ख़बर छत्तीसगढ़
एक हैं ‘चाउर वाले बाबा’
मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख़्मों पर लगा देना,
हकीम बहुत हैं बाज़ार में अमीरों के इलाज के ख़ातिर
शायद यही वो सोच है,जिसने कवर्धा के डॉक्टर रमन सिंह को पहले डॉक्टरी पेशे और फिर राजनीति में ला दिया। प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने आमजन की तकलीफ को करीब से देखा । डॉ रमन सिंह ने महसूस किया, कि समाज सही मायने में तभी सेहतमंद होगा,जब सिस्टम गुरबत में जी रहे लोगों के दर्द को समझेगा।बदलाव के इसी संकल्प के साथ डॉ रमन सिंह ने 1983-84 में कवर्धा नगरपालिका के शीतला वार्ड से पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की।1990 में पहली बार कवर्धा सीट से विधायक चुने गए । वर्तमान में सीएम रमन सिंह राजनांदगांव सीट से विधायक हैं ।
अटलजी ने प्रतिभा को पहचाना
1999 में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को हराकर लोकसभा पहुंचे। डॉ रमन सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने बतौर केंद्रीय राज्यमंत्री उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया।
पार्टी की हर कसौटी पर खरे उतरे
29 जनवरी 2002 को डॉ रमन सिंह को पार्टी आलाकमान ने प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाकर वापस प्रदेश की राजनीति में भेजा। 2003 में हुए विधानसभा चु्नावों में भाजपा को मिले जनादेश के बाद 7 दिसंबर को पहली बार डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
गरीब की दुआओं ने बनाया ‘चाउर वाले बाबा ‘
प्रदेश के मुखिया की जिम्मेदारी संभालते ही उनके मन में सबसे पहले ख्याल आया उस गरीब का जो भूखे पेट सोने को मजबूर है। डॉ रमन सिंह का मन विचलित हुआ, ये सोचकर कि छत्तीसगढ़ में न जाने कितने लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में अपना सबकुछ गवां बैठते हैं। लेकिन कहते हैं न , कि संकल्प दृढ़ हो, और इरादे नेक हों, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री खाद्यान सुरक्षा योजना में लगभग मुफ्त के भाव राशन गरीबों को उपलब्ध है। भूख से तृप्त दुआओं का असर ये है कि डॉ रमन सिंह अब ‘चाउर वाले बाबा’कहे जाते हैं। वहीं बीमारी में भी अब इलाज की फिक्र नहीं, राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 50 हजार तक इलाज मुफ्त है। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत के बाद तो अब 5 लाख तक का इलाज संभव है ।
इंसान जिसे दिल जीतना आता है
सौम्य व्यक्तित्व,निश्छल मुस्कुराहट और विरोधियों को भी साथ लेकर चलने की खासियत डॉ रमन सिंह को दूसरे नेताओं से अलग खड़ा करती है । आज वो भाजपा शासित राज्यों में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में वो चौथी बार सरकार बनाने के लिए चुनावी रण में हैं । इस बार भी ‘चाउर वाले बाबा’ राज्य में कमल खिलाकर करिश्मा कर पाएंगे,इसका जवाब तो जनता जनार्दन के दिल में है, और दिल की धड़कनों को एक डॉक्टर से बेहतर कौन समझ सकता है ।
ख़बर छत्तीसगढ़
Delhi: मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, नक्सल उन्मूलन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
New Delhi: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में राज्य के विकास, सुरक्षा एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। गृह मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीx 700 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट जल्द, पटना और रांची के लिए भी हवाई सेवा पर मिली सहमति
New Delhi: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की। बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है। इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी एवं रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है।
मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं। इस कदम से राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक काफी अच्छा है, जिससे ये सेवाएं व्यावसायिक रूप से लाभकारी साबित होंगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है।
साय ने राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो सुविधा केंद्र नहीं होने की जानकारी देते हुए रायपुर के एयरपोर्ट को एक केंद्रीय कार्गो हब में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भी रखा है। मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (DVOR) की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। केन्द्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर विमानों की नाईट लैंडिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा क्षेत्र की सांस्कृतिक और खनिज संपदा को देखते हुए नई उड़ान सेवा शुरू करने से लोगों को काफी लाभ होगा, जिस पर भी केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स पर आरसीएस उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता को बहाल करने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि इन रूट्स पर कनेक्टिविटी बढ़ाने से क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी। सीएम साय ने बताया कि जगदलपुर से रायपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ान सेवा को कम यात्रियों के चलते बंद कर दिया गया था। इसे पुनः सही समय पर शुरू करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस मार्ग पर हवाई कनेक्टिविटी की भारी मांग है। केंद्रीय मंत्री ने अन्य प्रस्तावों पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत एवं नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन भी उपस्थित थीं।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा
Raipur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने करने की घोषणा की है। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। बता दें कि मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार ने भी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर दिया है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Bastar: जवानों का उत्साह बढ़ाने मुख्यमंत्री साय अचानक पहुंचे CRPF कैंप सेडवा, जवानों के आग्रह पर कैंप में किया रात्रि विश्राम
Jagdalpur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीआरपीएफ के जवानों से कहा कि पिछले 11 महीनों के दौरान आप लोगों ने जिस तरह नक्सली आतंक को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। आप लोग परिवार से दूर रहकर और सुख-सुविधाओं को त्याग कर बस्तर के विकास में जो योगदान दे रहे हैं, उससे आप लोगों ने यहां के जनजातीय समुदायों के हृदय में अपने लिए हमेशा हमेशा के लिए जगह बना ली है। बस्तर दौरे के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेडवा कैंप में जवानों को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री साय ने ये बातें कही हैं। मुख्यमंत्री साय के अचानक सीआरपीएफ कैंप पहुंचने पर जवानों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षा बलों के जवानों से आत्मीयतापूर्वक संवाद करते हुए कहा कि जब मैं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में चित्रकोट आया था, तो मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं आप सब जवानों से मिलूं। पिछले 11 महीनों में छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर जो सफलता मिली है, उसमें आप सभी का अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान है। मैं आप सभी के साहस को नमन करता हूं। नक्सल अभियान में आप सभी को जो सफलता मिल रही है, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी से जब भी मेरी मुलाकात होती है तो वे नक्सल अभियान में छत्तीसगढ़ को मिल रही सफलता का जिक्र जरूर करते हैं। गृह मंत्री अमित शाह का नक्सल ऑपरेशन में सतत मार्गदर्शन और सहयोग मिलते रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में हमने नक्सलवाद को वर्ष 2026 तक समूल नष्ट करने का संकल्प लिया है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह का भी यही संदेश है। बस्तर में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने अल्प अवधि में ही 200 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 740 से ज्यादा माओवादी कैडर्स ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वे हिंसा त्याग कर लोकतंत्र की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं। शासन ने हिंसा का त्याग करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए ऐसी नीति बनाई है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा कैंप में रात्रि विश्राम करने के आग्रह पर उन्होंने कैंप में रात्रि विश्राम भी किया।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: CGPSC के पूर्व चेयरमैन सोनवानी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, डिप्टी कलेक्टर बनाने 45 लाख की रिश्वत का आरोप
Raipur: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के पूर्व चेयरमैन तामन सिंह सोनवानी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सोनवानी का कार्यकाल काफी विवादित रहा है और उनपर अपने चहेतों और रिश्तेदारों के लिए भर्ती में गड़बड़ी करने के आरोप पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगते रहे हैं। सोनवानी की गिरफ्तारी सीबीआई ने एक स्टील कंपनी के निदेशक श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका गोयल का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर कराने के लिए 45 लाख रुपए की घूस लेने के आरोप में की है।
सीबीआई ने स्टील कंपनी के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि श्रवण कुमार गोयल ने अपने बेटे और बहू के चयन के लिए सीजीपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी के करीबी के NGO को CSR फंड से 45 लाख दिए थे। पैसे सोनवानी को पहुंचे। इसकी पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई। सीबीआई की टीम दोनों से रायपुर में पूछताछ कर रही है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ सरकार के 16 फरवरी के संदर्भ पर इस वर्ष जुलाई में सोनवानी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
-
ख़बर मध्यप्रदेश21 hours ago
MP Cabinet: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन की स्वीकृति, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को विकसित तथा संरक्षित किया जाएगा
-
ख़बर देश18 hours ago
CBSE: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
-
ख़बर छत्तीसगढ़24 hours ago
Delhi: मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, नक्सल उन्मूलन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
-
ख़बर दुनिया1 hour ago
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, पहली बार ICBM मिसाइलें दागीं
-
ख़बर उत्तर प्रदेश5 hours ago
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 1,74,316 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट