ख़बर मध्यप्रदेश
MP Cabinet: मुरैना में इंडस्ट्रियल एरिया की मंजूरी, हर विकासखंड में एक वृंदावन गांव, नगरीय निकाय में खुलेंगे गीता भवन
Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मंत्रि-परिषद द्वारा नीमच जिले की जावद-नीमच दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लागत राशि 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रुपए, सैंच्य क्षेत्र 1 लाख 8 हजार 600 हेक्टेयर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृत परियोजना से नीमच जिले की नीमच तहसील के 253 गांव की 59700 हेक्टेयर एवं जावद तहसील के 212 गांवों की 48900 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
मोहासा-बाबई में पॉवर एवं रिन्युबल एनर्जी इक्यूपमेंट मेन्युफेक्चरिंग जोन बनेगा
मंत्रि-परिषद द्वारा विद्युत एवं नवीकरणीय उर्जा के उपकरणों के विनिर्माण क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई जिला नर्मदापुरम में पॉवर एवं रिन्युबल एनर्जी इक्यूपमेंट मेन्युफेक्चरिंग जोन की स्थापना एवं संचालन के लिए औद्यानिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अधीनस्थ संस्था एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को अधिकृत करने की स्वीकृति दी। मेन्युफेक्चरिंग जोन की स्थापना के लिए राज्य शासन की अंश राशि 93 करोड 50 लाख रुपए में से 40% राशि अर्थात राशि 37 करोड़ 40 लाख रुपए समायोजन के बाद शेष 60% राशि 56 करोड़ 10 लाख रुपए की प्रतिपूर्ति विभागीय बजट अंतर्गत प्राप्त राशि से किए जाने का अनुमोदन किया गया।
मुरैना में मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज़ क्लस्टर डेव्हलपमेंट पार्क की स्थापना के लिए राशि स्वीकृत
मंत्रि-परिषद द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर (द्वितीय चरण), जिला मुरैना में मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज़ क्लस्टर डेव्हलपमेंट पार्क की स्थापना के लिए राज्य शासन की अंश राशि 111 करोड़ 4 लाख रुपए का बजट/वित्तीय अंश उपलब्ध करने की स्वीकृति दी गई। भारत सरकार को प्रेषित प्रस्ताव, औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर (द्वितीय चरण), जिला मुरैना में कुल क्षेत्रफल 161.7 एकड़ पर मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज क्लस्टर की स्थापना का अनुमोदन किया गया।
हर विकासखण्ड में एक वृंदावन ग्राम, नगरीय निकाय में गीता भवन खुलेगा
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 313 विकासखण्डों से हर विकासखण्ड के एक गांव का चयन कर वृंदावन ग्राम का नाम दिया जाएगा। वृंदावन ग्राम योजना के तहत गोबर आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। गौशाला का निर्माण होगा और सभी घरों में सौर ऊर्जा से बिजली देने का प्रयास होगा। पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग इसका काम देखेगा। इसके अलावा, इन गांवों को दूध के उत्पादन के क्षेत्र में भी सशक्त किया जाएगा।
नगरीय निकायों में खोला जाएगा गीता भवन
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन की स्थापना की जाएगी। इनमें पुस्तकों के माध्यम से भारतीय संस्कृति से लोगों को परिचित कराया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी पुस्तक होंगी।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बना रातापानी, दो दिन में एमपी को मिले दो टाइगर रिजर्व
Bhopal: मध्यप्रदेश के रातापानी अभ्यारण्य को प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया। आज 2 दिसंबर 2024 को रातापानी को प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया। राज्य शासन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। प्रस्तावित रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का रकबा 763.812 वर्ग किलोमीटर तथा बफर एरिया का रकबा 507.653 वर्ग किलोमीटर है। इस प्रकार टाइगर रिजर्व का कुल रकबा 1271.465 वर्ग किलोमीटर होगा। इससे पहले रविवार को केंद्र सरकार ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को प्रदेश का 8वां टाइगर रिजर्व घोषित किया था।
रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र की सीमा के अंदर स्थित राजस्व ग्राम झिरी बहेड़ा, जावरा मलखार, देलावाड़ी, सुरई ढाबा, पांझिर, कैरी चौका, दांतखो, साजौली एवं जैतपुर का रकबा 26.947 वर्ग किलोमीटर राजस्व भूमि इन्क्लेव के रूप में बफर क्षेत्र में शामिल है। टाइगर रिजर्व में भौगोलिक रूप से स्थित, उक्त 9 ग्राम अभयारण्य की अधिसूचना में कोर क्षेत्र में शामिल नहीं हैं।
रातापानी टाइगर रिजर्व बनने से टाइगर रिजर्व का सम्पूर्ण कोर क्षेत्र रातापानी टाइगर अभयारण्य की सीमा के भीतर है। इससे ग्रामीणों के वर्तमान अधिकार में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इससे स्थानीय ग्रामीणों को पर्यटन से नये रोजगार सृजित होंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा। टाइगर रिजर्व गठित होने से भारत सरकार के राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से बजट प्राप्त होने से वन्य-प्राणियों का और बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को ईको टूरिज्म के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा। टाइगर रिजर्व बनने से रातापानी को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी तथा भोपाल की पहचान “टाइगर राजधानी’’ के रूप में होगी।
एमपी के 9 टाइगर रिजर्व
1.बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
2.कान्हा टाइगर रिजर्व
3.सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
4.पेंच टाइगर रिजर्व
5.पन्ना टाइगर रिजर्व
6.संजय दुबरी टाइगर रिजर्व
7.नौरादेही टाइगर रिजर्व
8.माधव टाइगर रिजर्व
9.रातापानी टाइगर रिजर्व
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: सिंगरौली निवासी युवा IPS की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वॉइन करने जाते समय हुआ हादसा
