Film Studio
पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा, गोल्ड चैन और काला चश्मा पहनाकर दी गई अंतिम विदाई

मुंबई:(Bappi Lahiri cremated) बॉलिवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) को आज पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। बेटे बप्पा लहिरी ने उन्हें मुखाग्नि दी। बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार (Bappi Lahiri funeral) जुहू स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। इससे पहले बप्पी दा की फूलों से सजे ट्रक में अंतिम यात्रा निकाली गई। ट्रक पर बप्पी दा की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई और उसी में उनके पार्थिव शरीर को रखकर अंतिम यात्रा निकाली गई। बप्पी दा का बुधवार 16 जनवरी को सुबह निधन हो गया था।
बप्पी लहरी की अंतिम यात्रा में सितारों की भीड़ उमड़ी दिखाई पड़ी। कई सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। बप्पी दा की अंतिम यात्रा उनके जुहू स्थित घर से करीब 10 बजे शुरू हुई और धीरे-धीरे पवन हंस श्मशान भूमि की ओर बढ़ी। परिवार के लोगों के अलावा अलका याग्निक, विद्या बालन, रुपाली गांगुली और सुनील पाल समेत कुछ और हस्तियां बप्पी दा की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। बप्पी लहरी को उनके परिवार और चाहने वालों ने उसी अंदाज में विदाई दी है जैसे वो रहना पसंद करते थे। बप्पी दा के शव को सोने की मोटी चेन और काला चश्मा पहनाया गया है।
ये भी पढें:
Film Studio
Shefali Jariwala: मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, ‘कांटा लगा’ गाने से हुईं थीं फेमस

Mumbai:रीमेक सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुईं मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार रात अचानक रात 11 बजे के आस-पास उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के एक मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 27 जून की रात 11 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई।
शेफाली जरीवाला मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहती थीं। फिलहाल मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। शेफाली जरीवाला के घर पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, अंबोली पुलिस स्टेशन में घर की मेड और कुक से पूछताछ की गई है। परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, शेफाली को उनके पति पराग त्यागी, के साथ तीन अन्य लोग बेहोशी की हालत में शुक्रवार रात अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें, शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इस गाने में उनके बोल्ड अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा था। शेफाली ने कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया। उन्होंने चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा शेफाली ने नच बलिए समेत कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। वे अपने डांस को लेकर भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहीं।
Film Studio
Housefull 5 Trailer: कॉमेडी-एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रही है ‘हाउसफुल-5’, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Housefull 5 Trailer: बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी-एंटरटेनमेंट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की अगली फिल्म ‘हाउसफुल-5’ एक बार फिर से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार है। ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार है। साथ ही इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा नजर आ रही हैं।
फिल्म ‘हाउसफुल-5’ को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसका डायरेक्शन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म को अगले महीने 6 जून को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से लेकर आखिर तक पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है। ट्रेलर में कॉमिक टाइमिंग, रंगीन लोकेशंस और फुल ऑन मसाला देखने को मिला है।
Film Studio
Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, शाम 5 बजे दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

Mukul Dev Passes Away: बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत के लिए शनिवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। आज शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार दयानंद मुक्ति धाम दिल्ली में किया जाएगा। अभिनेता मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन जगत में भी सक्रिय थे। उनको हाल फिलहाल की फिल्मों ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है।
शाम पांच बजे दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
मुकुल के बड़े भाई राहुल देव ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ राहुल देव ने लिखा, “हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। उनके भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और उनके भतीजे सिद्धांत देव उन्हें बहुत याद करेंगे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे होगा।”
Film Studio
Raid 2 Trailer: अमर पटनायक की फिर हुई वापसी, रेड-2 का ट्रेलर रिलीज, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

feaRaid 2 Trailer: अजय देवगन एक बार फिर ‘अमय पटनायक’ के सुपरहिट किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू अंदाज में नजर आएंगे। रितेश देशमुख का किरदार भी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अजय और रितेश के अलावा अमित सियाल, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।
Film Studio
Manoj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Manoj Kumar Last Rites: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर लाया गया था। जहां 21 तोपों की सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी।
बॉलीवुड के लीजेंड कलाकार को उनके आखिरी सफर पर विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, सलीम खान, सुभाष घई, रजा मुराद, अनु मलिक समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची। बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को सुबह करीब 3:30 बजे 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।
- ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago
Guru Purnima: रायगढ़ जिले के अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री साय, सत्यनारायण बाबा धाम में की पूजा-अर्चना
- ख़बर देश20 hours ago
SC: बिहार में वोटर लिस्ट में रिवीजन पर रोक नहीं, आधार, राशन कार्ड और वोटर आईडी को प्रूफ मानने का सुझाव
- खेल खिलाड़ी20 hours ago
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजूर ने एथेंस में रचा नया इतिहास, CM साय ने दी बधाई
- ख़बर दुनिया18 hours ago
Canada: कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, कनाडा में गैंगस्टरों ने दिया वारदात को अंजाम
- ख़बर देश17 hours ago
Principal Murder: गुरु पूर्णिमा पर दो छात्रों ने चाकू मारकर प्रिंसिपल की हत्या की, बाल काटकर आने की दी थी सलाह
- ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago
MP News: सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने में लाएं तेजी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए निर्देश
- ख़बर देश2 hours ago
Mohan Bhagwat: ’75 की उम्र में पद छोड़ देना चाहिए, दूसरों को मिले मौका’, मोहन भागवत ने किसकी ओर किया इशारा?
- ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago
Raigarh: मुख्यमंत्री साय ने रेडी टू ईट निर्माण एवं वितरण हेतु रायगढ़ में 10 महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपे अनुबंध पत्र