Connect with us

ख़बर उत्तर प्रदेश

Atiq Ahmad: अतीक की मौत पर आंसू बहा रहा अल कायदा, बदला लेने की दी धमकी

Published

on

Atiq Ahmad: Al Qaeda threatens to take revenge on Atiq's death

Atiq Ahmad: प्रयागराज (Prayagraj) में तीन हमलावरों द्वारा अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद कट्टरपंथी संगठन इसे गलत तरह से प्रचारित करने में लगे हैं। देश में कुछ जगहों पर अतीक अहमद और उसके भाई को शहीद बताते हुए उसके समर्थन में नारेबाजी की गई। अब आतंकी संगठन अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) अतीक की मौत पर आंसू बहा रहा है। ईद के मौके पर सात पन्नों की मैग्जीन जारी कर अल कायदा (Al Qaeda) ने अपने ईद संदेश में अतीक और अशरफ की हत्या पर बदला लेने की धमकी दी है। अलकायदा ने अतीक और अशरफ को शहीद करार दिया है।

अलकायदा ने अपनी मैग्जीन में मुसलमानों को आजाद कराने की बात कही है। बता दें कि यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। यूपी सरकार ने अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए SIT और न्यायिक आयोग का गठन किया है। वहीं तीनों हमलावर फिलहाल 14 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बेकाबू भीड़ में मामूली धक्का-मुक्की, आयोजक बोले- भगदड़ की ख़बर अफवाह

Published

on

UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour

Meerut: मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण के दाैरान शुक्रवार दोपहर भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में कुछ महिलाओं को हल्की चोटें भी आई हैं। बताया गया कि कथा का आज छठा दिन है। कथा शुरू होने पर लोग जल्दबाजी में अंदर जाने लगे। मौके पर तैनात बाउंसर्स ने भीड़ अचानक बढ़ने पर लोगों को रोक-रोक कर एंट्री करानी शुरू कर दी, इसी से अफरा-तफरी जैसे हालत बन गए। चोटिल महिलाओं और बुजुर्गों का घटनास्थल पर बने हेल्थ कैंप में इलाज किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की संख्या आज ढाई लाख पहुंची

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आनंद लेने हर रोज जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे, वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई। बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई। भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। बाहर जमा श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया। इस दाैरान कुछ महिलाएं मामूली रूप से चोटिल हो गईं।

आयोजकों और अफसरों ने किया भगदड़ से इंकार

कथा के आयोजकों का कहना है कि कथा स्थल पर भगदड़ नहीं मची, बल्कि बाहर ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, ऐसे में पंडाल के बाहर जमा श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने में परेशानी हुई। इस दाैरान कुछ महिलाएं गिर गईं। बताया गया कि कथा स्थल के सभी पंडाल फुल हो चुके हैं। जितनी जनता पंडाल के अंदर थी। उससे ज्यादा पंडाल के बाहर रही। अंतिम दिन होने के कारण कई जगह बैरिकेडिंग की गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा भी माैके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भगदड़ की सूचना अफवाह है। अधिकारियों का कहना है कि आज श्रद्धालु कुछ ज्यादा थे। एक महिला गिरी थी, हालांकि कोई हताहत नहीं है, कथा जारी है, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: संभल…बहराइच…कुंदरकी…पर सीएम योगी ने किया पलटवार, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी

Published

on

UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly

Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संभल हिंसा, बहराइच हिंसा, उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा में भाजपा की जीत पर विपक्ष के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया। मुख्यमंत्री योगी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 से लेकर अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 97 से लेकर 99 फीसदी तक कमी आई है। जिसको आप वास्‍तव में दंगे कहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से नहीं हुए। 2017 से पहले 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और 192 लोगों की इसमें मौत हुई। 2007 से 2011 के बीच 616 हिंसा की घटनाएं हुईं और 120 लोगों की मौत हुई।

जय श्री राम बोलना कहां से सांप्रदायिक…मुस्लिम इलाकों से हिंदू शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती- मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप पश्चिम उत्तर प्रदेश में आप जाएंगे सामान्य संबोधन में राम-राम ही बोलते हैं, तो जय श्रीराम कहां से साम्प्रदायिक हो गया। हमारे यहां जगते हैं, मिलते हैं तो राम-राम बोलते हैं। अगर जय श्रीराम किसी ने बोल ही दिया तो इसमें गलत क्या है? ये चिढ़ाने वाला नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि मुसलमानों के कार्यक्रम में जब कोई व्‍यवधान नहीं पहुंचता तो हिंदुओं की शोभायात्रा में दिक्‍कत क्‍यों आती है। हिंदुओं की शोभायात्रा किसी मुस्लिम मोहल्‍ले से क्‍यों नहीं शांतिपूर्वक निकल सकती है।

पुराण कहते हैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा- सीएम योगी

संभल में कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुराण भी कहता है कि भगवान विष्‍णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा। 19 नवंबर को भी सर्वे हुआ। 21 नवंबर को भी हुआ। 24 नवंबर को भी सर्वे का कार्य चल रहा था। ये लगातार सर्वे का काम चल रहा था। पहले दो दिन कोई शांति भंग नहीं हुई। 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और बाद में जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं। उनके बाद माहौल खराब हुआ। हमारी सरकार ने तो पहले ही कहा कि हम ज्युडीशियल कमीशन बनाएंगे। दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आएगा।

Advertisement

कुंदरकी की जीत पर बोले मुख्यमंत्री योगी 

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष ने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया। आपके प्रत्याशी की तो जमानत जब्त हो गई थी। क्या ये सच नहीं है कि देशी और विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है जिस पर आप पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। सूर्य को चांद को और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा नहीं सकता है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान आपने देखा होगा कि वहां के लोगों को अपनी जड़ें याद आ गईं। इसी तरह जिस दिन संभल के सपा विधायक इकबाल महूबूब को अपनी जड़ें याद आ जाएंगी, वह संभल में विरोध करना बंद कर देंगे।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Sambhal Temple: दंगे में हिंदुओं के पलायन के बाद मंदिर पर कर लिया था कब्जा, 46 साल बाद खुला दरवाजा

Published

on

Sambhal Temple: After the exodus of Hindus during the riots, the temple was captured, the door opened after 46 years

Sambhal Temple: संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने 46 साल से बंद भगवान शिव के मंदिर को फिर से खुलवाया। यह मंदिर महमूद खा सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया, जो 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था। मंदिर का पता इलाके में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान चला। डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की निगरानी में मंदिर की सफाई कराई गई और मंदिर परिसर में पाट दिए गए प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू कराई गई है। डीएम पेंसिया ने बताया कि मकान के मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है।

मंदिर को पुराने स्वरूप में लौटाने का काम शुरू

नखासा थाना क्षेत्र में 46 साल से बंद पड़ा शिव मंदिर काफी जर्जर हालत में था और मुस्लिम आबादी में होने की वजह से कब्जा कर लिया गया था। दरवाजा खोलने पर मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग स्थापित थी। एएसपी ओर सीओ ने मंदिर में प्रतिमाओं की साफ-सफाई की। मंदिर को पुराने स्वरूप में लौटने का प्रयास जारी है। इसके साथ ही पुरातत्व विभाग (एएसआई) से मंदिर की प्राचीनता का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग कराने को कहा गया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा बड़ा अभियान

शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है। प्रशासन की टीम ने इलाके में सड़कों, नालों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में 300 से अधिक मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनमें कई मस्जिदें भी शामिल हैं। पुलिस ने बिजली विभाग की टीमों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया है। डीएम ने बताया कि संभल शहर में सबसे ज्यादा लाइनलॉस इन्हीं इलाके में होता है। हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी की जाती है। लेकिन बिजली विभाग की टीम प्रभावी तरीके से कार्रवाई नहीं कर पाती है। इसलिए यह कार्रवाई शनिवार की सुबह से शुरू कराई गई है। इसके साथ ही अतिक्रमण भी हटवाया जा रहा है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: यूपी STF ने मेरठ में सोनू मटका को किया ढेर, दिल्ली के शाहदरा डबल मर्डर केस में था आरोपी

Published

on

UP News: UP STF killed Sonu Matka in Meerut, he was an accused in Delhi's Shahadara double murder case

Meerut: उत्तरप्रदेश के मेरठ में यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 का इनामी बदमाश सोनू मटका मारा गया है। शनिवार सुबह सोनू मटका मेरठ जिले के टीपी नगर थाना इलाके के वेदव्यासपुरी में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोनू के पास से 30 बोर एक पिस्टल, 32 बोर की एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

कुख्यात बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका 31 अक्टूबर दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में कारोबारी परिवार के चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या का आरोपी है। सोनू मटका के खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। दिल्ली के शहादरा में  डबल मर्डर के बाद से दिल्ली पुलिस सोनू की तलाश कर रही थी। 29 नवंबर को भी दिल्ली पुलिस सोनू की तलाश में मेरठ पहुंची थी। पता चला था कि वह अपेक्स सिटी में दीपक जाट के नाम से रह रहा था। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया था।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: लेखापाल के 9000 पदों पर होगी भर्ती, यूपीएसएसएससी के माध्यम से होगी भर्ती

Published

on

UP News: Recruitment will be done on 9000 posts of lekhpal, recruitment will be done through UPSSSC

Lucknow: उत्तरप्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए अगले हफ्ते यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व परिषद को 15 मंडलों से रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है। शेष तीन मंडलों का ब्योरा भी दो-तीन दिन में मिलने की संभावना है। यह भर्ती करीब 9 हजार पदों पर होगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सभी जिलों में लेखपालों के रिक्त पदों की गणना करवाई गई है। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पहले हुए भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरे जा सकते हैं। इसलिए सभी रिक्त पद पर यूपीएसएसएसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बेकाबू भीड़ में मामूली धक्का-मुक्की, आयोजक बोले- भगदड़ की ख़बर अफवाह

Meerut: मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण के दाैरान शुक्रवार दोपहर भीड़ बेकाबू हो गई।...

UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

UP News: संभल…बहराइच…कुंदरकी…पर सीएम योगी ने किया पलटवार, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी

Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संभल हिंसा, बहराइच हिंसा, उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा में भाजपा की जीत पर...

Sambhal Temple: After the exodus of Hindus during the riots, the temple was captured, the door opened after 46 years Sambhal Temple: After the exodus of Hindus during the riots, the temple was captured, the door opened after 46 years
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Sambhal Temple: दंगे में हिंदुओं के पलायन के बाद मंदिर पर कर लिया था कब्जा, 46 साल बाद खुला दरवाजा

Sambhal Temple: संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने 46 साल से बंद भगवान शिव...

UP News: UP STF killed Sonu Matka in Meerut, he was an accused in Delhi's Shahadara double murder case UP News: UP STF killed Sonu Matka in Meerut, he was an accused in Delhi's Shahadara double murder case
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: यूपी STF ने मेरठ में सोनू मटका को किया ढेर, दिल्ली के शाहदरा डबल मर्डर केस में था आरोपी

Meerut: उत्तरप्रदेश के मेरठ में यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 का इनामी...

UP News: Recruitment will be done on 9000 posts of lekhpal, recruitment will be done through UPSSSC UP News: Recruitment will be done on 9000 posts of lekhpal, recruitment will be done through UPSSSC
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: लेखापाल के 9000 पदों पर होगी भर्ती, यूपीएसएसएससी के माध्यम से होगी भर्ती

Lucknow: उत्तरप्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए अगले हफ्ते यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending