खेल खिलाड़ी
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे कोहली, भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा ऐलान किया है। कोहली ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने एक भावुक पोस्ट कर सभी साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया और साथ ही खुद को सौभाग्यशाली भी बताया। बता दें कि पिछले कई दिनों से इस बात कीअटकलें लगाई जा रही थीं, कि कोहली टी-20 और वनडे फार्मट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उन्होंने सिर्फ टी20 से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है।
खेल खिलाड़ी
Shreyas Iyer: कैच लेने के दौरान गिरे श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर, ICU में चल रहा इलाज, हालत स्थिर

Shreyas Iyer: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। बाद में वह ड्रेसिंग रूम में लौट गए। तकलीफ बढ़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब पता चला है कि उन्हें गिरने से बाईं पसली में चोट लग गई थी। जिसके बाद जांच में इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला था और पिछले कई दिनों से वह ICU में भर्ती हैं।
श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि श्रेयस अय्यर की हालत अभी स्थिर है और उनकी अच्छी देखभाल हो रही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। फिलहाल भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोज की हेल्थ अपडेट लेंगे।
कैच लेते समय ग्राउंड में गिर पड़े थे अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एलेक्स कैरी का कैच लेने के दौरान श्रेयस अय्यर गिर पड़े थे और उनके बाईं तरफ पसलियों में चोट लग गई थी। इस दौरान उन्हें काफी दर्द में भी देखा गया था। बाद में वह ग्राउंड से बाहर चले गए और फिर आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
फिट होने में लग सकता है समय
चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर को अभी फिट होने में लंबा समय लग सकता है। क्योंकि 5 से 7 दिन अभी वह सिडनी के अस्पताल में ही रहेंगे। इसके बाद फिटनेस हासिल करके के बाद ही उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी। अभी वह भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं और वनडे टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। जबकि भारतीय टी20 टीम से अय्यर बाहर चल रहे हैं। श्रेयस भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टूर पर दूसरे वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन 61 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पहले वनडे में उन्होंने 11 रन बनाए थे। जबकि तीसरे वनडे में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। पिछले कुछ समय से वह घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं।
खेल खिलाड़ी
IND vs AUS: भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित ने 121 और विराट ने 74 रन बनाए

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा ने शतक लगाया और कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीता। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने , तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। इसे जोश हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। यह दोनों बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का छठा शतक, सचिन से आगे निकले कोहली
रोहित ने अपनी शतकीय पारी के दम पर कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मेहमान टीम के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कोहली और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। कोहली ने 32 पारियों में ऑस्ट्रेलिया में पांच शतक लगाए हैं, जबकि संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 49 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया में 33 पारियों में यह छठा शतक है। वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाने के साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक बार 50+ स्कोर लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने वनडे में 70वीं बार चेज करते हुए 50+ स्कोर बनाया, जबकि सचिन ने इस दौरान 69 बार 50+ स्कोर किए हैं।
खेल खिलाड़ी
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बारिश की वजह से मैच को चार बार रोकना पड़ा। जिस कारण मैच को 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह अंत तक टिके रहे। हालांकि मार्श, अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 52 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श के अलावा जोश फिलिप ने 37 रन बनाए, जबकि मैट रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने आठ और मैथ्यू शॉर्ट ने आठ रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।
खेल खिलाड़ी
IND vs WI: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया, तीसरे दिन ही हासिल की जीत

IND vs WI 1st Test: केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन शतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम पहली पारी में 286 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रन पर सिमट गई, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
बैटिंग में भारत के इन धुरंधरों ने दिखाया कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तीन खिलाड़ियों ने कमाल किया। सबसे पहले केएल राहुल ने दमदार शतकीय पारी खेली। राहुल 197 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा ध्रुव जरेल ने 210 गेंद में 125 रनों की पार खेली। अपनी इस पारी में जुरेल ने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए। राहुल और जुरेल के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी कमाल किया। जडेजा 176 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
भारतीय गेंदबाजों ने भी दिखाया शानदार खेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया। भारत के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने मैच में 4-4 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह के खाते में 3 विकेट आया। बुमराह को दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिल पाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर को दोनों पारियों को मिलाकर 2 सफलता हाथ लगी।
खेल खिलाड़ी
Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार जीता खिताब, टीम इंडिया ने पाक मंत्री से नहीं ली ट्रॉफी

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन और गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत की राह आसान कर दी। हालांकि, मैच के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से यह कहते हुए ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, कि वे ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो ‘हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले देश का प्रतिनिधित्व करता है।’ बीसीसीआई ने पाक मंत्री पर मोहसिन नकवी पर ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाने का आरोप भी लगाया। इस घटना के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया।
भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। हालांकि भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके तीन बल्लेबाज-अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।
तिलक और सैमसन ने पारी को संभाला
टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटकों के बाद तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर भारत की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने टिककर खेलना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। सैमसन 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक का साथ देने शिवम दुबे उतरे। दुबे 22 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। भारत को आखिरी छह गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और क्रीज पर तिलक के साथ रिंकू सिंह थे। तिलक वर्मा ने पहली गेंद पर दो रन लिया, जबकि दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। तीसरी गेंद पर तिलक ने एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। चौथी गेंद पर रिंकू ने चौका लगाया और टीम को जीत दिलाई।
ख़बर देश7 hours agoElection Commission: एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में SIR का ऐलान, 28 अक्टूबर से 7 फरवरी तक चलेगा
खेल खिलाड़ी11 hours agoShreyas Iyer: कैच लेने के दौरान गिरे श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर, ICU में चल रहा इलाज, हालत स्थिर
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours agoJashpur: मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य, घाट के सौन्दर्यीकरण की घोषणा की






















