Connect with us

ख़बर मध्यप्रदेश

Vijay Shah: सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी अस्वीकार की, जांच के लिए SIT बनाई, शाह ने कर्नल सोफिया पर दिया था विवादित बयान

Published

on

Vijay Shah: Supreme Court rejected the apology of Minister Vijay Shah, formed SIT for investigation, Shah had given a controversial statement on Colonel Sofia

Vijay Shah: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की खिंचाई की और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT गठित की है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मंत्री शाह की माफी नामंजूर कर दी है। हालांकि कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है। शाह के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट ने माफी मांग ली है। इस पर कोर्ट ने कहा कि, “आप एक सार्वजनिक चेहरा हैं। एक अनुभवी नेता हैं। आपको बोलने से पहले अपने शब्दों को तोलना चाहिए। हमें आपके वीडियो यहां चलाने चाहिए। यह सेना के लिए एक अहम मुद्दा है। हमें इस मामले में बेहद जिम्मेदार होना होगा।”

पीठ ने मामले की जांच के लिए मध्य प्रदेश के डीजीपी को मंगलवार सुबह 10 बजे तक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने के आदेश दिए। इसमें तीन IPS अधिकारी होंगे, जिनमें एक IG और बाकी दो SP लेवल के अफसर होंगे। इनमें एक अधिकारी महिला होना अनिवार्य होगा। सभी अफसर मध्य प्रदेश कैडर के हो सकते हैं, लेकिन राज्य के मूल निवासी नहीं होने चाहिए। SIT 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 14 मई को शाह के बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर महू थाने में FIR दर्ज की गई थी। इसके खिलाफ शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। कोर्ट ने शाह की माफी अस्वीकार करते हुए 20 मई की रात 10 बजे से पहले SIT बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जब तक SIT जांच चलती है। याचिकाकर्ता (शाह) को जांच में शामिल होने और पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया जाता है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी पर रोक रहेगी। अगली सुनवाई 28 मई को होगी।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर मध्यप्रदेश

Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने एमपी को दी 6 अमृत भारत स्टेशन की सौगात, यात्रियों को मिलेगा अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ

Published

on

Amrit Bharat Station: PM Modi gave the gift of 6 Amrit Bharat Stations to MP, passengers will get the benefit of modern facilities

Amrit Bharat Station MP: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार (22 मई) को राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के 18 राज्यों के 103 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण कार्य का वर्चुअली लोकार्पण किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 पुनर्विकसित अमृत स्टेशन नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी, कटनी साउथ, श्रीधाम और ओरछा भी शामिल हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।

उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को अद्भुत सौगात देने का काम किया है। कटनी साउथ, नर्मदापुरम, ओरछा, शाजापुर, सिवनी और श्रीधाम में 6 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का लोकार्पण न केवल इन क्षेत्रों की जनता के लिए ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि यह सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।”

मध्यप्रदेश के आज जिन 6 अमृत भारत स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया है, उनको 86 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें हाईमास्ट लाइटिंग, मॉडर्न वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, टॉयलेट और दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्लेटफॉर्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। हर स्टेशन पर मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिल रही है।

क्या है अमृत स्टेशन योजना?

अमृत स्टेशन योजना की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दो वर्ष से भी कम समय में देश के 103 और रेल स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की योजना का ऐलान किया है। यह योजना भारतीय रेल को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने की दीर्घावधि योजना का हिस्सा है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में आधी-बारिश के साथ गिरे ओले, अगले तीन दिन ऐसा ही रह सकता है मौसम

Published

on

MP Weather: Hailstorm accompanied with rain occurred in many districts of Madhya Pradesh, weather may remain the same for the next three days

MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों कई सिस्टम एक्टिव होने की वजह से आंधी-बारिश के साथ ओलों का दौर चल रहा है। साथ ही कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी भी पड़ रही है। बुधवार को कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहा। जबकि कुछ जिलों में ओले भी गिरे। भोपाल में सुबह से गर्मी रही शाम को तेज बारिश से मौसम बदल गया। इसके साथ उमरिया और सीहोर के गांवों में ओले गिरे। रतलाम, विदिशा में तेज आंधी वाला मौसम रहा। धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, रीवा, सागर,उमरिया बालाघाट में भी बारिश का दौर चलता रहा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर एरिया के समीप स्थित आधा दर्जन गांवों में तेज बारिश और ओले गिरने की खबर है।

भीषण गर्मी की चपेट में रहे ये इलाके

बुधवार को प्रदेश में खजुराहो में पारा 46 डिग्री और नौगांव में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में 44.5 डिग्री, गुना में 44.4 डिग्री, शिवपुरी में 44.2 डिग्री, सतना में 43.6 डिग्री, दमोह में 42 डिग्री, सीधी में 41.9 डिग्री, उमरिया, रीवा-सागर में 41 डिग्री और मंडला में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री, भोपाल में 39.1 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, जबलपुर में 41 डिग्री और उज्जैन में पारा 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

कई सिस्टम के एक्टिव होने से बदला मौसम का मिजाज

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, प्रदेश में अभी तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी है। इनकी वजह से अगले कुछ दिन तक बारिश और आंधी का असर बना रहेगा। कुछ जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है। बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में लू का असर भी बना रहेगा।

Advertisement

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम

22 मई : झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा,बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल में आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा या इससे अधिक हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम और धार में आंधी-बारिश का अलर्ट है।

23 मई : भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सीधी, सिंगरौली, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश होने की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

24 मई : भोपाल, इंदौर, उज्जैन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश होने की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP Cabinet: घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले को मिलेगा 25000 रुपए का इनाम, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर बनेंगे मेट्रोपॉलिटन सिटी

Published

on

MP Cabinet: Those who take the injured to the hospital will get a reward of Rs 25000, Indore, Bhopal, Ujjain, Jabalpur and Gwalior will become metropolitan cities

Indore: लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती को चिर-स्थायी बनाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट ने मध्यप्रदेश में राहवीर योजना लागू करने की स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर इनाम स्वरूप ₹25,000 मिलेंगे। संबंधित व्यक्ति को कहीं दुर्घटना घटित होने पर रुककर तत्काल एम्बुलेंस को कॉल करना होगा और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करनी होगी।

मंगलवार को इंदौर के राजवाड़ा में हुई डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को इस योजना पर अमल के निर्देश दिए हैं। अगर कोई नागरिक घायल व्यक्ति को सीधे अस्पताल ले जाता है, उस स्थिति में पुलिस द्वारा कलेक्टर को भी इस संबंध में एक पत्र लिखा जाएगा।

मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण का होगा गठन

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट ने “मध्यप्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास अधिनियम-2025” को स्वीकृत करने का निर्णय लिया हैं। अधिनियम-2025 लागू होने के बाद “महानगर योजना समिति” एवं “महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण” का गठन किया जा सकेगा। साथ ही प्रदेश में “इंदौर-उज्जैन-देवास-धार” एवं “भोपाल-सीहोर-रायसेन-विदिशा-ब्यावरा (राजगढ़)” के लिए महानगर योजना समिति एवं महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन राज्य सरकार द्वारा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा भारतीय संविधान में विहित प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों का क्षेत्रीय स्तर पर समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए “महानगर योजना समिति” एवं “महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण” गठित करने के लिए घोषणा की गई थी।

आचार्य शंकर संग्रहालय “अद्वैत लोक” के निर्माण के लिए 2195 करोड़ रुपए से अधिक की पुनरीक्षित स्वीकृति

Advertisement

मंत्रि-परिषद ने ‘ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों हेतु सूचकांक में छूट प्रदाय किये जाने और आचार्य शंकर संग्रहालय “अद्वैत लोक” के निर्माण के लिए पुनरीक्षित लागत राशि 2195 करोड़ 54 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदाय की है। इस राशि से अद्वैत लोक (संग्रहालय), आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान, अद्वैत निलयम, परियोजना सूचना केंद्र, शंकर सेतु और अभय घाट का निर्माण किया जाएगा।

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर प्रशिक्षण कार्यकम योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर प्रशिक्षण कार्यकम योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति दी। इसमें युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जायेगे। योजना में जरूरतमंद व्यक्ति बैंक ब्याज में एक हजार रुपए प्रतिवर्ष छूट के साथ पूरे जीवनकाल के लिए अधिकतम 10 हजार रूपये प्रति व्यक्ति ऋण के ब्याज पर छूट प्राप्त कर सकेगा। प्रतिवर्ष योजना पर लगभग 100 करोड़ रूपए का व्यय किया जायेगा।

प्रदेश के 04 औद्योगिक क्षेत्रों में वर्किंग वीमेन हॉस्टल के निर्माण की स्वीकृति

कैबिनेट ने प्रदेश में महिलाओं के कामकाजी जीवन को आसान बनाने के लिए 4 औद्योगिक क्षेत्र में 249 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से वर्किंग वीमेन हॉस्टल के निर्माण की स्वीकृति दी है। विक्रम उद्योगपुरी जिला उज्जैन, पीथमपुर सेक्टर-1 एवं 2 जिला धार, मालनपुर घिरौंगी (भिंड) एवं मंडीदीप (रायसेन) में कामकाजी महिला छात्रावासों अन्तर्गत कुल 26 हॉस्टलों और भवनों का निर्माण किया जायेगा। प्रत्येक में 222 बेड की क्षमता होगी। इस प्रकार कुल 5 हजार 572 बेड क्षमता के हॉस्टलों का निर्माण भारत सरकार के सहयोग से औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग अन्तर्गत एमपीआईडीसी लि. द्वारा किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा “स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेटस फॉर कैपिटल इंवेस्टमेंट 2024-25” स्कीम में वर्किंग वीमेन हॉस्टल के निर्माण किया जाना है।

Advertisement

वर्किंग वीमेन हॉस्टल्स में आधुनिक सुविधाएं, पर्याप्त पार्किंग, फूड कोर्ट और मनोरंजन तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए स्थान उपलब्ध होगा। कामकाजी महिला छात्रावासों में महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और नौकरी के अवसरों की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जायेगी। रियायती दरों पर भोजन एवं न्यूनतम किराये पर बेड उपलब्ध कराया जायेगा। बुनियादी अधोसंरचनाओं जैसे-पार्किंग, रिक्रिएशनल रूम, पेन्ट्री, डायनिंग एरिया, कॉमन टॉयलेटस, कॉमर्शियल दुकानें इत्यादि सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा। कार्यरत महिलाओं के बच्चों की उचित देखभाल के लिए झूला घर का भी प्रावधान किया गया है।

इंदौर और रीवा मेडिकल कॉलेज के उन्नयन के लिए 1095 करोड़ रूपये से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय परिसर इंदौर और चिकित्सा महावि‌द्यालय रीवा के उन्नयन के लिए 1095 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। स्वीकृति अनुसार महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महावि‌द्यालय, इंदौर से संबद्ध महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय परिसर में 773 करोड़ 7 लाख रूपये से प्रस्तावित नवीन चिकित्सालय भवन, मिनी ऑडिटोरीयम, नर्सिंग हॉस्टल, पार्किंग एवं बाह्य विकास कार्य आदि का निर्माण किया जाएगा। रीवा में श्याम शाह चिकित्सा महावि‌द्यालय में ओ.पी.डी. ब्लॉक, मेटरनिटी ब्लॉक, स्टॉफ क्वार्टर, नर्सिंग कॉलेज तथा हॉस्टल एवं अन्य कार्य के लिए 321.94 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन कार्यक्रम की वित्तीय वर्ष-2028-29 तक निरंतरता की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन कार्यक्रम की वित्तीय वर्ष-2028-29 तक निरंतरता की स्वीकृति दी। इसमें आगामी 4 वित्तीय वर्षों 2025-26, 2026-27, 2027-28 और 2028-29 के लिए राज्यांश राशि 167 करोड़ 74 लाख रूपये और निकाय अंशदान राशि 59 करोड़ 31 लाख रूपये, कुल राशि 227 करोड़ 5 लाख रूपये का व्यय अनुमानित है। योजना में राशि का प्रयोग प्रदेश के नगरीय निकायों में सेप्टिक टैंक से निकलने वाले स्लज के परिवहन के लिए डी-स्लजिंग वाहन, सीवर लाईन की सफाई के लिए सफाई उपकरणों, ठोस अपशिष्ट के संग्रहण एवं परिवहन के लिए वाहन तथा नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई मित्रों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण एवं पीपीई किट के लिए अनुदान प्रदान कर तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जायेगा।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: एमपी के ‘माननीय’ हैं कि मानते ही नहीं, मंत्री विजय शाह के बाद फिसली डिप्टी सीएम देवड़ा की जुबान

Published

on

MP News: No control over the tongue of MP's 'honorables', after minister Vijay Shah, Deputy CM Devda's words got worse

Jabalpur: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, कि प्रदेश के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपने एक बयान से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। देवड़ा ने शुक्रवार को जबलपुर में कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक हैं। डिप्टी सीएम देवड़ा ने जबलपुर में सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए यह बयान दिया है।

कांग्रेस ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है। दावा है कि उपमुख्यमंत्री देवड़ा पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक होने की बात कर रहे थे। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम देवड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।’ इससे पहले मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। एमपी हाईकोर्ट ने पुलिस को FIR दर्ज का आदेश दिया। मंत्री इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इस पर सुनवाई सोमवार को होगी।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का पूरा बयान

गुरुवार को जबलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि ‘मन में बहुत क्रोध था, जो नजारा हमने देखा, जो पर्यटक घूमने गए थे, वहां चुन-चुनकर, धर्म पूछ-पूछकर, महिलाओं को एक तरह खड़ा करके, बच्चों के सामने पुरुषों को गोली मार दी गई। उस दिन से देश के लोगों में बहुत तनाव था, जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा। जिन आतंकवादियों ने माताओं का सिंदूर मिटाया, और आतंकवादियों को जो पाल रहे हैं, उनको जब तक नेस्तनाबूद नहीं करते, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान मामले में मंत्री विजय शाह को SC से नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने FIR को बताया खानापूर्ति

Published

on

MP News: Minister Vijay Shah did not get relief from SC in the controversial statement case on Colonel Sofia, High Court called FIR a formality

Bhopal:कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को राहत की उम्मीद लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह को कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि मंत्री होकर किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। सीजीआई बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने प्राथमिकी में हस्तक्षेप से इंकार करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। इस बीच मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर को सिर्फ खानापूर्ति बताया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अब इस पुलिस जांच की निगरानी कोर्ट करेगी। जांच किसी दबाव में प्रभावित ना हो इसलिए ऐसा करना जरूरी है। हाईकोर्ट इस मामले में छुटि्टयों के बाद फिर सुनवाई करेगा।

हाईकोर्ट ने मामले का लिया था स्वत: संज्ञान

एमपी के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादियों की बहन’ कहने पर हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उनकी टिप्पणियों को अपमानजनक और गटरछाप बताया था। हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की तीन गंभीर धाराएं– 152, 196(1)(b) और 197(1)(c) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुवार को फिर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के तरीके को लेकर पुलिस को फटकार लगाई। अदालत ने टिप्पणी की कि इसे इस तरह से ड्राफ्ट किया गया है कि रद्द किया जा सके. बेंच ने आगे कहा, FIR में कुछ भी नहीं है।

वीडियो जारी कर विजय शाह ने मांगी माफी

विजय शाह ने बुधवार को वीडियो संदेश कर कहा, ‘मैं शर्मिंदा हूं, दुखी दिल से माफी चाहता हूं। मेरे भाषण में मेरी मंशा थी कि समाज के बीच सेना और सोफिया बहन के कामों को ठीक से रखूं, लेकिन दुखी और विचलित मन से कुछ ऐसे शब्द जुबान से निकल गए, जिसके कारण मैं अब शर्मिंदा हूं। पूरे समाज और समुदाय से मैं इस बात के लिए हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं।’

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Preparations for recruitment of 2 lakh teachers in UP, recruitment will be done in three phases UP News: Preparations for recruitment of 2 lakh teachers in UP, recruitment will be done in three phases
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: यूपी में शिक्षकों के 2 लाख पदों पर भर्ती की तैयारी, तीन चरणों में होगी भर्ती

UP Teachers Recruitment: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर हैं। योगी आदित्यनाथ...

UP News: Criminal with a bounty of Rs 1 lakh killed in an encounter in Gonda, SHO shot in bulletproof jacket UP News: Criminal with a bounty of Rs 1 lakh killed in an encounter in Gonda, SHO shot in bulletproof jacket
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: गोंडा में एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, SHO को बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली

Gonda: उत्तरप्रदेश के गोंडा में सोमवार की आधी रात को पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश सोनू...

Sambhal: High Court refuses to stay the survey of the disputed structure of Sambhal, mosque committee's plea rejected Sambhal: High Court refuses to stay the survey of the disputed structure of Sambhal, mosque committee's plea rejected
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Sambhal: हाईकोर्ट ने संभल के विवादित ढांचे के सर्वे पर रोक से किया इंकार, मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज

Sambhal disputed structure: संभल के विवादित ढांचे (शाही जामा मस्जिद) से जुड़े विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को मस्जिद...

UP Encounter: Cow smuggler accused of killing a constable by crushing him with a pickup killed in encounter, short encounter of 2 UP Encounter: Cow smuggler accused of killing a constable by crushing him with a pickup killed in encounter, short encounter of 2
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP Encounter: पिकअप से कुचलकर सिपाही की हत्या का आरोपी गौ तस्कर एनकाउंटर में ढेर, 2 का शॉर्ट एनकाउंटर

Encounter in Jaunpur: यूपी के जौनपुर में बीत रात में गौ  तस्करों ने चेकिंग के दौरान हेड कॉन्सटेबल दुर्गेश सिंह...

UP News: Criminal who looted copper worth Rs 4 crore killed in encounter, had looted truck after killing driver UP News: Criminal who looted copper worth Rs 4 crore killed in encounter, had looted truck after killing driver
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, ड्राइवर की हत्या कर लूटा था ट्रक

Kaushambi:कौशांबी में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाले बदमाश संतोष उर्फ राजू को पुलिस ने...

Sushasan tihar: Do not give repeated dates for presentations in resolving complaints, officers should be accountable to the public - CM Sai
ख़बर छत्तीसगढ़53 mins ago

Sushasan tihar: शिकायतों के निपटारे में पेशियों की न दें बार-बार तारीख, जनता के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी- मुख्यमंत्री साय

Amrit Bharat Station: PM Modi virtually inaugurated 5 Amrit stations of Chhattisgarh, all stations became hi-tech
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago

Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 अमृत स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, हाईटेक हुए सभी स्टेशन

Amrit Bharat Station: PM Modi gave the gift of 6 Amrit Bharat Stations to MP, passengers will get the benefit of modern facilities
ख़बर मध्यप्रदेश5 hours ago

Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने एमपी को दी 6 अमृत भारत स्टेशन की सौगात, यात्रियों को मिलेगा अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ

MP Weather: Hailstorm accompanied with rain occurred in many districts of Madhya Pradesh, weather may remain the same for the next three days
ख़बर मध्यप्रदेश22 hours ago

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में आधी-बारिश के साथ गिरे ओले, अगले तीन दिन ऐसा ही रह सकता है मौसम

Sushasan tihar: Villagers' faces lit up on hearing the sound of the helicopter, intimacy is visible in their conversation with the Chief Minister
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Sushasan tihar: हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर खिल रहे ग्रामीणों के चेहरे, मुख्यमंत्री से संवाद में दिख रही आत्मीयता

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending