Film Studio
Gadar-2: स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने तोड़े कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, 400 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है फिल्म
Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदी सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन करीब 55.5 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं, कि यदि गदर-2 के साथ OMG-2 रिलीज नहीं हुई होती, तो ये आंकड़ा 75 करोड़ के पास भी जा सकता था। साथ ही ये भी दावा भी किया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह गदर-2 परफॉर्म कर रही है, ये फिल्म इस हफ्ते 400 करोड़ कलेक्शन को टच कर सकती है।
एक हफ्ते के अंदर ही निकली 200 करोड़ के पार
सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 पिछले शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार 12 अगस्त को 43.08 करोड़, तीसरे दिन रविवार 13 अगस्त को 51.7 करोड़ की कमाई की। वर्किंग डे होने की वजह से सोमवार 14 अगस्त को गदर-2 के कलेक्शन 38.70 करोड़ के रहे। हालांकि दूसरी फिल्मों से तुलना करें, तो ये भी एक रिकॉर्ड है। मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे होने से गदर-2 की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.5 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की।
Film Studio
Stree 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़ाधड़ छाप रही नोट, साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनी ‘स्त्री-2’
Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है। फिल्म के कलेक्शन गुजरते दिन के साथ कमजोर नहीं पड़े हैं। अब फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। 8 दिनों के कलेक्शन के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन के कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस ‘स्त्री 2’ ने एक हफ्ते में कुल 289 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी के साथ फिल्म ने राम चरण की फिल्म ‘आआरआर’ के लाइफटाइम कलेक्शन (हिंदी वर्जन) को शिकस्त दे दी थी। अब ‘स्त्री 2’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 10.44 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं।
‘स्त्री 2’ ने भारत में अब तक कुल 299.44 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ ये साल 2024 की पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Film Studio
70th National Film Awards: गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म, ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
70th National Film Awards: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस साल फिल्म ‘गुलमोहर’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं मनोज बाजपेयी की इस फिल्म ने स्पेशल मेंशन अवॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म आट्टम को मिला।
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी ने अपने नाम किया है। उन्हें यह सम्मान फिल्म कंतारा के लिए हासिल हुआ है। बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार नित्या मेनन को तिरुचित्रम्बलम के लिए और मानसी पारेख को कच्छ एक्सप्रेस के लिए संयुक्त रूप से दिया गया।
बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को ‘ऊंचाई’ के लिए मिला। हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम ने बेस्ट म्यूजिक का पुरस्कार जीता। ब्रह्मास्त्र के लिए ही अरिजीत सिंह को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। वहीं 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फौजा के लिए नौशाद सदर खान को बेस्ट लिरिक्स का पुरस्कार दिया गया।
Film Studio
Raveena Tandon: फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश, सीसीटीवी से खुली पोल
Raveena Tandon: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शनिवार रात मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा था। कथित रूप से पीड़िता के बेटे ने दावा किया था कि रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से रिवर्स करने के दौरान चोट लग गई। इसके बाद हुए विवाद में रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर मारपीट और गालीगलौज करने का आरोप लगाया गया था। दोनों पक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने खार पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे। लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने लिखित में दिया कि उन्हें एकदूसरे से कोई शिकायत नहीं है।
सीसीटीवी फुटेज में झूठा निकला पीड़ित पक्ष का दावा
पुलिस ने घटना की सच्चाई जानने के लिए जब आसपास के सीसीटीवी चेक किए, तो पूरी तस्वीर साफ हो गई। सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि रवीना की कार से किसी का एक्सीडेंट ही नहीं हुआ। रिवर्स करने के दौरान पीछे से निकल रहे मोटरसाइकिल सवार को लगा कि गाड़ी उसको ठोक सकती थी। उसने ही बिना टक्कर लगे ड्राइवर से झगड़ा शुरू कर दिया। जब रवीना अपने ड्राइवर को बचाने बाहर आईं, तो उन्होंने उनके साथ ही धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने मारपीट और सिर में चोट लगने की खबरों को खारिज कर दिया है। साथ ही, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि रवीना टंडन नशे में नहीं थीं।
Film Studio
Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर रिलीज, 14 जून को रिलीज होगी फिल्म
Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की स्पोर्ट्स फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर 18 मई को लॉन्च कर दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक आर्यन के गृहनगर ग्वालियर में किया गया। बता दें कि कार्तिक आर्यन ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी स्पोर्ट्स फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया। कैप्शन में उन्होंने इसे अपने करियर की ‘सबसे कठिन और सबसे खास फिल्म’ बताया। फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है और ये फिल्म 14 जून को थियेटरों में रिलीज होगी।
Film Studio
Shaitaan Trailer: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर रिलीज, हॉरर थ्रिलर है फिल्म
Shaitaan Trailer: अजय देवगन और आर माधवन की अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। दर्शकों को इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। आज गुरुवार, 22 फरवरी को मेकर्स ने ‘शैतान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही जबर्दस्त और खौफनाक है। फिल्म के ट्रेलर में शैतानी शक्तियां देखाकर अजय देवगन पर आर माधवन भारी पड़ते नजर आए हैं। ‘शैतान’ का ट्रेलर देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
-
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
Chhattisgarh: सीएम ने दिए लोहारीडीह गांव की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश, एसपी-कलेक्टर भी हटाए गए
-
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
CG Cabinet: पांचों विकास प्राधिकरणों के पुनर्गठन को कैबिनेट की मंजूरी, अब सभी मंत्री होंगे सदस्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Chhattisgarh: भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित