ख़बर देश
PM Kisan Nidhi: किसानों के खाते में पहुंची 18वीं किस्त, पैसे खातों में पहुंचे या नहीं ऐसे करें चेक

PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (5 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के वाशिम में पीएम-किसान (PM-Kisan) की 18वीं किस्त जारी कर दी। पीएम मोदी ने बटन दबाकर 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किस्त के 2-2 हजार रुपए डिजिटली ट्रांसफर किए। इसके लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसान परिवारों के बैंक अकाउंट में हर 4 महीने में 3 समान किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रूपए का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है।
किस्त आई या नहीं कैसे जाने?
अगर आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आ गए हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, जिसमें आपको जानकारी दी जाती है कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आ गए हैं। ऐसे में आपके खाते में किस्त आते ही आपके पास मैसेज आ जाएगा। अगर आपको अब तक मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है तो आप एटीएम से बैलेंस चेक कर या अपने बैंक जाकर पता कर सकते हैं।
इन किसानों को मिला योजना का लाभ
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत उन किसानों को 18वीं किस्त का लाभ मिला है जिन किसानों ने ई-केवाईसी करवाई है। किस्त पाने के लिए जरूरी है।
- किसानों को ई-केवाईसी के अलावा भू-सत्यापन कराना भी जरूरी है। अगर आपने ई-केवाईसी के साथ ये काम करवा रखा है तो आपको किस्त का लाभ मिलता है।
- आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना भी जरूरी है। अगर आपने ये काम भी करवा रखा है, तो जाहिर है कि आपके खाते में 18वीं किस्त आ चुकी होगी।
छत्तीसगढ़ के 24 लाख से अधिक किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपए ट्रांसफर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18वीं किस्त के ऑनलाइन अंतरण कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18वीं किस्त के रूप में प्रदेश के 24 लाख 98 हजार से अधिक किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक की राशि अंतरित होने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। सीएम साय ने इस मौके पर प्रदेश के किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त की तुलना में इस बार 66 हजार 485 अधिक किसानों ने योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किसानों की उन्नति जय जवान-जय किसान के नारे को सार्थक कर रही है।
ख़बर देश
New Delhi: CM योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राष्ट्रपति मुर्मू से भी हुई शिष्टाचार भेंट

New Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली दौरे पर कई नेताओं से मुलाकात की। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति को राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। राष्ट्रपति कार्यालय और यूपी सीएमओ ने X पर मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।

प्रधानमंत्री मोदी से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने उन्हें भगवान राम की तस्वीर भेंट करते हुए राममंदिर ध्वजा स्थापना कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने पीएम को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए भी निमंत्रण दिया है।

जेवर एयरपोर्ट का किया दौरा
बता दें कि इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्थल का निरीक्षण भी किया। उनके साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, स्थानीय विधायक और एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और परियोजना की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
सीएम योगी का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बिहार चुनाव हो रहे हैं तो वहीं जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी नजदीक आ रहा है, जिसके उद्घाटन की अंतिम तारीख अभी तय नहीं हुई है।
ख़बर देश
Kurnool Bus Fire Accident: बस में लगी भीषण आग, 20 जिंदा जले, बाइक के फ्यूल टैंक से टकराने पर लगी आग

Kurnool Bus Fire Accident:आंध्रप्रदेश के कुर्नूल में एक प्राइवेट बस में आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 25 मौतों की बात कही जा रही है। कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार कावेरी ट्रैवल्स की बस में कुर्नूल के उपनगर चिन्नातेकुर में NH-44 पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस के फ्यूल टैंक से एक बाइक टकरा गई। इससे बस और बाइक में आग भड़क गई। हादसे में बाइक सवारॉ की भी मौत हो गई। घटना के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई।
इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान बिना डीएनए टेस्ट करना मुश्किल है।
ख़बर देश
INS Vikrant: PM मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के बीच मनाई दिवाली, बोले- INS विक्रांत के नाम से उड़ गई थी पाकिस्तान की नींद

INS Vikrant: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गोवा में नौसैनिकों के बीच INS विक्रांत पर दिवाली मनाई। वे एक दिन पहले यहां पहुंच गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई और उनके देशभक्ति गीतों को सुना। आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर, पीएम मोदी मिग-29K लड़ाकू विमानों से घिरे फ्लाइटडेक पर गए और दिन और रात दोनों समय, छोटे रनवे पर MiG 29 लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते और रनवे पर उतरने का एयर पावर डेमो देखा।
यह 12वीं बार है जब पीएम मोदी दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे और दीवाली मनाई। पिछले साल पीएम गुजरात के कच्छ पहुंचे थे। यहां उन्होंने BSF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई थी। बीते 11 सालों में दिवाली के मौके पर पीएम सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा, जहां INS विक्रांत के अधिकारियों और नाविकों ने देशभक्ति गीत गाए। इन देशभक्ति गीतों में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के उपलक्ष्य में नौसेना के जवानों द्वारा लिखा गया एक विशेष गीत भी शामिल था।
आज सुबह प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत पर एक योग सत्र में भी भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों द्वारा किया गया एक शानदार फ्लाइपास्ट भी देखा। जिसमें नौसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों को संबोधित भी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाते हुए कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पावन त्योहार नौसेना के आप सभी वीर जवानों के बीच मना रहा हूं। विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है। मैं देख रहा था कि आप उमंग, उत्साह से भरे हुए थे… आपने स्वरचित गीत गाए। आपने अपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई और कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाएगा।’
आईएनएस विक्रांत से नौ सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन अद्भुत है। ये दृश्य अविस्मरणीय है। आज मेरे पास एक तरफ समंदर है, तो दूसरी तरफ मां भारती के वीर जवानों की ताकत है। आज एक तरफ मेरे पास अनंत क्षितिज…अनंत आकाश है और दूसरी तरफ अनंत शक्तियों का प्रतीक यह विशालकाय आईएनएस विक्रांत है। समुद्र के जल पर सूर्य की किरणों की चमक, वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों के समान है। पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ महीने पहले ही हमने देखा कि कैसे विक्रांत नाम ने ही पूरे पाकिस्तान में खौफ की लहर दौड़ा दी थी। इसकी ताकत ऐसी है… एक ऐसा नाम जो युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले पस्त कर देता है। यही है आईएनएस विक्रांत की ताकत।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इस अवसर पर, मैं विशेष रूप से हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूं। भारतीय नौसेना द्वारा जो भय पैदा किया गया है, भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाए गए अद्भुत कौशल ने, भारतीय सेना की जांबाजी ने, तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।’
ख़बर देश
Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर की वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची, GRAP की स्टेज 2 लागू

New Delhi: दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर रविवार को ही दिल्ली-NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। इस वजह से स्टेज-2 के तहत GRAP (Graded Response Action Plan) के सभी नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लगातार बढ़ रहा है। आज शाम 4 बजे AQI 296 और शाम 7 बजे 302 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
अभी और खराब होगा एक्यूआई
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश में कहा गया है, “दिल्ली के AQI में सुबह से ही बढ़ोतरी देखी जा रही है और शाम 4 बजे यह 296 और शाम 7 बजे 302 दर्ज किया गया। आदेश में कहा गया है, “मौजूदा GRAP के चरण-I और II के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों को पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरी गंभीरता से लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर और न गिरे।
पहले भी दिवाली के आसपास जहरीली हो जाती थी दिल्ली की हवा
ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में पहुंची हो। हर साल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बुरी हालत में पहुंच जाता है। सरकार को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी।
ख़बर देश
Chandigarh: पंजाब पुलिस के DIG भुल्लर की कोठी से 7.5 करोड़ कैश, ढाई KG सोना; फार्म हाउस से मिली महंगी शराब; CBI कोर्ट ने भेजा जेल

Chandigarh: सीबीआई ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गुरुवार को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। आज शुक्रवार को डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए को चंडीगढ़ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए पंजाब के नाभा निवासी कृष्णू को फतेहगढ़ साहिब के एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के पंजाब और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर व्यापक छापेमारी भी की है। इस दौरान सीबीआई को भारी मात्रा में नकदी, सोना, लग्जरी घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच एजेंसी की छापेमारी में उनके घर और फार्म हाउस से भी सामान मिला है वह बेशकिमती है। उनके फार्महाउस से महंगी शराब और हथियार मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को महंगी शराब और हथियारों का शौक है।
7.5 करोड़ की नकदी मिली
डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से सीबीआई को लगभग 7.5 करोड़ रुपए नकद मिला है। इसके अलावा करीब 2.5 किलोग्राम सोने के गहने, रॉलेक्स और रॉडो ब्रांड की 26 लग्जरी घड़ियां भी मिली है। कई बैंक खातों के विवरण और लॉकर की चाबियां के साथ ही परिवारजनों और संदिग्ध बेनामी नामों पर 50 से अधिक अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से चार हथियार और 100 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। उसके समराला स्थित फार्महाउस से महंगी 108 शराब की बोतलें 5.7 लाख नकद
17 जिंदा कारतूस
बिचौलिए के आवास से 21लाख नकद मिले
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर के बिचौलिए के ठिकानों से 21 लाख की नकदी, कई संदिग्ध और आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। आज दोनों को सीबीआई ने चंडीगढ़ स्थित सीबीआई अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया है। जांच एजेंसी ने कहा कि बरामद दस्तावेजों और संपत्तियों की जांच जारी है और मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours agoChhattisgarh: प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन देने वाली अनोखी पहल ‘गार्बेज कैफे’ को देशभर में मिली पहचान, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में सराहा
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours agoChhattisgarh: कांकेर जिले में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, AK-47, इंसास-SLR समेत कई हथियार पुुलिस को सौंपे













