ख़बर यूपी / बिहार
चुनाव के पहले बनी दोस्ती में क्या पड़ गई दरार!, यूपी में यू टर्न लेंगे अखिलेश के करीबी

लखनऊ(Utter Pradesh News: यूपी में मौकापरस्त छोटे दलों के नेता एक बार फिर चुनाव के बाद नया ठिकाना तलाशने लगे हैं। विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Samaj Party) के बीच दरार की खबरें आ रही हैं। एसबीएसपी के प्रमुख ओपी राजभर ने होली के मौके पर अमित शाह से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि ओपी राजभर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि एसबीएसपी (SBSP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने इन सभी खबरों को निराधार बताया है।
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और वे योगी सरकार में मंत्री भी बने थे। लेकिन बाद में वे बीजेपी से अलग हो गए थे। वहीं साल 2022 के विधानसभा चुनाव में राजभर ने सपा की साइकिल पर सवार होकर चुनाव लड़ा था और 6 सीटों पर जीत दर्ज की।
ख़बर यूपी / बिहार
UP News: परिषदीय स्कूलों में इतने दिन बढ़ाई गई छुट्टियां, भीषण गर्मी के चलते लिया गया फैसला

UP School: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। अब इसको देखते हुए राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। पहले 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। बच्चों को 16 जून से स्कूल जाना था। हालांकि शिक्षकों को 16 जून को ही अपनी-अपनी शालाओं में उपस्थिति देनी होगी।
उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में अत्यधिक गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए स्कूलों में 30 जून तक पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं नहीं आएंगे। एक जुलाई से स्कूल अपने निर्धारित समय पर नियमित खुलेंगे। जबकि, शिक्षकों के लिए 16 जून से स्कूल खुल जाएंगे।
16 जून से स्कूलों में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय जाएंगे। वह शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे। हालांकि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति अपना निर्णय लेने के लिए अधिकृत है। वह अपने हिसाब से निर्णय ले सकते हैं।
ख़बर यूपी / बिहार
Ayodhya: राम मंदिर में प्रथम तल पर की गई राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, 7 मंदिरों में देव विग्रहों की भी हुई प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में राम दरबार समेत आठ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर सुबह 11:25 से 11:40 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में हुई। सीएम योगी इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे। विशेष पूजा-अर्चना, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव विग्रहों की स्थापना की गई। सीएम योगी ने राम दरबार के विग्रह की आरती उतारी। कार्यक्रम में राम मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित भव्य रामदरबार और गर्भगृह के चारों कोनों में बने परकोटे के सात अन्य मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह आयोजन 101 वैदिक आचार्यों द्वारा संपन्न हुआ। मंत्रोच्चारण के बाद मूर्तियों की आंखों पर बंधी पटि्टयां खोली गईं और उन्हें आईना दिखाया गया। जहां गर्भगृह में भगवान राम बालक के रूप में हैं, वहीं रामदरबार में राजा के रूप में विराजमान हैं।
राम दरबार में राजा राम, सीता, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियां हैं। सभी मूर्तियां मकराना के सफेद संगमरमर में तराशी गई हैं। जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय ने सात महीने में ये मूर्तियां तैयार की हैं। राम सीता की मूर्ति एक ही पत्थर में है। 4.5 फुट की इस मूर्ति में भगवान राम और सीता आशीर्वाद की मुद्रा में हैं। लक्ष्मण और शत्रुघ्न 4.5 फुट के हैं। ये दोनों भगवान राम और सीता के पीछे खड़े हैं ।
भरत और हनुमान तीन-तीन फुट के हैं और भगवान राम के चरणों में बैठे हैं। भगवान राम के हाथ में धनुष है। राम दरबार में मूर्तियों के लिए करीब साढ़े तीन फिट का सिंहासन बनाया गया है। दर्शनार्थियों को करीब आठ फिट ऊंची मूर्तियों के दर्शन होंगे।
मूर्तियों को कपड़े-गहने पहनाए
राम दरबार के लिए सूरत के कारोबारी मुकेश पटेल ने हीरे, सोने-चांदी के आभूषण दान दिए हैं। एक विशेष विमान से आभूषणों को अयोध्या लाया गया। इसे राम मंदिर ट्रस्ट को दान किया गया। 22 जनवरी 2024 यानी 498 दिन पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस मौके पर अयोध्या के भजन गायक करण अर्जुन ने कई भजन सुनाए। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर की पहली मंजिल पर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान से पहले राम दरबार के सामने पूजा-अर्चना की।
ख़बर यूपी / बिहार
Ayodhya: राम मंदिर में राजाराम समेत आठ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा कल, आज पवित्र नदियों के जल से हुआ अभिषेक

