अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं, क्योंकि इसको लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं दे पाया है। इस बीच अपने परिवार को लेकर उठ रही अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने इसमें अटकलों के संदंर्भ में ही बात की है।
‘फैमली को लेकर कम ही बोलता हूं’
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वे नियमित रूप से पोस्ट साझा करने के साथ-साथ ब्लॉग लेखन भी करते हैं। अपने हालिया ब्लॉग में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि बिग बी ने ब्लॉग के जरिए अपने बेटे और बहू के रिश्ते को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने ब्लॉग की शुरुआत इस तरह की है, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर यकीन करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की दरकार होती है। मैं अपने परिवार को लेकर बहुत कम ही बोलता हूं, क्योंकि वह मेरा अधिकार क्षेत्र है। मैं इसकी निजता को बनाए रखता हूं’।
‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’
बिग बी ने आगे लिखा, ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं…वे बिना वेरिफिकेशन के वे असत्य अटकलें हैं…’। वेरिफिकेशन चाहने वाले अपने पेशे के लिए प्रमाण मांगते हैं। मैं तो उनकी पसंद के पेशे में होने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं समाज की सेवा में उनकी कोशिशों की तराफी ही करूंगा। लेकिन असत्य.. या प्रश्न चिन्ह लगी कुछ चुनिंदा जानकारियां उनके लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती हैं, जो सूचना देते हैं.. लेकिन संदिग्ध भरोसे का बीज भी इसी प्रतीक के साथ रोपा जाता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है’।
प्रश्नवाचक लगाकर कंटेट लिखने वालों पर सवाल
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में प्रश्न चिन्ह (?) का हवाला देते हुए लिखा है, ‘प्रश्न चिन्ह के साथ आप जो चाहें लिखें, अभिव्यक्त करें… लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है… बल्कि आप गुप्त रूप से यह भी चाहते हैं कि पाठक उस पर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए, जिससे वह फिर से मूल्यवान साबित हो जो आपने लिखा है’।
आपका काम खत्म हो गया?
आपका कंटेंट लिख जाता है। सिर्फ उस वक्त के लिए नहीं, बल्कि कई और पलों के लिए। पाठक जब उस पर प्रतिक्रिया देते हैं और फिर उस कंटेंट को विस्तार मिलता है। प्रतिक्रिया कैसी भी हो सकती है। नकारात्मक भी और भरोसे वाली भी। जो भी हो, लेखक को विश्वसनीयता प्रदान करनी चाहिए, यही लेखक का व्यवसाय है। दुनिया को झूठ या प्रश्ननाचक असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया? इस चीज ने किसी व्यक्ति या परिस्थिति को किस हद तक प्रभावित किया होगा, इसका ख्याल नहीं किया गया। अगर आपके पास कभी विवेक था तो इस तरह उसे दबा दिया गया????? इस पर मैंने प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया…’।
-
ख़बर मध्यप्रदेश18 hours ago
MP Cabinet: प्रदेश के हर जिले में बनेगा पुलिस बैंड, 932 नए पद सृजित, सरकारी भवनों में सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्वीकृति
-
Film Studio1 hour ago
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, 6 जगह जख्म, हालत खतरे से बाहर
-
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago
Chhattisgarh: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दी 7 दिन की ED रिमांड
-
ख़बर उत्तर प्रदेश17 hours ago
Maha Kumbh 2025: कठोर परीक्षा से गुजरकर बनते हैं नागा साधु,रहस्मयी है इनकी दुनिया