ख़बर देश
मिट्टी के लिए मां को दांव पर लगाया, सामने आई दर्दनाक तस्वीर
वासिम : महाराष्ट्र के वासिम से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है,जो इंसानी रिश्तों को आईना दिखाती है। यहां एक कलयुगी बेटे ने जमीन विवाद में अपनी मां को चलते ट्रैक्टर के नीचे फेंक दिया। हालंकि इसमें बूढ़ी मां को मामूली चोट आई है,लेकिन जो कुछ हुआ,वो आत्मा को झकझोर देने वाला था।
https://twitter.com/ANI/status/1010406112095588353
क्या था विवाद ?
महाराष्ट्र के वासिम में दो पक्षों के बीच कोर्ट में जमीन विवाद चल रहा था,जिसमें से एक पक्ष मुकादमा हार गया ।ऐसे में जो पक्ष मुकादमा जीता वो अपनी जमीन को ट्रेकटर से जोतने के लिए पहुंच गया। इसके बाद विवाद होने कोर्ट में मुकदमा हार चुके बेटे ने मां की जान को ही दांव पर लगा दिया। उसने आव देखा न ताव अपनी मां को ही उस ट्रैक्टर के सामने फेंक दिया,जो खेत जोतने के लिए आया था। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है ।
ख़बर देश
Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र की बंपर जीत का जश्न झारखंड ने किया फीका, पीएम मोदी बोले- विपक्ष में रहकर बांग्लादेशियों के मुद्दे पर काम करेंगे
Jharkhand Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की जारी मतगणना पूरी हो गई है और सभी 81 सीटों के अंतिम परिणाम चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं। इस बार के झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ‘इंडिया’ गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की है। हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपने दम पर 34 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट – लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) – सीपीआई(एमएल)(एल) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह से इंडिया गठबंधन को राज्य की 81 सीटों में से 56 सीटों पर विजय मिली है। यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है। अगर हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैें, तो वे झारखंड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरा चुनाव जीतकर CM की कुर्सी संभालेंगे।
वहीं एनडीए गठबंधन कोझारखंड चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है। एनडीए के लिए बीजेपी ने 21 सीट, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। कुछ मिलाकर एनडीए को झारखंड चुनाव में 24 सीटें मिली हैं, जो कि बहुमत के आंकड़े से 13 सीट कम हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अगली सरकार किस दिन बनेगी।
झारखंड के नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं झारखंड की जनता को नमन करता हूं। झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे और इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष में रहकर हम राज्य के विकास और बांग्लादेशियों के मुद्दे पर काम करेंगे।”
ख़बर देश
Maharashtra Election Result 2024: महायुति की सुनामी में MVA की बड़ी हार, पीएम मोदी बोले- ‘एक हैं तो सेफ हैं, देश का महामंत्र बन गया है’
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। जिसमें महायुति (भाजपा, शिवसेना, एनसीपी) गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। चुनाव आयोग के द्वारा अब तक जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी 125 सीटें जीत चुकी है और 7 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट ) के खाते में 57 सीट (54 जीतीं, 3 पर आगे) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के खाते में 41 ( 40 जीती,1 पर आगे) सीटें आई हैं।
महायुति के तीनों दलों की सीटों को जोड़ दें, कि 288 में से 230 सीटें गठबंधन के हिस्से में आई हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को करारी हार मिली है। भाजपा की जीत की आंधी ऐसी चली कि पूर्व मुख्यमंत्री और खुद को असली शिवसेना बताने वाले उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की राजनीति को बड़ा झटका लगा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महाविजय का उत्सव है। महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है और विभाजनकारी नीतियों की हार हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को मजबूत किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है। असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है। बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है। यह दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने धोखा करके अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की, लेकिन महाराष्ट्र जनता ने उन्हें उसकी सजा दे दी है। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव का संदेश है एकजुटता। एक हैं तो सेफ हैं। ये आज देश का महामंत्र बन चुका है। कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर, एसटी, एसटी, ओबीसी को छोटे-छोटे समूह में बांट देंगे, वे बिखर जाएंगे। लेकिन उनकी इन साजिशों को महाराष्ट्र ने खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र ने कह दिया है कि एक हैं तो सेफ हैं।
ख़बर देश
CBSE: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। आमतौर पर बोर्ड नवंबर माह के अंत तक, या फिर दिसंबर माह के पहले या दूसरे हफ्ते तक परीक्षा की तिथियां घोषित करता है। लेकिन इस बार अचानक डेट शीट जारी कर बोर्ड ने सभी को चौंका दिया है। बोर्ड परीक्षा इस बार 15 फरवरी से शुरू होंगी और चार अप्रैल को अंतिम परीक्षा होगी।
मेरिट सूची और और डिवीजनवार अंक की घोषणा नहीं करेगा बोर्ड
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की मेरिट सूची और डिवीजनवार अंक जारी नहीं करेगा। बोर्ड टॉपर्स की सूची और छात्रों के डिवीजन की घोषणा भी नहीं करेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने वाले परीक्षार्थियों को प्रत्येक विषय को व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण करने के साथ-साथ कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इस वर्ष बोर्ड छात्रों को कोई डिस्टिंक्शन भी नहीं देगा।
ख़बर देश
Delhi-NCR Pollution: प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में हॉफ लॉकडाउन के हालात, 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। इसको देखते हुए पाबंदियां लगाई जा रही हैं। वायु प्रदूषण अति गंभीर श्रेणी में पहुंचते ही राजधानी दिल्ली में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद हैं और सभी कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। साथ ही एनसीआर के जिलों में से फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में भी प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं कॉलेजों की बात करें तो जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया।
50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि अब सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे और 50 फीसदी कार्यालय आएंगे। कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राजधानी में जैसे-जैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, सरकार की ओर से चीजों को लेकर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। ग्रेप-4 पहले ही लागू हो चुका है। अब कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए घर से काम करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में भी बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने वर्क फॉर होम के लिए एडवाइजरी जारी कर दी। जिसमें कॉर्पोरेट और निजी क्षेत्र की कंपनियों से कहा गया है कि 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति दी जाए। केंद्र सरकार भी जल्द केंद्रीय कर्मचारियों को घरों से काम करने की छूट दे सकती है।
ग्रेप-4 में इन पर है प्रतिबंध
1.दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी ट्रकों की एंट्री पर रहेगी पाबंदी। हालांकि, जरूरी सामान लाने वाले व सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों पर पाबंदी से छूट दी गई है।
2.दिल्ली में पंजीकृत मध्यम व भारी डीजल संचालित माल वाहनों पर प्रतिबंध। जरूरी सामान वाले वाहनों को छूट मिलेगी।
3.एनसीटी दिल्ली व एनसीआर में डीजल चलित चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी। हालांकि, आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई है। इस श्रेणी में केवल बीएस-6 वाहन चल सकते हैं।
4.एनसीआर में उद्योगों पर पाबंदी। जहां पीएनजी ईंधन की सुविधा नहीं है और सरकार द्वारा अधिकृत सूची से बाहर के ईंधन का उपयोग किया जा रहा है तो रोक लगेगी। हालांकि, दूध व डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट दी जाएगी।
5.निर्माण व विध्वंस गतिविधियों पर रोक। इसके अलावा फ्लाईओवर, राजमार्ग, पुल व पाइपलाइन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक।
6.एनसीआर राज्य सरकारें सार्वजनिक, निगम और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ घरों से काम करने की छूट दे सकती है।
7.राज्य सरकारें गैर आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद कर सकती हैं।
8. डीजल जनरेटर सेट पर प्रतिबंध है।
ख़बर देश
Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, कैलिफोर्निया में हुई गिरफ्तारी
Anmol Bishnoi Arrest: गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का एक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को भेजा था। अनमोल विश्नोई को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत कुछ हाई प्रोफाइल मामलों में पुलिस ने आरोपी बनाया गया है।
अप्रैल में हुई थी सलमान के घर फायरिंग
फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर इसी साल 19 अप्रैल को तड़के सुबह गोलीबारी की घटना ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी। मुंबई स्थित घर के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने इस घटना को अंजाम देते हुए कुल पांच राउंड गोलियां चलाई थीं। घटना के कुछ दिन बाद दोनों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया गया था। अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अनुज थापन ने 1 मई को पुलिस हवालात में कथित रूप से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी।
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी आरोपी है अनमोल
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की इस साल 13 अक्तूबर की रात में गोली माकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद से ही पूरे देश में हड़कंप मच गया था। इस मामले में अनमोल को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। मुंबई पुलिस का दावा है कि अनमोल ने एक अन्य आरोपी सुजीत सुशील सिंह के जरिए हथियार और वित्तीय मदद उपलब्ध कराई थी। पुलिस की ओर से दावा यह किया गया है कि अनमोल ने कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी और उसके बेटे जीशान की तस्वीरें स्नैपचैट पर किराए के शूटरों को भेजी थीं। शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या से एक महीने पहले इलाके की रेकी की थी।
-
ख़बर देश10 hours ago
Maharashtra Election Result 2024: महायुति की सुनामी में MVA की बड़ी हार, पीएम मोदी बोले- ‘एक हैं तो सेफ हैं, देश का महामंत्र बन गया है’
-
ख़बर उत्तर प्रदेश12 hours ago
UP By-Election Results 2024: यूपी की 9 सीटों में बीजेपी+ ने 7 सीटें जीतीं, मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भी भाजपा का कब्जा
-
ख़बर देश9 hours ago
Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र की बंपर जीत का जश्न झारखंड ने किया फीका, पीएम मोदी बोले- विपक्ष में रहकर बांग्लादेशियों के मुद्दे पर काम करेंगे
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Chhattisgarh: संविधान दिवस के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर साल भर चलेगा स्मरणोत्सव, 26 नवंबर से होंगे आयोजन
-
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago
Chhattisgarh: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, सुनील सोनी ने आकाश शर्मा को 46 हजार से अधिक वोटों से हराया
-
ख़बर मध्यप्रदेश14 hours ago
MP Bypoll Election Result: वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हारे, बुधनी में बीजेपी की जीत तय
-
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours ago
Bilaspur: उस्लापुर-सकरी रोड़ में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से खेल सुविधाओं का हुआ विस्तार