ख़बर देश
MIG-21 Crash: वायुसेना का MIG-21 क्रैश होकर घर पर गिरा, 3 की मौत, दोनों पायलट सुरक्षित
MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक मिग-21 फाइटर जेट सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे क्रैश होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक घर पर गिर गया। इस हादसे में तीन ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई। जबकि फाइटर जेट के दोनों पायलट पैराशूट से सुरक्षित लैंड करने में कामयाब रहे। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांव बहलोल नगर के पास हुए इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं।
घटनास्थल पर पहुंची आसपास के लोगों की भीड़ ने सबसे पहले पायलट की मदद कर उसे छाया में लिटाया और फायर बिग्रेड के पहुंचने तक आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद हादसे की मिली सूचना के बाद पीलबंगा पुलिस और वायुसेना का एमआई 17 हैलिकॉप्टर मौके पर पहुंचा। दोनों पायलटों को एयरलिफ्ट किया गया है। जबकि अन्य घायलों को तुरंत पास के हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।
ख़बर देश
JK News: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अफसर शहीद, 3 पैरा कमांडो घायल, 3-4 आतंकी घिरे
Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक आतंकवाद विरोधी अभियान में सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) शहीद हो गया। वहीं 3 पैरा कमांडो घायल हुए हैं। सेना ने शहीद की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में की है और उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है। किश्तवाड़ के केशवान में 3-4 आतंकवादियों के घिरे होने की भी संभावना है। माना जा रहा है कि यह आतंकियों का वही समूह है, जिसने 7 नवंबर को कुंतवाड़ा के एक गांव के 2 ग्राम रक्षा गार्डों (VDG) की हत्या की थी।
अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में रविवार सुबह करीब 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सेना और पुलिस की जॉइंट सर्चिंग पार्टी ने छिपे हुए आतंकवादियों की केशवान के जंगलों में घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल उस स्थान से कुछ किलोमीटर दूर है, जहां पर वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शुरुआती गोलीबारी में JCO सहित सेना के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई गई। बाद में JCO ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने अपने नए ट्वीट में कहा कि GOC (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक 2 पैरा (SF) के बहादुर नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।
तीन जवानों की हालत गंभीर
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत ‘गंभीर’ बताई गई। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। इससे पहले, एक पुलिस प्रवक्ता ने भी पुष्टि की थी कि दो वीडीजी की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में तीन या चार आतंकवादी घिरे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी है तथा अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ख़बर देश
Canada: खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला कनाडा में गिरफ्तार, भारत ने घोषित कर रखा है आतंकवादी
Canada:भारत और कनाडा के रिश्ते इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच ख़बर है कि खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के उत्तराधिकारी माने जाने वाले अर्श डल्ला को कनाडा में हिरासत में ले लिया गया है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा कि अर्शदीप को 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुए शूटआउट के बाद हिरासत में लिया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अर्शदीप डल्ला के गिरफ्तार या हिरासत में होने की कोई पुष्टि कनाडा पुलिस या सरकार ने नहीं की है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अर्श डल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहता है।
कौन है अर्शदीप डल्ला
अर्श डल्ला खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) का कार्यवाहक प्रमुख है। उसे मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस साल सितंबर में डल्ला ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिनकी पंजाब के मोगा जिले में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मोगा से कनाडा में जाकर छिपे अर्श के खिलाफ देश-विदेश में हत्या, जबरन वसूली और जघन्य अपराधों के अलावा आतंकी गतिविधियों में भी संलिप्त होने के आरोप हैं।
ख़बर देश
Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक दहशतगर्द ढेर हुआ है। ये मुठभेड़ सोपोर के रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाके में हुई। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। अभी आतंकी की संख्या को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले एक हफ्ते में बारामूला में ये दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शुक्रवार 8 नवंबर को सोपोर के सागीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज होने के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार (9 नवंबर) को कठुआ जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। जनरल द्विवेदी ने पंजाब और हिमाचल से लगे इलाकों का दौरा किया और जवानों से बातचीत कर जमीनी हालात की जानकारी ली।
ख़बर देश
Bee Attack: मधुमक्खियों के हमले में रिटायर्ड फौजी की मौत, युवती समेत दो की हालत गंभीर
Roorkee Bee Attack:मधुमक्खियों के हमले में गुरुवार को रुड़की में एक सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। वहीं, एक युवती समेत दो की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य घायल का भी मिलिट्री अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। मधुमक्खियों के हमले में कई बच्चे भी घायल हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह जब लोग बूचड़ी रेलवे फाटक से गुजर रहे थे। तभी मधुमक्खियों के एक झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग जमीन पर ही लेट गए, जबकि कई लोग रेलवे फाटक पार कर लोगों के घरों में घुस गए।
मधुमक्खियों के हमले में रिटायर्ड फौजी की गई जान
बूचड़ी रेलवे फाटक पर अचानक मधुमक्खियों के हुए हमले में सेवानिवृत्त फौजी गोकुल सिंह बिष्ट (55), सतीश चंद्र खंतवाल (65), लाल सिंह (56) और एक युवती की हालत बिगड़ गई। सभी घायलों को तत्काल मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सतीश चंद्र खंतवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती और गोकुल सिंह बिष्ट की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा लाल सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
केमिकल के छिड़काव से भड़कीं मधुमक्खियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि बूचड़ी रेलवे फाटक के पास बड़े-बड़े पेड़ खड़े हैं। इन पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्ते बने हुए हैं। जिनपर किसी कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। जिसके चलते मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और भगदड़ मच गई। लेकिन कुछ लोगों को मधुमक्खियों के झुंड ने बचने का मौका नहीं दिया।
ख़बर देश
Union Cabinet: मोदी कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी, उच्च शिक्षा के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी
Union Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट ने आज मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का मकसद है कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में अड़चन न आए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ एजुकेशन लोन में मिलेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंकों से 10 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण सस्ती दरों पर लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि मेधावी बच्चे बैंकों से लोन उच्च शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई के लिए लोन ले सकेंगे।
क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना?
योजना की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि शिक्षा ऋण गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान (QHEI) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करेगा। वैष्णव ने बताया कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों से समर्थन-मुक्त (Collateral Free), गारंटर-मुक्त (Guarantor) ऋण लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए है। इन परिवारों के छात्रों की पढ़ाई के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण पर 3% ब्याज अनुदान मिलेगा। 7.5 लाख रुपये तक के ऋण पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपए की नई इक्विटी पूंजी देने का फैसला
मेधावी बच्चों की पढ़ाई के अलावा कैबिनेट ने कई और अहम फैसले लिए हैं। वैष्णव ने बताया कि खाद्यान्न की खरीद में एफसीआई की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को मजबूत करने का निर्णय भी लिया गया। कैबिनेट ने एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी देने का निर्णय लिया है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: डॉ. मनसुख मांडविया जनजातीय गौरव दिवस पर करेंगे पदयात्रा, 10,000 से अधिक वालंटियर्स भी लेंगे हिस्सा
-
ख़बर देश5 hours ago
JK News: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अफसर शहीद, 3 पैरा कमांडो घायल, 3-4 आतंकी घिरे
-
ख़बर देश7 hours ago
Canada: खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला कनाडा में गिरफ्तार, भारत ने घोषित कर रखा है आतंकवादी