Connect with us

ख़बर मध्यप्रदेश

भाजपा जल्द कर सकती है महापौर प्रत्याशियों का ऐलान, नरेंद्र सिंह तोमर ने भी दिए संकेत

Published

on

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली से लौटते ही प्रदेश कार्यालय में रात 10 बजे तक बैठक की। उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी अगले कुछ घंटों में अपने महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। इस बीच ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कहा कि बीजेपी आलाकमान ने बैठक और विचार मंथन कर नाम फाइनल कर दिए हैं। जल्द ही नामों की घोषणा हो जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया और खुद तोमर के दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, सिंधिया पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। मैं यहां हूं तो मुझे दिल्ली जाना ही है। सीएम की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई है।

R.O. No. 12338/ 107

टिकट को लेकर खींचतान से किया इंकार

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, दिल्ली में टिकट को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं होनी है। कुछ लोगों को केवल गलतफहमी हुई है। इसके अलावा महापौर के टिकट को लेकर सिंधिया और उनके बीच पेच फंसे होने के सवाल पर तोमर ने कहा, कहीं कोई पेच नहीं फंसा है। सारे नाम तय हैं, हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता हैं और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा ने जारी की 13 नगर निगमों के महापौर उम्मीदवारों की लिस्ट, भोपाल से मालती राय को टिकट

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: शिवराज कैबिनेट ने दी तीन नई तहसीलों को मंजूरी, पन्ना में खुलेगा एग्रीकल्चर कॉलेज

Published

on

Shivraj cabinet approved Agriculture College in Panna

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में तीन नई तहसीलों (new tehsil in mp)को मंजूरी दी गई। इसमें खण्डवा जिले में नवीन तहसील छैगांव माखन, सिंगरौली जिले में नवीन तहसील बरगवां और आगर-मालवा जिले में नवीन तहसील सोयतकला के गठन की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। कैबिनेट ने इन तहसीलों में कामकाज के कुशल संचालन के लिए पदों को मंजूरी भी दी है।

R.O. No. 12338/ 107

नई तहसील छैगांव माखन

*जिला खंडवा में नवीन तहसील छैगांव माखन में वर्तमान तहसील खंडवा के राजस्व निरीक्षक मंडल चिचगोहन के पटवारी हल्का क्रमांक 1 से 20 तक एवं राजस्व निरीक्षक मंडल छैगांव माखन के पटवारी हल्का क्रमांक 21 से 40 तक कुल 40 पटवारी हल्के तथा वर्तमान पंधाना तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल (डूल्हार) के पटवारी हल्का क्रमांक 01 से 19 तक कुल 19 पटवारी हल्के इस प्रकार कुल 59 हल्के समाविष्ट होंगे।

*जिला खण्डवा में तहसील छैगांव माखन के सृजन उपरांत शेष तहसील खण्डवा में राजस्व निरीक्षक मंडल जावर के हल्का क्रमांक 41 से 63 तक राजस्व निरीक्षक मंडल खंडवा 1 के हल्का क्रमांक 64 से 78, 84 से 90 तक, राजस्व निरीक्षक मंडल खण्डवा 2 के हल्का क्रमांक 91 से 94, 96 से 104 तक, राजस्व निरीक्षक मंडल सिंगोट के हल्का क्रमांक 105 से 125 तक, राजस्व निरीक्षक मंडल पिपलोद हल्का क्रमांक 126 से 148 तक, इस प्रकार कुल 108 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे।

*जिला खंडवा में नवीन तहसील छैगांव माखन के कुशल संचालन के लिये तहसीलदार का एक, नायब तहसीलदार का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 3 सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 3, जमादार/दफतरी/बस्तावरदार का एक, वाहन चालक का एक और भृत्य के 5 इस प्रकार कुल 17 पद स्वीकृत किए गए हैं।

नई तहसील बरगवां

*जिला सिंगरौली में नवीन तहसील बरगवां में तहसील देवसर के राजस्व निरीक्षक मंडल देवसर गिर्द के पटवारी हल्का नंबर 32 व 33 एवं राजस्व निरीक्षक मंडल बरगवां के पटवारी हल्का नंबर 34 से 52 तक, तहसील सरई के राजस्व निरीक्षक मंडल खनुआनया के पटवारी हल्का नंबर 44 से 46 एवं 52 व 53 तक, तहसील सिंगरौली के राजस्व निरीक्षक मंडल परसौना के पटवारी हल्का नंबर 1 से 3 तक, इस प्रकार कुल 29 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे।

*तहसील बरगवां के गठन के बाद शेष तहसील देवसर में तहसील देवसर के राजस्व निरीक्षक मंडल सरोंधा के पटवारी हल्का नम्बर 1 से 15 तक एवं राजस्व निरीक्षक मंडल देवसर जिले के पटवारी हल्का नंबर 16 से 31 तक, इस प्रकार कुल 31 पटवारी हल्के समाविष्ट होगें तथा तहसील सरई में राजस्व निरीक्षक मंडल निवास के पटवारी हल्का नंबर 01 से 21, राजस्व निरीक्षक मंडल सरई के पटवारी हल्का नं. 22 से 43 एवं राजस्व निरीक्षक मंडल खनुआयना के पटवारी हल्का नं. 47 से 51 व 54 से 62 इस प्रकार कुल 57 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे।

*नवीन तहसील बरगवां में समाविष्ट किये जाने के लिए प्रस्तावित हल्कों के अपवर्जन करने के बाद तहसील सिंगरौली में तहसील सिंगरौली के राजस्व निरीक्षक मंडल परसौना के पटवारी हल्का नंबर 4 से 13 तक, राजस्व निरीक्षक मंडल खुटार के पटवारी हल्का 14 से 22 एवं 45 से 48 तक, राजस्व निरीक्षक मंडल के पटवारी हल्के 42 एवं 44 एवं 49 से 59 तक, इस प्रकार कुल 36 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे।

*नवीन तहसील बरगवां के कुशल संचालन के लिए तहसीलदार का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 4 सहायक ग्रेड-3. (प्रवाचक) के 2, जमादार / दफतरी /बस्तावरदार का एक, वाहन चालक का एक और भृत्य के 4 इस प्रकार कुल 14 पद स्वीकृत किए गए हैं।

नई तहसील सोयतकला

*जिला आगर-मालवा में नवीन तहसील सोयतकला में तहसील सुसनेर के राजस्व निरीक्षक मंडल सोयतकला के पटवारी हल्का नम्बर 1 से 24 तक, कुल 24 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे, जिसके बाद मूल तहसील सुसनेर में राजस्व निरीक्षक मंडल श्यामपुर के पटवारी हल्का नम्बर 25 से 35 तक, राजस्व निरीक्षक मंडल सुसनेर के पटवारी हल्का नम्बर 36 से 49 तक और राजस्व निरीक्षक मंडल मोड़ी के पटवारी हल्का नम्बर 50 से 59 तक, इस प्रकार कुल 35 पटवारी हल्के शेष रहेंगे।

*नवीन तहसील सोयतकला के कुशल संचालन के लिये तहसीलदार का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 3, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 2, जमादार/दफतरी/बस्तावरदार का एक, वाहन चालक का एक और भृत्य के 4 इस प्रकार कुल 14 पद स्वीकृत किए गए हैं।

पन्ना में नवीन कृषि महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत जिला पन्ना में नवीन कृषि महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दी। इसकी स्थापना के लिये 3 वर्षों के लिये अनावर्ती व्यय 51 करोड़ 90 लाख 35 हजार रुपए तथा आवृर्ती व्यय 31 करोड़ 20 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई के विस्तार के लिए 4600 करोड़ मंजूर

कैबिनेट ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की पूंजीगत योजना अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई में विस्तार इकाई 1×660 मेगावाट क्षमता की नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विदयुत इकाई लागत 4665 करोड़ 87 लाख रुपए की स्थापना का अनुमोदन किया। इकाई का क्रियान्वयन म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड एवं कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एस.ई.सी.एल. के मध्य गठित संयुक्त उपक्रम द्वारा किया जाएगा। इकाई से वर्ष 2027-28 में वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ किए जाने की योजना है।

“कौशल विकास योजना” को स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में “कौशल विकास योजना” को स्वीकृति प्रदान की गई। योजना में कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में स्थापित हो रहे ड्रोन स्कूल में 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 3 वर्ष में 6 हजार युवाओं को वृहद कृषि यंत्रों को चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे उन्हें स्व-रोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी। इसके लिये 22 करोड़ 73 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

चेंटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना के लिए 539 करोड़ रुपए स्वीकृत

कैबिनेट ने श्योपुर जिले की चेंटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना लागत राशि 539 करोड़ रुपए सैच्य क्षेत्र 15 हजार 300 हेक्टेयर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। परियोजना से सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से विजयपुर विकासखण्ड के 16 ग्रामों का 11 हजार 118 हेक्टेयर क्षेत्र तथा सबलगढ़ विकासखण्ड के 16 ग्रामों की 4 हजार 112 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश में 75 IPS अफसरों का तबादला, 29 जिलों के बदले गए एसपी

Published

on

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh, SP of 29 districts changed

MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश में शनिवार देर शाम 75 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी हुए हैं। इसमें 29 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला खण्डवा के नए पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजे गए हैं। उनकी जगह छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा को उज्जैन का नया एसपी बनाया गया है। ग्वालियर के एसपी अमित सांघी को  पुलिस अधीक्षक, छतरपुर पदस्थ किया गया है। राजगढ़ के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल का एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर छिंदवाड़ा रेंज के नए डीआईजी होंगे।

R.O. No. 12338/ 107

इन जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान

इंदौर देहात, उज्जैन, देवास, नीमच, बड़वानी, शाजापुर, अलीराजपुर, आगर मालवा, रतलाम, खंडवा, जबलपुर, कटनी, मंडला, बैतूल, हरदा, रीवा, सिंगरौली, सागर, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी।

नीचे देखें पूरी लिस्ट

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh, SP of 29 districts changed

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh (image credit-Twitter)

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh, SP of 29 districts changed (image credit-Twitter)

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh (image credit-Twitter)

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh, SP of 29 districts changed

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh (image credit-Twitter)

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh

75 IPS officers transferred in Madhya Pradesh (image credit-Twitter)

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: 15 अगस्त तक 1 लाख पदों पर होगी भर्ती, आज युवाओं को 2779 करोड़ के ऋण वितरित

Published

on

Neemuch: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 2 लाख 31 हजार 760 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजना में 2779 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसमें नीमच के नवीन मेडिकल कॉलेज तथा गांधी सागर-2 समूह पेयजल प्रदाय परियोजना का शिलान्यास और नवीन मंडी परिसर डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण शामिल है। नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज होगा।

R.O. No. 12338/ 107

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर युवा को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाया जाएगा। आगामी 15 अगस्त तक 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में युवाओं को रोजगार के लिए 1 लाख से 50 लाख तक ऋण और अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। आज प्रदेश के हर जिले में रोजगार दिवस मन रहा है और युवकों को स्व-रोजगार के लिए ऋण वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: भोपाल में लगेंगी भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की प्रतिमाएं, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी बलिदान की गाथा

Published

on

Bhopal News: देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के बलिदान दिवस 23 मार्च पर उनकी याद में भोपाल के रविन्द्र भवन में राज्य सरकार ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के परिजन का स्वागत कर स्मृति-चिन्ह, श्रीफल और अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने इस कार्यक्रम में भोपाल के मनुआभान टेकरी में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐलान किया, कि पहली से 12वीं तक की पाठ्य-पुस्तकों में अमर शहीदों के बलिदान की गाथा को पढ़ाया जायेगा, जिससे आगे आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें और देश-भक्ति की भावना से कार्य कर सकें।

R.O. No. 12338/ 107

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि देश को आजादी दिलाने में योगदान देने वाले अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले क्रांतिवीरों को याद करने का समय है। शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, वीरांगना लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, टंट्या मामा, भीमा नायक, रामप्रसाद बिस्मिल सहित अनेक अमर शहीदों ने भारत को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अमर शहीद हेमू कालानी का जन्म-दिन भी है, मैं उन्हें नमन करता हूं। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के परिजन किरणजीत संधु और परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद केप्टन विक्रम बत्रा के परिजन  गिरधारीलाल बत्रा ने भी अमर शहीदों की स्मृतियों और उनके विचारों को भी सबके सामने रखा।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: मध्यप्रदेश सरकार की यूथ पॉलिसी लॉन्च, अब नौकरी के आवेदनों पर साल में सिर्फ एक बार लगेगी फीस

Published

on

Madhya Pradesh government's youth policy

MP Youth Policy: राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित यूथ महापंचायत में आज मध्यप्रदेश सरकार की यूथ पॉलिसी और यूथ पोर्टल लॉन्च कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमने 10,000 सुझावों के आधार पर इस यूथ पॉलिसी को तैयार किया है। यूथ महा पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए अब बार-बार शुल्क नहीं देना पड़ेगा, बल्कि साल में सिर्फ एक बार फीस देकर ही सभी परीक्षाओं में आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा यदि मध्यप्रदेश के किसी युवा को नौकरी के इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा, तो उसके लिए मध्यप्रदेश भवन में निशुल्क रहने का इंतजाम भी रहेगा। मुख्यमंत्री ने एक हजार जनजातीय युवा कलाकारों को तीन महीने की अवधि के लिए 10 हजार रुपए मानदेय देने का भी ऐलान किया।

R.O. No. 12338/ 107

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में हर महीने मिलेंगे 8000 रुपए

यूथ महापंचायत को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘आज मैं मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना की घोषणा कर रहा हूं। इसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमानेंट जॉब नहीं मिलती, तब तक उन युवाओं को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना बताया। सीएम चौहान ने कहा कि 1 जून से यूथ पोर्टल (yuvaportal.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

राज्य युवा आयोग का होगा पुनर्गठन, युवा बजट बनेगा

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रेल तक कर दिया जाएगा। ताकि आपके सुझाव आते रहें। उन्होंने कहा कि अगले साल से बजट में “युवा बजट” शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही अगले साल से हर साल प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा।

100 करोड़ की लागत से बनेगा स्टूडेंट इनोवेशन फंड

प्रदेश के ऐसे युवा जिनके पास कुछ नया करने के यूनीक आइडिया हैं, लेकिन फंड की कमी की वजह से वो उन्हें जमीन पर नहीं उतार पा रहे हैं, तो ऐसे युवाओं की मदद के लिए स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए स्टूडेंट इनोवेशन फंड के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की। इसके अलावा जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र भी बनाए जाएंगे। इनमें लाइब्रेरी, डिजिटल स्टूडियो, हॉस्टल, करियर गाइडेंस भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार के लिए अलग-अलग भाषाएं सीखने के लिए बेसिक एडवांस कोर्स प्रारंभ करने की भी घोषणा की।

NEET के आधार पर बनेंगी दो मेरिट लिस्ट

मुख्यमंत्री चौहान ने यूथ महापंचायत में ऐलान किया, कि NEET के आधार पर दो मेरिट लिस्ट बनाई जाएंगी। इसमें एक लिस्ट में 95% नीट से, जबकि दूसरी लिस्ट में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 5% आरक्षण देकर अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री मेधावी योजना की फीस की सीमा भी 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्कूलों में खेल का पीरियड अनिवार्य होगा। योग शिक्षा के लिए भी अब हर गांव में खेल मैदान बनाया जाएगा।

Continue Reading

R.O No. 12338/ 107

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP New Scrap policy UP New Scrap policy
ख़बर उत्तर प्रदेश23 hours ago

UP News: यूपी में एक अप्रैल से लागू होगी स्क्रैप पॉलिसी, इतने रुपए किलो बिकेगा आपका वाहन

UP News:उत्तरप्रदेश में एक अप्रैल से स्क्रैप (कबाड़) पॉलिसी लागू हो रही है। स्क्रैप पॉलिसी के मुताबिक यदि कोई अपना...

Prayagraj Umesh Pal Kidnapping Case Prayagraj Umesh Pal Kidnapping Case
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

Atiq Ahmed: उमेश पाल अपहरण केस में अतीक समेत तीन को उम्रकैद, वापस साबरमती जेल रवाना हुआ अतीक

Atiq Ahmed: प्रयागराज की एमपीएमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस (Umesh pal kidnapping case) में अतीक अहमद समेत तीन को...

Atiq Ahmed reached Prayagraj Atiq Ahmed reached Prayagraj
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Prayagraj: प्रयागराज पहुंचा अतीक अहमद, नैनी जेल होगा नया ठिकाना

Atiq Ahmed: अहमदाबाद की साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर निकला यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच चुका...

Prayagraj police left from Sabarmati jail with Atiq Ahmed Prayagraj police left from Sabarmati jail with Atiq Ahmed
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

Atique Ahmed: अतीक को प्रयागराज लेकर आ रही यूपी पुलिस, आधा सैकड़ा जवानों की सुरक्षा में काफिला

Atique Ahmed News in Hindi: गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना हो चुकी...

Bhojpuri actress Akanksha Dubey committed suicide Bhojpuri actress Akanksha Dubey committed suicide
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी

Bhojpuri actress Akanksha Dubey: भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई सितारा आकांक्षा दुबे ने खुदकुशी कर ली है। वाराणसी के सारनाथ थाना...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

  • An error has occurred, which probably means the feed is down. Try again later.

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG) & Bhopal (MP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending