ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले इन स्थलों का होगा कायाकल्प, फंड हुआ जारी

Ayodhya: राम नगरी अयोध्या जनवरी 2024 में अनुमानित राम लला के भव्य-दिव्य राम मंदिर के उद्याटन के लिए तैयार हो रही है। अयोध्या व उसके आसपास के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के कुंडों, मठ-मंदिरों, आश्रमोंं एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं पुनर्निमाण किया जा रहा है। जनवरी 2024 से पहले राम नगरी के पूरी तरह से कायाकल्प की तैयारी है। इसके लिए राज्य शासन ने जिले के 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों को चमकाने और पर्यटन सुविधा विकसित करने के लिए फंड की पहली किस्त 34.55 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है।
इन कार्यों के लिए स्वीकृत हुई राशि
शासन ने अयोध्या जिले के 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट, पर्यटन सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे के विकास/निर्माण के लिए 68.80 करोड़ रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 34.55 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की है। इस फंड से बिल्डिंग एवंं आर्ट संरक्षण कार्य, रंग-रोगन, लाइटिंग अरेस्टर, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज टॉयलेट, क्लॉर्क रूम, ड्रिंकिंग वॉटर एंड शू रैक, स्ट्रीट फर्नीचर एवं लाइट, बेंच, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ, सुरक्षा निगरानी के लिए सीसीटीवी आदि कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था उत्तरप्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को बनाया गया है। सभी कार्यों को पूर्ण करने का टारगेट दिसंबर 2023 दिया गया है।
इन स्थलों का होगा कायाकल्प
1.जानकी घाट, बड़ा स्थान, दशरथभवन मंदिर, लक्ष्मण किला, मंगल भवन
2.अक्षरी मंदिर, राम कचेहरी मंदिर, ब्रम्ह कुंड गुरूद्वारा, रिषभ स्थान, पनास मंदिर
3.सियाराम किला, दिगंबर अखाड़ा, तुलसी चैाराहा मंदिर, कौशल्या घाट मंदिर
4.भारत महल मंदिर, हनुमान मंदिर, कालेराम मंदिर, नेपाली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर
5.विश्वकर्मा मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, मयूर मंदिर, राम गुलेला मंदिर
6.बाबा मंदिर, तिवारी मंदिर, वेद मंदिर, सिंघम मंदिर, गारापुर मंदिर
7.मणिराम दास छावनी मंदिर, बरेली मंदिर, रंग महल मंदिर, सीशराज महल मंदिर
8.मोतीहारी मंदिर, महादेव मंदिर, राम पुस्तकालय मंदिर, विद्या देवी मंदिर
9.देवकाली कुंड मंदिर, सरोवर मंदिर, धन्यानाष्य कुंड मंदिर


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: सत्संगियों के हमले में 12 पुलिसकर्मी समेत 40 घायल, पूरी तरह सुनियोजित था हमला

UP News(Agra): आगरा के राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग(Radha Swami Satsang Sabha Agra Dayalbagh) के सत्संगियों की करतूत देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है, कि इन्हें क्या पाठ पढ़ाया जा रहा था। जिस तरह से अवैध कब्जे को हटाने के दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम पर सत्संगी हमला और पथराव कर रहे हैं, वो काफी शर्मनाक है। रविवार शाम को पुलिस पर हुए पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गेट के पास ई-रिक्शा में बैठे एक पदाधिकारी का इशारा मिलते ही पुलिस पर पथराव किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो ये खुलासा करते हैं कि महिलाओं और बच्चों की आड़ लेकर पुलिसकर्मियों पर पथराव और लाठियों से हमला किया गया।
दरअसल दयालबाग में छह गेट टूटने के बाद रविवार सुबह से ही सत्संगियों के लिए सुनियोजित तरीके सेे व्हाटसएप पर भड़काऊ संदेश वायरल किए गए। इसका असर ये हुआ कि रविवार शाम को जब पुलिस टेनरी गेट नंबर 8 हटाने पहुंची, तो सत्संगियों ने विवाद होने पर पुलिस पर हमला कर दिया। पथराव में 12 पुलिस कर्मियों समेत 40 लोग घायल हो गए। इस मामले में प्रशासन और पुलिस की ओर से सत्संगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: त्रिशूल जैसी फ्लडलाइट्स, डमरू जैसा मीडिया सेंटर, महादेव को समर्पित होगा वाराणसी का स्टेडियम

UP News(Varanasi): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर के अलावा बीसीसीआई के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।
450 करोड़ की लागत से 30 एकड़ में बनेगा स्टेडियम
वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपए की लागत से 30 एकड़ में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देश का 54वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। स्टेडियम की बैठक क्षमता 30000 दर्शकों की होगी। यह कानपुर और लखनऊ के बाद उत्तरप्रदेश का तीसरा बड़ा स्टेडियम होगा। यूपी सरकार ने स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि के अधिग्रहण में 121 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा बीसीसीआई स्टेडियम के निर्माण पर 330 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
भगवान शिव से प्रेरित है स्टेडियम का डिजाइन
वाराणसी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का डिजाइन पूरी तरह भगवान शिव से प्रेरित होगा। स्टेडियम की छत का आकार अर्ध चंद्राकार होगा। स्टेडियम में लगने वाली फ्लड लाइट में त्रिशूल की झलक मिलेगी। वहीं पवेलियन के मीडिया सेंटर में डमरू की झलक दिखाई देगी। बेलपत्र की आकृति में स्टेडियम के अग्रभाग पर धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं। स्टेडियम में बैठक व्यवस्था में काशी के घाट की सीढ़ियों का आभास होगा।

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला

UP News(Mathura): सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि में वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा कि मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है, इसलिए मस्जिद के सर्वेक्षण पर हाईकोर्ट फैसला ले। श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले दिनों में हाईकोर्ट ने कहा था, कि पहले इसकी स्वीकार्यता पर फैसला होगा, तभी सर्वे पर फैसला होगा।
क्या है पूरा मामला?
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के विवाद में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी। इसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की ओर से दाखिल याचिका में ज्ञानवापी की तर्ज पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग रखी गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से तर्क दिए गए हैं कि इस तरह के निर्माण को मस्जिद नहीं माना जा सकता। 1968 में हुआ समझौता दिखावा और धोखाधड़ी है।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने आज क्या कहा?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े सभी मामलों को अपने पास स्थानांतरित कर लिया है। हाईकोर्ट को यह निर्धारित करने का अधिकार मिला हुआ है कि वे रखरखाव से संबंधित मुकदमे की सुनवाई पहले करेंगे या किसी अन्य मामले की। पीठ ने यह भी कहा कि हमें यह अंतरिम आदेश के अलावा अनुच्छेद 136 के तहत हमारे अधिकार क्षेत्र के प्रयोग करने का मामला नहीं लगता।

ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल

Ayodhya: यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने सावन मेले के दौरान सरयु एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी के साथ छेड़छाड़ और जानलेवा हमला करने के आरोपी को मार गिराया है। पुराकलंदर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस और एसटीएफ ने मुख्य आरोपी अनीस को ढेर कर दिया है। जबकि उसके दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू को थाना इनायतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में पुराकलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और दो अन्य सिपाहियों के भी घायल होने की सूचना है।
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों के थाना इनायतपुर इलाके में होने की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आरोपियों को घेर लिया था। जिसके बाद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुख्य आरोपी अनीस भाग गया, जबकि दो अन्य को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। अनीस का पीछा कर उसे जब पूराकलंदर थाना क्षेत्र में घेरा तो उसने फिर पुलिस और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वो मारा गया।
गंभीर हालत में चल रहा महिला मुख्य आरक्षी का इलाज
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए अनीस ने सावन मेले के दौरान 29-30 अगस्त की रात में सरयु एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी से छेड़छाड़ की कोशिश की थी। महिला के विरोध करने पर मुख्य आरोपी अनीस और उसके दो साथियों ने महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ट्रेन की गति धीमी होने पर तीनों बदमाश फरार हो गए थे। इसके बाद से ही यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। गंभीर रूप से घायल महिला आरक्षी का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: भाजपा ने अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69 के जिलाध्यक्ष बदले, फेरबदल में दिखी सोशल इंजीनियरिंग की झलक

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में कसावट लाने के लिए अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69 जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं। जबकि 29 पुराने जिलाध्यक्षों पर ही भरोसा जताया है। संगठन में इस बदलाव को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले करीब दो महीने से इस बदलाव की चर्चाएं चल रही थीं। नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी ने नियुक्ति में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ख्याल रखा है। नए फेरबदल में लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी, लखनऊ जिला में विनय प्रताप सिंह, कानपुर महानगर उत्तर में दीपू पांडेय, कानपुर महानगर दक्षिण में शिवराम सिंह, कानपुर देहात मनोज शुक्ला और कानपुर ग्रामीण में दिनेश कुशवाह को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह वाराणसी महानगर में विद्यासागर राय, वाराणसी जिला में हंसराज विश्वकर्मा, प्रयागराज यमुनापार में विनोद प्रजापति, प्रयागराज गंगापार में कविता पटेल, प्रयागराज महानगर में राजेंद्र मिश्र, गोरखपुर महानगर में राजेश गुप्ता, गोरखपुर जिला में युष्धिठिर सिंह, अयोध्या महानगर में कमलेश श्रीवास्तव, अयोध्या जिला में संजीव सिंह, आगरा महानगर में भानू महाजन, आगरा जिला में गिरिराज कुशवाहा, मथुरा महानगर में घनश्याम लोधी, मथुरा जिला में निर्भय पांडेय, झांसी महानगर में हेमंत परिहार और झांसी जिला में अशोक गिरि को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट

-
ख़बर मध्यप्रदेश20 hours ago
MP News: इंदौर में हुआ मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन, CM बोले- 2028 सिंहस्थ में मेट्रो से जाएंगे लोग
-
ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago
MP News: जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने की आत्महत्या, MP विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू दादू की बहन थीं पूजा
-
खेल खिलाड़ी21 hours ago
Asian Games: पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी 10-2 के बड़े अंतर से मात, सेमीफाइनल में जगह पक्की
-
खेल खिलाड़ी8 hours ago
Asian Games: भारत को शूटिंग में मिला एक और गोल्ड, गोल्फ में अदिति अशोक ने जीता सिल्वर