Connect with us

Film Studio

71st National Film Awards: मोहनलाल को दादा साहब फाल्के सम्मान, शाहरुख-विक्रांत बेस्ट एक्टर, रानी को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

Published

on

71st National Film Awards: Mohanlal receives Dadasaheb Phalke Award, Shah Rukh Khan and Vikrant Singh Best Actor, Rani Best Actress

New Delhi: विज्ञान भवन में आज 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शाहरुख खान, विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित हुईं। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म उद्योग में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।

शाहरुख खान को अपने 30 साल के फिल्मी करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्हें फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। उन्होंने यह पुरस्कार विक्रांत मैसी के साथ साझा किया, जिन्हें उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 

बेस्ट हिंदी फिल्म- फिल्म ‘कटहल’, निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा

बेस्ट फीचर फिल्म-12वीं फेल, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा

Advertisement

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- फ्लॉवरिंग मैन

बेस्ट शॉर्ट फिल्म- संजय मिश्रा स्टारर ‘गिद्ध द स्कैवेंजर’ को मिला अवॉर्ड

बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- विजय राघवन, फिल्म-पूकाला(मलयाली), एम.एस.भास्कर, फिल्म-पार्किंग (तमिल)

बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- उर्वशी, फिल्म- ओलूझुक्कू (मलयाली), जानकी बोड़ीवाला, फिल्म- वश (गुजराती)

बेस्ट डायरेक्टर- ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सुदिप्तो सेन को मिला

Advertisement

बेस्ट कोरियोग्राफर- वैभवी मर्चेंट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ‘ढिंढोरा बाजा रे’ के लिए मिला

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- हर्षवर्धन रामेश्वर को फिल्म एनिमल के लिए

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव को फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया..’ के लिए मिला

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- फिल्म केरला स्टोरी के लिए प्रशांत मोहापत्रा को मिला

Advertisement

Continue Reading
Advertisement

Film Studio

Shefali Jariwala: मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, ‘कांटा लगा’ गाने से हुईं थीं फेमस

Published

on

Shefali Jariwala: Model and actress Shefali Jariwala passed away, she became famous with the song 'Kaanta Laga'

Mumbai:रीमेक सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुईं मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार रात अचानक रात 11 बजे के आस-पास उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के एक मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 27 जून की रात 11 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई।

शेफाली जरीवाला मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहती थीं। फिलहाल मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। शेफाली जरीवाला के घर पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, अंबोली पुलिस स्टेशन में घर की मेड और कुक से पूछताछ की गई है। परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, शेफाली को उनके पति पराग त्यागी, के साथ तीन अन्य लोग बेहोशी की हालत में शुक्रवार रात अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें, शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इस गाने में उनके बोल्ड अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा था। शेफाली ने कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया। उन्होंने चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा शेफाली ने नच बलिए समेत कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। वे अपने डांस को लेकर भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहीं।

Continue Reading

Film Studio

Housefull 5 Trailer: कॉमेडी-एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रही है ‘हाउसफुल-5’, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Published

on

Housefull 5 Trailer: 'Housefull-5' is coming with a full dose of comedy-entertainment, the trailer of the film is released

Housefull 5 Trailer: बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी-एंटरटेनमेंट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की अगली फिल्म ‘हाउसफुल-5’ एक बार फिर से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार है। ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार है। साथ ही इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा नजर आ रही हैं।

 

फिल्म ‘हाउसफुल-5’ को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसका डायरेक्शन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म को अगले महीने 6 जून को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से लेकर आखिर तक पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है। ट्रेलर में कॉमिक टाइमिंग, रंगीन लोकेशंस और फुल ऑन मसाला देखने को मिला है।

Continue Reading

Film Studio

Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, शाम 5 बजे दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

Published

on

Mukul Dev Death: Bollywood actor Mukul Dev dies at the age of 54, last rites will be held in Delhi at 5 pm

Mukul Dev Passes Away: बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत के लिए शनिवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। आज शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार दयानंद मुक्ति धाम दिल्ली में किया जाएगा। अभिनेता मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन जगत में भी सक्रिय थे। उनको हाल फिलहाल की फिल्मों ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है।

शाम पांच बजे दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

मुकुल के बड़े भाई राहुल देव ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ राहुल देव ने लिखा, “हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। उनके भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और उनके भतीजे सिद्धांत देव उन्हें बहुत याद करेंगे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे होगा।”

Continue Reading

Film Studio

Raid 2 Trailer: अमर पटनायक की फिर हुई वापसी, रेड-2 का ट्रेलर रिलीज, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

Published

on

Raid 2 Trailer: Amar Patnaik returns again, Raid-2 trailer released, film will be released on May 1

feaRaid 2 Trailer: अजय देवगन एक बार फिर ‘अमय पटनायक’ के सुपरहिट किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू अंदाज में नजर आएंगे। रितेश देशमुख का किरदार भी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अजय और रितेश के अलावा अमित सियाल, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।

Continue Reading

Film Studio

Manoj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Published

on

Manoj Kumar: Manoj Kumar merged into the five elements, final farewell given with state honors

Manoj Kumar Last Rites: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर लाया गया था। जहां 21 तोपों की सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी।

बॉलीवुड के लीजेंड कलाकार को उनके आखिरी सफर पर विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, सलीम खान, सुभाष घई, रजा मुराद, अनु मलिक समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची। बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को सुबह करीब 3:30 बजे 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Bihar Election 2025: BJP-JDU will contest 101 seats each in Bihar, seat sharing done among NDA
ख़बर बिहार6 hours ago

Bihar Election 2025: बिहार में बीजेपी-जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, एनडीए के बीच हुआ सीटों का बंटवारा

Raipur: CM Sai showed strictness in the 'Collectors Conference', said- "Negligence in public welfare works will not be tolerated."
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago

Raipur: कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने दिखाई सख्ती, बोले-“जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं”

Chhattisgarh: PM Modi launched two new schemes for farmers worth over 41,000 crore rupees; CM Sai expressed gratitude for the selection of Jashpur, Korba and Dantewada districts
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Chhattisgarh: पीएम मोदी ने किसानों के लिए 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक की दो नई योजनाओं का किया शुभारंभ, CM साय ने जशपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा जिला के चयन पर माना आभार

Chhattisgarh: Students pursuing technical and professional courses will now also receive scholarships online
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Chhattisgarh: तकनीकी एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी अब ऑनलाइन मिलेगी छात्रवृत्ति

MP News: Ruckus by encroachers in Sheopur, MP, forest workers who went to remove encroachment were attacked
ख़बर मध्यप्रदेश2 days ago

MP News: एमपी के श्योपुर में कब्जाधारियों का बवाल, अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर किया हमला

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending