Connect with us

ख़बर दुनिया

China: घटती जन्मदर से परेशान चीन, अब बच्चा पैदा करने पर मिलेगी 500 डॉलर की सालाना सब्सिडी

Published

on

China: China is worried due to the falling birth rate, now you will get an annual subsidy of $ 500 for having a child

China Population: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन घटती जन्मदर के संकट से जूझ रहा है। बड़े देशों में चीन की जन्म दर सबसे कम है और यह लगातार घट रही है। चीन में 2016 में 1.8 करोड़ बच्चे पैदा हुए थे और 2023 तक यह संख्या 90 लाख पर आ गई। अब इस समस्या से निपटने के लिए चीन ने एक से अधिक बच्चे को जन्म देने पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक चीन अब तीन साल से कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता को 500 डॉलर प्रति बच्चे के हिसाब से सालाना सब्सिडी देगा। यह सब्सिडी तीन बच्चों तक ली जा सकती है। चीन में जन्म दर बढ़ाने के लिए सोमवार को सरकार ने इस नीति की घोषणा की। सरकार 1 जनवरी 2025 से, हर बच्चे (3 साल से  कम उम्र) के लिए सालाना 3,600 युआन (लगभग 43,439 रुपए) देगी।

राज्य के मीडिया के अनुसार चीन की इस नीति से करीब 2 करोड़ परिवारों को अपने बच्चों के पालन पोषण में मदद मिलेगी। इस स्‍कीम का फायदा उठाने के ल‍िए अगस्‍त से रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो जाएगा। चीन जन्म दर को बढ़ाने के लिए करीब एक दशक पहले ही एक बच्चे के जन्म देने की नीति को ख़त्म कर चुका है। इसके बाद भी जन्म दर में गिरावट जारी है।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर दुनिया

Russia Earthquake: रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप, जापान-अमेरिका समेत 18 देशों में सुनामी का खतरा

Published

on

Russia Earthquake: 8.8 magnitude earthquake hits Russia, threat of tsunami in 18 countries including Japan and America

Russia Earthquake: रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अमेरिका के अलास्का, कैलिफोर्निया से लेकर जापान, इक्वाडोर, कनाडा समेत कई देशों के लिए सुनामी के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। जापान में सबसे ज्यादा खतरा बताया गया है। इसके बाद जापान में 20 लाख लोगों को विस्थापित करा दिया गया है। रूस में आए भूकंप को दुनिया का सबसे बड़ा बताया जा रहा है। भूकंप भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:54 बजे आया। USGS ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था।

18 देशों में जारी किया सुनामी का अलर्ट

भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में रूस से सटे 18 देशों में सुनामी के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। भीषण भूकंप के बाद अमेरिका के तटीय राज्यों में भी सुनामी का खतरा है। जापान के तटीय इलाकों को ख़ाली करवाया जा रहा है। प्रशांत महासागर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। समंदर की डरावनी लहरों से लोग दहशत में हैं और इलाका खाली कर चुके हैं। सुनामी के खतरे के चलते जापान के फुकुशिपा न्यूक्लियर प्लांट को भी खाली करा लिया गया है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Canada: कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, कनाडा में गैंगस्टरों ने दिया वारदात को अंजाम

Published

on

Canada: Firing at Kapil Sharma's cafe, gangsters in Canada carried out the incident

Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे में हाल ही में खोले गए ‘Kap’s Cafe’ पर बुधवार रात गैंगस्टरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। NDTV की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है।

कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले, 7 जुलाई को ‘Kap’s Cafe’ नाम के इस कैफे का उद्घाटन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है। हालांकि, अभी तक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Russia-Taliban: तालिबान सरकार को रूस ने दी आधिकारिक मान्यता, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना

Published

on

Russia-Taliban: Russia officially recognizes the Taliban government, becoming the first country in the world to do so

Russia Recognizes Taliban Govt: रूस दुनिया का पहला देश बना है, जिसने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता दे दी है। यह घोषणा गुरुवार को काबुल में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और अफगानिस्तान में रूस के राजदूत दिमित्री झिरनोव के बीच हुई बैठक के बाद की गई।तालिबान सरकार ने रूस के इस कदम को बहादुरी भरा फैसला बताया है। अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी ने बैठक के बाद जारी एक वीडियो बयान में कहा, यह साहसी फैसला दूसरों के लिए एक मिसाल बनेगा। अब मान्यता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, रूस सबसे आगे रहा।तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिया अहमद तकाल ने भी AFP को पुष्टि करते हुए कहा कि रूस पहला देश है जिसने इस्लामिक अमीरात को आधिकारिक मान्यता दी है।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ेगा- रूस

रूसी विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि इस्लामिक अमीरात की सरकार को मान्यता देने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की राजधानी मॉस्को में अफगानिस्तान के दूतावास पर तालिबान का झंडा फहराया गया है। रूस के इस बदले रुख से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। बता दें कि चीन, पाकिस्तान और ईरान जैसे कई देशों ने अपने-अपने यहां तालिबान राजनयिकों को तैनात कर रखा है, लेकिन अभी तक किसी ने भी तालिबान शासन को आधिकारिक मान्यता नहीं दी थी। दरअसल मान्यता मिलने से किसी देश को वैधता, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में जगह और दूसरे देशों से व्यापार व रिश्ते बनाने का मौका मिलता है।

अफगानिस्तान की सत्ता पर 2021 में काबिज हुआ था तालिबान

तालिबान ने अगस्त 2021 में अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान की सत्ता दोबारा हासिल की थी। तब से अब तक अधिकांश देश सतर्कता के साथ तालिबान से दूरी बनाए हुए हैं। तालिबान की स्थापना 1994 में अफगानिस्तान के कंधार शहर में हुई थी। यह संगठन उन गुटों में शामिल था, जो 1989 में सोवियत सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में सत्ता के लिए चल रहे गृहयुद्ध में शामिल थे। तालिबान के ज्यादातर सदस्य वही मुजाहिदीन थे, जिन्होंने अमेरिका की मदद से नौ साल तक सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध लड़ा और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस सहयोग की वजह से तालिबान को शुरुआत में अमेरिका का समर्थन भी मिला।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Shubhanshu Shukla: शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट की इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हुई एंट्री, 14 दिन ISS में रहकर करेंगे रिसर्च

Published

on

Shubhanshu Shukla: All four astronauts including Shubhanshu entered the International Space Station, will do research by staying in ISS for 14 days

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंच गए हैं। आज 26 जून को शाम 4:01 बजे करीब 28 घंटे के सफर के बाद चारों एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे। करीब 6 बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुला और सभी एस्ट्रोनॉट ISS के अंदर दाखिल हुए। इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने चारों मेहमानों का वेलकम ड्रिंक से स्वागत किया। अब अगले 14 दिन के लिए सभी एस्ट्रोनॉट ISS पर रहकर रिसर्च करेंगे।

शुभांशु शुक्ला ISS पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले 1984 में भारतीय एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा ने सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट ने नासा के Axiom Mission 4 के तहत फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे उड़ान भरी थी।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel-Iran War: सीजफायर के बाद इजराइल ने तेहरान पर दागी मिसाइलें, नेतन्याहू बोले- पहला हमला ईरान ने किया, पलटवार जरूरी

Published

on

Israel-Iran War: After ceasefire, Israel fired missiles on Tehran, Netanyahu said- Iran attacked first, retaliation is necessary

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल ने सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों के अंदर फिर एकदूसरे पर हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह सीजफायर का ऐलान किया। हालांकि इसके करीब ढाई घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बता दें कि इजराइल-ईरान के बीच जारी जंग के 12वें दिन, मंगलवार यानि आज सुबह 3:32 बजे ट्रंप ने सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किया था। सुबह 10:38 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा- “अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।”

नेतन्याहू बोले- सीजफायर तोड़ने का पलटवार जरूरी

ईरान के हमले के जवाब में इजराइल ने तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार ठिकाने पर हवाई हमले किए। इजराइल के ताजा हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान पर हमले रोकने के लिए कहा था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ कर दिया कि हमले को टालना संभव नहीं है और ईरान की कार्रवाई के जवाब में पलटवार करना जरूरी है।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Bihar: CM Nitish Kumar makes a big announcement, doubles the honorarium of mid-day meal cooks, school night watchmen and physical trainers
ख़बर बिहार5 hours ago

Bihar: CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, मिड डे मील रसोइयों, स्कूलों के रात्रि प्रहरी और फिजिकल ट्रेनरों का मानदेय डबल किया

MP News: Itarsi-Nagpur fourth railway line will save 5.3 crore liters of diesel every year, travel to four Jyotirlingas will be easy
ख़बर मध्यप्रदेश17 hours ago

MP News: इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन से हर साल 5.3 करोड़ लीटर डीजल की होगी बचत, चार ज्योतिर्लिंग की यात्रा होगी सहज

Chhattisgarh: Four big bridges will be built in Raipur, roads connecting districts will be four lanes, road projects worth Rs 7000 crore will be approved
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago

Chhattisgarh: रायपुर में बनेंगे चार बड़े ब्रिज, जिलों से जोड़ने वाली सड़कें होंगी फोर लेन, 7000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं को मिलेगी स्वीकृति

New Delhi: Chief Minister Sai met Union Minister Nitin Gadkari, discussed state's roads and development plans
ख़बर छत्तीसगढ़19 hours ago

New Delhi: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री साय, राज्य की सड़कों और विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

MP News: CM Dr. Yadav met PM Modi in New Delhi, gave information about the efforts being made regarding investment in MP
ख़बर मध्यप्रदेश21 hours ago

MP News: PM मोदी से CM डॉ. यादव ने नई दिल्ली में की मुलाकात, एमपी में निवेश संबंधी किए जा रहे प्रयासों की दी जानकारी

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending