खेल खिलाड़ी
PAK vs AFG: पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, अफगानिस्तान ने आठ विकेट से हराया

PAK vs AFG Match Highlights: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर 49 ओवर में 286 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से जीत लिया। इस विश्व कप का यह तीसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था और दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
खेल खिलाड़ी
IND vs SA: विराट कोहली घर में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने, छक्के लगाने के मामले में रोहित नंबर वन

IND vs SA: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को इतिहास रच दिया। वह घर में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमानों ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस मुकाबले में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 48 गेंदों में अपने वनडे करियर का 76वां अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली। वह घर में वनडे खेलते हुए 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने यह कारनामा 59 बार किया। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 58 बार वनडे में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं जबकि चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं।
घर में वनडे में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली भारत- 59*
सचिन तेंदुलकर भारत- 58
जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका-46
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया-45
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान हासिल की। इस मैच से पहले रोहित ये उपलब्धि हासिल करने से तीन छक्के दूर थे और उन्होंने मैच में तीन छक्के लगाते ही पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया।
खेल खिलाड़ी
WPL Mega Auction 2026: एमपी के छोटे शहरों की प्रतिभा चमकी, 5 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, पूजा वस्त्राकर सबसे महंगी

WPL Mega Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन में मध्य प्रदेश की खिलाड़ियों ने शानदार मौजूदगी दर्ज कराई है। एमपी की 12 खिलाड़ियों में से पांच का चयन WPL 2026 के लिए अलग-अलग टीमों में हुआ है, जो राज्य के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है। छोटे शहरों से निकली ये प्रतिभाएं इस बार RCB, MI, गुजरात जाइंट्स और यूपी वॉरियर्स जैसी टीमों में अपना खेल दिखाएंगी।
85 लाख में RCB का हिस्सा बनीं शहडोल की पूजा वस्त्रकार
शहडोल की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर एमपी की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 85 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। छतरपुर की क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्स ने अपने पास रखा। क्रांति को पहले दिल्ली ने बेस प्राइस 50 लाख पर खरीदा था, लेकिन यूपी ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
गुजरात जाइंट्स में अनुष्का, संस्कृति और राहिला की मुंबई इंडियंस में एंट्री
ग्वालियर की अनुष्का शर्मा, जिनका बेस प्राइस 10 लाख था, को गुजरात जाइंट्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा। सीधी की संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में चुना। वहीं भोपाल की राहिला फिरदोस को भी मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में टीम में जगह दी।
12 में से 5 खिलाड़ियों का हुआ चयन
एमपी की 12 खिलाड़ियों ने इस सत्र के लिए नामांकन कराया था, जिनमें से पांच का चयन हुआ है। यह एमपी के महिला क्रिकेट के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। पहले मेगा ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें पांच टीमों ने 67 खिलाड़ियों को चुना। इनमें 23 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा।
खेल खिलाड़ी
Commonwealth Games: भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, अहमदाबाद में होंगे खेल

Commonwealth Games: भारत को 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के अधिकार मिल गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में ये खेल कराए जाएंगे। ग्लास्गो में बुधवार को हुई राष्ट्रमंडल खेल आमसभा की बैठक के दौरान भारत को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी आधिकारिक तौर पर सौंपी गई है। 2010 के बाद यह पहला अवसर है जब भारत इन खेलों की मेजबानी करेगा। 2010 में नई दिल्ली में इन खेलों का आयोजन कराया गया था।
ग्लास्गो में हुई आम सभा ने लगी मुहर
राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यकारी बोर्ड द्वारा अहमदाबाद को प्रस्तावित मेजबान के रूप में अनुशंसित किए जाने के बाद 74 सदस्यों वाली आम सभा ने भारत की बोली पर अपनी मुहर लगा दी। बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा और गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी सहित अन्य लोगों ने किया। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के अध्यक्ष डॉक्टर डोनाल्ड रुकारे ने कहा, भारत राष्ट्रमंडल खेलों में पैमाना, युवा, महत्वाकांक्षा, समृद्ध संस्कृति और प्रासंगिकता लेकर आया है। यह राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत है।
अहमदाबाद के अलावा अबुजा भी था दौड़ में शामिल
पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेल कार्यकारी बोर्ड ने अहमदाबाद में इन खेलों के आयोजन की सिफारिश की थी। अब ग्लास्गो में हुई आमसभा की बैठक में इसे अंतिम मंजूरी मिल गई है। अहमदाबाद के अलावा नाइजीरिया का अबुजा मेजबानी की दौड़ में शामिल था, लेकिन भारत बाजी मारने में सफल रहा। हालांकि, कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने 2034 के खेलों की मेजबानी के लिए अफ्रीका के इस शहर के नाम पर विचार करने का फैसला किया। राष्ट्रमंडल खेल को 2030 में 100 साल भी पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में इस ऐतिहासिक मौके पर भारत में इन खेलों का आयोजन होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
15 से 17 खेल होंगे शामिल
चार साल में एक बार होने वाले इन खेलों में 72 देश हिस्सा लेते हैं जिनमें से ज्यादातर पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हैं। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने साथ ही यह भी पुष्टि की है कि 2030 के खेलों में 15 से 17 खेल शामिल होंगे। एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स, तैराकी और पैरा तैराकी, टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस, बाउल्स और पैरा बाउल्स, भारोत्तोलन और पैरा पावरलिफ्टिंग, कलात्मक जिमनास्टिक्स, नेटबॉल और मुक्केबाजी ऐसे खेल हैं जो निश्चित रूप से राष्ट्रमंडल खेल 2030 का हिस्सा होंगे।
खेल खिलाड़ी
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 साल में पहली बार घरेलू जमीन पर हारी टीम इंडिया, पहले टेस्ट में 30 रन से मिली हार

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए भारत को पहले टेस्ट मैच में 30 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 30 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों के दम पर वापसी की और भारत को हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 साल में पहली बार भारत को घरेलू जमीन पर टेस्ट मैच गंवाना पड़ा है।
भारत के छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके
तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
भारतीय जमीन पर द.अफ्रीका ने 15 साल बाद जीता टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करना विशेष है। उसने इस मैच से पहले आखिरी बार भारतीय जमीन पर फरवरी 2010 में टेस्ट मैच जीता था। उस वक्त टीम ने भारत को पारी और छह रनों से हराया था। इसके बाद उसने भारत के खिलाफ भारत में आठ टेस्ट मैच खेले जिसमें से भारतीय टीम ने सात मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा।
भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़े दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर पूरी तरह भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़े। भारत के लिए वाशिंगटन और अक्षर के अलावा रवींद्र जडेजा ने 18, ध्रुव जुरेल ने 13, ऋषभ पंत ने 2, केएल राहुल ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन हार्मर ने चार विकेट लिए, जबकि मार्को यानसेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एडेन मार्करम को एक विकेट मिला।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Raipur: वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। यहीं की मिट्टी, यहां के लोग, यहां की शिक्षा और संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी है।”यह कहना था विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट और छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का, जिन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर अपनी खुशियां साझा कीं।
मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है। महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप अभियान में छत्तीसगढ़ की बेटी के शामिल होने से प्रदेशवासियों को यह महसूस हुआ कि हम सभी इस जीत में सहभागी हैं।”इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस उपलब्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा सत्यवंशी की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि “आपने यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आपकी सफलता आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को प्रेरित करेगी।”उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल, शिक्षा और कौशल विकास के अवसरों को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि और भी युवा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल अलंकरण सम्मान को पुनः प्रारंभ कर रही है। साथ ही, ओलंपिक में शामिल होने वाले और पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सुदूर अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसके लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री के साथ इस ऐतिहासिक जीत की खुशी साझा करते हुए कहा, “वर्ल्ड कप जीतना भारतीय महिला टीम की सफलता के साथ ही छत्तीसगढ़ का भी सम्मान है। मुझे गर्व है कि मैं अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस जीत में योगदान दे पाई।” उन्होंने बताया कि यद्यपि वे मैदान में सक्रिय खिलाड़ी के रूप में नहीं थीं, लेकिन खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, फिटनेस और रिकवरी को बनाए रखने की जिम्मेदारी उनकी रही।“मैं अपनी टीम के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रही। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं टीम को जीत तक पहुंचाने की यात्रा में साथ रही।”
नियमित दिनचर्या, संयमित खानपान और योग — फिट रहने का मंत्र
वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला फिजियाथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री के साथ खिलाड़ियों की फिटनेस पर विस्तृत चर्चा की। महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी बतौर फिजियोथेरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ टीम के साथ रहीं और खिलाड़ियों की फिटनेस व मानसिक मजबूती को बनाए रखने में अहम योगदान दिया।आकांक्षा सत्यवंशी ने बतौर फिजियोथेरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट, भारतीय टीम का हिस्सा बनकर खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और प्रदर्शन को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
दुर्ग की रहने वाली है आकांक्षा
दुर्ग में जन्मी आकांक्षा का परिवार रायपुर में निवासरत है, जबकि उनका पैतृक गांव कवर्धा है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और फिजियोथेरेपी में बैचलर की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में पूरी की, जबकि मास्टर्स डिग्री कटक से प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान ही उनका झुकाव खेल और फिजियो साइंस के प्रति स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा था। साल 2019 में आकांक्षा ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम (CSCS) के साथ बतौर फिजियोथेरेपिस्ट अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। केवल छह वर्षों के छोटे से सफर में उन्होंने अपने समर्पण, मेहनत और प्रोफेशनलिज़्म के बल पर राष्ट्रीय खेल जगत में विशेष पहचान बनाई। साल 2022 में उन्हें भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप अभियान में शामिल किया गया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस मैनेजमेंट, रिकवरी सेशन, मानसिक दृढ़ता और ऊर्जा संतुलन पर विशेष ध्यान दिया, जिसके परिणामस्वरूप टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
ख़बर मध्यप्रदेश9 hours agoMP News: विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित, नगरपालिका-परिषद के अध्यक्षों का चुनाव डायरेक्ट होगा
ख़बर देश8 hours agoPMO: केंद्र ने पीएमओ का नाम बदलकर ‘सेवा तीर्थ’ किया, राजभवनों का नाम लोकभवन किया जाएगा
ख़बर मध्यप्रदेश11 hours agoMP Cabinet: नगरीय विकास योजना 2026-27 जारी रखने 500 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर, कैबिनेट का निर्णय
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours agoChhattisgarh: रायपुर में अगले महीने होगा साहित्य उत्सव, देश भर के 100 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे

















