ख़बर मध्यप्रदेश
कोविड-19 समीक्षा बैठक में स्कूलों पर महत्वपूर्ण फैसला, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

भोपाल: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवास पर कोविड-19 की स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि अभी स्कूलों में 50% विद्यार्थियों की संख्या के साथ ही कक्षाएं जारी रखी जाएं। निर्देश के अनुसार 50% विद्यार्थी सप्ताह के पहले तीन दिन और शेष 50% विद्यार्थी अगले तीन दिन स्कूल जाएंगे। विकल्प के तौर पर ऑनलाइन क्लासेस का संचालन होता रहेगा।
अभी स्कूलों में 50-50% बच्चों की उपस्थिति के निर्देश दिए हैं। 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को अभी टीका नहीं लगा है, इसलिए बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हाथ साफ रखने, सैनेटाईजेशन, मास्क के लिए बच्चों को प्रेरित करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 30, 2021
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों पर फिलहाल रोक नहीं लगानी है, लेकिन संक्रमण रोकने के सभी आवश्यक नियमों और सावधानियों का पालन करना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। अन्य देशों की उड़ानों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जाएगा। मुख्यमंत्री 1 दिसंबर को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा करेंगे।


ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव अभियान समिति के को-चेयरमैन बनाए गए

MP News: विधानसभा चुनावों से पहले एआईसीसी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति का “को चेयरमैन” नियुक्त किया है। कांग्रेस की सात जन आक्रोश यात्राओं में से एक का नेतृत्व कर रहे जीतू पटवारी की नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने करीब डेढ़ महीने पहले मध्यप्रदेश के लिए 34 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन किया था। जिसका अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया को बनाया गया था। अब इस कमेटी में जीतू पटवारी को को-चेयरमैन बनाया गया है। पटवारी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है।
पटवारी की नियुक्ति पर भाजपा का वार
भाजपा ने कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के गठन के डेढ़ महीने बाद जीतू पटवारी को को-चेयरमैन बनाए जानेे पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, कि कमलनाथ जी के विरोध के बावजूद सुरेश पचौरी, अजय सिंह और अरुण यादव को स्क्रीनिंग कमेटी में स्थान दिया गया। अब जीतू पटवारी भी अपना पुनर्वास दिल्ली से करा लाए हैं। अब बारी विवेक तन्खा और उमंग सिंघार की है। इन निर्णयों से लग रहा है कि कमलनाथ जी से भी बारीक चक्की, रणदीप सुरजेवाला की पीस रही है।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना लॉन्च, 3 HP पंप के लिए 11 केवी लाइन, ट्रांसफॉर्मर स्थापना के खर्च का 50% देगी सरकार

MP News(Bhopal): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए 200 मीटर तक की दूरी की 11के.वी. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।
योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य और इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का क्रियान्वयन तत्काल आरंभ किया जा रहा है। योजना लागू होने से 2 साल तक प्रभावशील रहेगी। इससे पहले वर्ष में 10000 किसानों को लाभ होगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता के साथ-साथ हमारे प्राणदाता भी हैं। वे यदि खेतों में ना खपें तो हमारा जीवन दो-चार दिन भी नहीं चल पायेगा। किसानों की मेहनत, त्याग और तपस्या ने ही मध्य प्रदेश को कृषि क्षेत्र में देश में अव्वल बनाया है। हमारे शरबती गेहूं, चिन्नोर चावल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। प्रदेश में 2002-03 में खाद्यान्न उत्पादन 159 लाख मैट्रिक टन था, जो अब बढ़कर 619 लाख मैट्रिक टन हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए 0% ब्याज पर ऋण के साथ-साथ पर्याप्त बिजली और सिंचाई की व्यवस्था की है। हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। केन बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति प्राप्त हो गई है, इससे प्रदेश में सिंचाई का रकबा और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वर्षा से यदि कहीं नुकसान हुआ है तो किसान चिंता ना करें, उन्हें सर्वे करा कर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे किसानों को नई सौगातों के संबंध में जल्दी मिलेंगे। किसान के सुख-दु:ख की चिंता करना हमारा धर्म है। मैं शीघ्र ही पुन: किसानों से मिलने वाला हूं, उनके खातों में मुख्यमंत्री किसान निधि से दो-दो हजार रुपये जारी करना हैं, बीमा की राशि जारी करनी है, इसके साथ ही किसानों और भी सौगातें देना है। प्रदेश में पर्याप्त वर्षा हुई है, पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है, विद्युत आपूर्ति भी आवश्यकतानुसार हो रही है। अत: चिंता की कोई बात नहीं है। अन्नदाता सुखी रहेगा और सरकार किसानों की सेवा करती रहेगी।

ख़बर मध्यप्रदेश
Scindia: सोनिया गांधी के साथ बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया, तस्वीर पर सियासी चर्चाएं तेज

Scindia: राजनीति में कुछ भी यूं ही नहीं होता, हर मुलाकात, हर तस्वीर और हर बयान के लोग अपने-अपने हिसाब से मायने निकालते हैं। आज भी एक तस्वीर की चर्चा मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में काफी हो रही है। आज पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोनिया गांधी से मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा। सिंधिया ने कुछ देर खड़े होकर सोनिया गांधी और उनके बगल में बैठे अधीर रंजन चौधरी से बात भी की। इसके बाद वे बगल की दूसरी पंक्ति में सबसे आगे की सीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव के साथ जाकर बैठ गए। कार्यक्रम शुरू होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी मंच पर चले गए। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट से उठकर खाली हुई सीट पर सोनिया गांधी के बगल में जाकर बैठ गए। सोनिया गांधी ने भी अपनी जगह से खिसक कर सिंधिया को बैठने के लिए जगह दी।
चुनावी माहौल में तस्वीर ने बढ़ाया सियासी पारा
मध्यप्रदेश में इन दिनों कई सिंधिया समर्थकों ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ फिर से थाम लिया है। सोमवार को ही सिंधिया परिवार के कट्टर समर्थक माने जाते रहे प्रमोद टंडन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। प्रमोद टंडन ने सिंधिया के साथ ही बीजेपी में एंट्री ली थी। पिछले दिनों बीजेपी के एक विधायक भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाकर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इसको देखते हुए आज संसद भवन से सामने आई ये तस्वीर महज एक संयोग है या फिर इसके कुछ और मायने हैं, इसका पता आने वाले दिनों में ही चल सकेगा।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: लाड़ली बहना आवास योजना लॉन्च, आज से 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

MP News: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी लाड़ली बहनों को एक और सौगात दी है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में एक समारोह में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना आवास योजना को लॉन्च कर दिया। इस योजना के फॉर्म आज से लेकर 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ममता नाम की हितग्राही का फॉर्म भरकर योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान ने विस्तार से योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे परिवार जिन्हें अभी तक किसी योजना में आवास का लाभ नहीं मिला है और जिनके पास अभी पक्का मकान नहीं है या फिर दो कमरों तक के कच्चे मकान हैं, वे लाड़ली बहना आवास योजना के लिए पात्र होंगे।
लाड़ली बहना आवास योजना के लिए पात्रता की शर्तें
1. स्वयं का मकान न हो।
2.कच्चा मकान भी दो से अधिक कमरों वाला न हो।
3.परिवार में कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो।
4.मासिक आय 12 हजार से अधिक न हो।
5.परिवार को कोई सदस्य आयकरदाता न हो।
6. चार पहिया वाहन का मालिक न हो।
7. ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न हो।
8. पांच एकड़ से अधिक असिंचित भूमि न हो।
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
1.प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में निरस्त हुए आवेदन
2.भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण में छूटे परिवार
3. 2011 की गणना और आवास प्लस की सूची में छूटे परिवार
4.केंद्र-राज्य सरकार की आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार
आवेदन की प्रक्रिया
1.पात्र हितग्राही ग्राम पंचायत से प्राप्त करें आवेदन
2.फॉर्म भरकर ग्राम पंचायत में ही जमा कराएं
3. फॉर्म जमा करने पर पंचायत सचिव/रोजगार सहायक से पावती जरूर लें।
4.आवेदन फॉर्म के साथ अपना समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, जॉब कार्ड(यदि उपलब्ध हो) की सत्यापित प्रति संलग्न अवश्य करें।
5.लाड़ली बहना योजना की हितग्राही आवेदक उपर्युक्त सभी दस्तावेजों के अतिरिक्त लाड़ली बहना योजना का पंजीयन पत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रति भी संलग्न करें।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: बारिश से खराब हुई फसलों का होगा सर्वे, 17 सितंबर से भरेंगे सस्ते एलपीजी सिलेंडर के फॉर्म- CM शिवराज

MP News(Sehore): मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों को अपने हुए नुकसान की भरपाई की चिंता सता रही है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों को भऱोसा दिया है कि जिन किसानों की फसल क्षति हुई है, उनका सर्वें कराकर बीमा कंपनी और सरकार नुकसान की भरपाई करेगी। मुख्यमंत्री ने आज सीहोर के अमलाहा में एक कार्यक्रम में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान यह बात कही।
17 सितंबर से भरेंगे सस्ते एलपीजी सिलेंडर के फॉर्म
मुख्यमंत्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना और उज्जवला योजना के परिवारों को अब 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। सभी पंचायतों के गांव-गांव में 17 सितंबर से लाडली बहना के फॉर्म के लिए लगाए गए कैम्पों की तरह ही एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए फॉर्म भरवाए जाएंगे।

-
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago
Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल
-
ख़बर देश13 hours ago
Parliament: संसद का विशेष सत्र 4 दिन में ही खत्म, महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास
-
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला
-
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago
MP News: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव अभियान समिति के को-चेयरमैन बनाए गए