Connect with us

ख़बर देश

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लॉन्च, 1 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर हुई 2 हजार की पहली किस्त

Published

on

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोरखपुर में 75,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इस मौके पर एक करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपए की पहली किस्त ट्रांसफर की गई। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा, कि जिन किसानों को फिलहाल इसका लाभ नहीं मिला है, उन्हें आने वाले हफ्तों ंमें पहली किस्त मिल जाएगी। राज्य सरकारों को योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की लिस्ट भेजनी है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के उन 12 करोड़ छोटे किसानों को मिलेगा, जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम भूमि है। योजना में साल में 2 हजार की तीन किस्तों में 6 हजार रुपए मिलेंगे। इस पर केंद्र सरकार सालान 75 हजार करोड़ खर्च करेगी। वित्त मंत्री जेटली ने संकेत दिए थे,कि आने वाले दिनों में योजना में दी जाने वाली राशि को बढ़ाया भी जा सकता है।

ख़बर देश

India-Pakistan Tension: देश में 259 जगहों पर कल होगी मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे

Published

on

India-Pakistan Tension: Mock drill will be held tomorrow at 244 places in the country, methods of defense during war will be explained

India-Pakistan Tension:पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार 7 मई को देश में 259 जगहों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आम लोगों को युद्ध जैसे हालात आने पर आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, देशभर में कल बुधवार को होने वाला राष्ट्रव्यापी सुरक्षा तैयारी अभ्यास मुख्य रूप से हवाई हमले के सायरन और ब्लैकआउट जैसी स्थितियों की तैयारी पर केंद्रित होगा। दिल्ली में आज मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग हुई। जिसमें मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें राज्यों के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस चीफ समेत कई हाई रैंक ऑफिसर मौजूद रहे।

गृह मंत्रालय ने देश के 259 इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटगरी-1 सबसे संवेदनशील और कैटेगरी-3 कम सेंसेटिव है। कैटेगरी-1 में 13, कैटेगरी-2 में 201 और कैटेगरी-3 में 45 इलाके रखे गए हैं।

मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, कटनी और ग्वालियर को कैटेगरी-टू में रखा गया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग को भी कैटेगरी-2 में रखा गया है। जबकि यूपी के बुलंदशहर(नरोरा) को कैटेगरी-1 के साथ ही 16 इलाकों को कैटगरी -2 और 2 इलाकों को कैटेगरी-3 में रखा गया है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने 5 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए थे।

Continue Reading

ख़बर देश

India Pakistan Tension: देशभर में 7 मई को बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को दिए ये निर्देश

Published

on

India Pakistan Tension: Air raid sirens will sound across the country on May 7, the Center gave these instructions to the states

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार (5 अप्रैल 2025) को बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि राज्य 7 मई (बुधवार) को सिविल डिफेंस ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) आयोजित करें। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन बजाए जाएंगे और आम नागरिकों व छात्रों को इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि दुश्मन के हमले के वक्त खुद की सुरक्षा कैसे करें। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव की संभावनाओं के बीच पंजाब के फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने रविवार (4 मई 2025) को 30 मिनट का ब्लैकआउट अभ्यास किया था। इस ब्लैकआउट अभ्यास को रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक छावनी क्षेत्र में किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

1.हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन।

2. हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना।

Advertisement

3. हमले के वक्त ब्लैक आउट करना।

4.महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाना।

5. लोगों से जगह खाली कराना या निकालने की प्लानिंग करना और उसका अभ्यास करना।

Continue Reading

ख़बर देश

Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

Published

on

Chardham Yatra 2025: Doors of Badrinath Dham opened, more than 10,000 devotees arrived

Badrinath Dham: बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाटोद्धघाटन के लिए बदरीनाथ मंदिर को 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। इस मौके पर दर्शन लाभ के लिए धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय महिलाओं ने लोकगीत गाए। तो वहीं गढ़वाल राइफल्स के मिलिट्री बैंड ने पारंपरिक धुनें बजाईं। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालु अब अगले 6 महीने तक भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पाएंगे।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। इस मौके पर सीएम धामी भी बदरीनाथ पहुंचे । उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। बता दें कि 3 मई को भगवान बदरी विशाल की पालकी, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, कुबेर और उद्धव की उत्सव डोली धाम पहुंची थी। इससे पहले 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे।

Continue Reading

ख़बर देश

India-Pak Tension: नेवी चीफ के बाद अब वायुसेना प्रमुख ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एक्शन का काउंटडाउन शुरू

Published

on

India-Pak Tension: After Navy Chief, now Air Force Chief met PM Modi, countdown for action begins

New Delhi: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उससे भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव की पृष्ठभूमि में हुई यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इससे पहले, शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अरब सागर के अहम समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया।

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात की और पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, देशभर में सैन्य तैयारियों को देखते हुए ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर की आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। यह फैसला तुरंत लागू हो गया है। फैक्ट्री ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि इस साल का उत्पादन लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके।

Continue Reading

ख़बर देश

CBSE: छात्रों को अब पुनर्मूल्यांकन से पहले मिलेगी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी, पारदर्शिता के लिए CBSE का फैसला

Published

on

CBSE: Students will now get photocopy of answer sheet before re-evaluation, CBSE's decision for transparency

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2025 के परिणामों के बाद की प्रक्रियाओं में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बोर्ड ने यह फैसला छात्रों को अधिक पारदर्शिता देने के उद्देश्य से लिया है। अब छात्र पुनर्मूल्यांकन या अंकों की पुष्टि से पहले अपनी जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन्हें यह समझने में आसानी होगी कि किस प्रश्न पर कितने अंक मिले हैं और उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से किया गया है या नहीं?

प्रक्रिया में हुआ यह बदलाव

नई प्रक्रिया के अनुसार, छात्रों को अब सबसे पहले अपनी जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करनी होगी। इससे वे अपने उत्तर और प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए अंकों को देख सकेंगे, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन का अधिक स्पष्ट रूप से आकलन करने में मदद मिलेगी।एक बार जब उनके पास फोटोकॉपी आ जाती है, तो वे तय कर सकते हैं कि उन्हें अगले चरणों के साथ आगे बढ़ना है या नहीं।

यह थी पुरानी प्रक्रिया

पिछली प्रणाली के तहत, छात्र एक विशिष्ट क्रम में तीन-चरणीय प्रक्रिया का पालन करते थे। जिसमें वे सबसे पहले अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करते थे, जिसमें पोस्टिंग या योग में त्रुटियों की जांच करना शामिल था। उसके बाद, वे अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते थे। अंत में, उम्मीदवारों के पास विशिष्ट प्रश्नों के पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध करने का विकल्प होता था।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP Cabinet: Transfer policy approved, transfers can be done from May 15, parking will be built in 17 municipal corporations UP Cabinet: Transfer policy approved, transfers can be done from May 15, parking will be built in 17 municipal corporations
ख़बर उत्तर प्रदेश5 hours ago

UP Cabinet: ट्रांसफर नीति को मंजूरी, 15 मई से हो सकेंगे तबादले, 17 नगर निगमों में पार्किंग बनेगी

UP Cabinet: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैूबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।...

UP News: Accused of Agra jewelers murder and robbery case killed in encounter, incident happened four days ago UP News: Accused of Agra jewelers murder and robbery case killed in encounter, incident happened four days ago
ख़बर उत्तर प्रदेश8 hours ago

UP News: आगरा ज्वेलर्स हत्या और लूट कांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चार दिन पहले हुई थी वारदात

Agra:उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट और हत्या के आरोपी अमन यादव को आगरा पुलिस ने मुठभेड़...

UP News: Air Force practiced touch and go on Ganga Expressway, Rafale-Jaguar roared in the air show UP News: Air Force practiced touch and go on Ganga Expressway, Rafale-Jaguar roared in the air show
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना ने किया टच एंड गो का अभ्यास, एयर शो में गरजे राफेल-जगुआर

Ganga Expressway: भारतीय वायुसेना ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग के लिए...

Ayodhya: Flag pole installed on the main peak of Shri Ram temple, know when will the construction of the temple be completed? Ayodhya: Flag pole installed on the main peak of Shri Ram temple, know when will the construction of the temple be completed?
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Ayodhya: श्री राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ ध्वज दंड, जाने कब पूरा होगा मंदिर निर्माण?

Ayodhya: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम रहा। आज वैशाख शुक्ल की द्वितीया...

UP Board Result 2025: Yash Pratap Singh topped in 10th, Mehak Jaiswal topped in 12th, girl students outshone UP Board Result 2025: Yash Pratap Singh topped in 10th, Mehak Jaiswal topped in 12th, girl students outshone
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP Board Result 2025: 10वीं में यश प्रताप सिंह, 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, छात्राओं ने मारी बाजी

Prayagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही टॉपरों...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending