Connect with us

खेल खिलाड़ी

Champions Trophy: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Published

on

Champions Trophy: India beat Australia by 4 wickets in the semi-finals, Team India reached the final

Champions Trophy: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने गेंदबाजी के बाद विराट कोहली की अगुआई में बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली शानदार 84 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 98 गेंद खेलकर 84 रन बनाए। आखिर में हार्दिक ने धुंआधार पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। हार्दिक के आउट होने के बाद केएल राहुल (42 नाबाद) ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने  पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 और एलेक्स कैरी के 61 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए।मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए झटके। भारतीय टीम ने 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की 84 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि बेन ड्वारशुइस और कूपर कोनोली को एक-एक विकेट मिला।

Continue Reading
Advertisement

खेल खिलाड़ी

T20 World Cup: बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से बाहर, ICC ने स्कॉटलैंड को दी एंट्री; भारत में खेलने से इनकार पड़ा भारी

Published

on

Bangladesh out of T20 World Cup, ICC gives entry to Scotland; refusal to play in India proved costly

T20 World Cup: बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है। यह फैसला दुबई में हुई ICC की अहम बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी जानकारी ICC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।

ICC ने बांग्लादेश सरकार को भारत में खेलने को लेकर 24 घंटे की डेडलाइन दी थी, लेकिन समय सीमा के भीतर बांग्लादेश की ओर से सहमति नहीं मिलने के बाद यह सख्त कदम उठाया गया। ICC चेयरमैन जय शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बांग्लादेश को बाहर करने पर अंतिम मुहर लगी।

भारत में मैच कराने के ICC के फैसले के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डिस्प्यूट रिजोल्यूशन कमेटी (DRC) में अपील दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया। इसके बाद बांग्लादेश का वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय तौर पर असंभव हो गया। ICC के इस फैसले के बाद अब स्कॉटलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा और अपने ग्रुप मैच खेलेगा।

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किया गया। इसके बाद BCB और बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम को भेजने से इनकार कर दिया।

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ढाका में नेशनल टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद स्पष्ट किया था कि मौजूदा हालात में टीम भारत नहीं जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बनी हुई हैं।

Advertisement

भारत में खेलने से इनकार की 2 बड़ी वजहें

1. मुस्तफिजुर विवाद: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में BCCI द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने को BCB ने राजनीतिक और खेल भावना के खिलाफ बताया।

2. राजनीतिक दबाव और प्रसारण बैन: मुस्तफिजुर को IPL से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टियों ने इसे मुद्दा बना दिया। यूनुस सरकार ने IPL प्रसारण पर बैन लगा दिया और इसके बाद भारत में वर्ल्ड कप न खेलने की मांग उठी, जिसे ICC ने खारिज कर दिया।

पाकिस्तान का मिला समर्थन, लेकिन बहिष्कार नहीं

बांग्लादेश को उम्मीद थी कि पाकिस्तान उसके समर्थन में टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा। ICC बोर्ड मीटिंग में PCB ने बांग्लादेश का समर्थन जरूर किया, लेकिन वर्ल्ड कप से हटने की घोषणा नहीं की। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सकता है।

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

पहला टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Published

on

First T20: India defeated New Zealand by 48 runs, taking a 1-0 lead in the series

First T20: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन की बड़ी जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह मुकाबला बुधवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 44 रन, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में जैकब डफी और काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट झटके

239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 190 रन पर सिमट गई। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

India Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिली जगह

Published

on

India Squad For T20 World Cup 2026: Team India announced for T20 World Cup, Ishan Kishan and Rinku Singh got place

India Squad For T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। BCCI के मुंबई स्थित हेड ऑफिस में शनिवार को सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड का ऐलान किया। अक्षर पटेल को उपकप्तान सौंपी गई है, जबकि ईशान सिंह और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा होंगे। यह टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भी हिस्सा लेगी।

भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ मैच से करेगा। उसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच होंगे।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिेंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ईशान किशन।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बरकरार रखा जीत का सिलसिला, लगातार 8वीं टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

Published

on

IND vs SA: India maintains winning streak against South Africa, captures 8th consecutive T20I series

IND vs SA: भारत ने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। चौथा टी-20 कोहरे की वजह से नहीं खेला जा सका था। शुक्रवार को मिली इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा किया। भारत को आखिरी बार टी-20 सीरीज में हार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी।

अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारत के 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी-20 फिफ्टी लगाई। वहीं अभिषेक शर्मा भी ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब रहे। वे एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड से सिर्फ 13 रन दूर रह गए।

1. भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीती

भारत ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार आठवीं सीरीज जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। दिसंबर 2023 में भारत ने साउथ अफ्रीका 1-1 से सीरीज बराबरी की थी। इसके बाद से भारत ने सभी सीरीज अपने नाम की है।

इस दौरान भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1, श्रीलंका के खिलाफ 2-0 और अफगानिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती। इसके बाद बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप किया गया, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की।

Advertisement

2. हार्दिक पंड्या ने सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई

हार्दिक पंड्या ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगा दी। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिनके नाम सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इसी ऐतिहासिक मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे।

3. कोहली के रिकॉर्ड से अभिषेक शर्मा 13 रन दूर रह गए

अभिषेक शर्मा भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस साल 1602 रन बनाए। अभिषेक विराट कोहली के 2016 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 13 रन दूर रह गए। कोहली ने उस साल 1614 रन बनाए थे, जो अब भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा टी-20 रन का रिकॉर्ड है।

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND Vs SA T20: भारत ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

Published

on

IND Vs SA T20: India beat South Africa by 7 wickets in the third T20I to take a 2-1 lead in the series

IND Vs SA T20: भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रविवार शाम धर्मशाला में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 118 रन का टारगेट 15.5 ओवर में तीन विकेट पर चेज कर लिया। शिवम दुबे ने लगातार दो बाउंड्री लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। वे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12, अभिषेक शर्मा ने 35 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने महज 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डी कॉक एक रन, रीजा हेंड्रिक्स जीरो और डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हुए।

ऐडन मार्करम ने एक छोर से पारी को संभाले रखा, लेकिन, वे 46 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा, डोनेवान फरेरा ने 20 रन का योगदान दिया। भारत से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।

जवाबी पारी में भारतीय ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। अभिषेक-गिल की जोड़ी ने 31 बॉल पर 68 रन की साझेदारी कर डाली। अभिषेक (18 बॉल पर 35 रन) के आउट होने के बाद उतरे तिलक वर्मा भारत को जिताकर वापस लौटे। उन्होंने नाबाद 26 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच मिला।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

UGC New Rules Protest: Protests against the new UGC rules intensify across the country, security beefed up in Delhi
ख़बर देश5 hours ago

UGC New Rules Protest: UGC के नए नियमों के खिलाफ देशभर में विरोध तेज, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

Arijit Singh Retirement: Arijit Singh retired from playback singing, saying- ‘Now I want to do some new music’
Film Studio6 hours ago

Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया रिटायरमेंट, बोले- ‘अब कुछ नया म्यूज़िक करना चाहता हूं’

MP News: Bank employees in Madhya Pradesh go on strike demanding a 5-day week; 40,000 employees will be out, with more than 7,000 branches closed
ख़बर मध्यप्रदेश20 hours ago

MP News: 5-डे वीक की मांग पर मध्य प्रदेश में बैंककर्मियों की हड़ताल, 40 हजार कर्मचारी रहेंगे बाहर, 7 हजार से ज्यादा ब्रांच बंद

Republic Day 2026: Chhattisgarh will become developed through the Constitution, democracy and good governance: Chief Minister Vishnu Dev Sai
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Republic Day 2026: संविधान, लोकतंत्र और सुशासन से बनेगा विकसित छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Republic Day 2026: Chhattisgarh's tableau created history on the path of duty, tribal bravery and digital museum received accolades
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Republic day 2026: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी ने रचा इतिहास, जनजातीय शौर्य और डिजिटल संग्रहालय ने बटोरी वाहवाही

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending