ख़बर छत्तीसगढ़
CG Election 2023: पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, 223 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए रविवार 5 नवंबर को प्रचार थम गया। प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए दूरस्थ मतदान केंद्रों में तैनात मतदान दलों को भेजने का काम जारी है। इनमें कई मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से रवाना किया गया है। बता दें कि प्रथम चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें 198 पुरुष और 25 महिला शामिल हैं।
40 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
प्रथम चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।
मतदान का ये रहेगा समय
प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
राजनांदगांव से सबसे ज्यादा 29 अभ्यर्थी मैदान में
राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री बोले- नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा

Sushasan Tihar 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कोरिया जिले के छिंदिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर और सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में सुशासन तिहार के अवसर पर आकस्मिक दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जब अचानक कुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदिया में प्राथमिक शाला परिसर में उतरा, तो यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में आश्चर्य और उत्साह का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्थानीय फूलों और पत्तियों से बने गुलदस्तों से उनका आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री साय ने विद्यालय परिसर में स्थित कोसम पेड़ की छांव में चौपाल लगाई, जहां उन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभा की शुरुआत की और उपस्थित ग्रामीणों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना जैसी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इन योजनाओं के प्रभाव को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक भी प्राप्त किया। चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न स्थानीय समस्याएं एवं आवश्यकताओं को साझा किया, जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने अनेक घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने छिंदिया गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण की घोषणा की ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें। साथ ही गांव में दो सीसी सड़कों के निर्माण, एक सामुदायिक भवन के निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी तत्काल प्रदान की।मुख्यमंत्री साय ने यह विश्वास दिलाया कि सरकार प्रदेश के हर कोने में विकास और सेवा की भावना के साथ कार्य कर रही है और कोई भी गांव या व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए वे स्वयं जमीनी स्तर पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर में महुआ पेड़ की छांव तले लगी सीएम की चौपाल
सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना के जब मुख्यमंत्री माथमौर गांव पहुंचे, तो गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई। अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने आस-पास लगे फूलों से सुन्दर गुलदस्ता तैयार कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और वहां मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी लेते हुए कहा कि, नई बहुओं को भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम सरपंचों को पीएम आवास के लिए पात्र परिवारों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया और पंचायत में विकास कार्यों एवं जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री के आगमान की खबर पाकर आसपास के कोलियारी और कुवांरपुर पंचायत के साथ निकट के कई ग्रामों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण माथमौर पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री साय के सामने रखीं। चौपाल में मुख्यमंत्री साय ने राशन दुकान संचालन, महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि जिन नवविवाहित महिलाओं की पात्रता बनती है, उन्हें भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।
कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की होगी स्थापना
मुख्यमंत्री साय ने माथमौर और उसके आसपास के गांवों के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा की। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर और पटपर टोला से चंदेला तक नई सड़कों के निर्माण की बात कही।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा बंदोबस्त कैंप
सीएम साय ने कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी और राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए बंदोबस्त कैंप आयोजित करने एसडीएम को निर्देशित किया। माथमौर में सामुदायिक भवन की भी स्वीकृति दी गई है, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों और बैठकों के लिए एक स्थायी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का जल्द होगा निर्माण, मिल चुकी है स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी कि जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण स्वीकृत हो चुका है, जिससे इस आदिवासी अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुवांरपुर में पढ़कर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य की करियर प्लानिंग पर बात करते हुए गांव में स्कूल की व्यवस्था की जानकारी ली।
छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा: मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों में एक साल के भीतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नए-नए रिफॉर्म लाकर भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही है। भ्रष्टाचार को रोकने भूमि रजिस्ट्री के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। वे आज सुशासन तिहार के अंतर्गत सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में आयोजित समाधान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर गुमेटी घाट को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने 81.90 करोड़ तथा सरना-देवगुड़ी के विकास के लिए 45.42 लाख रूपए की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न सड़कों, पुल-पुलियों के लिए 48 करोड़ 26 लाख रूपए की मंजूरी दी।
ख़बर छत्तीसगढ़
Sushasan Tihar: एमपी बॉर्डर से लगे माथमौर में उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया को किया सम्मानित

Sushasan Tihar 2025: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र और विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के बच्चों में अब शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। इसकी बानगी राज्य के अंतिम छोर पर बसे गांव में संचालित स्कूल से निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर सीमावर्ती गांव कुवांरपुर में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बैगा समुदाय से आने वाली बिटिया कंगना बैगा ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) में 83.67 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। बैगा बिटिया, उनके परिजन तो इस उपलब्धि पर खुश हैं ही, स्कूल प्रशासन और गांव के लोग भी परिणाम जारी होने के बाद जश्न मना रहे हैं। इस बीच सुशासन तिहार-2025 की कड़ी में औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एम.सी. बी.) जिले के भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत माथमौर गांव पहुंचे। ऐसे में जब कंगना और स्कूल के अन्य बच्चों को पता चला कि मुख्यमंत्री उनके गांव आएं हैं तो बच्चे अपनी सफलता की खुशी उनसे बांटने पहुंच गए। मुख्यमंत्री साय ने भी सभी बच्चों से आत्मीय और वात्सल्यपूर्ण मुलाकात करते हुए बच्चों से उनकी शिक्षा, भविष्य में करियर के लिए प्लानिंग, परिवार की स्थिति से एक अभिभावक की तरह बातें की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय की पहल पर इन दिनों राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन हो रहा है। इसके तीसरे चरण में कई स्थानों पर मुख्यमंत्री साय स्वयं पहुंच रहे हैं और लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार 8 मई को सीएम साय माथमौर पहुंचे। मुख्यमंत्री के अपने गांव के पास आने की खबर लगने पर ग्रामीणों के साथ कई विद्यार्थी भी प्रदेश के मुखिया से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान सुदूर वनांचल माथमौर से लगे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुवांरपुर में टॉप करने वाली 10वीं की छात्रा कंगना बैगा (83.67%), मीनाक्षी शुक्ला (82.83%) तथा 12वीं के विद्यार्थी विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे व कु. शशि सिंह को पेन देकर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य में शिक्षा और उनकी करियर प्लानिंग पर बात की।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लगातार शिक्षा की अलख जग रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ शिक्षा के प्रसार पर विशेष जोर दे रहे हैं। अब इसका सकारात्मक परिणाम सुदूर एवं वनांचल क्षेत्रों से टॉपर्स के रूप में सामने आ रहा है। बीते 7 मई को ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम जारी किए। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों से जारी कराए गए हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Board Result 2025: 10वीं में कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने किया टॉप, 12वीं में कांकेर के अखिल सेन बने टॉपर

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पहली बार सीएम सचिवालय नया रायपुर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 76.53% और 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन खुटिया ने टॉप किया है। इशिका और नमन को 99.17% मार्क्स मिले हैं। 85 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में 3.28 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। अभ्यर्थी अपना परिणाम CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
10 वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स
1.इशिका बाला 99.17% कांकेर से
2.नमन कुमार खूंटिया 99.17% जशपुर से
3.लिव्यांश देवांगन 99 % बलौदा बाजार से
4.रिया केवट 98.83% बालोद
5.हेमलता पटेल 98.83% रायगढ़
6.तीपेश प्रसाद यादव 98.83% जशपुर
7.अविनाश कुमार साहू 98.67% बेमेतरा
8.जयेंद्र जयसवाल 98.67% कबीरधाम
9.प्रवीण प्रजापति 98.67% शक्ति
10.जीवन समाद्दार 98.67% कांकेर
12वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर के अखिल सेन बने टॉपर
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी हो गए हैं। 12वीं का कुल रिजल्ट इस बार 81.87 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 84.67% छात्राएं पास हुईं। वहीं 78.07 फीसदी छात्र 12वीं में पास हुए हैं। कांकेर के अखिल सेन 98.20% अंकों के साथ टॉपर बने हैं। कॉमर्स के स्टूडेंट अखिल को 500 में से 491 अंक मिले हैं। हायर सेकेंडरी परीक्षा में पास परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चली थी। 12वीं कक्षा में 2 लाख 40 हजार 356 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
12वीं के टॉपर
1.अखिल सेन 98.20% कांकेर से
2.श्रुति मंगथानी 97.40% महेंद्रगढ़ से
3.वैशाली साहू 97.20% बेमेतरा से
4.हिमेश कुमार यादव 97% बलौदा बाजार से
5.लुभी साहू 97% बलोदा बाजार से
6.निशा इक्का 96% जशपुर से
7.पल्लवी वर्मा 96.60% रायपुर से
8.कृतिका यादव 96.60% रायगढ़ से
9.धनेश्वरी यादव 96.40% प्रतिशत रायपुर से
10.रुचिका साहू 96.40% रायपुर से
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक, करेगुट्टा पहाड़ियों में मारे गए 22 से ज्यादा नक्सली

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा की विशाल और दुर्गम पहाड़ियों में पिछले दो सप्ताह से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी घेराबंदी कर रखी है। हजारों की संख्या में जवान भीषण गर्मी में भी कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में बड़े स्तर पर नक्सल-विरोधी ऑपरेशन चला रहे है। इसी अभियान के तहत मंगलवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षा बलों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि ये आंकड़ा प्रारंभिक जानकारी के आधार पर दिया गया है। जानकारी अपडेट होने पर नक्सलियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ सकता है। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
सुरक्षाबल पिछले 15 दिनों से लगातार कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में नक्सलियों पर अंतिम प्रहार के लिए घेरा डाले हुए हैं। सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में कुछ शीर्ष नक्सली नेताओं और बटालियन नंबर एक की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ऑपरेशन को तेज किया गया। संभावना जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई अन्य ठिकानों पर भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। हालांकि, इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट कल घोषित होगा, मुख्यमंत्री साय करेंगे जारी

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड(CGBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा हो गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) बुधवार 7 मई को सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का परिणाम जारी करेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 7 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल(10वीं) एवं हायर सेकेण्डरी(12वीं) परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे। स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
-
ख़बर देश17 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 और JF-17 फाइटर जेट, सुसाइ़ड ड्रोन्स और मिसाइलों के हमले को S-400 ने नाकाम किया
-
ख़बर देश24 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से की हमले की कोशिश, एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को मार गिराया
-
ख़बर देश15 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर किया पलटवार, लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद पर बरसाए बम
-
ख़बर देश22 hours ago
Operation Sindhoor: सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया, 100 से अधिक आतंकी मारे, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है
-
ख़बर देश4 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान के सभी हमले हुए नाकाम, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने किए तबाह
-
ख़बर छत्तीसगढ़19 hours ago
Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री बोले- नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा
-
खेल खिलाड़ी3 hours ago
IPL 2025: भारत-पाक के बीच जारी तनाव के चलते आईपीएल स्थगित, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
-
ख़बर देश22 hours ago
Operation Sindoor: भारत के मिसाइल हमले में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड