ख़बर मध्यप्रदेश
MP Elections 2023: दिग्विजय सिंह समेत 60 पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, खजुराहो थाने के सामने प्रदर्शन का मामला

MP Elections 2023(Chhatarpur): मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 60 लोगों के खिलाफ खजुराहो थाने के सामने धरना प्रदर्शन के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि “अपर कलेक्टर छतरपुर का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें उल्लेख था कि जिले में आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद कुछ लोगों ने बिना अनुमति थाना खजुराहो परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें 2 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल हैं।”
बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया था धरना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्षद सलमान खान की मौत के बाद उनके परिजनों से शनिवार 18 नवंबर को मुलाकात की थी। इसके बाद दिग्विजय सिंह राजनगर, छतरपुर और महाराजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वहीं धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने हत्या के केस में आरोपी अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खजुराहो थाना परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि बाद में रविवार 19 नवंबर को दिग्विजय सिंह ने धरना समाप्त कर दिया था।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में मतगणना की तैयारियां पूरी, 14 टेबलों पर होगा हार-जीत का फैसला

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे सुरक्षा इंतजामों के बीच पारदर्शी तरीके से मतगणना की प्रक्रिया तीन दिसंबर सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना के दौरान प्रत्याशी के साथ उनके एजेंट भी मौजूद रहेंगे। मतदान की प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर की मौजूदगी में संपन्न होगी। सभी विधानसभा सीटों की मतगणना का काम 14-14 टेबलों पर होगा।
प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी के एक-एक एजेंट मौजूद रहेंगे। हर टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेगा, जो कि काउंटिंग का पूरा रिकॉर्ड रखेगा। इस काम के लिए खासतौर पर बैंक के अधिकारियों को लगाया गया है। इसके अलावा अकाउंट से जुड़े सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में लगाई गई है।
निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक सभी विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं। इसमें प्रत्येक टेबल पर एक पोलिंग बूथ की मतगणना होगी। यानी एक राउंड में 14 पोलिंग बूथ की मतगणना होगी। जिस विधानसभा में जितने पोलिंग बूथ होंगे। उसके हिसाब से मतगणना के राउंड तय किए जाएंगे। उदाहरण के लिए अगर किसी विधानसभा में 140 पोलिंग बूथ हैं, तो 10 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: आईएएस वीरा राणा होंगी प्रदेश की नई मुख्य सचिव, जीएडी ने जारी किया आदेश

MP News(MP New Chief Secretary): मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होने जा रही है। इससे तीन दिन पहले मध्यप्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अफसर वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं। प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 30 नवंबर गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीएस बैंस की दूसरी सेवावृद्धि 30 नवंबर को समाप्त हो रही है। वे 30 नवंबर 2022 को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन शिवराज सरकार ने उन्हें 6 माह की सेवावृद्धि दे दी थी। इसके बाद 30 मई 2023 को उन्हें दूसरी बार भी सेवावृद्धि दे दी गई।
आईएएस वीरा राणा 1988 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। वे इकबाल सिह बैंस के बाद मध्यप्रदेश में पदस्थ सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल उनके पास माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के चेयरमैन तथा कृषि उत्पादन आयुक्त, मथ्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) का प्रभार है। सामान्य प्रशासन के आदेश के अनुसार उनको अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस वीरा राणा 2024 में सेवानिवृत्त होंगी।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Election 2023: प्रदेश में तीन दिसंबर को ड्राई डे घोषित, मतगणना के चलते फैसला

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में मतगणना के दिन तीन दिसंबर को ड्राई डे घोषित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने यह आदेश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश के प्रभावी पालन करने के निर्देश दिए हैं। ड्राई डे घोषित होने की वजह से मतगणना के दिन तीन दिसंबर को शराब दुकानें, होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देसी शराब दुकानों पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
इतने बजे बंद हो जाएंगी दुकानें
तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना को देखते हुए 2 नवंबर की रात 11.30 बजे से सभी शराब दुकानें बंद हो जाएंगी। जो कि 3 दिसंबर को मतगणना समाप्त हो जाने के बाद 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से खुलेंगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी बार भी 2 नवंबर की रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे और 3 दिसंबर को भी बंद रहेंगे।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: अवैध रेत उत्खनन रोकने गए पटवारी को ट्रेक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत

MP News (Shahdol): मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन किसी का भी खौफ नहीं है। हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रदेश के रेत माफिया जरूरत पड़ने पर अफसरों और कर्मचारियों की जान लेने से भी नहीं चूकते। अब शहडोल जिले में बीती रात अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत से भरे ट्रेक्टर से रौंद दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहडोल एसपी प्रतीक कुमार का कहना है कि टीम बनाई गई है। मौके से फरार ट्रैक्टर चालक और वाहन को ढूंढा जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंचे थे पटवारी
शनिवार रात को शहडोल जिले के सीमा पर स्थित बाणसागर थाना के ग्राम गोपालपुर में सोन नदी के किनारे अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर ब्यौहारी ब्लॉक के खड्डा सर्कल के पटवारी सहित चार पटवारी मौके पर पहुंचे थे। सभी पटवारियों ने रेत भरकर ले जा रहे ट्रेक्टरों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक ट्रेक्टर चालक ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Election 2023: मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने जिलों में भेजें जाएंगे अतिरिक्त बल, ईवीएम की हो रही थ्री लेयर सुरक्षा

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 17 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना के लिए चुनाव आयोग जोर शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। सभी जिलों में ईवीएम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त कंपनिंयों को भेजा जा रहा है। 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग के दिन शहरों में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखने के लिए एसएएफ की 80 अतिरिक्त कंपनियां अलग-अलग जिलों में भेजी जाएंगी। इसके अलावा रिजर्व फोर्स को भी तैनात किया जाएगा।
पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा
चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्तर पर रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। पहली लेयर में राउंड द क्लॉक सुरक्षा के लिए सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की 30 कंपनियों की तैनाती की गई है। इसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंंड, मुरैना, बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिलों में एक-एक कंपनी तैनात है। इसके अलावा बाकी जिलों में आधी आधी कंपनी यानी 40-40 जवान तैनात किए गए हैं। इसके बाद दूसरी लेयर में एसएएफ और तीसरी लेयर में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
मतगणना के दिन रहेंगे खास इंतजाम
तीन दिसंबर को मतगणना के दिन अधिकृत व्यक्ति ही पहचान पत्र के साथ मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पात्र होगा। अन्य किसी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। मतगणना स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ को एकत्रित होने की इजाजत नहीं होगी। सुरक्षाकर्मियों को मतगणना स्थल के आसपास असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों में भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने भीड़ भाड़ वाली जगह पर जवान तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार से माहौल खराब करने वालों की कोशिशों को विफल किया जा सके।
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Raipur T20 Match: रायपुर में होने वाले IND vs AUS मैच के लिए तैयारियां पूरी, रूट चार्ट जारी
-
ख़बर मध्यप्रदेश13 hours ago
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में मतगणना की तैयारियां पूरी, 14 टेबलों पर होगा हार-जीत का फैसला
-
अर्थ जगत1 hour ago
GDP: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी ख़बर, दूसरी तिमाही में शानदार जीडीपी ग्रोथ दर्ज