ख़बर मध्यप्रदेश
धार कारम डैम मामले में 8 अधिकारियों पर गिरी गाज, सीएम के निर्देश पर किए गए निलंबित

Dhar Karam Dam: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्माणाधीन कारम बांध रिसाव मामले में बड़ा एक्शन लिया है। सीएम चौहान के निर्देश पर आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इससे पहले बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है। दरअसल धार जिले में बांध की दीवार में दरार पड़ने की बात सामने आई थी। जिसके बाद प्रशासन ने बांध के निचले क्षेत्र में बसे 18 गांवों को तुरंत खाली करवाकर यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए थे।
निलंबित होने वाले अधिकारियों में पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, सी एस घटोले मुख्य अभियंता, बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री, वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ, विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री,अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री और आरके श्रीवास्तव उपयंत्री शामिल हैं।
बता दें कि डैम निर्माण एजेंसी ने 210 दिन में खड़े होने वाले स्ट्रक्चर को मात्र 90 दिन में ही खड़ा कर दिया। बांध की क्षमता 45 एमसीएम थी। लेकिन 15 एमसीएम पानी भरने के बाद ही रिसाव शुरू हो गया। साथ ही बांध की दीवार के बीच में काली मिट्टी डालना था और इसके दोनों साइट पत्थर और मुरम से कवर करना था। लेकिन काली मिट्टी में भी पत्थर मिला दिया गया। इसी कारण बांध में पानी भरने पर रिसाव शुरू हो गया।


ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: मध्यप्रदेश सरकार की यूथ पॉलिसी लॉन्च, अब नौकरी के आवेदनों पर साल में सिर्फ एक बार लगेगी फीस

MP Youth Policy: राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित यूथ महापंचायत में आज मध्यप्रदेश सरकार की यूथ पॉलिसी और यूथ पोर्टल लॉन्च कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमने 10,000 सुझावों के आधार पर इस यूथ पॉलिसी को तैयार किया है। यूथ महा पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए अब बार-बार शुल्क नहीं देना पड़ेगा, बल्कि साल में सिर्फ एक बार फीस देकर ही सभी परीक्षाओं में आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा यदि मध्यप्रदेश के किसी युवा को नौकरी के इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा, तो उसके लिए मध्यप्रदेश भवन में निशुल्क रहने का इंतजाम भी रहेगा। मुख्यमंत्री ने एक हजार जनजातीय युवा कलाकारों को तीन महीने की अवधि के लिए 10 हजार रुपए मानदेय देने का भी ऐलान किया।
मध्यप्रदेश में युवाओं की समृद्धि के खुलते द्वार।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने की मध्यप्रदेश युवा नीति 2023 लॉन्च#MPYouthMahapanchayat2023#युवा_कौशल_कमाई_योजना_MP#यूथ_महापंचायत_MP pic.twitter.com/E3gGWyNFdc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में हर महीने मिलेंगे 8000 रुपए
यूथ महापंचायत को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘आज मैं मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना की घोषणा कर रहा हूं। इसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमामेंट जॉब नहीं मिलती, तब तक उन युवाओं को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना बताया। सीएम चौहान ने कहा कि 1 जून से यूथ पोर्टल (yuvaportal.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
आज मैं #मुख्यमंत्री_युवा_कौशल_कमाई_योजना की घोषणा कर रहा हूं।उसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमामेंट जॉब नहीं मिलती तब तक उन युवाओं को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रू प्रतिमाह दिया जाएगा: CM pic.twitter.com/OoclguBE3D
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
राज्य युवा आयोग का होगा पुनर्गठन, युवा बजट बनेगा
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रेल तक कर दिया जाएगा। ताकि आपके सुझाव आते रहें। उन्होंने कहा कि अगले साल से बजट में “युवा बजट” शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही अगले साल से हर साल प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रेल तक कर दिया जाएगा। ताकि आपके सुझाव आते रहें। अगले साल से बजट में "युवा बजट" शामिल किया जाएगा।
अगले वर्ष से हर साल प्रदेश में #खेलो_एमपी_यूथ_गेम्स का आयोजन किया जाएगा : CM#MPYouthMahapanchayat#युवा_कौशल_कमाई_योजना_MP pic.twitter.com/QAvZbHQ8mk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
100 करोड़ की लागत से बनेगा स्टूडेंट इनोवेशन फंड
प्रदेश के ऐसे युवा जिनके पास कुछ नया करने के यूनीक आइडिया हैं, लेकिन फंड की कमी की वजह से वो उन्हें जमीन पर नहीं उतार पा रहे हैं, तो ऐसे युवाओं की मदद के लिए स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए स्टूडेंट इनोवेशन फंड के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की। इसके अलावा जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र भी बनाए जाएंगे। इनमें लाइब्रेरी, डिजिटल स्टूडियो, हॉस्टल, करियर गाइडेंस भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार के लिए अलग-अलग भाषाएं सीखने के लिए बेसिक एडवांस कोर्स प्रारंभ करने की भी घोषणा की।
युवाओं को अलग-अलग भाषाएं सिखाने के लिए बेसिक एडवांस कोर्स प्रारंभ किया जाएगा। ताकि युवाओं को रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके।
100 करोड़ रू की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा: CM #यूथ_महापंचायत_MP #MPYouthMahapanchayat pic.twitter.com/fF9tArqktK
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
NEET के आधार पर बनेंगी दो मेरिट लिस्ट
मुख्यमंत्री चौहान ने यूथ महापंचायत में ऐलान किया, कि NEET के आधार पर दो मेरिट लिस्ट बनाई जाएंगी। इसमें एक लिस्ट में 95% नीट से, जबकि दूसरी लिस्ट में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 5% आरक्षण देकर अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री मेधावी योजना की फीस की सीमा भी 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्कूलों में खेल का पीरियड अनिवार्य होगा। योग शिक्षा के लिए भी अब हर गांव में खेल मैदान बनाया जाएगा।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने खुद मैदान में उतरे मुख्यमंत्री, राहत राशि की घोषणा की

Sagar News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार फसलों के नुकसान का सर्वे करा रही है। आज मुख्यमंत्री शिवराज फसलों को हुए नुकसान का जमीनी हाल जानने खुद मैदान में उतर गए। उन्होंने सागर जिले के बीना में प्रभावित गांवों का दौरा कर खराब हुई फसलों को देखा और नुकसान का अंदाजा लगाया। इस दौरान उन्होंने किसानों को राहत देने के लिए कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सर्वे में 50% से अधिक नुकसान होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए की राहत राशि देंगे। साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। ओलावृष्टि या बिजली गिरने से मृत व्यक्ति के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
सर्वे में 50% से अधिक नुकसान होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹32 हजार की राहत राशि देंगे। साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। ओलावृष्टि या बिजली गिरने से मृत व्यक्ति के परिजनों को ₹4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/RV3bnShx6A
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 21, 2023
हर नुकसान की होगी भरपाई
मुख्यमंत्री शिवराज ने बीना में चिंता में पड़े किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि किसानों को राहत देने के लिए हम कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। तीन विभाग संयुक्त रूप से सर्वे करेंगे। सरकार सेटेलाइट सर्वे भी कराएगी, ताकी कोई किसान न छूटे। मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार सिर्फ फसल ही नहीं अन्य नुकसान की भी पूर्ति करेगी। गाय-भैंस की मृत्यु होने पर 37 हजार रुपए, भेड़-बकरी की हानि होने पर 4 हजार रुपए देंगे। बछड़ा-बछिया पर 20 हजार रुपए और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर प्रति मुर्गा-मुर्गी 100 रुपए दिए जाएंगे। मकानों के नुकसान की भी भरपाई की जाएगी।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को इन विषयों में दिए जाएंगे बोनस अंक, जानें पूरी डिटेल

MP Board News: एमपी बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। बोर्ड ने कक्षा 12वीं के फिजिक्स विषय में 5 अंक, हिंदी विषय में 2 अंक और अंग्रेजी विषय में 3 अंक बोनस देने का फैसला किया है। वहीं कक्षा 10वीं के हिंदी विषय में भीू 3 अंक बोनस दिए जाएंगे। जबकि दृष्टिहीन कैटेगरी के परीक्षार्थियों को भी सामाजिक विज्ञान विषय में 4 अंक बोनस दिए जाएंगे। बोर्ड सचिव श्रीकांत बनोट ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर की छपाई के दौरान कुछ विषयों के पेपर में त्रुटियां हो गई थीं। ऐसे में संबंधित प्रश्नों के लिए छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है। बता दें कि प्रदेश में 19 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, 25 मार्च तक सर्वे पूरा करने के निर्देश

Bhopal: मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ने खेतों में कटने के कगार पर खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में फसलों पर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार पड़ी है। मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा बैठक की। सीएम ने अधिकारियों को 25 मार्च तक सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के प्रारंभिक सर्वे में 51 तहसीलों में नुकसान की बात कही जा रही है, हालांकि इस आंकड़े में बढ़ोतरी संभव है।
ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित जिले
प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 20 जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है। 17 और 18 मार्च को मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, चंबल, ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग के जिलों में बारिश हुई। 19 मार्च को नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी और शहडोल जिलों में तेज हवा, ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई।
किसानों के साथ खड़ी है सरकार- मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज ने आज कहा कि सरकार ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के साथ खड़ी है। एक सप्ताह के अंदर सर्वे कार्य पूरा करके किसानों को तत्काल राहत पहुंचाई जाएगी। सर्वे में कोई लापरवाही न हो, सर्वे ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ हो और प्रत्येक प्रभावित किसान को राहत मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
ओलावृष्टि के कारण निर्मित संकट में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
सर्वे में कोई लापरवाही ना हो, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ सर्वे हो और प्रत्येक प्रभावित किसान को राहत मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए: CM pic.twitter.com/xmkmIKccgF
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 20, 2023

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: बालाघाट में ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट की मौत

Aircraft Crashed in MP: मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट दोनों की मौत हो गई। ये हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ। एसपी बालाघाट समीर सौरभ के मुताबिक ट्रेनी विमान ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ान भरी थी। घटनास्थल बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौैके के लिए रवाना हो गई थी।
Madhya Pradesh | A training aircraft crashed in the forest area of Bhakkutola in Balaghat today. Police team present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/BvmGBSCgNa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 18, 2023
100 फीट गहरी खाई में मिला मलबा
बताया जा रहा है कि ट्रेनी विमान ने हादसे से कुछ देर पहले ही उड़ान भरी थी। विमान का मलबा दो पहाड़ों के बीच 100 फीट गहरी खाई में मिला है। क्रैश साइट पर पहुंचने में रेस्क्यू दल को टाइम लगा, क्योंकि पहाड़ी इलाका और घना जंगल होने की वजह से मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई। फिलहाल प्लेन क्रैश होने की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है।

-
ख़बर देश15 hours ago
Raj thackeray: राज ठाकरे की चेतावनी- अवैध दरगाह को ध्वस्त करो…, उसी जगह बनाएंगे गणपति मंदिर
-
ख़बर देश12 hours ago
Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर राहुल को दो साल जेल, तुरंत मिली बेल
-
ख़बर मध्यप्रदेश9 hours ago
MP News: मध्यप्रदेश सरकार की यूथ पॉलिसी लॉन्च, अब नौकरी के आवेदनों पर साल में सिर्फ एक बार लगेगी फीस