ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: उमेश पाल हत्याकांड में हत्यारों की हुई पहचान, अतीक अहमद का बेटा कर रहा था लीड
Prayagraj Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों की पहचान हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वारदात को अंजाम देने वालों में अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी शामिल था। वहीं वारदात में सफेद शर्ट पहनकर आए शख्स की पहचान गुड्डू मुस्लिम के रूप में हुई है। गुड्डू फायरिंग के समय लगातार बम चलाता रहा। वहीं गुड्डू मुस्लिम बाइक पर जिस शख्स के साथ बैठकर आया था, उसकी पहचान अरमान के रूप में हुई है। वारदात के समय एक शख्स टोपी लगाए नजर आया था। उसे मोहम्मद गुलाम बताया जा रहा है। सीसीटीवी में गुलाम वारदात से पहले उमेश पाल के घर की बगल वाली दुकान में उनके आने का इंतजार करता दिखाई देता है। इसके बाद जैसे ही अज्ञात शख्स उमेश पाल पर फायर खोलता है, मोहम्मद गुलाम भी दुकान से निकलकर फायरिंग करने लगता है। इसके बाद असद अहमद फायरिंग करते हुए उमेश पाल के पीछे भागते हुए घर के अंदर घुसता है और वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो जाते हैं।
https://youtu.be/Ek8KVMlf9e8
जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की FIR
बसपा के एमएलए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में मामले में उनकी पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली। एफआईआर में गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटों समेत उसके करीबी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम को आरोपित बनाया है। पुलिस ने असद अहमद और उसके साथियों को एफआईआर में मुख्य आरोपी जबकि अन्य को साजिशकर्ता बनाया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि राजू पाल हत्याकांड में गवाही और अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज करवाए जाने के कारण अतीक अहमद ने साजिश रचकर उमेश पाल की हत्या करवाई है।
पुलिस ने की तगड़ी नाकेबंदी
यूपी पुलिस के आला अफसर की निगरानी में हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। कई संदिग्धों को उठाया भी गया है। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश भी प्रयागराज में ही कैंप किए हुए हैं। हमलावरों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ समेत 10 टीमें लगाई गई हैं। हमलावरों के भागने के सभी संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास की दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में बवाल, पथराव, आगजनी और फायरिंग की, 3 की मौत
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद में रविवार को हिंसा भड़क उठी। सर्वे के दौरान मुस्लिम समुदाय की हिंसक भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने तीन कारों और आठ बाइकों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। तीन युवकों की माैत भी हुई है। मृतकों की पहचान रोमान, बिलाल और नईम के तौर पर की गई है।
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, ‘पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। हमलावरों की फायरिंग में तीनों युवकों की जान गई है।’ कमिश्नर ने आगे कहा, कि ‘हमलावर योजनाबद्ध तरीके से सर्वे टीम को टारगेट करना चाहते थे, उन्होंने 12-14 साल के बच्चों और महिलाओं को आगे कर हिंसा की।’ पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
संभल हिंसा पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि ‘दंगाई पूरी प्लानिंग के तहत पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना रहे थे। खासतौर पर पुलिस की गाड़ियों को चुन-चुनकर फूंक डाला गया। एसपी ने बताया कि दंगाइयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी और उनके खिलाफ रासुका (NSA) लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस हिंसा के लिए अन्य को उकसाया उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि वे जिंदगी भर इस अपराध को याद रखें।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP By-Election Results 2024: यूपी की 9 सीटों में बीजेपी+ ने 7 सीटें जीतीं, मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भी भाजपा का कब्जा
UP By-Election Results 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल माने जा रहे यूपी उपुचनाव का परिणाम आ चुके हैं। यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। आज (23 नवंबर) को सभी 9 सीटों का परिणाम आ गया है, जिसमें मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटेहरी, मझवां और फूलपुर पर बीजेपी और आरएलडी ने जीत दर्ज की है। मीरापुर सीट सहयोगी आरएलडी जीती है। वहीं, समाजवादी पार्टी को केवल 2 सीटें मिली हैं। सपा सीसामऊ और करहल सीट ही जीत पाई है। भाजपा ने समाजवादी पार्टी से कटेहरी और कुंदरकी सीट छीन ली।
कुंदरकी सीट पर मिली कामयाबी ने जीत का मजा किया दोगुना
यूपी उपचुनाव के आज आए नतीजों में खास बात यह है कि बीजेपी को कुंदरकी सीट पर भी जीत मिली है। मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर करीब 64 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। उसके बावजूद शुरुआत से ही भाजपा कैंडिडेट ने लगातार इस सीट पर बढ़त बना रखी थी। यहां से भाजपा के उम्मीदवार रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान को एक लाख 43 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
मुख्यमंत्री योगी जीत का श्रेय पीएम मोदी का दिया
