ख़बर देश
Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट ने देश में बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, सिर्फ इन मामलों में कार्रवाई की छूट
Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा आदेश देते हुए पूरे देश में 1 अक्टूबर तक बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है। बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दाखिल जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में ये निर्देश दिया गया है। जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने ये निर्देश दिया है। हालांकि ये आदेश पब्लिक रोड, गली, वाटर बॉडी, फुटपाथ, रेलवे लाइन आदि पर अवैध कब्जों पर लागू नहीं होगा।
वहीं सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि डिमोलिशन की कार्रवाई जहां भी हुई है, वो पूरी तरह क़ानूनी प्रकिया का पालन करके हुई है। एक समुदाय विशेष को टारगेट करने का आरोप ग़लत है। यह गलत नरेटिव फैलाया जा रहा है। इस पर जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि कोर्ट के बाहर जो बातें हो रही है, वो हमें प्रभावित नहीं करती। हम इस बहस में नहीं जाएंगे कि किसी खास समुदाय को टारगेट किया जा रहा है या नहीं।
अवैध निर्माण को संरक्षण देने के पक्ष में नहीं- सुप्रीम कोर्ट
सुनवाई के दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि हम ये साफ कर चुके हैं कि हम अवैध निर्माण को संरक्षण देने के पक्ष में नहीं है। इसके बाद जस्टिस बीआर गवई ने आदेश में लिखवाया कि सड़कों, गलियों, फुटपाथ या सार्वजनिक जगहों पर किए अवैध निर्माण को समुचित प्रक्रिया के साथ ढहाने की छूट रहेगी। सुनवाई के दौरान जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि इस कार्रवाई का इकलौता मकसद बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई को व्यवस्थित करना है।
ख़बर देश
Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक दहशतगर्द ढेर हुआ है। ये मुठभेड़ सोपोर के रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाके में हुई। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। अभी आतंकी की संख्या को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले एक हफ्ते में बारामूला में ये दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शुक्रवार 8 नवंबर को सोपोर के सागीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज होने के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार (9 नवंबर) को कठुआ जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। जनरल द्विवेदी ने पंजाब और हिमाचल से लगे इलाकों का दौरा किया और जवानों से बातचीत कर जमीनी हालात की जानकारी ली।
ख़बर देश
Bee Attack: मधुमक्खियों के हमले में रिटायर्ड फौजी की मौत, युवती समेत दो की हालत गंभीर
Roorkee Bee Attack:मधुमक्खियों के हमले में गुरुवार को रुड़की में एक सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। वहीं, एक युवती समेत दो की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य घायल का भी मिलिट्री अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। मधुमक्खियों के हमले में कई बच्चे भी घायल हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह जब लोग बूचड़ी रेलवे फाटक से गुजर रहे थे। तभी मधुमक्खियों के एक झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग जमीन पर ही लेट गए, जबकि कई लोग रेलवे फाटक पार कर लोगों के घरों में घुस गए।
मधुमक्खियों के हमले में रिटायर्ड फौजी की गई जान
बूचड़ी रेलवे फाटक पर अचानक मधुमक्खियों के हुए हमले में सेवानिवृत्त फौजी गोकुल सिंह बिष्ट (55), सतीश चंद्र खंतवाल (65), लाल सिंह (56) और एक युवती की हालत बिगड़ गई। सभी घायलों को तत्काल मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सतीश चंद्र खंतवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती और गोकुल सिंह बिष्ट की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा लाल सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
केमिकल के छिड़काव से भड़कीं मधुमक्खियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि बूचड़ी रेलवे फाटक के पास बड़े-बड़े पेड़ खड़े हैं। इन पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्ते बने हुए हैं। जिनपर किसी कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। जिसके चलते मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और भगदड़ मच गई। लेकिन कुछ लोगों को मधुमक्खियों के झुंड ने बचने का मौका नहीं दिया।
ख़बर देश
Union Cabinet: मोदी कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी, उच्च शिक्षा के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी
Union Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट ने आज मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का मकसद है कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में अड़चन न आए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ एजुकेशन लोन में मिलेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंकों से 10 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण सस्ती दरों पर लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि मेधावी बच्चे बैंकों से लोन उच्च शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई के लिए लोन ले सकेंगे।
क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना?
योजना की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि शिक्षा ऋण गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान (QHEI) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करेगा। वैष्णव ने बताया कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों से समर्थन-मुक्त (Collateral Free), गारंटर-मुक्त (Guarantor) ऋण लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए है। इन परिवारों के छात्रों की पढ़ाई के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण पर 3% ब्याज अनुदान मिलेगा। 7.5 लाख रुपये तक के ऋण पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपए की नई इक्विटी पूंजी देने का फैसला
मेधावी बच्चों की पढ़ाई के अलावा कैबिनेट ने कई और अहम फैसले लिए हैं। वैष्णव ने बताया कि खाद्यान्न की खरीद में एफसीआई की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को मजबूत करने का निर्णय भी लिया गया। कैबिनेट ने एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी देने का निर्णय लिया है।
ख़बर देश
Odisha Train Firing: ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग, भद्रक में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
Odisha Train Firing: ओडिशा के पुरी से दिल्ली आ रही नंदनकानन एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-12815) पर फायरिंग से हड़कंप मच गया। वारदात भद्रक के पास की है। स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुरी से दिल्ली के आनंद विहार आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस में गोली चलने के कारण शौचालय का कांच टूट गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना ओडिशा के भद्रक-बौदपुर खंड में सुबह 9.30 बजे के आसपास हुई। सूत्रों ने कहा कि ट्रेन सुबह 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और और कथित गोलीबारी इसके पांच मिनट बाद हुई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे और पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
घटना की जांच के लिए चार टीमों का गठन
पुरी की सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस स्टेशन प्रभारी एसके बहिनीपति ने नंदन कानन एक्सप्रेस में गोली चलने की घटना पर कहा कि मंगलवार सुबह 9 से 9.30 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि भद्रक पार करने के बाद नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी हुई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ की निगरानी में ट्रेन को रवाना किया गया। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस समेत 4 टीमें पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
ख़बर देश
Uttarakhand: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 36 की मौत, 19 घायल
Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़े बस हादसे की सूचना सामने आई है। अल्मोड़ा के मार्चुला में बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हैं। बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस मामले में मंडल आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। घायलों को समुचित उपचार दिलाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए हेली सेवा को भी तैयार करने को कहा गया है और अस्पताल को अलर्ट मोड कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को चार लाख देने की घोषणा की है।
अल्मोड़ा बस हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमों ने घायलों को निकालकर तत्परता से उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का कार्य किया। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए।
-
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago
MP News: मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने के दिए संकेत, 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की राशि
-
ख़बर दुनिया18 hours ago
Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, 21 लोगों की मौत, कई घायल
-
ख़बर देश7 hours ago
Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
-
ख़बर मध्यप्रदेश9 hours ago
MP News: स्कूलों में 31 दिसंबर से रहेगा शीतकालीन अवकाश, इस तारीख को खुलेंगे स्कूल