ख़बर देश
Union Cabinet: मोदी कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी, उच्च शिक्षा के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी
Union Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट ने आज मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का मकसद है कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में अड़चन न आए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ एजुकेशन लोन में मिलेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंकों से 10 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण सस्ती दरों पर लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि मेधावी बच्चे बैंकों से लोन उच्च शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई के लिए लोन ले सकेंगे।
क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना?
योजना की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि शिक्षा ऋण गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान (QHEI) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करेगा। वैष्णव ने बताया कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों से समर्थन-मुक्त (Collateral Free), गारंटर-मुक्त (Guarantor) ऋण लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए है। इन परिवारों के छात्रों की पढ़ाई के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण पर 3% ब्याज अनुदान मिलेगा। 7.5 लाख रुपये तक के ऋण पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपए की नई इक्विटी पूंजी देने का फैसला
मेधावी बच्चों की पढ़ाई के अलावा कैबिनेट ने कई और अहम फैसले लिए हैं। वैष्णव ने बताया कि खाद्यान्न की खरीद में एफसीआई की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को मजबूत करने का निर्णय भी लिया गया। कैबिनेट ने एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी देने का निर्णय लिया है।
ख़बर देश
Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, शिंदे और पवार बने डिप्टी सीएम
Mumbai: महाराष्ट्र में आज नई सरकार का गठन हो गया है और राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली है। जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले उन्होंने 2014 और 2019 में भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की।
सूत्रों के मुताबिक महायुति के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है। यानी 6 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा। इसके तहत भाजपा को 20 से 22 मंत्री पद, एकनाथ शिंदे गुट को 12 और अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं। इससे पहले वाली सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, जबकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब नई सरकार में नेतृत्व बदल गया है।
ख़बर देश
Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की एयर क्वालिटी में हुआ सुधार, SC ने दी ग्रेप-4 में छूट की अनुमति
Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में लागू प्रतिबंधों का असर दिखने लगा है। पिछले कई महीने से खतरनाक स्तर पर चल रही दिल्ली एनसीआर की हवा की क्वालिटी सुधरने लगी है। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में लागू किए गए ग्रैप 4 के कुछ प्रतिबंधों में छूट की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) से कहा कि वह ग्रैप 2 से नीचे प्रतिबंधों में ढील न दे। साथ ही ग्रैप 3 में कुछ उपायों को जोड़ने पर भी विचार करे। 18 नवंबर को शीर्ष अदालत ने सभी दिल्ली-एनसीआर राज्यों को प्रदूषण विरोधी GRAP 4 प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के लिए तुरंत टीमें गठित करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने साफ किया था कि प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेंगे।
दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई गंभीर से मध्यम स्तर पर आया
राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति तेज होने से वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। जिससे लोगों को प्रदूषित हवा से लगभग दो महीने बाद राहत मिली है। बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 178 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। इससे पहले 10 अक्तूबर को एक्यूआई 164 दर्ज किया गया था। इसके बाद सर्दी के दस्तक देने के साथ ही हवा की स्थिति बिगड़ती गई। बता दें कि एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(GRAP) को समझें
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को पहली बार 2017 में लागू किया गया था। इसके जरिए स्थिति की गंभीरता के हिसाब से राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण-रोधी उपायों को लागू किया जाता है। ग्रैप के तहत वायु गुणवत्ता के चार अलग-अलग चरण है।
चरण-1: खराब (AQI 201-300)
चरण- 2: बहुत खराब (AQI 301-400)
चरण-3: गंभीर (AQI 401-450)
चरण- 4: गंभीर प्लस (AQI 450 से ऊपर)
ग्रैप 4 लागू होने के बाद लगाए गए थे यह प्रतिबंध
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद ग्रैप 4 के तहत कई प्रतिबंध लागू किए गए थे। इसमें आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (एलएनजी/सीएनजी/बीएस-VI डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), सीएनजी वाहनों और बीएस-VI डीजल वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कमर्शियल वाहन भी प्रतिबंध के दायरे में थे। राजमार्ग, सड़क, पुल और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाई गई थी।
ख़बर देश
Maharashtra: महाराष्ट्र में आज शाम शपथ लेगी नई सरकार, पीएम मोदी समारोह में होंगे शामिल
Maharashtra: मुंबई के आजाद मैदान में आज शाम 5:30 बजे महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ समारोह होगा। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. तो वहीं महायुति 2.0 सरकार में एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम की भूमिका में रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। समारोह में 40 हजार लोगों के आने की संभावना है। शपथ समारोह के बाद महायुती की बैठक होगी। आगे की रणनीति और मंत्रिमंडल के गठन पर विस्तार से चर्चा होगी। 5 से 7 दिसंबर को राज्य का विशेष अधिवेशन बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज होने वाले शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे। समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया था। पवार दिल्ली में होने के चलते, शामिल नहीं हो पाएंगे।
आज सिर्फ मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे
महाविजय के 12 दिन बाद आज देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। आज शाम साढ़े 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में भव्य शपथ समारोह होगा जिसे यादगार बनाने के लिए आजाद मैदान के बाहर बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के झंडों और होर्डिंग से सड़कें पटी हुई है। आज मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के अलावा कोई मंत्री शपथ नहीं लेगा। हालांकि महायुति के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है। यानी 6 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा। इसके तहत भाजपा को 20 से 22 मंत्री पद, एकनाथ शिंदे गुट को 12 और अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं।
ख़बर देश
Sukhbir Badal: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला, स्वर्ण मंदिर के गेट पर की फायरिंग
Sukhbir Badal:शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर पंजाब के अमृतसर में हमला किया गया है। स्वर्ण मंदिर में उन पर गोली चलाई गई है, हालांकि बादल के सुरक्षाकर्मियों ने हमला विफल करते हुए हमलावर को मौके से ही पकड़ लिया। सुखबीर बादल सही सलामत हैं। बता दें कि बादल श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे सुखबीर सिंह बादल घंटाघर की तरफ श्री हरमंदिर साहिब के गेट के पास मौजूद थे। इसी दौरान एक शख्स आया और उसने जेब से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। हालांकि बादल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए हमलावर का हाथ ऊपर कर दिया, जिससे गोली हवा में चल गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावार नारायण सिंह चाैरा को मौके से गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि हमलावर नारायण सिंह चाैरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रहा है। चाैरा 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है। पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है। नारायण इससे पहले जेल में सजा काट चुका है।
ख़बर देश
Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए, तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री
Maharashtra:महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। आज सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अब फडणवीस पांच दिसंबर को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद भाजपा विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा और पंकजा मुंडे ने उसका समर्थन किया। एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है।
देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल होने के बाद अब भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे। इसके बाद महायुति के विधायकों की बैठक में सभी की सहमति क बाद मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। फिलहाल सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा कोई मंत्री भी शपथ लेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार का पुलिस कर्मियों के सैलरी पैकेज के लिए हुआ MoU, 8 बैंकों के साथ हुआ समझौता
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
KVS: छत्तीसगढ़ को मिले चार नए केंद्रीय विद्यालय, देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Raipur: मेकाहारा परिसर में बनेगी 700 बिस्तरीय नई हॉस्पिटल बिल्डिंग, 231 करोड़ का ई टेंडर जारी