ख़बर दुनिया
California fire: लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग में 10 की मौत, 28 हजार एकड़ इलाका खाक, 10 हजार इमारतें भी जलीं
California Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस के चारों तरफ फैली आग अब विकराल रूप ले चुकी है। अब तक आग की चपेट में लगभग 40 हजार एकड़ का इलाका आ चुका है। इसमें 28 हजार एकड़ का एरिया पूरी तरह जल गया है। आग की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
भीषण आग के कारण पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो गए हैं। हॉलीवुड हिल्स से लेकर पैसिफिक पैलिसेड्स और पासाडेना से लेकर ईटन तक आग ने तबाही मचा रखी है। बताया जा रहा है कि लगातार चल रही तेज हवाओं के कारण आग को काबू करना मुश्किल हो रहा है।अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन दल ने पैलिसेड्स की आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया है।
मौसम और उसके प्रभाव के आंकड़े देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर ने आग से नुकसान और आर्थिक क्षति का अनुमान बढ़ाकर 135-150 अरब डॉलर कर दिया। पहले कंपनी ने 57 बिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान लगाया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के लिए उनका संदेश है कि हम आपके साथ हैं। हम कहीं नहीं जा रहे हैं।
ख़बर दुनिया
Los Angeles: जंगलों में भड़की आग में 1900 इमारतें खाक, कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जले
Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में भड़की आग में कई हजार एकड़ जंगल राख हो चुके हैं। आग की लपटें अब मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच चुकी है, जिसने पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड सितारों के घरों को भी अपनी चपेट में लिया है। एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- परिवार के साथ बैठकर टीवी पर न्यूज में अपने मलीबू में स्थित बंगले को लाइव टीवी पर जलता देख बहुत दुख हो रहा है। इस घर को हमने मेहनत से तैयार किया था, जिसके साथ कई यादें जुड़ी हैं।
जंगल की भीषण आग की वजह से 1900 इमारतें पूरे तरह जल चुकी हैं, जबकि 28000 के करीब घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। सुरक्षा को देखते हुए लॉस एंजिल्स इलाके के कई सारे स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। बीबीसी के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है।
जंगल में फैल रही आग से अब तक 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। वहीं करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है।
ख़बर दुनिया
Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग घरों तक पहुंची, इमरजेंसी लगाई गई
Los Angeles Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग तेज हवाओं के चलते अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। तेजी से फैल रही इस आग में सैकड़ों घर जल गए हैं। वहीं कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। भीषण आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आग के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। लॉस एंजिल्स ने आपातकाल घोषित कर दिया है।
तेज हवाओं ने मुश्किल किए हालात
लॉस एंजिल्स के पेसिफिक पेलिसेड्स इलाके में फैली बेकाबू आग की चपेट में अब तक 2,900 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र को जला कर खाक कर दिया है। आग को बुझाने की सारी कोशिशें और इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों को घरों को छोड़कर निकल कर जाने के निर्देश दिए हैं। आग के साथ ही बवंडर जैसी हवाएं चल रहीं हैं। इसमें हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच रही है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।
1.5 लाख घरों की बिजली बंद
लॉस एंजिल्स काउंटी में तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी है। सैन फर्नांडो के उत्तर में लगी हर्स्ट फायर 500 एकड़ में फैली है। अल्ताडेना में लगी ईटन फायर 2,000 एकड़ में फैली है। सेपुलवेडा बेसिन में लगी वुडली फायर 75 एकड़ में फैली है। आग लगने के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी में 150,000 से ज्यादा घर और इमारतें बिना बिजली के हैं। 1,400 से ज्यादा अग्निशामक दल आग पर काबू पाने में लगे हैं। आग बुझाने में विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी हो रहा है।
ख़बर दुनिया
Car Accident: साउथ एक्टर अजीत की कार रेसिंग प्रेक्टिस के दौरान टकराई, दुबई में हुआ हादसा
Ajith Car Accident: साउथ एक्टर अजीत कुमार दुबई में कार रेसिंग इवेंट की प्रेक्टिस के दौरान घायल हो गए हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कार रेसिंग के 6 घंटे लंबे प्रेक्टिस सेशन खत्म होने में सिर्फ एक मिनट शेष था और इस दौरान ही अजीत की स्पोर्ट्स कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार में आ रही उनकी कार एक बेरियर से टकरा जाती है और टकराने के बाद 5-6 बार घूमती है।
बाल-बाल बचे साउथ सुपरस्टार
रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अजीत इस रेस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने के लिए दुबई गए थे और यहां उन्हें रेस की प्रेक्टिस करने की परमिशन मिल गई थी। हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार 180 Km/hr बताई जा रही है। एक्सीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद से फैंस के बीच सनसनी मच गई है और सभी एक्टर की सलामती की दुआ कर रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद तुरंत ही अजीत को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। इस घटना को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
ख़बर दुनिया
Earthquake: चीन के तिब्बत प्रांत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 की मौत, नेपाल, भारत, बांग्लादेश में भी हिली धरती
Earthquake in Tibet: चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप का पहला और भयानक झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसमें 53 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 62 घायल हुए हैं। वहीं AP की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। सुबह 6:35 बजे आए पहले झटके के बाद 7 बजकर 2 पर 4.7 तीव्रता के साथ दूसरा झटका आया, फिर 7 बजकर 7 मिनट पर 4.9 तीव्रता के साथ भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुबह 9.05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे) आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत में इससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ख़बर दुनिया
Justin Trudeau: कनाडा के पीएम ट्रूडो का इस्तीफा, पार्टी के अंदर से था पद छोड़ने का दबाव
Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा कर दी। उन्होंने और लिबरल पार्टी के नेता के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे से पहले देश को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में नए नेता के चुनाव तक वे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे, जिससे सरकार में निरंतरता बनी रहे। दरअसल बीते 10 वर्षों से कनाडा पर शासन कर रही उनकी लिबरल पार्टी देश में लगातार बढ़ती महंगाई और रहन-सहन के खर्चों के चलते अलोकप्रियता में घिर गई है। इस वजह से ट्रूडो पर उनकी लिबरल पार्टी के सांसदों की तरफ से कई महीनों से पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। ट्रूडो अपनी पार्टी के अंदर ही अलग-थलग पड़ते जा रहे थे।
लिबरल पार्टी को ट्रूडो का विकल्प खोजना होगा
ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी एक अंतरिम नेता का चुनाव कर सकती है। जबकि दूसरा विकल्प होगा कि नए नेता के चुनाव के लिए लिबरल पार्टी अपने अंदर चुनाव कराए और एक पूर्णकालिक पीएम का चुनाव करे। इस बीच ये बता दें कि कनाडा में इसी साल यानी 2025 अक्टूबर में आम चुनाव होने हैं। हालांकि दावेदारी के जरिए नेताओं को चुनने में लंबा वक्त लग जाता है। नेतृत्व की चुनाव प्रकिया कितनी लंबी होनी चाहिए, इस पर कोई नियम नहीं हैं।
-
ख़बर मध्यप्रदेश16 hours ago
MP News: ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन पर बड़ा अपडेट, मार्च तक बघवार तथा मई तक रामपुर नैकिन तक पहुंच जाएगा ट्रैक
-
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
AISC 2.0: 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य पाने में छत्तीसगढ़ की होगी सबसे अहम भूमिका: मुख्यमंत्री साय
-
ख़बर उत्तर प्रदेश21 hours ago
UP News: महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री और कुंभ की जमीन वक्फ का होने के दावे पर सीएम योगी का बयान, इशारों में दिया सख्त संदेश
-
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago
Durg: केन्द्रीय मंत्री चौहान ने की 3 लाख से अधिक नए आवासों की घोषणा, सीएम साय बोले- लाखों गरीबों के चेहरों पर संतोष और खुशी का भाव
-
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago
Ujjain: महाकाल लोक के पास बुलडोजर एक्शन की तैयारी, इतने मकानों होंगे ध्वस्त