Connect with us

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP News: क्रिकेटर रिंकू सिंह अब यूपी में चुनाव आयोग के आईकॉन नहीं रहे, सांसद प्रिया सरोज बनीं वजह

Published

on

UP News: Cricketer Rinku Singh is no longer the icon of UP Election Commission, MP Priya Saroj became the reason

Cricketer Rinku Singh: यूपी में चुनाव आयोग के मतदाता जागरूक अभियान के लिए अब क्रिकेटर रिंकू सिंह यूथ आईकॉन नहीं रहे। सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई होने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें यूपी में आईकॉन बनाने का फैसला वापस ले लिया है। चुनाव आयोग ने इस फैसले को एक रुटीन प्रक्रिया बताया है। दरअसल किसी भी सेलिब्रिटी या शख्स को आईकॉन बनाते समय यह जरूर देखा जाता है कि उस व्यक्ति का किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव न हो। साथ ही निकट भविष्य में उसके चुनाव लड़ने की संभावना भी न हो। आयोग की तरफ से सभी प्रचार सामग्री से क्रिकेटर रिंकू सिंह की फोटो हटाने के आदेश दिए गए हैं।

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि पिछले साल रिंकू सिंह को प्रदेश स्तर पर आईकॉन बनाया गया था।  इसके लिए कोई भुगतान नहीं किया जाता है। सिर्फ संबंधित व्यक्ति की सहमति ली जाती है। अब रिंकू सिंह को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए इस पर भी उनकी सहमति ले गई है कि उन्हें आईकॉन न रखने का फैसला लिया गया है।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP Encounter: मेरठ पुलिस ने मासूम बच्ची से गैंगरेप के आरोपी को किया ढेर, 8 घंटे में यूपी में दो एनकाउंटर

Published

on

UP Encounter: Meerut police killed the accused of gangraping an innocent girl, two encounters in UP in 8 hours

Meerut: उत्तरप्रदेश की मेरठ पुलिस के साथ सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे मुठभेड़ में गैंगरेप का फरार आरोपी इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेरठ जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि उस पर संगीन अपराधों के सात मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ सरुरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से 25 हजार का इनामी शहजाद उर्फ निक्की (34) घायल हो गया। जिसने बाद में हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। यूपी में पिछले आठ घंटे में यह दूसरा और 16 दिन में 7वां एनकाउंटर है, जहां बदमाशों को ढेर कर दिया गया है।

मेरठ के SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया- बदमाश शहजाद उर्फ निक्की मेरठ के बहसूमा में मोहम्मदपुर शकिस्त का रहने वाला था। उस पर गैंगरेप, छेड़छाड़, पॉक्सो, चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। इसने 7 साल की एक बच्ची से दोस्त के साथ मिलकर रेप किया था। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की आधी रात बाद 12.47 बजे शहजाद ने उस रेप पीड़ित बच्ची के घर बहसूमा में जाकर दो फायर किए थे। फायरिंग के 30 घंटे में ही शहजाद एनकाउंटर में मारा गया।

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहजाद के पिता रहीसुद्दीन और मां नसीमा ने बेटे की डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया है। दोनों ने कहा- हमें ऐसे दरिंदे बेटे से कोई मतलब नहीं है। उससे हमने 15 साल पहले ही रिश्ते खत्म कर दिए थे, मेरे लिए वो 15 साल पहले ही मर चुका था। उसे पुलिस ने सही सजा दी है।

जेल से छूटने के 5 दिन बाद बच्ची से किया था रेप

बहसूमा थाने के मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी शहजाद ने जेल से छूटने के 5 दिन बाद 25 जनवरी 2025 को बहसूमा थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में अपने दोस्त के साथ मिलकर बलात्कार किया था। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी भाग गए। बच्ची लहूलुहान हालत में मिली थी।

Advertisement

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुसेवक का एनकाउंटर

मेरठ में शहजाद के एनकाउंटर से 8 घंटे पहले लखनऊ में लूट और हत्या का आरोपी 1 लाख का इनामी गुरुसेवक (29) मुठभेड़ में मारा गया। गुरुसेवक पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 8 मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और पारा थाने की पुलिस ने गुरुसेवक की तलाश में जुटी थी। रविवार रात को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के ज़ीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर गाड़ियों की चैकिंग के दौरान गुरुसेवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुरुसेवक को गोली लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुसेवक के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर और आर्टिगा गाड़ी बरामद की है।

Continue Reading

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP News: अयोध्या में पटाखा कारोबारी के मकान में विस्फोट, 8 की मौत, मलबे में बदला 2 मंजिला मकान

Published

on

UP News: Explosion at firecracker dealer's house in Ayodhya, 8 killed, 2-storey house reduced to rubble

Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव के एक मकान में हुए धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मकान की एक-एक ईंट बिखर गई। देर रात तक मलबे की तलाश में पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से जुटी रही। घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी की स्थिति रही। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर देर रात तक डटी रही। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कैंप कर रखा है।

पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में पिछले साल भी रामकुमार गुप्त के घर पर विस्फोट हुआ था। इसमें दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो गया था। इस घटना में चक्की पर आटा लेने आई गांव की ही एक लड़की के साथ रामकुमार की मां और पत्नी की मौत हुई थी।
घटना के बाद गांव की आक्रोशित महिलाओं ने अगले दिन विरोध प्रदर्शन किया था। गांव वाले बताते हैं कि इससे पहले भी तीन बार रामकुमार के घर पर विस्फोट हो चुका था। वर्ष 2024 में हुई घटना के बाद रामकुमार ने माना था कि वह पटाखे का कारोबार करता है। एक साथ पटाखे खरीदकर घर पर रख लेता था और उसकी बिक्री करता था।

पगलाभारी गांव में 13 अप्रैल 2024 को भी इसी रामकुमार गुप्ता के घर में विस्फोट हुआ था। विस्फोट में दो मंजिला मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया था। रामकुमार ने मकान में आटा चक्की लगा रखा था। पड़ोस के मौर्या का पुरवा गांव निवासी रामकुमार कोरी की बेटी प्रियंका (19) आटा लेने पहुंची थी। विस्फोट के बाद मकान के मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई थी।

मकान मालिक रामकुमार, उनकी मां शिवपता (65), पत्नी बिंदु (25), रामकुमार के बच्चे ईशा (9), लव (6) और यश (4) झुलस गए थे। अगले दिन रामकुमार की मां शिवपता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के छठे दिन रामकुमार की पत्नी बिंदु गुप्ता की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने हादसे की वजह अवैध पटाखों का भंडारण बताया था। हालांकि, मकान मालिक ने सिलिंडर फटने की बात कही थी। लेकिन, पुलिस को छानबीन में सिलिंडर के टुकड़े नहीं मिले थे।

100 मीटर दूर गिरे दरवाजे और खिड़कियां

Advertisement

पिछले साल की घटना के बाद से रामकुमार मधुपुर मार्ग पर गांव के बाहर मकान बनाकर रह रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि राम कुमार गांव छोड़कर सड़क पर घर न बनाया होता और यह धमाका गांव में हुआ होता तो कई घर चपेट में आ जाते। धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर तक लोगों को इसकी आवाज सुनाई दी। मकान के दरवाजे और खिड़कियां 50 से 100 मीटर की दूरी पर जा गिरे। प्रशासन और पुलिस के अफसरों की मौजूदगी में दो जेसीबी से मलबा हटाकर खोजबीन जारी है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।

Continue Reading

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP News: संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर आया अपडेट, मथुरा पुलिस ने दी जानकारी

Published

on

UP News: Update on the health of Saint Premananda Maharaj, Mathura Police provided information

Mathura: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के लाखों-करोड़ों फॉलोवर इन दिनों सोशल मीडिया पर आ रही उनके स्वास्थ्य से जुड़ी ख़बरों को लेकर चिंतित हैं। लेकिन मथुरा पुलिस ने उनके लिए राहत भरा अपडेट दिया है। मथुरा पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट ने संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर चल रही झूठी और निराधार अफवाहों का कड़ा संज्ञान लेते हुए आधिकारिक तौर पर खंडन किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूज्य संत पूर्णत: स्वस्थ हैं। मथुरा पुलिस के सोशल मीडिया(X) हैंडल पर जारी संदेश में कहा गया है कि ‘अवगत कराना है कि परम पूज्य संत प्रेमानंद महाराज पूर्णत: स्वस्थ हैं। कृपया झूठी व निराधार अफवाह न फैलाएं अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

UP News: Update on the health of Saint Premananda Maharaj, Mathura Police provided information

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज के दुनियाभर में लाखों फॉलोवर हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रवचन सुनकर न जाने कितने लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव हुआ है। खासतौर पर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता बहुत अधिक है। संत प्रेमानंद महाराज को मानने वालों में दूसरे धर्मों के लोग भी अच्छी खासी संख्या में हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर ख़बरें लोगों को परेशान कर देती हैं। मथुरा पुलिस की चेतावनी के बाद उम्मीद है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर लगाम लगेगी।

Continue Reading

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP Encounter: फिरोजाबाद में हुई 2 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड ढेर, पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार

Published

on

UP Encounter: Mastermind of Rs 2 crore robbery in Firozabad killed, had escaped from police custody

Firozabad: उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को हुई 2 करोड़ रुपए की सनसनीखेज लूट का मास्टरमाइंड नरेश रविवार रात 8 बजे मुठभेड़ में ढेर हो गया। नरेश को पुलिस ने चेकिंग के दौरान मक्खनपुर क्षेत्र में बाईपास स्थित होटल डीएमआर के पास मुठभेड़ में ढेर किया। बदमाश नरेश रविवार दोपहर को पुलिस हिरासत से उस समय फरार हो गया था, जब पुलिस उसे लूट की रकम बरामद करने ले जा रही थी।

रविवार दोपहर करीब एक बजे मक्खनपुर के गांव घुनपई के पास सर्विस रोड किनारे बदमाश नरेश ने शौच जाने की बात कही। पुलिसकर्मियों ने उसे खेड़ा गणेशपुर के पास गाड़ी से उतार दिया। उसके एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी, लेकिन वह हाइवे के समीप झाड़ियों में जाने के बाद पांच मिनट तक वापस नहीं लौटा। जब पुलिसकर्मी देखने गए, तो नरेश गायब मिला। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई और तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

बदमाश नरेश को पकड़ने के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस को देर शाम आठ बजे उसके बाईपास पर डीएमआर होटल के पास होने का इनपुट पुलिस को मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में उसके सीने में गोली लगी और मौके पर ढेर हो गया।

फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र में हुई 2 करोड़ की लूट के आरोपी बदमाश नरेश गांव अरनी, खैर, अलीगढ़ का रहने वाला था। उसे पुलिस ने पांच अन्य बदमाशों के साथ शनिवार शाम गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने 1 करोड़ 5 हजार रुपए की नगदी बरामद की थी। शनिवार देर रात पुलिस नरेश को अलीगढ़ के खैर लेकर गई। वहां उससे 20 लाख रुपए और बरामद कराए थे। इसके बाद नरेश से पूछताछ में लूट की रकम में से कुछ अन्य की बरामदगी कराए जाने के संबंध में इनपुट मिला था। इसके लिए ही पुलिस रविवार दोपहर को करीब एक बजे मक्खनपुर के गांव घुनपई के समीप सर्विस रोड किनारे ले जा रही थी। जहां से वह शौच का बहाना बनाकर फरार हुआ था।

नरेश के फरार होने के बाद पुलिस की एक टीम ने अन्य पांचों लुटेरे तुषार, दुष्यंत, अक्षय, आशीष उर्फ आशू और मोनू उर्फ मिलाप की कड़ी निगरानी शुरू कर दी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उनको रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उनकी न्यायिक हिरासत मंजूर होते ही पुलिस ने उनको जेल भेज दिया। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी छह के सापेक्ष पांच मुल्जिम इसलिए पेश किए हैं कि एक फरार हो गया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि फरार अपराधी नरेश मुठभेड़ में मारा गया है। फरारी के बाद उस पर 50 हजार का इनाम डीआईजी स्तर से घोषित किया गया था, जो कि टीम को दिया जाएगा।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP News: बरेली बवाल के आरोपी डॉ. नफीस के बारात घर पर चला बुलडोजर, तौकीर रजा को शरण देने वाले का मकान शील

Published

on

UP News: Bulldozer runs on the marriage hall of Dr. Nafees, accused in the Bareilly riots, house of the person who gave shelter to Tauqeer Raza sealed

Bareilly Violence: उत्तरप्रदेश के बरेली में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए बवाल के मामले में आरोपियों पर सख्त एक्शन जारी है। बीडीए ने शनिवार को आरोपी डॉ. नफीस के जखीरा स्थित बारातघर रजा पैलेस पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई शुरू हुई। यहां कार्रवाई करने से पहले भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। उधर, फाइक एन्कलेव में मौलाना तौकीर रजा को शरण देने वाले फरहत के मकान को भी सील कर दिया गया है। वहीं सैलानी में अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर से चला है।

डॉ. नफीस और उसके बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसकी मार्केट को सील कर दिया गया था। अब उसके  बारातघर पर कार्रवाई हुई है। शनिवार दोपहर जखीरा स्थित रजा पैलेस पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया। बीडीए की टीम ने तीन बुलडोजरों से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले बुलडोजर से बारातघर का गेट तोड़ा गया। इसके बाद अन्य हिस्से पर कार्रवाई की गई।

तौकीर रजा को शरण देने वाले का मकान शील

बरेली के फाइक एन्कलेव में बीडीए की टीम ने शनिवार को आरोपी फरहत का तीन मंजिला मकान सील कर दिया। इसी मकान में 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा ने पनाह ली थी। बवाल के बाद उन्हें यहीं से गिरफ्तार किया गया था। घर में शरण देने पर फंसा फरहत और फरहान जेल में है। इसके अलावा सैलानी में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर से दुकान और मकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। टीम का कहना है कि इस कार्रवाई का बवाल के मामले से लेना-देना नहीं है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

EPFO: Diwali gift from the government to employees, now they can withdraw the entire amount from their EPF account
ख़बर देश2 hours ago

EPFO: कर्मचारियों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, अब ईपीएफ अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकेंगे

Collector-DFO Conference: Chief Minister Sai sets out a roadmap for green development, there is a need to increase the number of Van Dhan Kendras in the state
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago

Collector-DFO Conference: मुख्यमंत्री साय ने तय किया हरित विकास का रोडमैप, राज्य में वन धन केंद्रों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता

Israel-Hamas Ceasefire: Hamas releases all 20 surviving hostages; Palestinian prisoners leave Israeli jail
ख़बर दुनिया7 hours ago

Israel-Hamas Ceasefire: हमास ने सभी 20 जीवित बंधकों को किया रिहा; इजरायली जेल से फलस्तीनी कैदी रवाना

Collector-SP Conference: CM Sai gave instructions for strict action against crimes against women, cyber crime, said- curb the illegal drug trade
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago

Collector-SP Conference: सीएम साय ने महिला अपराध, साइबर क्राइम पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश, कहा- नशे के अवैध कारोबार पर लगाएं लगााम

UP Encounter: Meerut police killed the accused of gangraping an innocent girl, two encounters in UP in 8 hours
ख़बर उत्तरप्रदेश8 hours ago

UP Encounter: मेरठ पुलिस ने मासूम बच्ची से गैंगरेप के आरोपी को किया ढेर, 8 घंटे में यूपी में दो एनकाउंटर

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending