ख़बर देश
बीजेपी पर खूब हुई चंदे की वर्षा, कांग्रेस रह गई काफी पीछे, AAP पड़ी तृणमूल पर भारी

नई दिल्ली: राजनीतिक दलों को मिलने वाला चंदा आज के दौर की खर्चीली चुनाव प्रक्रिया में उनकी काफी मदद करता है। चंदे के मामले में भारतीय जनता पार्टी साल 2021-22 में सबसे आगे रही। बीजेपी को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान चंदे के रूप में 614.53 करोड़ रुपए मिले, जो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा जुटाई गई राशि के छह गुना से ज्यादा है। इलेक्शन कमीशन के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को इसी अवधि में 95.46 करोड़ रुपए का चंदा प्राप्त हुआ। आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को इस अवधि के दौरान चंदे के रूप में 43 लाख रुपए प्राप्त हुए, जबकि माकपा को 10.05 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई। माकपा की केरल में सरकार है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) को 2021-22 के दौरान 44.54 करोड़ रुपए मिले हैं। AAP पंजाब और दिल्ली के अलावा गोवा में एक मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी है।

R.O. No. 12276/ 129



ख़बर देश
PM Modi: ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं, प्रधानमंत्री का विपक्ष पर हमला

Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इससे पहले धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे वार किए थे और कई सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देख रहा था कल। कुछ लोगों के भाषण के बाद उनके समर्थक खूब उछल रहे थे। वे खुश होकर कहने लगे कि ये हुई ना बात। शायद नींद भी अच्छी आई होगी। शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छे ढंग से कहा गया है- ये कह कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।
I was watching yesterday. After the speeches of a few people, some people were happily saying, "Ye hui na baat." Maybe they slept well & couldn't wake up (on time). For them it has been said, "Ye keh keh ke hum dil ko behla rahe hain,wo ab chal chuke hain, wo ab aa rahe hain": PM pic.twitter.com/VVSnVUNO5x
— ANI (@ANI) February 8, 2023
आगा-पीछा देखकर क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन-काका हाथरसी
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर हमले के लिए शेरो शायरी और कविताओं का भी भरपूर सहारा लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को निराशा ऐसे ही नहीं आई है, इसके पीछे कारण है एक तो जनता का हुक्म, बार-बार हुक्म। पिछले 10 साल में 2014 के पहले 2004- 14 भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई थी। 10 साल में महंगाई डबल डिजिट रही, इसलिए कुछ अगर अच्छा होता तो निराशा और उभरकर आती है। जिन्होंने बेरोजगारी दूर करने के वादे किए थे। दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। निराशा में रह रहे लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पाते हैं।
#WATCH | During 10 years of UPA govt, inflation was in double digits and hence when something good happens, their sadness increases. In the history of the country's independence, 2004-2014 was full of scams. Terror attacks took place across the country in those 10 years: PM Modi pic.twitter.com/Gi6i5vhG8L
— ANI (@ANI) February 8, 2023
2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने 2004 से 2014 रही यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब न्यूक्लियर डील पर बात हो रही थी, तब ये नोट फॉर वोट में उलझे थे। पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम का भी जिक्र करते हुए कहा कि घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के दशक में देश का बहुत नुकसान हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि इनमें आतंक पर पलटवार करने का साहस नहीं था। देश के नागरिकों का 10 साल तक खून बहा। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आलोचना होनी चाहिए लेकिन इन्होंने नौ साल आरोप में गंवा दिए। चुनाव हार जाएं तो ईवीएम को दोष, भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली। पीएम ने कहा कि ईडी का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया है। जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए।
#WATCH | In 2010 CWG games were held, it was a big opportunity to show the strength of India's youth to the world but due to scam, India became infamous in the world. The decade before 2014 will be known as lost decade & we can't deny that 2030s decade is India's decade: PM Modi pic.twitter.com/z6xBVzwHUH
— ANI (@ANI) February 8, 2023
मैं प्रधानमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं-राहुल गांधी
मीडिया ने जब राहुल गांधी से प्रधानमंत्री मोदी के जवाब पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि वो इससे संतुष्ट नहीं हैं। राहुल ने कहा, कि प्रधानमंत्री ने न अडानी पर बात की और न ही किसी भी तरह की जांच का भरोसा दिया। अगर गौतम अडानी उनके दोस्त नहीं हैं, तो उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये बिलकुल साफ है, कि प्रधानमंत्री उन्हें बचा रहे हैं।
#WATCH | I'm not satisfied with (PM's speech). No talk about inquiry happened. If he (Gautam Adani) is not a friend then he (PM) should have said that inquiry should be conducted. It's clear that the PM is protecting him (Gautam Adani): Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/uJ8Icuqqr3
— ANI (@ANI) February 8, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Earthquake: भारत से तुर्की के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना, NDRF-मेडिकल टीम भी भेजी

Earthquake Turkey: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के 24 घंटों के अंदर ही भारत ने राहत और बचाव सामग्री की पहली खेप रवाना कर दी है। भारतीय वायुसेना के विमान से भेजी गई राहत सामग्री के साथ 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम भूकंप जैसी आपदाओं में रेस्क्यू के लिए खासतौर पर ट्रेन्ड डॉग्स और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी के लिए भेजा है। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी।
#WATCH | Team of NDRF personnel along with a specially trained dog squad and necessary equipment departs from Hindon Airbase in Ghaziabad for Turkey, for search and rescue operations.#Turkey was hit by three consecutive devastating earthquakes, killing more than 3,400 people pic.twitter.com/sbkCjx75ug
— ANI (@ANI) February 7, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
JEE Mains result 2023 session 1: NTA ने जारी किया जनवरी सत्र के पेपर 1 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

JEE Mains Result 2023 Session 1: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE MAINs 2023 के पहले चरण यानी जनवरी सत्र के लिए पेपर 1 (BE, BTech) का परिणाम घोषित कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी जो जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपने क्रेडेंशियल्स जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2023 सत्र 2 अप्रैल 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन शुरू हो चुके हैं।
8.6 लाख विद्यार्थियों ने बीई.बीटेक के लिए कराया था पंजीयन

जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए ही इस साल नौ लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जेईई मेन 2023 सत्र 1 की परीक्षाएं जनवरी 24, 25, 28, 29, 30, 31 और एक फरवरी को आयोजित की गई थीं। कुल आवेदकों में से, पेपर एक यानी बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें छह लाख से अधिक छात्र उम्मीदवार और 2.6 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं। जेईई मेन्स 2023 के परिणाम के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और जेईई एडवांस 2023 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
ऐसे देखें NTA JEE Mains Result 2023 Session 1 का रिजल्ट
स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर, ‘जेईई मेन्स 2023 सत्र 1 स्कोरकार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3.जेईई मेन 2023 लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4.जेईई मेन 2023 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5. जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Mohan Bhagwat: जाति भगवान ने नहीं…पुजारियों ने बनाई, जाति व्यवस्था पर बोले संघ प्रमुख

Rashtriya Swayamsevak Sangh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मुंबई में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जाति व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। संघ प्रमुख ने कहा कि जाति भगवान ने नहींं बनाई, बल्कि पुजारियों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है..उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है.. लेकिन पुजारियों ने श्रेणी बनाई जो कि गलत था।
When we earn livelihood we've responsibility towards society. When every work is for society then how can any work be big or small or different?God has always said that everyone is equal for him & there's no caste, sect for him, it was made by priests which's wrong: Mohan Bhagwat pic.twitter.com/XqpW0A6j7b
— ANI (@ANI) February 5, 2023
सभी का संदेश एक…धर्म से जुड़े रहो- भागवत
संघ प्रमुख ने कहा कि संत रविदास शास्त्रार्थ में भले ही ब्राह्मणों से जीत नहीं सके, लेकिन उन्होंने लोगों के मन को छुआ और विश्वास दिया कि भगवान हैं। संघ प्रमुख ने कहा कि संत रविदास ने पहले सत्य, करुणा, अंतर पवित्र, सतत परिश्रम और चेष्टा यह चार मंत्र समाज को दिये। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति को ध्यान दीजिए..किसी भी हाल में धर्म ना छोड़िए। संत रविदास समेत जितने भी बुद्धजीवी हुए उन सभी का कहने का तरीका कुछ भी हो लेकिन मकसद हमेशा एक रहा..धर्म से जुड़े रहो।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Gautam Adani: FPO वापसी के फैसले पर वित्त मंत्री की दो टूक, देश में ऐसा पहली बार नहीं हुआ

Finance Minister on Adani Controversy: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयर में आ रहे उतार चढ़ाव और FPO वापसी के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले से देश की छवि और स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई इस मामले में पहले ही स्पष्टीकरण जारी कर चुका है। एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। देश में कोई ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब FPO वापस लिए गए हों। इससे पहले भी कई बार FPO वापस लिए जा चुके हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि FPO का आना-जाना लगा रहता है।
How many times have the FPO not withdrawn from this country & how many times has the image of India been suffering because of that & how many times the FPOs have not come back?: Union Finance min Nirmala Sitharaman on FPO withdrawal pic.twitter.com/9UUlTNUuDU
— ANI (@ANI) February 4, 2023
रिजर्व बैंक भी जारी कर चुका है बयान
अडाणी मामले पर रिजर्व बैंक ने भी शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि रेग्युलेटर और सुपरवाइजर के तौर पर RBI वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए बैंकिंग क्षेत्र और व्यक्तिगत बैंकों पर लगातार निगरानी रखता है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि आरबीआई के पास सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इंफॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स (CRILC) डेटाबेस सिस्टम है। जिसमें सभी बैंक 5 करोड़ रुपए और उससे अधिक के अपने एक्सपोजर पर रिपोर्ट करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि CRILC का उपयोग बैंकों के बड़े लोन की निगरानी के लिए किया जाता है।
R.O. No. 12276/ 129


-
Film Studio21 hours ago
Sidharth Kiara Wedding: एकदूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, 9 को दिल्ली, 12 को मुंबई में रिसेप्शन
-
अर्थ जगत8 hours ago
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किया 0.25% का इजाफा, इतना महंगा हो जाएगा आपका लोन
-
ख़बर उत्तर प्रदेश21 hours ago
UP News: यूपी में बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया पर होगी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, NSA भी लगेगा
-
ख़बर देश1 hour ago
PM Modi: ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं, प्रधानमंत्री का विपक्ष पर हमला