ख़बर दुनिया
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात, ईरान, 5G समेत 4 मुद्दों पर होगी चर्चा
ओसाका: जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। इन दोनों नेताओं की जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ भी बैठक हुई। बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा,’आपको आम चुनावों में जीत की बधाई। आप इस जीत के योग्य हैं। आप शानदार काम कर रहे हैं। मुझे याद है जब आप पहली बार चुनाव जीते थे, तो कई सारे दल थे जो आपस में लड़ रहे थे। इस बार वे एक साथ मिलकर आए। यह आपकी अद्भुत क्षमता का नमूना है।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र और शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मंत्र सबका साथ-सबका विकास का है। हम मेक इन इंडिया के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत के प्रति प्यार जताने के लिए आपका आभारी हूं। यहां दोनों देशों के बीच 4 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें ईरान, 5 जी, रक्षा, द्विपक्षीय संबंध शामिल हैं।’
ये भी पढ़ें:
ख़बर दुनिया
Trump: यूक्रेन के सैनिकों की जान बख्श दें, पुतिन से ट्रंप ने की फोन पर बात, बोले- जल्द खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग

Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से गुरुवार को रूस-यूक्रेन जंग रोकने के मुद्दे पर काफी सकारात्मक बातचीत हुई है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि पुतिन से रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त करने को लेकर अच्छी बातचीत हुई है। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि रूस-यूक्रेन जंग जल्द खत्म हो जाएगी।
ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन में युद्धविराम पर चर्चा के साथ ही उनसे घिरे हुए यूक्रेनी फौजियों के साथ रियायत बरतने की भी अपील की है। ट्रंप ने कहा कि हजारों यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना द्वारा पूरी तरह से घेर लिए गए हैं और बहुत कमजोर स्थिति में हैं। उन्होंने पुतिन से अपील की कि इन सैनिकों की जान बख्श दी जाए।
इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश 30 दिवसीय युद्धविराम के लिए तैयार है, जिसे एक दीर्घकालिक शांति योजना तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं युद्धविराम को लेकर बहुत गंभीर हूं और मेरे लिए युद्ध का अंत करना महत्वपूर्ण है।” जेलेंस्की ने शुक्रवार को यह भी कहा कि रूस युद्धविराम की शर्तें “मुश्किल और इसे लंबा खींचने” की कोशिश कर रहा है।
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को ही कहा कि हम जंग रोकने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारी चिंताओं का समाधान किया जाना चाहिए। पुतिन ने कहा, ‘हम यूक्रेन के साथ युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव से सहमत हैं लेकिन हम चाहते हैं कि इस युद्धविराम से स्थायी शांति होनी चाहिए। इस संकट की जड़ में जो वजहें हैं, उनको दूर किया जाना चाहिए।’
ख़बर दुनिया
Train Hijack: पाकिस्तान में हाईजैक हुई 450 यात्रियों से भरी ट्रेन, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बनाया बंधक

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन में 450 यात्रियों के सवार होने की ख़बर है। सोशल मीडिया पर बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) की तरफ से कथित रूप से एक बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैनिक कार्रवाई होती है, तो वे ट्रेन में सवार यात्रियों की हत्या कर देंगे। बलूच लिब्रेशन आर्मी ने एक बयान में 100 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवानों के भी बंधक होने का दावा किया है।
बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान प्रांत के बोलान इलाके में ट्रेन सुरंग के अंदर पहुंची, तभी उस पर हमला हुआ। ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी। ट्रेन जैसे ही सुरंग नंबर 8 में पहुंची तो ट्रैक पर धमाका हो गयाऔर ट्रेन रुक गई और हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर फायरिंग की और इसमें ड्राइवर घायल हो गया। बता दें कि जाफर एक्सप्रेस एक यात्री ट्रेन है और क्वेटा से पेशावर के बीच हर रोज चलती है।
ख़बर दुनिया
America: व्हाइट हाउस में घुसने की कोशिश कर रहा था हथियारबंद शख्स, सीक्रेट सर्विस ने शूट किया

White House:अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने व्हाइट हाउस में घुसने की कोशिश कर रहे एक हथियारबंद संदिग्ध को गोली मार दी है। भारतीय समयानुसार शनिवार-रविवार आधी रात को हुई इस घटना के समय राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा में थे। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने बयान में बताया कि “व्हाइट हाउस के बाहर एक संदिग्ध हथियार लहरा रहा था, जब सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हथियार निकाल लिया, जिसके बाद हमलावर को गोली मार दी गई। इस घटना में कोई भी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स घायल नहीं हुए हैं।”
बताया जा रहा है कि संदिग्ध शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। स्थानीय पुलिस ने पहले ही सीक्रेट सर्विस को यह सूचना दे दी थी कि एक “आत्मघाती व्यक्ति” वॉशिंगटन डीसी की तरफ बढ़ रहा है। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने 17वीं और एफ स्ट्रीट, एनडब्ल्यू के पास खड़े व्यक्ति के वाहन को देखा। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी से मेल खाने वाले व्यक्ति को भी पास में खड़े देखा। जब सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हथियार निकाल लिया, जिसके बाद हमलावर को गोली मार दी गई। संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ख़बर दुनिया
Pakistan: कुलभूषण जाधव को अगवा करवाने वाला मुफ्ती मारा गया, ‘अज्ञात’ ने बनाया निशाना

Pakistan: भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को अगवा करवाने में पाक खूफिया एजेंसी ISI की मदद करने वाले मुफ्ती शाह मीर की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौत हो गई है। उसे शुक्रवार रात मस्जिद से नमाज पढ़कर निकलते वक्त अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। मुफ्ती मीर पर मस्जिद से बाहर निकलते ही बाइक सवार हमलावरों ने घात लगाकर हमला कर दिया और कई बार गोली मारी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुफ्ती मीर इस्लामिक कट्टरपंथी पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम का मेंबर था और मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी समेत कई अवैध धंधों में शामिल था।
क्या है कुलभूषण जाधव मामला?
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव समय से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद ईरान के चाबहार में व्यवसाय कर रहे थे। साल 2016 में उन्हें ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास से अगवा कर लिया गया था। पाक खूफिया एजेंसी ISI ने इस मिशन को अंजाम दिया था और इस काम में मुफ्ती शाह मीर ने ISI की मदद की थी। इसके बाद जाधव को साल 2017 में पाकिस्तान की एक कोर्ट फांसी की सजा सुना चुकी है। भारत की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने साल 2019 में जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी और पाकिस्तान से उनकी सजा की समीक्षा करने और उन्हें कांसुलर एक्सेस देने के लिए कहा था। तब से अब तक पाकिस्तान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। फिलहाल कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।
ख़बर दुनिया
Trump-Zelenskyy: व्हाइट हाउस में ट्रंप से बहस के बाद निकाले गए जेलेंस्की, ट्रंप बोले- जेलेंस्की तीसरा विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे

Trump-Zelenskyy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में शांति समझौते के लेकर हो रही बातचीत अचानक जुबानी जंग में तब्दील हो गई। शुरुआत के ट्रंप और जेलेंस्की के बीच अच्छी बातचीत हुई, लेकिन अंतिम 10 मिनट में दोनों एक-दूसरे से बहस करते और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आए। प्रेसिडेंट ट्रम्प ने कई बार जेलेंस्की को फटकार भी लगाई। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा कि वो तीसरा विश्वयुद्ध कराने का जुआ खेल रहे हैं। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत इतनी बिगड़ गई, कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने और समझौते को तैयार होने के बाद ही वार्ता के लिए आने को कह दिया। दोनों नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया।
जानकारों की मानें तो, जेलेंस्की का अमेरिका आने का असली मकसद प्रेसिडेंट ट्रंप को मनाना था। हालांकि दोनों के बीच बहस के बाद हालात पूरी तरह बदल गए हैं। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने अपने बर्ताव के लिए ट्रंप से माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा, ‘मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैं अमेरिका के लोगों का भी सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है।’