ख़बर देश
Delhi: G20 Summit का हुआ आगाज, भारत मंडपम में मेहमानों का स्वागत कर रहे पीएम मोदी
Delhi: नई दिल्ली में आज से G20 समिट का आगाज हो गया। अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच चुके थे। आज सुबह जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी भारत पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम पहुंच चुके हैं और सभी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। शिखर सम्मेलन की शुरुआत फोटो सेशन से होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री वेलकम स्पीच देंगे। बता दें कि, जी-20 समूह में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ (ईयू), फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रूस, इटली, जापान, चीन, अर्जेंटीना, ब्राजील, इंडोनेशिया, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की शामिल हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1700354217674932305?s=20
https://twitter.com/ANI/status/1700370047720669683?s=20
शुक्रवार को PM मोदी और यूएस प्रेसिडेंट बाइडेन की हुई थी मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को ही नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री मोदी के आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। इस बैठक को लेकर पीएमओ ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि ‘अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी ने मुलाकात की। चर्चा में कई तरह के मुद्दे शामिल रहे और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे।’
https://twitter.com/ANI/status/1700163755844256247?s=20
ख़बर देश
New Governor: तीन राज्यों को मिले नए राज्यपाल, अब बिहार के गवर्नर होंगे आरिफ मोहम्मद खान, केरल भेजे गए राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
New Governor: देश के पांच राज्यों में मंगलवार शाम को नए राज्यपालों की नियुक्तियां की गई हैं। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन राज्यों में ये नियुक्तियां की गई है, उसमें केरल, बिहार, ओडिशा, मिजोरम और मणिपुर शामिल हैं। इसमें से 3 राज्यों (ओडिशा, मिजोरम और मणिपुर) में नए राज्यपाल नियुक्ति किए गए हैं, जबकि दो राज्यों (बिहार और केरल) में राज्यपालों की अदला-बदली की गई है।
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल बनाया गया है। इसके अलावा मिजोरम के गवर्नर डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया है। बिहार और केरल के राज्यपालों की अदल-बदली की गई। केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल भेजा गया है।
ख़बर देश
Pannu threat: पीलीभीत में खालिस्तानियों के एनकाउंटर पर आतंकी पन्नू की धमकी, कुंभ में लेंगे बदला
Pannu threat: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ के बाद अमेरिका में बैठा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है। उसने जारी कर गीदड़भभकी दी है। पन्नू ने प्रयागराज महाकुंभ में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही है। साथ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों को शहीद बताते हुए उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया।
महाकुंभ में तीन तारीखों में हमले की धमकी
प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर खुलेआम निशाना साधा है। उसने कहा है कि यह महाकुंभ 2025 इस हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। पन्नू ने तीन तारीखों पर बदला लेने की धमकी दी है। उसने 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान, 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान) और 3 फरवरी, 2025 को बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान) पर हमले की धमकी दी है।
अमेरिका में बैठ कर रच रहा भारत के खिलाफ साजिश
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में रहकर भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहता है। भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी 6 मामलों की जांच कर रही है। पन्नू पर आरोप है कि वो खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल हैं और भारत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहा है। अमेरिका में रह रहा पन्नू पहली बार 2015 में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आया था जब उसने सिख प्रवासियों के बीच ‘रेफरेंडम 2020’ का मुद्दा उठाया था। उसी दौरान पंजाब में खालिस्तान समर्थक एलिमेंट बढ़े थे, जिन पर रंगदारी और धार्मिक और राजनीतिक नेताओं की हत्या का आरोप था।
ख़बर देश
RTE: केंद्र ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म की, राज्य अब कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को कर सकेंगे फेल
New Delhi: स्कूली शिक्षा में एक बड़ा बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने अपने द्वारा शासित स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। अब 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को पास नहीं किया जाएगा। पहले ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ के तहत फेल होने वाले स्टूडेंट्स को दूसरी क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था।
सरकार के नए गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, नियमित परीक्षा के आयोजन के बाद, यदि कोई बच्चा समय-समय पर अधिसूचित पदोन्नति मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे दो महीने की अवधि के भीतर अतिरिक्त निर्देश और पुन: परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। अगर वो दोबारा फेल होता है, तो उसे प्रमोट नहीं किया जाएगा, बल्कि जिस क्लास में वो पढ़ रहा था उसी में दोबारा पढ़ेगा। सरकार ने इसमें एक प्रावधान भी जोड़ा है कि 8वीं तक के ऐसे बच्चों को स्कूल से निकाला नहीं जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अधिसूचना केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित 3,000 से अधिक स्कूलों पर लागू होगी। चूंकि स्कूली शिक्षा एक राज्य का विषय है, इसलिए राज्य इस संबंध में अपना निर्णय ले सकते हैं। दिल्ली सहित 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही इन दो कक्षाओं के लिए नो-डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया है।
ख़बर देश
Jaipur Tanker Fire: जयपुर में ट्रक की टक्कर से LPG टैंकर फटा, धमाके के बाद आग में 11 की मौत, 35 झुलसे, 14 लापता
Jaipur:राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाइवे पर शुक्रवार की सुबह एक एलपीजी गैस टैंकर में ट्रक की टक्कर से भीषण धमाका हो गया और इसके साथ ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। जिसकी चपेट में करीब 40 गाड़ियां आ गईं। इस हादसे में अब तक 11 की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक टैंकर सुबह करीब 5.44 मिनट पर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक टैंकर के नोजल से टकराया, इससे पांच नोजल टूट गए और टैंकर में मौजूद 18 टन गैस बाहर निकल गई और पूरे इलाके में फैली और आग लग गई। इतना ही नहीं, 40 गाड़ियां भी जल कर खाक हो गई हैं। इन गाड़ियों में सवारियां थीं, जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।
जयपुर अजमेर एक्सप्रेस-वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हादसे की जांच करवाई जाएगी और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।
ख़बर देश
Delhi: राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में बीजेपी नेताओं ने दी शिकायत, राहुल बोले-संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे
Delhi: संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की मामले में बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी की तरफ से दर्ज करवाई गई है। भाजपा का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की, जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। धक्कामुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उन्हें भी आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का रवैया यह दर्शाता है कि उन्हें लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं, और गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानता है। ठाकुर ने राहुल गांधी पर नागालैंड की महिला सांसद से अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।’
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए आरोप
धक्का-मुक्की वाले विवाद के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम संसद में हर रोज धरना प्रदर्शन करते थे, कभी हिंसा नहीं हुई। आज भी हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। हमें मकर द्वार पर रोका गया। इस दौरान हमारे ऊपर हमला किया गया। भाजपा के सांसदों ने मुझे धक्का दिया। हमारी महिला सांसदों को भी धक्का दिया गया। वहीं इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, आज फिर भाजपा ने मुद्दे को भटकाने की कोशिश की। हम आज संसद जा रहे थे, संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे।
शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा
कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हमें लगा कि वे आज जो कुछ भी किया उसके लिए माफी मांगेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की? उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था। मैं उनका व्यवहार देख रहा था। लेकिन आज उन्होंने (राहुल गांधी) जो किया वह सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है। आज जब भाजपा सांसद मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे, तो राहुल गांधी वहां आ गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने के लिए दूसरी जगह का इस्तेमाल करने को कहा। लेकिन वे जानबूझकर वहां आए। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी गुंड्डे जैसा व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने वहां धक्का-मुक्की की। हमारे वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उन्हें सिर पर चोट लगी। वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। वे बेहोश थे। उनका एमआरआई स्कैन कराया जा रहा है। क्या संसद में तर्क की जगह बाहुबल का इस्तेमाल होगा? हमारी आदिवासी सांसद फांगनोन कोन्याक ने जो कुछ भी कहा, हम उससे दुखी हैं। उन्होंने राज्यसभा के सभापति से इसकी शिकायत की। उनके साथ अनुचित दुर्व्यवहार किया गया। सभापति ने बताया कि वह रोते हुए उनके पास पहुंचीं।
-
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का किया शिलान्यास, बुंदेलखंड में खेतों और घरों तक पहुंचेगा पानी
-
ख़बर छत्तीसगढ़23 hours ago
Jashpur: छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष ‘अटल निर्माण वर्ष‘ के रूप मनाया जाएगा: मुख्यमंत्री साय
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Raipur: मुख्यमंत्री साय आज वीर बाल दिवस संगोष्ठी में होंगे शामिल, मेडिकल कॉलेज हाल में होगा आयोजन
-
ख़बर उत्तर प्रदेश19 hours ago
UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से होगी शुरू, 16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड