ख़बर देश
Srinagar: फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक से नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका, 9 की मौत, सैंपलिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट

Kashmir Police Station Blast: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक की सैंपलिंग के दौरान बड़ा धमाका हो गया। शुक्रवार रात करीब 11:22 बजे हुए भीषण ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हैं। जिनका इलाज 92 आर्मी बेस और SKIMS सौरा हॉस्पिटल में जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, ब्लास्ट उस समय हुआ जब जम्मू-कश्मीर पुलिस हरियाणा के फरीदाबाद के व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक रखा गया था या फिर कुछ हिस्सा ही लाया गया था।
धमाके को लेकर जम्मू-कश्मीर डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि, नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ भीषण धमाका पूरी तरह दुर्घटनावश था और इसमें किसी साजिश का मामला नहीं है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए, जबकि धमाके से पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मारे गए 9 लोगों में से एक इंस्पेक्टर, 3 फॉरेंसिक टीम मेंबर, 2 क्राइम ब्रांच फोटोग्रॉफर, 2 राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल है।
नौगाम पुलिस स्टेशन में जिस विस्फोस्ट में धमाका हुआ है, वो हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया गया था। गनई को दिल्ली ब्लास्ट केस में पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास कार ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई थी।
ख़बर देश
Pune Accident: ट्रक का ब्रेक फेल होने से 25 गाड़ियां आपस में टकराईं, कुछ में आग लगी, 9 की मौत

Pune Accident: पुणे के बाहरी इलाके में नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक ट्रक का ब्रेक फेल होने के बाद 20 से लेकर 25 वाहन आपस में टकरा गए। इसमें एक कार ट्रक और कंटेनर के बीच फंस गई। जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। वहीं ट्रक में आग लगने से उसके ड्राइवर की भी जलकर मौत हो गई। हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई है। जबकि करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर भोरगांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से कंटेनर और ट्रक के बीच दब गई और आग लगने के कुछ सेकेंड में ही लपटों में घिर गई। मृतकों की पहचान की जा रही है। लेकिन आग में शव बुरी तरह जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की मदद ली जा सकती है। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा।
ख़बर देश
Delhi Blast: कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी का DNA मैच, 13 हुई मृतकों की संख्या

Delhi Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आत्मघाती आतंकी डॉ. उमर उन नबी का डीएनए उसकी मां के डीएनए से मैच हो गया। जांच टीमों को i20 कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था। इससे स्पष्ट हो गया है कि डॉ. उमर ब्लास्ट के वक्त कार में ही मौजूद था। बता दें कि 10 नवंबर की शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 6 बजकर 52 मिनट पर हुए ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। एक घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल में हो गई। मृतक की पहचान बिलाल के रूप में हुई है।
इधर, फरीदाबाद पुलिस ने आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई एक और संदिग्ध कार (लाल इको स्पोर्ट) को खंडावली में पार्क करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम फहीम है, जो डॉ. उमर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में उमर का एक नया सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में वह पुरानी दिल्ली की तुर्कमान मस्जिद में नजर आया है। यह दावा किया जा रहा है कि उमर करीब 10 मिनट तक मस्जिद में ही था। इसके बाद वह कार को ब्लास्ट के लिए लेकर निकल गया था।
ख़बर देश
Delhi Blast: सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, प्रधानमंत्री मोदी ने ली CCS की बैठक

Delhi Blast: केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए आतंकी हमले पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा- मंत्रिमंडल ने इस आतंकी घटना को ‘राष्ट्र-विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया गया जघन्य कृत्य’ बताया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैबिनेट ने 2 मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कैबिनेट ने तेज जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ था। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इधर पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक और कार थी। लाल रंग की इस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का नंबर DL10-CK-0458 है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद बुधवार शाम को ही कार को हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद किया गया। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। FSL और NSG की टीम ने कार की जांच की है।
ख़बर देश
Delhi Blast: गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी दिल्ली ब्लास्ट की जांच, 12 हुई मृतकों की संख्या

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए विस्फोट के बाद अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दो शवों की पहचान हो गई है। जबकि बाकी की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। इस धमाके में 25 लोग घायल हैं। विस्फोट के बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पुलिस की जगह-जगह छापेमारी चल रही है। एजेंसियां संदिग्धों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं। इस मामले में मंगलवार को यूएपीए के तहत एक FIR दर्ज की गई है और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं।
न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया। वहीं जिस कार में सोमवार शाम को ब्लास्ट हुआ, उसके चालक डॉ. मोहम्मद उमर का कथित तौर पर फरीदाबाद आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है। डॉ. सज्जाद को, उमर का दोस्त बताया जा रहा है।
इधर, ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका एक CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। उसका नाम डॉ. मो. उमर नबी बताया जा रहा है। ये पुलवामा का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर ने विस्फोटक लदी कार के साथ खुद को भी उड़ा लिया। उसके DNA टेस्ट के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी मां और दो भाई को हिरासत में लिया है।
ख़बर देश
Delhi Car Blast: लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट, 8 की मौत, 20 घायल, देशभर में हाई अलर्ट

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 घायल हुए हैं। इस घटना के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास शाम 6.52 बजे हुआ। बताया जाता है कि ब्लास्ट की वजह वहां खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। एसएफएल की टीम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाम LNJP अस्पताल पहुंचे।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि “शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक धमाका हुआ।” आयुक्त गोलचा ने कहा, “धमाके की वजह से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सभी एजेंसियां – फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है।”
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके। NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करके पूरी घटना की जानकारी ली है। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ख़बर बिहार16 hours agoBihar: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार केे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours agoJanjatiya Gaurav Divas: जनजातीय समुदायों का योगदान भारत के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय- राष्ट्रपति मुर्मू
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours agoChhattisgarh: स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, जिला अस्पताल पंडरी, रायपुर और बलौदाबाजार को मिला राष्ट्रीय स्तर का क्वालिटी सर्टिफिकेट
ख़बर मध्यप्रदेश11 hours agoMP News: शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, सीएम बोले- शहादत पर प्रदेश को गर्व

















