खेल खिलाड़ी
Rishabh Pant: ऋषभ ने कार एक्सीडेंट के बाद शेयर की पहली तस्वीर, वैसाखी के सहारे चलते दिखे

Rishabh Pant: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद अब धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। पंत की कार रुड़की के पास 30 दिसंबर 22 को डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद कार में आग लग गई थी। हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके दाएं पैर में लिगामेंट इंजरी हुई थी, जिसकी मुंबई में सर्जरी की गई थी। अब ऋषभ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। कार दुर्घटना के बाद यह पंत की पहली तस्वीर है, जिसे उन्होंने खुद शेयर किया है।
पंत ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर। फोटो में दिख रहा है कि पंत के एक पैर में पट्टी लगी हुई है और वो दो बैसाखियों के सहारे चलने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी लगाई थी, जिसमें वह लूडो खेलते दिख रहे हैं।
खेल खिलाड़ी
T20 World Cup: बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से बाहर, ICC ने स्कॉटलैंड को दी एंट्री; भारत में खेलने से इनकार पड़ा भारी

T20 World Cup: बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है। यह फैसला दुबई में हुई ICC की अहम बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी जानकारी ICC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।
ICC ने बांग्लादेश सरकार को भारत में खेलने को लेकर 24 घंटे की डेडलाइन दी थी, लेकिन समय सीमा के भीतर बांग्लादेश की ओर से सहमति नहीं मिलने के बाद यह सख्त कदम उठाया गया। ICC चेयरमैन जय शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बांग्लादेश को बाहर करने पर अंतिम मुहर लगी।
भारत में मैच कराने के ICC के फैसले के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डिस्प्यूट रिजोल्यूशन कमेटी (DRC) में अपील दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया। इसके बाद बांग्लादेश का वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय तौर पर असंभव हो गया। ICC के इस फैसले के बाद अब स्कॉटलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा और अपने ग्रुप मैच खेलेगा।
इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किया गया। इसके बाद BCB और बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम को भेजने से इनकार कर दिया।
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ढाका में नेशनल टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद स्पष्ट किया था कि मौजूदा हालात में टीम भारत नहीं जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बनी हुई हैं।
भारत में खेलने से इनकार की 2 बड़ी वजहें
1. मुस्तफिजुर विवाद: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में BCCI द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने को BCB ने राजनीतिक और खेल भावना के खिलाफ बताया।
2. राजनीतिक दबाव और प्रसारण बैन: मुस्तफिजुर को IPL से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टियों ने इसे मुद्दा बना दिया। यूनुस सरकार ने IPL प्रसारण पर बैन लगा दिया और इसके बाद भारत में वर्ल्ड कप न खेलने की मांग उठी, जिसे ICC ने खारिज कर दिया।
पाकिस्तान का मिला समर्थन, लेकिन बहिष्कार नहीं
बांग्लादेश को उम्मीद थी कि पाकिस्तान उसके समर्थन में टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा। ICC बोर्ड मीटिंग में PCB ने बांग्लादेश का समर्थन जरूर किया, लेकिन वर्ल्ड कप से हटने की घोषणा नहीं की। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सकता है।
खेल खिलाड़ी
पहला टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

First T20: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन की बड़ी जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह मुकाबला बुधवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 44 रन, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में जैकब डफी और काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट झटके
239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 190 रन पर सिमट गई। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा।
खेल खिलाड़ी
India Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिली जगह

India Squad For T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। BCCI के मुंबई स्थित हेड ऑफिस में शनिवार को सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड का ऐलान किया। अक्षर पटेल को उपकप्तान सौंपी गई है, जबकि ईशान सिंह और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा होंगे। यह टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भी हिस्सा लेगी।
भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ मैच से करेगा। उसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच होंगे।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिेंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ईशान किशन।
खेल खिलाड़ी
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बरकरार रखा जीत का सिलसिला, लगातार 8वीं टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

IND vs SA: भारत ने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। चौथा टी-20 कोहरे की वजह से नहीं खेला जा सका था। शुक्रवार को मिली इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा किया। भारत को आखिरी बार टी-20 सीरीज में हार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी।
अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारत के 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी-20 फिफ्टी लगाई। वहीं अभिषेक शर्मा भी ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब रहे। वे एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड से सिर्फ 13 रन दूर रह गए।
1. भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीती
भारत ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार आठवीं सीरीज जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। दिसंबर 2023 में भारत ने साउथ अफ्रीका 1-1 से सीरीज बराबरी की थी। इसके बाद से भारत ने सभी सीरीज अपने नाम की है।
इस दौरान भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1, श्रीलंका के खिलाफ 2-0 और अफगानिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती। इसके बाद बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप किया गया, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की।
2. हार्दिक पंड्या ने सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई
हार्दिक पंड्या ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगा दी। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिनके नाम सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इसी ऐतिहासिक मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे।
3. कोहली के रिकॉर्ड से अभिषेक शर्मा 13 रन दूर रह गए
अभिषेक शर्मा भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस साल 1602 रन बनाए। अभिषेक विराट कोहली के 2016 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 13 रन दूर रह गए। कोहली ने उस साल 1614 रन बनाए थे, जो अब भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा टी-20 रन का रिकॉर्ड है।
खेल खिलाड़ी
IND Vs SA T20: भारत ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

IND Vs SA T20: भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रविवार शाम धर्मशाला में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 118 रन का टारगेट 15.5 ओवर में तीन विकेट पर चेज कर लिया। शिवम दुबे ने लगातार दो बाउंड्री लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। वे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12, अभिषेक शर्मा ने 35 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने महज 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डी कॉक एक रन, रीजा हेंड्रिक्स जीरो और डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हुए।
ऐडन मार्करम ने एक छोर से पारी को संभाले रखा, लेकिन, वे 46 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा, डोनेवान फरेरा ने 20 रन का योगदान दिया। भारत से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।
जवाबी पारी में भारतीय ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। अभिषेक-गिल की जोड़ी ने 31 बॉल पर 68 रन की साझेदारी कर डाली। अभिषेक (18 बॉल पर 35 रन) के आउट होने के बाद उतरे तिलक वर्मा भारत को जिताकर वापस लौटे। उन्होंने नाबाद 26 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours agoRaipur: चित्रोत्पला फिल्म सिटी से छत्तीसगढ़ बनेगा फिल्म और कल्चर का नया हब, 150 करोड़ की परियोजना का CM विष्णु देव साय ने किया भूमिपूजन
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours agoRaipur: जन जागरूकता से ही घटेंगी सड़क दुर्घटनाएं: CM विष्णुदेव साय, हेलमेट पहनकर खुद स्कूटी चलाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
खेल खिलाड़ी6 hours agoT20 World Cup: बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से बाहर, ICC ने स्कॉटलैंड को दी एंट्री; भारत में खेलने से इनकार पड़ा भारी





