IPS Harsh Bardhan Death: मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले युवा आईपीएस हर्षवर्धन(26) की कर्नाटक में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। आईपीएस हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग पर ड्यूटी ज्वॉइन करने जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान हासन तालुक में पुलिस वाहन का टायर फट गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया। आईपीएस हर्षवर्धन के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है।
पुलिस के मुताबिक हर्ष वर्धन सिंह के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोट आई। सिंगरौली के रहने वाले हर्षवर्धन सिंह 2023 बैच के आईपीएस अफसर थे। वे “कर्नाटक पुलिस अकादमी” से ट्रेनिंग पूरी कर हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जाते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार (1 दिसंबर) की शाम को हुआ।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: जर्मन कंपनी भोपाल में करेगी 100 करोड़ रुपए निवेश, CM ने निवेशकों को अलॉट की जमीन
Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को जर्मनी में निवेशकों से मिलने के बाद एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटित की। यह निर्णय मध्यप्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। भोपाल के अचारपुरा में जर्मन कंपनी एसीईडीएस लिमिटेड को 27,200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित की गई है। इस समझौते के तहत कंपनी ने भोपाल में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रस्ताव दिया है।
जर्मन कंपनी एसीईडीएस लिमिटेड एक्स-रे मशीन निर्माण एवं अन्य उपकरण, सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट सहित नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कार्य करेगी। कंपनी की स्थापना से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की जर्मनी यात्रा ने प्रमाणित कर दिया है कि मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए अब ऐसा माहौल तैयार हो चुका है, जहां व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। उनकी दूरदर्शी सोच और निवेशकों के प्रति सकारात्मक रवैया ने ही जर्मन कंपनी को प्रदेश में अपने विस्तार की प्रेरणा दी है।
भोपाल में जर्मन कंपनी एसीईडीएस को भूमि आवंटन मात्र एक शुरुआत है। यह साझेदारी न केवल औद्योगिक विकास की एक नई लहर लाएगी, बल्कि इसे प्रदेश के समग्र विकास के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इस ऐतिहासिक यात्रा ने यह भी प्रमाणित कर दिया है कि मध्यप्रदेश न केवल भारत बल्कि वैश्विक निवेश का अगला प्रमुख केंद्र बनने की पूरी क्षमता रखता है।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: कूनो नेशनल पार्क से फिर आई गुड न्यूज़, ‘निर्वा’ चीता ने दिया 4 शावकों को जन्म
Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता निर्वा ने 4 शावकों को जन्म दिया है। 22 नवंबर को हुए इस प्रसव के बाद कूनो में कुल चीतों की संख्या 28 हो गई है। कूनो नेशनल पार्क में पहले से 24 चीते मौजूद थे, जिनमें से 12 वयस्क और 12 शावक थे। इस खबर की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की, हालांकि उन्होंने शावकों की संख्या स्पष्ट नहीं की है।
बता दें, कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने पहले जानकारी दी थी कि मादा चीता निर्वा प्रेग्नेंट है और दिवाली के आसपास उसके शावकों के जन्म की संभावना जताई थी। 22 नवंबर को निर्वा ने चार शावकों को जन्म देकर इस उम्मीद को पूरा किया है। कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या में इजाफा होना वन्यजीव संरक्षण के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मादा चीता निर्वा को साल 2022 में साउथ अफ्रीका से कनो नेशनल पार्क लाया गया था। मई 2023 में इसे पहली बार खुले जंगल में छोड़ा गया था। निर्वा द्वारा शावकों के जन्म दिए जाने के बाद देश के चीता प्रोजेक्ट को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Bypoll Election Result: वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हारे, बुधनी में बीजेपी की जीत तय
MP Bypoll Election Result: मध्यप्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी के लिए थोड़ा खुशी थोड़ा गम वाली हालत कर दी है। विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार और वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों से हरा दिया है। मतगणना की शुरुआत से मल्होत्रा आगे थे, लेकिन बीच वे पिछड़ गए थे। हालांकि, आखिरी राउंड की काउंटिंग में उन्होंने फिर बढ़त हासिल की जो आखिरी तक बनी रही। विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद भाजपा ने री-काउंटिंग की मांग की है। इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों को आवेदन भी दिया है।
बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव को निर्णायक बढ़त
बुधनी उपचुनाव में अब बस एक राउंड की गिनती शेष रह गई है। भाजपा के रमाकांत भार्गव 13848 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 107269 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 93421 वोट मिले हैं। हालांकि बुधनी सीट पर बीजेपी को मिली मामूली बढत कई सवाल खड़े कर रही है। क्योंकि इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2023 विधानसभा चुनावों में एक लाख से अधिक वोटों से जीते थे।
-
ख़बर देश21 hours ago
Parliament Session 2024: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन मुद्दे पर दिया बयान, बोले- LAC पर हालात सामान्य
-
ख़बर देश1 hour ago
Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए, तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री
-
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago
जनादेश दिवस: महिलाओं को मिली महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त, मुख्यमंत्री ने रायगढ़ जिले को दी 137 करोड़ के विकास कार्याें की सौगात