Film Studio
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस से सलमान की तो…, सुरक्षा के लिए किया ये इंतजाम

Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी गाड़ियों के बेड़े में एक अत्याधुनिक और बेहद सुरक्षित माने जाने वाली बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल एसयूवी को शामिल किया है। उनके करीबियों के मुताबिक, सलमान को पिछले कुछ समय से लगातार लॉरेंस गैंग से धमकियां मिलने के बाद उन्होंने हाल ही में एक सफेद रंग की स्टाइलिश बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी खरीदी है। इससे पहले उन्होंने कुछ महीनों पहले आत्मरक्षा के लिए गन लाइसेंस भी लिया था। बताया जा रहा है कि सलमान के गैराज में शामिल हुई इस नई एसयूवी की कीमत 2 करोड़ के आसपास है।
आयात कर लाई गई एसयूवी
सलमान ने जिस एसयूवी निसान पेट्रोल को अपने लिए चुना है, वो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इस वजह से उसे इंपोर्ट कराया गया है। सलमान को पहले से ही वाई-प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन अब इस गाड़ी के उनके काफिले में शामिल हो जाने के बाद वे मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में आसानी से आना-जाना कर सकेंगे। निसान पेट्रोल एसयूवी अधिक सुरक्षा और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ सलमान द्वारा पहले से ही इस्तेमाल की जा रही टोयोटा लैंड क्रूजर से अधिक सुरक्षित होगी।
बख्तरबंद वाहन की तरह है यह एसयूवी
निसान पेट्रोल को सलमान के लिए चुनने की वजह यह है कि इस एसयूवी को खासतौर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इसमें चारों तरफ से बुलेटप्रूफ ग्लास का कवर होने के साथ ही दरवाजों के चारों ओर और फ्यूल टैंक पर सेफ्टी ओवरलैप, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट के साथ गाड़ी को अधिक सुरक्षा मिलती है। निसान पेट्रोल में बी7 लेवल के आर्मर भी उपलब्ध हैं, यानि यह गाड़ी आर्मर-पियर्सिंग राउंड और स्नाइपर राइफल्स की बुलेट्स को भी आसानी से रोकने में सक्षम है।
गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू कैमरा, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (VDC), ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, हिल स्टार्ट, डिसेंट कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर-असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ी फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।
Film Studio
Raid 2 Trailer: अमर पटनायक की फिर हुई वापसी, रेड-2 का ट्रेलर रिलीज, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

feaRaid 2 Trailer: अजय देवगन एक बार फिर ‘अमय पटनायक’ के सुपरहिट किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू अंदाज में नजर आएंगे। रितेश देशमुख का किरदार भी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अजय और रितेश के अलावा अमित सियाल, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।
Film Studio
Manoj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Manoj Kumar Last Rites: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर लाया गया था। जहां 21 तोपों की सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी।
बॉलीवुड के लीजेंड कलाकार को उनके आखिरी सफर पर विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, सलीम खान, सुभाष घई, रजा मुराद, अनु मलिक समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची। बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को सुबह करीब 3:30 बजे 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।
Film Studio
Manoj Kumar Death: अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस

Manoj Kumar Death: दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में उन्होंने शुक्रवार को तड़के सुबह करीबन 3.30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा। शनिवार को मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से उनके जुहू स्थित घर ले जाया जाएगा। शनिवार (5 अप्रैल) दोपहर 12 बजे मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने दिग्गज एक्टर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा: ‘महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ। वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कार्यों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और यह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’
एक्टिंग के लिए मिले ये बड़े अवॉर्ड्स
मनोज कुमार को उनके फिल्मी करियर में शानदार काम के लिए फिल्म फेयर समेत कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड 1968 में फिल्म उपकार के लिए मिला। उपकार ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग राइटर के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते। फिल्म “बेईमान” (1972) के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। फिल्म “रोटी कपड़ा और मकान” (1974) के लिए उन्हें फिर से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला। 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Film Studio
Sushant Singh Rajput: सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में फाइल की क्लोजर रिपोर्ट, जानें क्या थी मौत की वजह?

Sushant Singh Rajput Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने शनिवार (22 मार्च,2025) को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल अपनी फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह आत्महत्या को ही माना है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में के अपने घर में मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का ही लगा था, लेकिन बाद में मामले को संदेहास्पद बताते हुए सुशांत की मौत की जांच CBI को सौंपी गई थी।
CBI ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?
1.सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड थी और इसके लिए उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया।
2.सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को मामले में क्लीन चिट मिल गई है।khabritaau
3.सीबीआई जांच में कोई क्रिमिनल एंगल या ‘फाउल प्ले’ (षड्यंत्र) नहीं पाया गया।
4.एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया।
5.सोशल मीडिया चैट्स की अमेरिका भेजकर जांच की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला।
Film Studio
Chhaava Trailer: विक्की की फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर की धूम, 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

Chhaava Trailer: विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज के बाद ट्रेंड में है। इसे रिलीज के तीन दिन में ही साढ़े तीन करोड़ से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। ट्रेलर में विक्की कौशल संभाजी महाराज के दमदार किरदार में नजर आए हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को आप महारानी येसूबाई के किरदार में देखेंगे।इसके अलावा ‘छावा’ में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं। मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर दमदार एक्शन सीन और बेहतरीन डालयॉग्स से भरा हुआ है।
-
ख़बर देश11 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर किया पलटवार, लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद पर बरसाए बम
-
ख़बर देश20 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से की हमले की कोशिश, एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को मार गिराया
-
ख़बर देश13 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 और JF-17 फाइटर जेट, सुसाइ़ड ड्रोन्स और मिसाइलों के हमले को S-400 ने नाकाम किया
-
ख़बर देश18 hours ago
Operation Sindhoor: सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया, 100 से अधिक आतंकी मारे, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है
-
ख़बर देश17 mins ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान के सभी हमले हुए नाकाम, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने किए तबाह
-
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago
Sushasan Tihar: एमपी बॉर्डर से लगे माथमौर में उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया को किया सम्मानित
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री बोले- नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा
-
ख़बर देश18 hours ago
Operation Sindoor: भारत के मिसाइल हमले में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड