ख़बर देश
PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी को यूएई के राष्ट्रपति ने बांधा फ्रेंडशिप बैंड, अबू धाबी में IIT खोलने समेत हुए 3 समझौते

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (15 जुलाई) को एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे। एयरपोर्ट पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी शाम को स्वदेश वापसी के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर हमेशा खुशी होती है। उनकी ऊर्जा और विकास की दृष्टि सराहनीय है। हमने सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों सहित भारत-यूएई संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।” प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट ते साथ जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें यूएई के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रैंडशिप बैंड पहनाते नजर आ रहे हैं।
It is always gladdening to meet HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan. His energy and vision for development are admirable. We discussed the full range of India-UAE ties including ways to boost cultural and economic ties. @MohamedBinZayed pic.twitter.com/XCBWW8cP38
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
इन महत्वपूर्ण समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
1.प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि दोनों देश अपनी मुद्राओं में व्यापार शुरू करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौते से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई ने एमओयू पर साइन किए।
2. पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा कि पिछले साल व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर के बाद से भारत-यूएई के बीच व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में कुल व्यापार लगभग 85 अरब अमेरिकी डॉलर है। हम जल्द ही 100 अरब अमेरिकी डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली अबू धाबी में कैंपस खोलेगा। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर में जनवरी 2024 से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स और अगले साल सितंबर से ग्रेजुएशन कोर्स की शुरुआत की जायेगी।


ख़बर देश
RBI: 2000 रुपए के नोटों को लेकर बड़ी ख़बर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लिया बड़ा फैसला

RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई 2023 को 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। दो हजार रुपए के नोटों को बदलने या खाता में जमा करने के लिए 30 सितंबर 2023 यानी आज तक की तारीख दी थी। लेकिन अब आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को बदलने के लिए समय सीमा को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।
बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 19 मई 2023 को प्रचलन में रहे 3,56 लाख करोड़ रुपए के कुल नोटों का 96 फीसदी हिस्सा बैंकों में वापस लौट चुका है। 29 सितंबर को कारोबार की समाप्ति के बाद सिर्फ 0.14 लाख करोड़ रुपए के 2000 रुपए के नोट ही चलन में रह गए हैं।
8 अक्टूबर से बढ़ेगी मुश्किल
अगर किसी के पास 2000 रुपए के नोट मौजूद हैं, तो उसके पास अभी भी 7 अक्टूबर तक अपनी नजदीकी बैंक शाखा में नोट बदलवाले या अपने खाते में जमा करने का मौका है। लेकिन 8 अक्टूबर से सिर्फ आरबीआई की 19 इश्यू दफ्तरों में ही 2000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे।
7 अक्टूबर के बाद भी वैध रहेंगे नोट
आरबीआई ने जारी बयान में कहा है कि सात अक्टूबर के बाद भी 2000 रुपए के बैंक नोट वैध बने रहेंगे। अदासतें, कानून प्रवर्तन एजेंसियां, सरकारी विभाग या पब्लिक अथॉरटी जांच या कार्यवाही के दौरान जब जरूरत होगी, बिना किसी सीमा के 19 आरबीआई निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी 2000 रुपए के नोट जमा कर सकेंगे।

ख़बर देश
Jewel Thief: छत्तीसगढ़ का ‘ज्वेल थीफ’ बनने वाला था ‘मिस्टर इंडिया’, ढूंढ़ती रह जाती पुलिस

Jewel Thief: दिल्ली के उमराव सिंह ज्वेलर्स के शो रूम में 20-25 करोड़ रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ करने वाले छत्तीसगढ़ के शातिर चोर लोकेश श्रीवास ने जो प्लान बनाया, अगर वो सफल हो जाता, तो शायद पुलिस उस तक कभी न पहुंच पाती। पुलिस का कहना है कि उमराव सिंह ज्वेलर्स पर करोड़ों की चोरी को किसी गैंग ने नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के एक अकेले चोर लोकेश ने अंजान दिया। दिल्ली और बिलासपुर पुलिस की ज्वॉइंट टीम ने लोकेश को शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे भिलाई से गिरफ्तार किया है। पुलिस को लोकेश के पास से 12 लाख 50 हजार रुपए नकद, 12 करोड़ रुपए के सोने और हीरे के गहने बरामद किए हैं। बता दें कि बिलासपुर पुलिस को भी 14 चोरी के मामलों में लोकेश की तलाश थी।
दिल्ली में पहली चोरी में ही पकड़ा गया लोकेश
देश की राजधानी दिल्ली के ज्वेलरी शो रूम में करोड़ों की चोरी को अकेले दम पर करने वाले लोकेश ने कई राज्यों में बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ में ही बिलासपुर पुलिस को चोरी के 14 मामलों में उसकी तलाश थी। लेकिन दिल्ली में अपनी अब तक की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने वाला 32 साल का शातिर चोर लोकेश दिल्ली में पहली वारदात में ही पकड़ा गया।
प्लास्टिक सर्जरी कराकर थी चेहरा बदलने की योजना
‘ज्वेल थीफ’ लोकेश श्रीवास ने करोड़ों का माल हाथ लगने के बाद अपनी पिछली जिंदगी का नामोनिशान मिटा देने की तैयारी कर ली थी। लोकेश की प्लानिंग अगर सफल हो जाती, तो उसे ढूंढ़ना लगभग नामुकिन हो जाता। पुलिस का कहना है कि लोकेश प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपना चेहरा बदलना चाहता था। ताकि वो एक नई पहचान के साथ जिंदगी शुरू कर सके। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
सीसीटीवी से लगा लोकेश का सुराग
- दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी की जांच में उमराव सिंह ज्वेलर्स के शो रूम के बगल वाली इमारत में 24 सितंबर रविवार को रात करीब 10.45 एक संदिग्ध पीठ पर बैग टांगे अंदर जाता नजर आया। इसके बाद अगले दिन सोमवार 25 सितंबर की शाम करीब पांच बजे इसी शख्स को पीठ पर बैग टांगे उसी इमारत से बाहर निकलते देखा गया।
- सोमवार को शोरूम बंद रहता है, इसलिए शातिर चोर लोकेश ने रविवार पूरी रात और सोमवार पूरे दिन करीब 18 घंटे का समय लेकर करोड़ों की चोरी को अकेले अंजाम दिया। मंगलवार सुबह शोरूम खुलने पर वारदात का पता लगा।
- दिल्ली पुलिस ने करीब 1000 सीसीटीवी खंगाले तब लोकेश का सुराग मिला। इसी दौरान बिलासपुर पुलिस ने लोकेश के एक साथी शिवा चंद्रवंशी को पकड़ा, तो उसने खुलासा किया कि उसके साथी लोकेश श्रीवास ने दिल्ली में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। इसके बाद बिलासपुर पुलिस की टीम ने शिवा चंद्रवंशी की बताई गई लोकेशन पर छापा मारकर भिलाई से लोकेश को गिरफ्तार कर लिया।

ख़बर देश
Disease X: दुनिया पर मंडरा रहा कोरोना से 20 गुना खतरनाक बीमारी का खतरा, यूके की हेल्थ एक्सपर्ट का दावा

Disease X: कोरोना महामारी के दौर का खौफ अभी तक लोगों के दिमाग से पूरी तरह गया भी नहीं है, कि दुनिया पर एक नई महामारी डिजीज एक्स ((Disease X) का खतरा मंडराने लगा है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि आने वाली महामारी कोरोना से भी 20 गुना ज्यादा खतरनाक होगी और इससे कम से कम 5 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है। यूके वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्ष रह चुकी हेल्थ एक्सपर्ट केट बिंघम ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि डिजीज एक्स 1919-20 में फैले स्पेनिश फ्लू जितनी ही विनाशकारी हो सकती है। जिसमें उस समय 5 करोड़ लोगों की मौत हुई थी।
WHO ने दिया बीमारी का नाम
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) भी पांच महीने पहले ही डिजीज एक्स को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है। जिनेवा में हुई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की मीटिंग में WHO चीफ टेड्रोस ने कहा था कि दुनिया में एक और महामारी कभी भी आ सकती है जिससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। इसका सामना करने के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होकर तैयार रहना चाहिए। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, डिजीज एक्स एक नया एजेंट हो सकता है, यह एक वायरस, वैक्टीरिया या फंगस हो सकता है। इसमें चिंता की बात ये है कि डिजीज एक्स का कोई इलाज भी फिलहाल दुनिया में उपलब्ध नहीं होगा।
क्या है डिजीज एक्स
मेडिकल साइंस में डिजीज एक्स किसी बीमारी का नाम नहीं, बल्कि एक टर्म है जिसका यूज ऐसी बीमारी के के लिए किया जाता है, जो इन्फेक्शन से पैदा होती है और इसकी खबर मेडिकल साइंस में किसी को नहीं होती है। इसे डिजीज X का नाम WHO ने दिया है। इस टर्म का पहली बार इस्तेमाल 2018 में किया गया था और 2019 में कोरोना महामारी आ गई थी। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि डिजीज एक्स जूनोटिक होगा यानी यह जंगली या घरेलू जानवरों में पैदा होगा और फिर इंसानों को संक्रमित करेगा। इबोला, एचआईवी/एड्स और कोविड-19 जूनोटिक प्रकोप थे।

ख़बर देश
NIA: खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी NIA ने की जब्त, मालिकाना हक सरकार का हुआ

NIA(Gurpatwant Singh Pannu): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत के खिलाफ आग उगलने वाले खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित संगठन SFJ (सिख फॉर जस्टिस) नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने चंडीगढ़ और अमृतसर में स्थित पन्नू की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकी पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और एनआईए ने उसके खिलाफ इनाम भी घोषित कर रखा है।
खालिस्तान समर्थक पन्नू के खिलाफ भारत में कुल सात केस दर्ज हैं। कनाडा को भी उसके गुनाहों की जानकारी दी हुई है। लेकिन अब तक कनाडा ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। भारत के खिलाफ आतंकी साजिशों में शामिल रहने वाले पन्नू की चंडीगढ़ स्थित कोठी का एक चौथाई हिस्सा और खानकोट गांव में 46 कनाल खेती की जमीन जब्त की गई है। अब इन संपत्तियों का मालिकाना हक सरकार का हो गया है।
आतंकी निज्जर के परिवारजनों की संपत्ति भी होगी जब्त
एनआईए की स्पेशल अदालत ने आतंकियों और उनके परिवार की संपत्ति सील करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर या उसके परिवार के सदस्य को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें 11 सितंबर, 2023 तक कोर्ट में पेश होने का वक्त दिया गया था। पंजाब सरकार के मुताबिक, निज्जर की कुल 11 कनाल 13.5 मरले जमीन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जालंधर के फिल्लौर सब-डिवीजन में उसके पैतृक गांव भारसिंहपुरा में जब्त कर ली थी। अब निज्जर के भगोड़े परिवारिक सदस्यों की संपत्ति को जब्त करने को लेकर प्रकिया तेज कर दी गई है।

ख़बर देश
Parliament: संसद का विशेष सत्र 4 दिन में ही खत्म, महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास

Parliament: नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 (महिला आरक्षण बिल) गुरुवार को राज्यसभा में भी पास हो गया। सदन में उपस्थित सभी 214 सांसदों ने बिल का समर्थन किया और बिल पास हो गया। इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया था। लेकिन नारी शक्ति वंदन विधेयक के दोनों सदनों में पास होने के बाद सत्र एक दिन पहले ही खत्म हो गया।
संसद का 4 दिन चला विशेष सत्र पूरी तरह नए संसद भवन और महिला आरक्षण बिल के नाम रहा। नारी शक्ति वंदन बिल (महिला आरक्षण बिल) नए संसद भवन में पास होने वाला पहला बिल बन गया। सत्र की शुरुआत संसद की पुरानी बिल्डिंग (नया नाम-संविधान सदन) से हुई। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में शिफ्ट हो गई। इसी दिन लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक (महिला आरक्षण बिल) संसद में पेश किया गया।
लोकसभा में 20 सितंबर को करीब 7 घंटे की चर्चा के बाद महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास हो गया। इसके पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े। 21 सितंबर को बिल को राज्यसभा में पेश किया गया और सदन में मौजूद सभी 214 सदस्यों ने महिला आरक्षण बिल के समर्थन किया। राज्यसभा में बिल पास होने के बाद अब इसे राज्यों की विधानसभाओं में भेजा जाएगा। आधी विधानसभाओं से पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद लोकसभा और विधानसभाओं की 33 फीसदी सीटें रिजर्व हो जाएंगी। हालांकि सीटों की संख्या के निर्धारण के लिए नई जनगणना और परिसीमन तक का इंतजार करना पड़ेगा।

-
ख़बर मध्यप्रदेश20 hours ago
MP News: इंदौर में हुआ मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन, CM बोले- 2028 सिंहस्थ में मेट्रो से जाएंगे लोग
-
ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago
MP News: जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने की आत्महत्या, MP विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू दादू की बहन थीं पूजा
-
ख़बर छत्तीसगढ़24 hours ago
CG News: सपना, संकल्प और सिंहदेव के सहारे मोदी ने की दिल जीतने की कोशिश, बोले-पहली कैबिनेट में होगा ये फैसला
-
खेल खिलाड़ी21 hours ago
Asian Games: पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी 10-2 के बड़े अंतर से मात, सेमीफाइनल में जगह पक्की
-
खेल खिलाड़ी7 hours ago
Asian Games: भारत को शूटिंग में मिला एक और गोल्ड, गोल्फ में अदिति अशोक ने जीता सिल्वर