यूपी उपचुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। योगी ने यूपी की जनता का आभार जताया और इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि हम करहल और सीसामऊ जरूर हारे हैं, लेकिन 2022 यूपी चुनाव से तुलना करें तो इस जीत का अंतर काफी कम हो गया है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Cabinet: यूपी के राजकीय कॉलेजों में भरे जाएंगे 2556 पद, अगले पांच साल में हर जिले में खुलेगा विश्वविद्यालय
Lucknow: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री एके सिंह और सुरेश खन्ना ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से नवनिर्मित व निर्माणाधीन 71 महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालयों के रूप में चलाने की मंजूरी दी गयी। इसके लिए प्राचार्य के 71, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1136, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के 639 व चतुर्थ श्रेणी के 710 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 1846 पद सृजित किया जाएगा। जबकि, चतुर्थ श्रेणी के 710 पद संविदा पर रखे जाएंगे। इन महाविद्यालयों का पूरा विकास खर्च सरकार वहन करेगी।
महाकुंभ का विदेश में भी होगा प्रचार
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर देश-प्रदेश में प्रचार-प्रसार के साथ विशेष तैयारी के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। मेले के प्रचार प्रसार के लिए 25 से 30 लाख का खर्च तय किया गया है। इसमें फिक्की और सीआईआई की मदद ली जाएगी। महाकुंभ के लिए देश के सभी महानगरों और बड़े शहरों के अलावा नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो को मंजूरी
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा की एक्वा लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक यातायात को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए 394 करोड़ केंद्र सरकार और इतना ही राज्य सरकार देगी। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी। यह परियोजना 2,960 करोड़ रुपए की है।
कानपुर विकास प्राधिकरण में 80 गांव जोड़े जाएंगे
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव को जोड़ने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट की मुहर लग गई है। यह फैसला कानपुर नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 1,74,316 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट
UP Police Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (http://uppbpb.gov.in) पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त (23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024) में दस पालियों में हुआ था। यूपी पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 1,74,316 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया है। यानी वैकेंसी के लगभग तीन गुना अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हुए हैं।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा (PET) के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाना प्रस्तावित है। यानी अभ्यर्थियों की पीईटी परीक्षा 12 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 के बीच ली जाएगी। हालांकि ये तारीखें आधिकारिक नहीं है लेकिन यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल के लिए आयोग जल्द ही पूरा शेड्यल तारीखों के साथ जारी करेगा।
यहां चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. “कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 4. अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
Prayagraj: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। उसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो पाली में होगी।पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी 12 दिन में परीक्षाएं पूरी कर ली जाएंगी।
24 फरवरी- पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी।
28 फरवरी- हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
1 मार्च- हाईस्कूल गणित, ऑटोमोबाइल और वाणिज्य की परीक्षा होगी। जबकि इंटरमीडिएट में फल एवं खाद्य संरक्षण समेत कई व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं होंगी।
3 मार्च से 8 मार्च- इस दौरान हाईस्कूल के संस्कृत, विज्ञान व कृषि, मानव विज्ञान व एनसीसी, खुदरा व्यापार व मोबाइल रिपेयरिंग, अंग्रेजी व सुरक्षा और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। वहीं, इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान, गणित व चित्रकला, पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र व अर्थशास्त्र, उर्दू, गुजराती, पंजाबी व इतिहास, संगीत गायन, वादन, नृत्य कला व भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर व मानव विज्ञान और रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी।
10, 11 और 12 मार्च– हाईस्कूल के क्रमशः चित्रकला, सामाजिक विज्ञान और क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा होगी। इस दौरान इंटरमीडिएट के भूगोल, संस्कृत और आखिरी दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
-
ख़बर उत्तर प्रदेश17 hours ago
UP News: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में बवाल, पथराव, आगजनी और फायरिंग की, 3 की मौत
-
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य का दौरा, बिलासपुर के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस से किया सफर
-
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago
Chhattisgarh: धान खरीदी को लेकर भ्रम फैलाने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही, मुख्यमंत्री साय ने दी चेतावनी