ख़बर दुनिया
Justin Trudeau: कनाडा के पीएम ट्रूडो का इस्तीफा, पार्टी के अंदर से था पद छोड़ने का दबाव
Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा कर दी। उन्होंने और लिबरल पार्टी के नेता के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे से पहले देश को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में नए नेता के चुनाव तक वे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे, जिससे सरकार में निरंतरता बनी रहे। दरअसल बीते 10 वर्षों से कनाडा पर शासन कर रही उनकी लिबरल पार्टी देश में लगातार बढ़ती महंगाई और रहन-सहन के खर्चों के चलते अलोकप्रियता में घिर गई है। इस वजह से ट्रूडो पर उनकी लिबरल पार्टी के सांसदों की तरफ से कई महीनों से पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। ट्रूडो अपनी पार्टी के अंदर ही अलग-थलग पड़ते जा रहे थे।
लिबरल पार्टी को ट्रूडो का विकल्प खोजना होगा
ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी एक अंतरिम नेता का चुनाव कर सकती है। जबकि दूसरा विकल्प होगा कि नए नेता के चुनाव के लिए लिबरल पार्टी अपने अंदर चुनाव कराए और एक पूर्णकालिक पीएम का चुनाव करे। इस बीच ये बता दें कि कनाडा में इसी साल यानी 2025 अक्टूबर में आम चुनाव होने हैं। हालांकि दावेदारी के जरिए नेताओं को चुनने में लंबा वक्त लग जाता है। नेतृत्व की चुनाव प्रकिया कितनी लंबी होनी चाहिए, इस पर कोई नियम नहीं हैं।
ख़बर दुनिया
Car Accident: साउथ एक्टर अजीत की कार रेसिंग प्रेक्टिस के दौरान टकराई, दुबई में हुआ हादसा
Ajith Car Accident: साउथ एक्टर अजीत कुमार दुबई में कार रेसिंग इवेंट की प्रेक्टिस के दौरान घायल हो गए हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कार रेसिंग के 6 घंटे लंबे प्रेक्टिस सेशन खत्म होने में सिर्फ एक मिनट शेष था और इस दौरान ही अजीत की स्पोर्ट्स कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार में आ रही उनकी कार एक बेरियर से टकरा जाती है और टकराने के बाद 5-6 बार घूमती है।
बाल-बाल बचे साउथ सुपरस्टार
रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अजीत इस रेस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने के लिए दुबई गए थे और यहां उन्हें रेस की प्रेक्टिस करने की परमिशन मिल गई थी। हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार 180 Km/hr बताई जा रही है। एक्सीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद से फैंस के बीच सनसनी मच गई है और सभी एक्टर की सलामती की दुआ कर रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद तुरंत ही अजीत को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। इस घटना को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
ख़बर दुनिया
Earthquake: चीन के तिब्बत प्रांत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 की मौत, नेपाल, भारत, बांग्लादेश में भी हिली धरती
Earthquake in Tibet: चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप का पहला और भयानक झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसमें 53 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 62 घायल हुए हैं। वहीं AP की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। सुबह 6:35 बजे आए पहले झटके के बाद 7 बजकर 2 पर 4.7 तीव्रता के साथ दूसरा झटका आया, फिर 7 बजकर 7 मिनट पर 4.9 तीव्रता के साथ भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुबह 9.05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे) आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत में इससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ख़बर दुनिया
Meloni: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने की ट्रंप से मुलाकात, अंदाज पर फिदा हुए ट्रंप
Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फ्लोरिडा में उनके पाम बीच स्थित मार-ए-लागो क्लब में मुलाकात की। इटली और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच मेलोनी और ट्रंप की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप ने शनिवार की शाम करीब 7 बजे ग्रैंड बॉलरूम में प्रवेश किया और फिर करीब दो घंटे बाद खाना खाकर लौटे। मेलोनी से पहले नवंबर 2024 में ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और हंगरी के प्रधान मंत्री विक्टर ओर्बन भी निर्वाचित राष्ट्रपति से मिलने मार-ए-लागो क्लब आ चुके हैं।
ट्रंप ने बांधे मेलोनी की तारीफ के पुल
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान मेलोनी के अंदाज की हर किसी ने तारीफ की। मेलोनी काफी आत्मविश्वास से भरी नजर आईं। ट्रंप भी मेलोनी से प्रभावित नजर आए। उन्होंने मेलोनी के सामने भीड़ से कहा, “यह बहुत रोमांचक है।” “मैं यहां एक शानदार महिला और इटली की प्रधानमंत्री के साथ हूं। ट्रंप ने कहा, ”उन्होंने वास्तव में यूरोप और बाकी सभी को हैरत में डाल दिया है। हम सिर्फ आज रात का खाना खा रहे हैं।’ बता दें कि पिछले महीने के अंत में तेहरान में रिपोर्टिंग के दौरान इतालवी पत्रकार सेसिलिया साला को ईरानी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद यह मेलोनी की पहली यात्रा हो रही है।
इटली और ईरान के बीच जारी है तनाव
इटली की प्रधानमंत्री ने ऐसे वक्त में अमेरिका का दौरा किया है, जब ईरान से उनके देश का तनाव चल रहा है। बता दें कि अमेरिका भी ईरान के खिलाफ सख्त रहता है। हाल में इटली के पत्रकार की गिरफ्तारी ने इटली और ईरान के बीच तनाव बढ़ा दिया है। ईरान इसके बदले में इटली के अधिकारियों से उस ईरानी व्यवसायी को रिहा करने की मांग कर रहा है, जिसे पिछले साल जॉर्डन में ड्रोन हमले के सिलसिले में अमेरिकी वारंट पर मिलान में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
ख़बर दुनिया
Terrorist Attack: अमेरिका में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को पिकअप ट्रक से रौंदा, फायरिंग भी की, 10 की मौत, कई घायल
Terrorist Attack: अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू आर्लियन्स में एक पिकअप ट्रक नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ में घुस गया, जिससे दस लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना लगभग सुबह 3.15 बजे बोरबन स्ट्रीट पर हुई। न्यू आर्लियन्स के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है। मीडिया से बातचीत में कैंट्रेल ने कहा, हमें पता है कि न्यू आर्लियन्स शहर पर आतंकवादी हमला हुआ है। घटना की जांच चल रही है। एक्सीडेंट और गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की कि वे घटना स्थल से दूर रहें। घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एफबीआई के न्यू आर्लियन्स कार्यालय की प्रभारी एलेथिया डंकन ने कहा, घटना स्थल पर एक आईईडी बरामद हुआ है। हम यह पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि घटना स्थल पर इसका उपयोग हुआ है या नहीं। राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ने पिकअप ट्रक से उतरते ही भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। मौके से सामने आए वीडियो में सड़क पर लोगों को देखा जा सकता है और गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से कहा, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद न्यू आर्लियन्स की घटना का संदिग्ध मारा गया।
ख़बर दुनिया
New Year 2025: न्यूजीलैंड में नए साल का हुआ आगाज, शानदार आतिशबाजी से किया 2025 का वेलकम
New Year 2025: भारत में नए साल के स्वागत के लिए कुछ घंटे शेष हैं, लेकिन न्यूजीलैंड में सबसे पहले साल 2025 का आगाज हो चुका है। ऑकलैंड में नए साल के जश्न की शुरुआत हो चुकी है। शानदार आतिशबाजी से आसमान अनगिनत रंग-बिरंगे सितारों से भर गया है। हर तरफ लोग एक-दूसरे से गले मिलकर नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का आगाज हो गया है। सिडनी शहर में शानदार अतिशबाजी के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया गया। इधर भारत में अब से कुछ घंटों बाद रात 12 बजे के बाद नए साल का जश्न मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को काव्यात्मक अंदाज में दी नववर्ष की शुभकामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आत्मविश्वास से भरे भारत के मूड को दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में देश के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। साथ ही 2024 में हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति और परिवर्तन को याद किया। पीएम मोदी ने इसे एक “काव्यात्मक उत्सव” (पोएट्री सेलिब्रेशन) बताते हुए एक्स पर साझा अपनी पोस्ट में कहा, “मेरा भारत बढ़ रहा।”
-
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago
Chhattisgarh: ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित, दिए गए सभी काम PWD ने किए निरस्त
-
ख़बर देश15 hours ago
Supreme Court: अतुल सुभाष की मां को नहीं मिलेगी पोते की कस्टडी, ‘दादी बच्चे के लिए अजनबी, कस्टडी नहीं दे सकते’
-
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले-नक्सलियों के खात्मे के लिए निरंतर जारी रहेगा अभियान
-
ख़बर मध्यप्रदेश20 hours ago
MP Cabinet: युवा दिवस से शुरू होगा स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन, दूध खरीद के लिए हर पंचायत में स्थापित होंगे कलेक्शन सेंटर
-
ख़बर दुनिया16 hours ago
Car Accident: साउथ एक्टर अजीत की कार रेसिंग प्रेक्टिस के दौरान टकराई, दुबई में हुआ हादसा
-
Film Studio17 hours ago
Kangana Ranaut: ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर की रिलीज के बाद ट्रेंड कर रही कंगना, इंदिरा के रोल में लगीं दमदार
-
ख़बर उत्तर प्रदेश13 hours ago
UP News: भीषण ठंड के कारण माध्यमिक स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, इतने बजे से लगेंगे स्कूल