Ayodhya: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच जून गुरुवार को राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार समेत अन्य विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे। वे समारोह के मुख्य यजमान भी रहेंगे। सीएम योगी राम दरबार की मूर्ति से आवरण हटाएंगे और नेत्रोमिलन की भी प्रक्रिया भी पूरी करेंगे। संयोग यह है कि पांच जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53 वां जन्मदिन है। वह इस बार अपना जन्मदिन अयोध्या में मनाएंगे। सीएम योगी गुरुवार को अयोध्या पहुंचेंगे। वे हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। मणिराम दास की छावनी जाकर महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा सरयू महोत्सव का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी करेंगे।
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
मंदिर परिसर में समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही है। एक छोटा पंडाल भी सजाया जा रहा है। एसपी सुरक्षा ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा अभेद्य है। आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से मंदिर की सुरक्षा को चाकचौबंद बनाया जा रहा है। एटीएस, सीआपीएफ, पीएसी समेत सिविल पुलिस के जवानों की टीम तैनात कर दी गई है। प्रशासन के स्तर से मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
ख़बर यूपी / बिहार
UP Cabinet: अग्निवीरों को पुलिस, फायरमैन, पीएसी भर्ती में मिलेगा 20% आरक्षण, आयु सीमा में भी 3 साल की छूट

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में पुलिस आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुड़सवार एवं फायरमैन की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। साथ ही, इन उम्मीदवारों को आयु सीमा में भी तीन साल की छूट दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह फैसला लखनऊ स्थित लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जो मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। बैठक में गृह विभाग की ओर से लाया गया यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।
कितने अग्निवीरों को मिलेगा लाभ
अग्निवीरों के पहले बैच का कार्यकाल 2026-27 में समाप्त होगा। अनुमान है कि करीब 1 लाख अग्निवीरों में से 25 हजार को सेना में स्थायी नियुक्ति दी जाएगी, जबकि बाकी को नागरिक सेवाओं में अवसर मिलेंगे। ऐसे में यूपी सरकार का अग्निवीरों को 20% आरक्षण और आयु सीमा में छूट का फैसला राहत देने वाला कदम है। सरकार के इस निर्णय का लाभ उन अग्निवीरों को ही मिलेगा, जो यूपी के मूल निवासी हैं।
योगी सरकार ने पूरा किया अपना वादा
योजना की शुरुआत के समय ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि चार साल की सेवा के बाद लौटने वाले अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस और PAC में प्राथमिकता दी जाएगी। अब इस वादे को 20% आरक्षण की नीति लागू करके साकार कर दिया गया है। यह कदम न केवल पूर्व अग्निवीरों को एक स्थायी करियर की दिशा में प्रेरित करेगा, बल्कि सुरक्षा बलों को भी अनुभवी और प्रशिक्षित युवा मिलेंगे।
योगी कैबिनेट में इन महत्वपूर्ण फैसलों पर भी लगी मुहर
1.उत्तर प्रदेश में अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसके तहत जो राशन की दुकानें गली या संकरी सड़कों पर हैं। उनके लिए ऐसी जगह भवन बनेगा, जहां आसानी से ट्रक जा सकें।
2.नए अन्नपूर्णा भवनों में गोदाम और वितरण स्थल दोनों होगा। इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इन्हें मनरेगा से बनाया जाएगा।
3. एक जिले में हर साल 75 नए भवन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरों में भी बनाया जाएगा।
4.कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश होम स्टे नीति को मंजूरी मिली। इसके तहत धार्मिक स्थलों में होम स्टे का प्रोविजन तैयार किया जाएगा।
5.होम स्टे नीति के अनुसार एक कमरे से लेकर छह कमरे तक (अधिकतम 12 बेड) के आवास को अब होम स्टे का लाइसेंस लेकर संचालित किया जा सकेगा।
6.श्रद्धालुओं को एक साथ सात दिन तक रुकने की व्यवस्था मिलेगी। इससे ज्यादा दिन रहने पर सूचना देनी होगी।
7.लाइसेंस के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। होम स्टे का लाइसेंस भी नवीनीकरण कराना होगा।
8.होम स्टे का लाइसेंस शुल्क 500 से 3500 रुपए रखा गया है।
9.अयोध्या में निजी क्षेत्र में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।
ख़बर यूपी / बिहार
UP DGP: राजीव कृष्ण बने यूपी के नए कार्यवाहक DGP, प्रशांत कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार

UP DGP: उत्तर प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया है। प्रदेश सरकार ने यूपी कैडर के वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को डीजीपी नियुक्त किया है। उन्होंने शनिवार को अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया। 31 अगस्त को ही प्रशांत कुमार डीजीपी पद पर से रिटायर हुए। राजीव कृष्ण वर्तमान में उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के साथ डायरेक्टर विजिलेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बता दें कि निवर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिल सका, जिसके बाद देर शाम राजीव कृष्ण को डीजीपी बनाने की घोषणा कर दी गई।
राजीव कृष्ण को मुख्यमंत्री योगी का करीबी अफसर माना जाता है और उन्हें 11 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को सुपरसीड कर डीजीपी बनाया गया है। मूल रूप से यूपी के गौतमबुद्धनगर के निवासी राजीव कृष्ण ने इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की है। उन्हें दो बार राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है। राजीव कृष्ण की सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष और एक माह का समय बाकी है, जिसकी वजह से वह लंबे समय तक प्रदेश के डीजीपी बने रह सकते हैं।
साफ-सुधरे और पारदर्शी तरीके से कराई सिपाही भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार ने राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। ईमानदार और कड़क अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाले राजीव कृष्ण लखनऊ समेत कई जिलों के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह लखनऊ के एडीजी जोन भी रहे हैं। उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी हैं और लखनऊ स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय में तैनात हैं।
प्रशांत कुमार को नहीं मिला विस्तार
शनिवार को पूरे दिन प्रशांत कुमार का सेवा विस्तार मिलने की अटकलें लगती रहीं। देर शाम तक प्रशांत कुमार द्वारा डीजीपी पद का कार्यभार नहीं छोड़ने पर इन अटकलों को बल मिलता गया, हालांकि रात करीब आठ बजे राजीव कृष्ण को डीजीपी बनाने की घोषणा कर दी गई। देर शाम प्रशांत कुमार, राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें पुलिस विभाग की कॉफी टेबिल बुक भेंट की।
- ख़बर देश14 hours ago
Ahmedabad Plane Crash: हादसे में अब तक 297 शव मिले, विमान सवार 241 समेत 56 अन्य की मौत
- ख़बर दुनिया17 hours ago
Israel: इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हवाई हमला, ईरान के सेना प्रमुख समेत कई टॉप कमांडर मारे गए
- ख़बर यूपी / बिहार8 hours ago
UP News: परिषदीय स्कूलों में इतने दिन बढ़ाई गई छुट्टियां, भीषण गर्मी के चलते लिया गया फैसला
- ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा शाला प्रवेश उत्सव, CM साय ने की सहभागिता की अपील
- ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Chhattisgarh: राज्य के लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत, डिजीलॉकर में उपलब्ध होंगे महत्वपूर्ण दस्तावेज