ख़बर दुनिया
Israel: इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हवाई हमला, ईरान के सेना प्रमुख समेत कई टॉप कमांडर मारे गए

Israel Attack on Iran: इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों पर फाइटर जेट्स से हवाई हमला किया है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन 6 में से 4 जगहों पर परमाणु ठिकाने भी मौजूद हैं।
ईरान के भी सरकारी मीडिया ने इजराइल के हमले की पुष्टि की है। उसने कहा कि इजराइली हमले में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है। अल-जजीरा चैनल का दावा है कि इजराइली हमले में ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी भी मारे गए हैं। वहीं इजराइल ने हमले में चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी समेत कई अन्य टॉप मिलिट्री कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है।
ईरान ने भी इजराइल पर जवाबी हमले में 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं। हालांकि इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमानों ने ईरान के ड्रोन को रास्ते में ही गिरा दिया है। अभी तक एक भी ड्रोन इजराइल की सीमा में नहीं घुस सका है। इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि उनका देश इजरायल के हमलों का कड़ा जवाब देगा।
खामेनेई ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाते हुए कहा था कि उन्होंने खुद अपने बुरे भविष्य की पटकथा लिख दी है। इस हमले का जवाब इजरायल को निश्चित रूप से मिलेगा, यहूदी देश को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। खामेनेई ने ये भी माना है कि इजरायली हमलों में उनके कई कमांडर और वैज्ञानिकों की मौत हुई है।
ख़बर दुनिया
Russia Earthquake: रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप, जापान-अमेरिका समेत 18 देशों में सुनामी का खतरा

Russia Earthquake: रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अमेरिका के अलास्का, कैलिफोर्निया से लेकर जापान, इक्वाडोर, कनाडा समेत कई देशों के लिए सुनामी के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। जापान में सबसे ज्यादा खतरा बताया गया है। इसके बाद जापान में 20 लाख लोगों को विस्थापित करा दिया गया है। रूस में आए भूकंप को दुनिया का सबसे बड़ा बताया जा रहा है। भूकंप भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:54 बजे आया। USGS ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था।
18 देशों में जारी किया सुनामी का अलर्ट
भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में रूस से सटे 18 देशों में सुनामी के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। भीषण भूकंप के बाद अमेरिका के तटीय राज्यों में भी सुनामी का खतरा है। जापान के तटीय इलाकों को ख़ाली करवाया जा रहा है। प्रशांत महासागर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। समंदर की डरावनी लहरों से लोग दहशत में हैं और इलाका खाली कर चुके हैं। सुनामी के खतरे के चलते जापान के फुकुशिपा न्यूक्लियर प्लांट को भी खाली करा लिया गया है।
ख़बर दुनिया
China: घटती जन्मदर से परेशान चीन, अब बच्चा पैदा करने पर मिलेगी 500 डॉलर की सालाना सब्सिडी

China Population: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन घटती जन्मदर के संकट से जूझ रहा है। बड़े देशों में चीन की जन्म दर सबसे कम है और यह लगातार घट रही है। चीन में 2016 में 1.8 करोड़ बच्चे पैदा हुए थे और 2023 तक यह संख्या 90 लाख पर आ गई। अब इस समस्या से निपटने के लिए चीन ने एक से अधिक बच्चे को जन्म देने पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक चीन अब तीन साल से कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता को 500 डॉलर प्रति बच्चे के हिसाब से सालाना सब्सिडी देगा। यह सब्सिडी तीन बच्चों तक ली जा सकती है। चीन में जन्म दर बढ़ाने के लिए सोमवार को सरकार ने इस नीति की घोषणा की। सरकार 1 जनवरी 2025 से, हर बच्चे (3 साल से कम उम्र) के लिए सालाना 3,600 युआन (लगभग 43,439 रुपए) देगी।
राज्य के मीडिया के अनुसार चीन की इस नीति से करीब 2 करोड़ परिवारों को अपने बच्चों के पालन पोषण में मदद मिलेगी। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। चीन जन्म दर को बढ़ाने के लिए करीब एक दशक पहले ही एक बच्चे के जन्म देने की नीति को ख़त्म कर चुका है। इसके बाद भी जन्म दर में गिरावट जारी है।
ख़बर दुनिया
Canada: कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, कनाडा में गैंगस्टरों ने दिया वारदात को अंजाम

Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे में हाल ही में खोले गए ‘Kap’s Cafe’ पर बुधवार रात गैंगस्टरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। NDTV की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है।
कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले, 7 जुलाई को ‘Kap’s Cafe’ नाम के इस कैफे का उद्घाटन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है। हालांकि, अभी तक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
ख़बर दुनिया
Russia-Taliban: तालिबान सरकार को रूस ने दी आधिकारिक मान्यता, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना

Russia Recognizes Taliban Govt: रूस दुनिया का पहला देश बना है, जिसने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता दे दी है। यह घोषणा गुरुवार को काबुल में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और अफगानिस्तान में रूस के राजदूत दिमित्री झिरनोव के बीच हुई बैठक के बाद की गई।तालिबान सरकार ने रूस के इस कदम को बहादुरी भरा फैसला बताया है। अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी ने बैठक के बाद जारी एक वीडियो बयान में कहा, यह साहसी फैसला दूसरों के लिए एक मिसाल बनेगा। अब मान्यता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, रूस सबसे आगे रहा।तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिया अहमद तकाल ने भी AFP को पुष्टि करते हुए कहा कि रूस पहला देश है जिसने इस्लामिक अमीरात को आधिकारिक मान्यता दी है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ेगा- रूस
रूसी विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि इस्लामिक अमीरात की सरकार को मान्यता देने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की राजधानी मॉस्को में अफगानिस्तान के दूतावास पर तालिबान का झंडा फहराया गया है। रूस के इस बदले रुख से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। बता दें कि चीन, पाकिस्तान और ईरान जैसे कई देशों ने अपने-अपने यहां तालिबान राजनयिकों को तैनात कर रखा है, लेकिन अभी तक किसी ने भी तालिबान शासन को आधिकारिक मान्यता नहीं दी थी। दरअसल मान्यता मिलने से किसी देश को वैधता, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में जगह और दूसरे देशों से व्यापार व रिश्ते बनाने का मौका मिलता है।
अफगानिस्तान की सत्ता पर 2021 में काबिज हुआ था तालिबान
तालिबान ने अगस्त 2021 में अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान की सत्ता दोबारा हासिल की थी। तब से अब तक अधिकांश देश सतर्कता के साथ तालिबान से दूरी बनाए हुए हैं। तालिबान की स्थापना 1994 में अफगानिस्तान के कंधार शहर में हुई थी। यह संगठन उन गुटों में शामिल था, जो 1989 में सोवियत सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में सत्ता के लिए चल रहे गृहयुद्ध में शामिल थे। तालिबान के ज्यादातर सदस्य वही मुजाहिदीन थे, जिन्होंने अमेरिका की मदद से नौ साल तक सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध लड़ा और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस सहयोग की वजह से तालिबान को शुरुआत में अमेरिका का समर्थन भी मिला।
ख़बर दुनिया
Shubhanshu Shukla: शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट की इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हुई एंट्री, 14 दिन ISS में रहकर करेंगे रिसर्च

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंच गए हैं। आज 26 जून को शाम 4:01 बजे करीब 28 घंटे के सफर के बाद चारों एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे। करीब 6 बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुला और सभी एस्ट्रोनॉट ISS के अंदर दाखिल हुए। इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने चारों मेहमानों का वेलकम ड्रिंक से स्वागत किया। अब अगले 14 दिन के लिए सभी एस्ट्रोनॉट ISS पर रहकर रिसर्च करेंगे।
शुभांशु शुक्ला ISS पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले 1984 में भारतीय एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा ने सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट ने नासा के Axiom Mission 4 के तहत फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे उड़ान भरी थी।
- ख़बर दुनिया6 hours ago
Russia Earthquake: रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप, जापान-अमेरिका समेत 18 देशों में सुनामी का खतरा
- ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
CG Cabinet: ऑनलाइन होगी रेत खदानों की नीलामी, नवा रायपुर के परसदा में खुलेगी इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट अकादमी
- ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य प्रबंधन की समीक्षा की, अफसरों से बचाव कार्यों का लिया अपडेट
- ख़बर देश3 hours ago
US Tariffs On India: ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया, रूस के साथ व्यापार के लिए पैनेलटी भी लगाएगा