ख़बर देश
Weather Update: सोमवार को एमपी के कई भागों में चल सकती है तेज शीतलहर, यूपी में घने कोहरे की संभावना
Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को मध्य प्रदेश के कई भागों में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं चंड़ीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में तेज शीतलहर चल सकती है। दूसरी ओर दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटों के दौरान कम दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर की बात करें, तो यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरा। ठीक ऐसा ही मौसम सोमवार 16 दिसंबर को भी रहने की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिणी अण्डमान और दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण 16 दिसंबर के लिए यहां पर चेतावनी जारी की गई है।
पहाड़ी राज्यों, जैसे हिमाचल, उत्तराखंड की बात करें तो ठंड के कारण यहां भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक जाने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुज्जफराबाद में 16 दिसंबर, को कड़ाके की ठंड पड़ेगी।वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उसके आसपास के इलाके में देखा गया है। इसके कारण इन जगहों पर 16 और 17 दिसंबर को तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
ख़बर देश
Priyanka: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, कहा था- प्रियंका के गाल जैसी बनवा देंगे सड़क
Delhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए अपने आपत्तिजनक बयान के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद और दिल्ली की कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था, लेकिन फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं। हालांकि रमेश बिधूड़ी ने बयान देने के बाद अपनी सफाई में कहा था कि मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। कांग्रेस को बयान पर ऐतराज है तो पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें। क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था।
बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिया था आपत्तिजनक बयान
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। बिधूड़ी ने कहा कि जिस तरह संगम विहार और ओखला की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही यहां की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना देंगे। बिधूड़ी के इस बयान को लेकर उनपर चौतरफा हमले हो रहे थे। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बिधूड़ी के इस बयान को महिला विरोधी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है।
ख़बर देश
Helicopter Crash: पोरबंदर एयरपोर्ट पर तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 3 की मौत
Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर रविवार दोपहर करीब 12 बजे क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) ध्रुव रुटीन उड़ान पर था, जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में दो पायलटों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। क्रू के सदस्यों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
नियमित उड़ान पर था हेलीकॉप्टर
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल तीन लोग थे। इस दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई। फिलहाल उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी को क्रैश की वजह बताया जा रहा है।
ख़बर देश
JK News: बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवानों की मौत, 2 गंभीर
JK Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई। जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक में 6 जवान ही सवार थे। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में शनिवार दोपहर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी कम थी और फिसलन भी थी, जिसके कारण सेना का एक ट्रक पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
ख़बर देश
Pension: ईपीएफओ ने देशभर में लागू की केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली, पेंशनधारकों को होगा यह फायदा
Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) को देशभर में लागू करने का काम पूरा कर लिया है। सरकार के इस कदम से पेंशनधारक अब देश में किसी भी शाखा से अपनी पेंशन की राशि निकाल सकेंगे। दिसंबर 2024 के लिए ईपीएफओ के सभी 122 पेंशन वितरण क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लगभग 1,570 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई।
दो पायलट प्रोजेक्ट के बाद देशभर में लागू हुई नई व्यवस्था
केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) का पहला पायलट प्रोजेक्ट अक्टूबर 2024 में करनाल, जम्मू और श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालयों में 49,000 से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को लगभग 11 करोड़ रुपए के पेंशन वितरण के साथ सफलतापूर्वक पूरा हुआ था। दूसरा पायलट प्रोजेक्ट नवंबर 2024 में 24 क्षेत्रीय कार्यालयों में लिया गया, जिसमें 9.3 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लगभग 213 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई। इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ” ईपीएफओ के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) का पूर्ण कार्यान्वयन एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।”
देश में कहीं भी, किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से पेंशन निकासी की सुविधा
केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली के लागू हो जाने के बाद अब पूरे देश में किसी भी शाखा पर बिना पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) के स्थानांतरण के भी पेंशन निकासी संभव होगा। इस व्यवस्था से उन पेंशनधारकों को सबसे अधिक मदद मिलेगी जो रिटायरमेंट के बाद अपने गृह शहर चले जाते है। ईपीएफओ ने कहा है कि वह पेंशनधारकों की सुविधा में सुधार के लिए लगातार काम कर रहा है। सीपीपीएस को देशभर में लागू करना, इसी दिशा में उठाया गया प्रमुख सुधारात्मक कदम है।
ख़बर देश
Modi Cabinet: नए साल के पहले दिन किसानों को केंद्र सरकार का तोहफा, डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान
Modi Cabinet: नए साल के पहले दिन हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि डीएपी उर्वरक के लिए 3,850 करोड़ रुपए तक के एकमुश्त विशेष पैकेज को कैबिनेट की मंजूरी दे दी है।
मंत्रिमंडल ने किसानों को किफायती मूल्य पर डीएपी की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 01.01.2025 से 31.12.2025 तक की अवधि के लिए एनबीएस सब्सिडी से परे डाय-अमोनियम फॉस्फेट पर एकमुश्त विशेष पैकेज को मंजूरी दी है। इसके तहत किसानों को डीएपी का 50 किलोग्राम का बैग 1,350 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। 2021-22 से 2025-26 तक योजना पर 69,515.71 करोड़ का कुल व्यय होगा।
कैबिनेट ने नवाचार और प्रौद्योगिकी के लिए फंड के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। 824.77 करोड़ प्रोफाइल फंड का उपयोग योजना के तहत तकनीकी पहलों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। यह पैसा YES-TECH, WINDS, आदि के साथ-साथ रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी खर्च होगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और दावा गणना और निपटान आसान होगा।
-
ख़बर देश13 hours ago
Helicopter Crash: पोरबंदर एयरपोर्ट पर तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 3 की मौत
-
अर्थ जगत6 hours ago
OYO: अनमैरिड कपल लिए खड़ी हुई मुश्किल, इसके बिना नहीं मिलेगा रूम, कंपनी ने बदला नियम
-
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago
Chhattisgarh: सीएम साय ने गरियाबंद में 338 करोड़ रुपए के 193 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
-
ख़बर दुनिया5 hours ago
Meloni: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने की ट्रंप से मुलाकात, अंदाज पर फिदा हुए ट्रंप
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: ‘गजनीखेड़ी’, ‘मौलाना’ और ‘जहांगीरपुर’ को मिला नया नाम, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान
-
ख़बर देश9 hours ago
Priyanka: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, कहा था- प्रियंका के गाल जैसी बनवा देंगे सड़क
-
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours ago
Naxal Encounter: अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सली किए ढेर, एक जवान शहीद