Connect with us

Film Studio

Raj kapoor: शो मैन राजकपूर की एक और विरासत बिकी, कई शानदार पलों का रहा है गवाह

Published

on

Raj Kapoor's bungalow in Chembur

Raj kapoor Bungalow Chembur: बॉलीवुड शो मैन राजकपूर की एक और विरासत बिक गई है। आरके स्टूडियो से लगा हुआ उनके चैंबूर स्थित बंगला भी कपूर फैमली ने बेच दिया है। इससे पहले मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आरके स्टूडियो को खरीदा था। अब स्टूडियो से लगे हुए कृष्णा राज बंगले को भी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ही खरीद लिया है। राज साहब का मुंबई के चैंबूर में स्थित यह बंगला कई एकड़ में फैला हुआ है और देवनार फार्म रोड पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के पड़ोस में है। हालांकि कपूर फैमली के साथ गोदरेज प्रॉपर्टीज की डील कितने में हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है।

1946 में बना था राजकपूर का आशियाना

राज साहब ने चैंबूर स्थित इस बंगले को साल 1946 में खरीदा था, जहां वह अपनी पत्नी कृष्णा राज और तीनों बेटों के साथ रहा करते थे। राज कपूर का ये बंगला उनके RK स्टूडियो के पीछे ही बना है। आरके स्टूडियो की स्थापना राज कपूर ने साल 1948 में की थी। कपूर्स की शानदार होली और गणेश उत्सव का चैंबूर स्थित बंगला गवाह रहा है। इसी बंगले से रणधीर कपूर और ऋषि कपूर की शादी हुई थी। यही नहीं रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर की शादी भी कृष्णा राज बंगले से ही हुई थी।

Film Studio

Abhishek-Aishwarya: बेटे-बहू के बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों पर बिग बी का जवाब, लिखा- ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’

Published

on

Abhishek-Aishwarya: Big B's response to the rumors of deteriorating relationship between son and daughter-in-law, wrote - 'Speculations are only speculations'

Abhishek-Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। दावे तो यहां तक किए जा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, ये ख़बरें फिलहाल अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं, क्योंकि इसको लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं दे पाया है। इस बीच अपने परिवार को लेकर उठ रही अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने इसमें अटकलों के संदंर्भ में ही बात की है।

‘फैमली को लेकर कम ही बोलता हूं’

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वे नियमित रूप से पोस्ट साझा करने के साथ-साथ ब्लॉग लेखन भी करते हैं। अपने हालिया ब्लॉग में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि बिग बी ने ब्लॉग के जरिए अपने बेटे और बहू के रिश्ते को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने ब्लॉग की शुरुआत इस तरह की है, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर यकीन करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की दरकार होती है। मैं अपने परिवार को लेकर बहुत कम ही बोलता हूं, क्योंकि वह मेरा अधिकार क्षेत्र है। मैं इसकी निजता को बनाए रखता हूं’।

‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’

बिग बी ने आगे लिखा, ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं…वे बिना वेरिफिकेशन के वे असत्य अटकलें हैं…’। वेरिफिकेशन चाहने वाले अपने पेशे के लिए प्रमाण मांगते हैं। मैं तो उनकी पसंद के पेशे में होने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं समाज की सेवा में उनकी कोशिशों की तराफी ही करूंगा। लेकिन असत्य.. या प्रश्न चिन्ह लगी कुछ चुनिंदा जानकारियां उनके लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती हैं, जो सूचना देते हैं.. लेकिन संदिग्ध भरोसे का बीज भी इसी प्रतीक के साथ रोपा जाता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है’।

Advertisement

प्रश्नवाचक लगाकर कंटेट लिखने वालों पर सवाल

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में प्रश्न चिन्ह (?) का हवाला देते हुए लिखा है, ‘प्रश्न चिन्ह के साथ आप जो चाहें लिखें, अभिव्यक्त करें… लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है… बल्कि आप गुप्त रूप से यह भी चाहते हैं कि पाठक उस पर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए, जिससे वह फिर से मूल्यवान साबित हो जो आपने लिखा है’।

आपका काम खत्म हो गया?

आपका कंटेंट लिख जाता है। सिर्फ उस वक्त के लिए नहीं, बल्कि कई और पलों के लिए। पाठक जब उस पर प्रतिक्रिया देते हैं और फिर उस कंटेंट को विस्तार मिलता है। प्रतिक्रिया कैसी भी हो सकती है। नकारात्मक भी और भरोसे वाली भी। जो भी हो, लेखक को विश्वसनीयता प्रदान करनी चाहिए, यही लेखक का व्यवसाय है। दुनिया को झूठ या प्रश्ननाचक असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया? इस चीज ने किसी व्यक्ति या परिस्थिति को किस हद तक प्रभावित किया होगा, इसका ख्याल नहीं किया गया। अगर आपके पास कभी विवेक था तो इस तरह उसे दबा दिया गया????? इस पर मैंने प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया…’।

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज, दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

Published

on

Singham Again: Trailer of Rohit Shetty's film 'Singham Again' released, the film will be released on Diwali

Singham Again Trailer: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट सीरीज ‘सिंघम’ और सिंघम रिटर्न्स के बाद अब ‘सिंघम अगेन’ लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 1 नवंबर को परदे पर रिलीज होगी। ‘सिंघम अगेन’ के 4 मिनट 58 सेकंड लंबे ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 8 बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी।

‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नेगटिव रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा रवि किशन, दयानंद शेट्‌टी, श्वेता तिवारी, और सिद्धार्थ जाधव को भी दिखाया गया है। चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी जारी है पर वो ट्रेलर में कहीं नजर नहीं आए।

Continue Reading

Film Studio

Govinda: गोली चलने पर गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं मुंबई पुलिस, दोबारा दर्ज कर सकती है बयान

Published

on

Govinda: Mumbai Police not satisfied with Govinda's statement on firing, may record statement again

Govinda: फिल्म अभिनेता और राजनेता गोविंदा मंगलवार की सुबह कथित रूप से दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गए थे। गोविंदा ने बाद में खुद एक बयान जारी कर अपने फैन्स को बताया कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और वह अपने प्रशंसकों के स्नेह और भगवान के आशीर्वाद से ठीक हैं। गोविंदा का मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य होने के बाद मुंबई पुलिस उनका बयान दर्ज करने पहुंची थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस गोविंदा की दुर्घटनावश गोली लगने की ध्योरी से संतुष्ट नहीं है और दोबारा गोविंदा का बयान दर्ज कर सकती है।

रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उनका बयान भी दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। वैसे अभी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिसमें गोविंदा को गलत ठहराया जा सके। हालांकि रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि गोविंदा को 9एमएम की गोली लगी है, जबकि गोविंदा के पास .32 बोर की रिवॉल्वर है। यही नहीं, पुलिस को इस बात का शक भी है कि जब गोविंदा को गोली लगी थी, उस वक्त कोई और भी अभिनेता के साथ मौजूद था।

Continue Reading

Film Studio

Govinda: फिल्म अभिनेता गोविंदा को खुद की रिवॉल्वर से गोली लगी, हालत खतरे से बाहर

Published

on

Govinda: Film actor Govinda shot with his own revolver, condition out of danger

Mumbai:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा(60) आज सुबह पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे गोली लग गई। गोविंदा को इलाज के लिए क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनकी पत्नी सुनीता पहले से ही कोलकाता में थीं। लेकिन घर से निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। इसी दौरान वो हाथ से छूटकर गिर गई और मिसफायर होकर घुटने में गोली लग गई। गोविंदा ने खुद कॉलकर अपने मैनेजर को घटना की जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया था। उन्हें इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटीिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हॉस्पिटल से जुड़े सुत्रों के अनुसार, शुरुआती इलाज के बाद अब गोविंदा खतरे से बाहर हैं। उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं।

Continue Reading

Film Studio

Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए मिलेगा सम्मान

Published

on

Mithun Chakraborty will receive Dadasaheb Phalke Award, will be honored for his amazing contribution to Indian cinema

Mithun Chakraborty: दिग्गज फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को इस साल ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर ये जानकारी शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दिग्गज एक्टर मिथुन दा को उनके उल्लेखनीय सिनेमाई सफर और भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। एक्टर को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा।

सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा है, ‘मिथुन दा की शानदार सिनेमाई जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।’

70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में किया जाएगा सम्मानित

मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में अब तक करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया जिनमें हिन्दी से लेकर बांग्ला, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बेकाबू भीड़ में मामूली धक्का-मुक्की, आयोजक बोले- भगदड़ की ख़बर अफवाह

Meerut: मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण के दाैरान शुक्रवार दोपहर भीड़ बेकाबू हो गई।...

UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: संभल…बहराइच…कुंदरकी…पर सीएम योगी ने किया पलटवार, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी

Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संभल हिंसा, बहराइच हिंसा, उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा में भाजपा की जीत पर...

Sambhal Temple: After the exodus of Hindus during the riots, the temple was captured, the door opened after 46 years Sambhal Temple: After the exodus of Hindus during the riots, the temple was captured, the door opened after 46 years
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Sambhal Temple: दंगे में हिंदुओं के पलायन के बाद मंदिर पर कर लिया था कब्जा, 46 साल बाद खुला दरवाजा

Sambhal Temple: संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने 46 साल से बंद भगवान शिव...

UP News: UP STF killed Sonu Matka in Meerut, he was an accused in Delhi's Shahadara double murder case UP News: UP STF killed Sonu Matka in Meerut, he was an accused in Delhi's Shahadara double murder case
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: यूपी STF ने मेरठ में सोनू मटका को किया ढेर, दिल्ली के शाहदरा डबल मर्डर केस में था आरोपी

Meerut: उत्तरप्रदेश के मेरठ में यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 का इनामी...

UP News: Recruitment will be done on 9000 posts of lekhpal, recruitment will be done through UPSSSC UP News: Recruitment will be done on 9000 posts of lekhpal, recruitment will be done through UPSSSC
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: लेखापाल के 9000 पदों पर होगी भर्ती, यूपीएसएसएससी के माध्यम से होगी भर्ती

Lucknow: उत्तरप्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए अगले हफ्ते यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending