ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी पुलिस में अगले दो साल में एक लाख जवान भर्ती होंगे, सीएम योगी बोले- कोई भेदभाव नहीं होगा
Varanasi: उत्तरप्रदेश पुलिस में अपना भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए खुशख़बरी है। यूपी पुलिस में अगले दो साल में एक लाख और जवानों की भर्ती की जाएगी। रविवार को वाराणसी में भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती में पूर्व की सरकारों की तरह कोई भेदभाव नहीं होगा। हमारी नीति जीरो टालरेंस की है, उसी के साथ काम होगा।
भाजपा देश की कीमत पर राजनीति नहीं करती- सीएम योगी
काशी के लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने स्वार्थ की राजनीति की है और सामाजिक ताने बाने को नष्ट करने का काम किया है। इन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों से बचकर रहना है। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि इन्होंने वर्षों तक देश पर राज किया मगर देश के लिए कुछ काम नहीं किया। इनकी और भाजपा की राजनीति में बस यही फर्क है कि विपक्षी दल देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए काम करते हैं।
‘यूपी बना निवेशकों की पसंद’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 में जब भाजपा प्रदेश में सत्ता में आई तो जनसंख्या में तो हम देश में नंबर एक पर थे मगर अर्थव्यवस्था के मामले में नंबर सात पर थे। लेकिन आज हम देश में अर्थव्यवस्था पर दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। आज देश-विदेश के बड़े निवेशक यूपी में आना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि आज निवेश आ रहा है क्योंकि हम व्यापारियों को उप्र के प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा दे रहे हैं। वहीं 2017 से पहले इसी उप्र की पहचान का संकट था। कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां आना नहीं चाहता था। बेटियां सुरक्षित नहीं थी, व्यापारियों का व्यापार चौपट था।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 20 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीन मंजिला बिल्डिंग के मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। हादसे के बाद पुलिस, नगर निगम, फायर बिग्रेड की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच चुकी हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग के गिरे हुए ढांचे से निकाल लिया है। हादसे में घायलों को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के साथ घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग की भी जांच शुरू
Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नकली नोट छापने के मामले में चर्चा में आए मदरसे पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मदरसा सील करने के बाद गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया। इस नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि मदरसे में जो भी निर्माण हुआ है, उसका नक्शा और उसके बारे में विस्तृत जवाब 18 सितंबर तक देना होगा। अगर मदरसे के अवैध निर्माण का संतोषजनक जवाब पीडीए को नहीं मिला, तो पीडीए बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकता है।
पुलिस ने भी मदरसे को हो रही फंडिंग की जांच शुरू कर दी है। मदरसे के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक में संचालित अकाउंट्स सीज कर दिए गए हैं। मदरसे का मैनेजमेंट अब इन खातों में जमा रकम को इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। बैंक अकाउंट खुलने के बाद से कहां-कहां से किसने कितनी रकम भेजी है, इसकी डिटेल्स भी पुलिस ने बैंक से मांगी है। शुरुआती जांच में ही ये पता चला था कि बैंक में विदेशों से काफी पैसा भेजा जाता था।
बता दें कि नकली नोट छापने के मामले में पुलिस ने मदरसे के प्रिंसिपल तफसिरुल अरिफीन और मदरसे के मौलाना जाहिर खान सहित दो और लड़कों को गिरफ्तार किया था और सभी को जेल भेजा था। अब मदरसे के विदेशी फंड और इन लोगों के किसी कट्टरपंथी संगठन से संबंधों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। प्रयागराज पुलिस ने आरोपियों की रिमांड की अर्जी भी कोर्ट में दाखिल की है, जिस पर शनिवार यानी कल कोर्ट फैसला सुनाएगी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: सुल्तानपुर के सर्राफा डकैती कांड में शामिल बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक फरार
Sultanpur: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार तड़के सराफा डकैती कांड में शामिल एक बदमाश को ढेर कर दिया। जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। आज तड़के एसटीएफ व कोतवाली देहात पुलिस ने हनुमान गंज बाईपास के पास से निकल रहे बाइक सवार दो बदमाशों को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इसमें बदमाश मंगेश यादव को गोली लग गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया। मंगेश को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। मंगेश यादव जौनपुर जिले के अहरौरा थाना बक्सा का रहने वाला था।
भरत सोनी की दुकान में हुई थी करीब डेढ़ करोड़ की डकैती
बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर में चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में सर्राफा भरत जी सोनी की दुकान में डकैती हुई थी। पांच डकैत करीब डेढ़ करोड़ की लूट कर भाग निकले थे। उन्हीं की तलाश में एसटीएफ समेत पुलिस की सात टीमों को लगाया गया था। मंगलवार तड़के भी पुलिस ने मुठभेड़ में इसी मामले में अमेठी के सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अभी भी 10 बदमाशों की पुलिस को तलाश है, जो इस वारदात में शामिल थे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: ‘दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते’, मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए, बुलडोजर जैसी क्षमता, और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है… दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी का ये बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उस टिप्पणी के जवाब आया है, जिसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि सत्ता में आए तो 2027 के बाद बुलडोजर को गोरखपुर की तरफ मोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि अब टीपू भी सुल्तान बनने के सपने देख रहे हैं। कुछ समय पहले एक नाटक आता था मुंगेरी लाल के हसीन सपने, आज यह लोग सपना देख रहे हैं। जब इनको अवसर मिला था तो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक व फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद संबोधन में ये बयान दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले जब नौकरियां निकलती थीं तो चाचा भतीजे में वसूली की होड़ लगती थी। आज कुछ जिलों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक है। 2018 से पहले ऐसा ही आतंक और स्थिति यूपी में थी। इनके भी क्षेत्र बंटे थे। महाभारत के सभी किरदार इसमें थे। जो आज बोल रहे हैं, इनको पहले भी अवसर मिला था। इन्होंने कुछ किया नहीं। इन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश की जनता इन लोगों के समय की गुंडागर्दी और अमर्यादित आचरण देख चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा सरकारों ने यूपी में युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। आज युवाओं को उनकी प्रतिभा, क्षमता से नियुक्ति पत्र मिल रहा है। अगर युवाओं की राह में कोई बैरियर है तो हम उसको हटाएंगे। बैरियर तोड़ेंगे। बेईमानी करने वालों की संपत्ति भी कुर्क करेंगे। यहां पर नियुक्ति पत्र वितरीत किया गया। इनका चयन केवल प्रतिभा और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बहराइच जिले में भेड़िए के हमले में 5 साल की बच्ची जख्मी, सीएम योगी के निर्देश- पकड़ना संभव न हो, तो मार दें
Bahraich: जिले के हरदी थाना इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। सोमवार देर रात भेड़िये के हमले में पांच साल की बच्ची घायल हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया है। लगातार तीसरे दिन भेड़िये के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, हरदी थाना इलाके के ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा निवासी पांच वर्षीय बच्ची अफसाना सोमवार की रात मां के साथ सो रही थी। इस दौरान रात लगभग 12 बजे उस पर भेड़िये ने हमला कर दिया। अफसाना की चीख सुन उसकी मां और अन्य परिजन जाग गए।
भेड़िये ने इससे पहले रविवार रात ग्राम पंचायत गरेठी निवासी ढाई वर्षीय अंजली पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। जबकि ग्राम पंचायत कोटिया निवासी कमला (60) और ग्राम पंचायत पिपरी मोहन निवासी सुमन (55) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें कमला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर डीएफओ, एसडीएम, सीओ आदि मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं एडीजी गोरखपुर जोन, डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचीं और पीड़ितों को ढांढस बंधवाते हुए जल्द भेड़ियों को पकड़ने का दावा किया। इसके साथ ही इस समस्या का समाधान के लिए सीएम योगी ने लखनऊ से यहां पर विशेष टीम भेजी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर आदमखोर भेड़िये को पकड़ना मुमकिन न हो, तो उन्हें मारा भी जा सकता है। मुख्य सचिव ने बैठक के बाद वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर भेड़ियों को मारा जा सकता है। हालांकि इसका फैसला विभाग केस टू केस बेसिस पर लेगा।
-
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बनेगा नंबर वन राज्य, मशहूर एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का बयान
-
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago
MP News: इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्रो, मुख्यमंत्री बोले- सिंहस्थ 2028 के पहले पूरे होंगे अनेक महत्वपूर्ण कार्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Chhattisgarh: गणेश पंडाल में डीजे पर डांस को लेकर विवाद में दो गुटों में संघर्ष, तीन भाईयों की हत्या
-
ख़बर देश7 hours ago
Mpox: क्या भारत पहुंच गया मंकीपॉक्स?, संदिग्ध को किया गया आइसोलेट, हालत स्थिर
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Chhattisgarh: स्वाइन फ्लू से स्वास्थ्य विभाग ने की सजग रहने की अपील, इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम
-
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago
Chhattisgarh: बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 घायल
-
ख़बर मध्यप्रदेश5 hours ago
MP News: 5 बड़े शहरों में मिलेगी फ्री कोचिंग, जनजातीय वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ने किया ऐलान